दोस्तों, बहुत लोग Blogging तो शुरू कर देते हैं लेकिन उनको Blogging के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण वो अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं ला पाते हैं। तो अगर आप भी ब्लॉग्गिंग की Field में नए हैं और अपने ब्लॉग को सफल बनाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में Best Blogging Tips In Hindi के बारे में बताया गया है।

हर ब्लॉगर का यही सपना होता है कि उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक और उससे वो अच्छी कमाई करे। तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Blogging tips in hindi के बारे में जानते हैं।
Blogging क्या होती है?
Blogging का Process होता है जिसमें कोई Blogger अपना ब्लॉग बनाकर उसे Proper Customize करता है और उस ब्लॉग पर नियमित रूप से Post लिखता है और अपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ाता है, जिसे हम Blogging कहते हैं।
आज के समय में लाखों लोग ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसे भी कमा रहे हैं। ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं होती है। अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, फिर भी आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इंटरनेट की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए क्योंकि ब्लॉग्गिंग का पूरा काम इंटरनेट से ही होता है। अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं, तो बहुत आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं, तो चलिए अब Best Blogging Tips in Hindi के बारे में जानते हैं।
Best Blogging Tips in Hindi
अब चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और Best Blogging Tips in Hindi के बारे में जानते हैं, जिसके बाद आप बहुत जल्दी और बहुत आसानी से Blogging में सफल हो सकते हैं।
1. Blogging के बारे में अच्छे से जानें
Blogging में सफल होने के लिए सबसे पहले आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जानें, तभी आप ब्लॉग्गिंग में सफल हो पाएंगे। बहुत से लोग किसी दूसरे को ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाते हुए देखते हैं, तो बस वो Blogging में घुस जाते हैं। तो ऐसा आपको नहीं करना है।
पहले आप ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी लें, ये जानें कि Blogging आपके लिए Better रहेगी या नहीं। अगर आपको लगे कि आप Better तरीके से Blogging कर सकते हैं, तभी आप Blogging के Field में अपना Career बनाएं।
क्योंकि Blogging में सफल होना उतना आसान नहीं होता है जितना नए Bloggers को लगता है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है, तभी आप Blogging में सफल हो सकते हैं।
जब आप Blogging को अपना Passion बनाएंगे, तभी आप Blogging में सफल हो सकते हैं और एक Successful Blogger बन सकते हैं। जैसे मान लीजिए, अगर आपको Daily घूमना और Travel करना पसंद है, तो Blogging में आपका मन नहीं लगेगा।
लेकिन अगर आपको Internet, Social Media और Internet से जुड़ी नई-नई चीजों के बारे में सीखना पसंद है, तो आप Blogging बेहतर ढंग से कर सकते हैं। तो Blogging Tips In Hindi की इस लिस्ट में सबसे पहले आप Blogging के बारे में अच्छे से जानें, ये पहले नंबर पर आता है।
2. ब्लॉग के लिए सही Niche Select करें
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए एक Niche Select करें। जो नए ब्लॉगर होते हैं, वो पैसा कमाने के चक्कर में किसी भी Niche पर अपना ब्लॉग बनाकर Blogging शुरू कर देते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनको Content लिखने में परेशानी होने लगती है।
जिसके कारण वे अपने ब्लॉग पर Daily Content नहीं लिख पाते हैं, जिसके कारण उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है। तो आप ऐसी गलती न करें। आपको जिस टॉपिक में ज्यादा जानकारी हो, उसी टॉपिक के बारे में ब्लॉग्गिंग शुरू करें।
जिससे आप किसी को उस टॉपिक से Related किसी भी टॉपिक के बारे में अच्छे से बता सकें और आपको उस टॉपिक से Related किसी भी प्रकार का कंटेंट अपने ब्लॉग पर लिख सकें। अगर देखा जाए, तो अपने ब्लॉग के लिए Niche Select करना Blogging में सफल होने के लिए पहली सीढ़ी है।
अगर आप Niche अच्छे से Select कर लेते हैं, तो फिर बहुत जल्दी आप Blogging में सफल हो सकते हैं। अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए Niche Select करना है, तो आप ब्लॉग के लिए Niche कैसे चुनें, इस पोस्ट को पढ़ें।
3. Niche के बारे में Research करें
आपने अपने ब्लॉग के लिए जो भी Niche चुना है, अब आप उस Niche के बारे में Research करें। यानि अपने जिस भी Niche को चुना है, उस Niche में Competition कितना है और उसका Search Volume कितना है और उस Niche का Scope कितना है।
क्योंकि बहुत लोग Niche तो Select कर लेते हैं, लेकिन उसके बारे में रिसर्च नहीं करते हैं, जिससे उस Niche का Competition ज्यादा होने के कारण उनका ब्लॉग रैंक नहीं करता है और उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है।
और सबसे अहम बात, अपने Niche से Related जितने भी ब्लॉग Google में रैंक कर रहे हैं, उन सभी ब्लॉग को Analyze करें। जिससे आपको पता चलेगा कि वो ब्लॉग कितना पुराना है और किस-किस कीवर्ड पर रैंक कर रहा है।
और उस ब्लॉग को रैंक करने में कितना समय लगा था। इस प्रकार से आपको अपने ब्लॉग पर भी काम करने में रुचि होगी और आप अपने ब्लॉग पर सही तरीके से काम कर पाएंगे।
4. ब्लॉग Niche से Related Keyword Research करें
Blogging Beginner Guide In Hindi में आगे बढ़ते हुए, अब आपको बताते हैं कि अब आप अपने Niche से Related 50-100 Keyword Research करें, जिसमें आप Long Tail keyword को टारगेट करें। क्योंकि जब आपका ब्लॉग नया रहेगा, तो ऐसे अगर आप Short keyword पर काम करते हैं, तो उस Keyword पर रैंक करने में थोड़ा मुश्किल हो सकती है।
क्योंकि short keyword पर Competition थोड़ा ज्यादा होता है और long tail keyword पर Competition Low होता है, जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं।
5. Niche से Related सभी Website को Analyze करें
आपके ब्लॉग से Related जितनी भी Blogs Google में रैंक कर रही हैं, उन Blogs को Analyze करें। जैसे उन सभी Blogs की Domain Authority, Domain Age, Traffic के बारे में जानें, जिससे आप अनुमान लगा पाते हैं कि आपके ब्लॉग को रैंक करने में कितना समय लगेगा।
Analysis करने के बाद आप अपने ब्लॉग को उन सभी Blogs से बेहतर बनाएं, जिससे यूजर आपके ब्लॉग पर आना पसंद करेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा।
6. ब्लॉग पर काम करने के लिए Time Table बनाएं
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर काम करने के लिए Time Table बनाएं। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग पर काम करने के लिए Time Table बनाते हैं, तो आप सही तरीके से अपने ब्लॉग पर काम कर पाएंगे और अपने काम में Busy भी रहेंगे।
Time Table बनाकर काम करने से Time Management की समस्या नहीं होगी। Daily आप अपने समय से ब्लॉग पर काम करना शुरू कर देंगे। जब Time Table बनाकर Blogging करेंगे, तो आप इस उधर फालतू की चीजों को ध्यान न रखते हुए केवल अपने काम पर ध्यान देंगे।
7. Blogging Platform चुनें
Blogging Beginner Guide In Hindi की लिस्ट में यह भी आता है कि Blogging करने के लिए आप Blogging Platform चुनें। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आप Free में Blogging करना चाहते हैं, तो Blogger पर आप अपना Free ब्लॉग बनाकर Blogging शुरू कर सकते हैं।
8. WordPress पर अपना ब्लॉग बनाएं
जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि आप थोड़ा बहुत पैसे Invest करके Self Hosted ब्लॉग बनाएं, जिसमें आप WordPress Platform को चुनें। क्योंकि WordPress में आपको बहुत से Plugins मिल जाते हैं, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग को एक बेहतरीन Look दे सकते हैं।
और आपको बता दें कि WordPress पर Blog बनाने के लिए किसी भी Coding Knowledge की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपका पूरा काम Plugins के माध्यम से होगा। किसी भी Plugins को बहुत आसानी से Use कर सकते हैं।
आज के समय में जितने भी Blogs Google में रैंक कर रहे हैं, उनमें से 70% Blogs WordPress पर ही बने हैं। इसलिए मैं आपको यही कहूंगा कि अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाएं, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
9. Top Level Domain खरीदें
अगर आपको पता नहीं होगा, तो मैं आपको बता दूं कि जब आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपके Hosting और Domain लेना पड़ता है, जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। तो अपने ब्लॉग के लिए आप Top Level Domain (.com, .in, .net, .org आदि) खरीदें। क्योंकि डोमेन Google में बहुत जल्दी रैंक करते हैं।
और जब आप Google Adsense के लिए Apply करते हैं, तो Top Level Domain पर इसका Approval भी बहुत जल्दी मिल जाता है। अगर आप Best Blogging Tips in Hindi के बारे में पढ़ रहे हैं, तो आप अपने ब्लॉग के जल्दी रैंक करने के लिए Top Level Domain जरूर खरीदें।
10. ब्लॉग के लिए अच्छी सी Hosting चुनें
पहले ही आपको पता चल गया होगा कि WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Hosting लेने की जरूरत होती है, जिसमें आपके ब्लॉग और वेबसाइट का सारा Data Store रहता है। तो इंटरनेट पर आपको बहुत Hosting Provider कंपनी मिल जाएंगी, जहां से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं।
लेकिन आपको वही होस्टिंग लेनी चाहिए, जिसमें आपको हमेशा Uptime मिले और जिसमें आपकी Website Fast Open हो। सबसे बड़ी बात, आपको ये ध्यान में रखना है कि जिस होस्टिंग में आपको WordPress Installation मिले, उसी होस्टिंग को आप खरीदें।
11. Domain और Hosting को Connect करें
इतना करने के बाद अब आपको अपने Domain को आपके Hosting से Connect करना है। अगर आप एक ही Company से Domain और Hosting दोनों खरीदे हैं, तो बहुत आसानी से आप अपने Domain और Hosting को Connect कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपने अलग-अलग Company से लिया है, तो इसके लिए आपको Name Server चेंज करने की जरूरत होगी। तब जाकर आप अपने Domain को Hosting से Connect कर पाएंगे। जैसे ही आप Hosting Domain को Connect करते हैं, वैसे ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है।
12. जरूरी Plugins को Install करें
अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो चुका है। अब इसके बाद आप इसमें कुछ जरूरी Plugins को Install करें और जो Plugins आपके किसी काम का नहीं है, उन Plugins को आप Delete कर दें। ज्यादा Plugins Install करने से आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Speed Slow हो सकती है।
इसलिए आप अपने ब्लॉग में केवल जरूरी Plugins को ही Install करें, जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Speed कभी भी Slow नहीं होगी।
13. Light Weight Theme को Install करें
Beginner Blogging Guide In Hindi में अब बारी आती है आपको एक Theme Install करने की। अपने ब्लॉग के लिए आप Light Weight Theme को Install करें, जिससे आपकी Website बहुत Fast Open हो और आपको कभी Technical SEO की Problem नहीं झेलनी होगी।
क्योंकि Research करने के बहुत से ब्लॉगर का कहना है कि जिस भी Blogs और Website की Speed Fast रहती है, उस ब्लॉग पर यूजर आना पसंद करते हैं, जिसके कारण वह ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक करता है और उस पर ट्रैफिक की भी कमी नहीं रहती है।
14. ब्लॉग के लिए अच्छा सा Logo बनाएं
अपने ब्लॉग को Professional बनाने के लिए और Professional Look देने के लिए आप अपने ब्लॉग का एक अच्छा सा Logo बनाएं। क्योंकि जब कोई यूजर आपके ब्लॉग को Visit करेगा, तो उसको आपके ब्लॉग का नाम याद रहे या न रहे, लेकिन आपके ब्लॉग का Logo जरूर याद रहेगा।
जिससे अगर उस यूजर को आपका ब्लॉग पसंद आता है, तो वह जब दूसरी कोई Query Google में Search करता है, तो अगर आपके ब्लॉग का Logo उसे दिखाई देता है, तो वह आपके ब्लॉग पर क्लिक जरूर करेगा। इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा Popular बना सकते हैं।
15. ब्लॉग पर Favicon लगाएं
जब आप अपने Browser में किसी भी Blog और Website को Open करते हैं, तो Browser के Tab में Left Side में उस ब्लॉग का Icon दिखता है, जिसे Favicon कहा जाता है। इससे आपके ब्लॉग को एक बेहतरीन Look देखने को मिलता है।
तो अपने ब्लॉग को बेहतरीन Look देने के लिए Logo के साथ-साथ Favicon जरूर लगाएं, जिससे आपका ब्लॉग Professional ब्लॉग की तरह दिखाई देगा।
16. Blog को Design करें
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग का Design करें। मैं तो यही कहूंगा कि आप जितना हो सके अपने ब्लॉग का Design Simple और साफ-सुथरा रखें। आपके ब्लॉग का Design जितना Simple रहेगा, उतना ही आपके ब्लॉग की Speed के लिए अच्छा रहेगा।
यानि कि जितना Simple Design आप अपने ब्लॉग का रखेंगे, उतना ही आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast रहेगी। अगर आपका ब्लॉग नया है, तो उसकी Loading Speed Fast होना बहुत जरूरी है, तभी आप अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं।
17. सभी जरूरी Pages बनाएं
किसी ब्लॉग और वेबसाइट को बनाने के बाद आपको कुछ जरूरी Pages (About us, Disclaimer, Privacy Policy, Term and Condition) बनाते हैं, जो आपको Google Adsense का Approval दिलाने में Help करते हैं।
जब तक आप इन Pages को नहीं बनाएंगे, तब तक आपका ब्लॉग Professional नहीं दिखेगा और यूजर भी आपके ब्लॉग पर आने में डरेंगे। और जब इन Pages को बना लेते हैं, तो आपके ब्लॉग को एक Professional Look मिलता है और कोई भी यूजर बिना डरे आपके ब्लॉग पर रुकता है।
18. ब्लॉग को Google Search Console से Connect करें
अब अपने ब्लॉग में इतना कुछ तो कर लिया है, लेकिन Google को भी आपके ब्लॉग के बारे में पता चलना चाहिए, तभी वो आपके ब्लॉग को SERP (Search Engine Result Page) में दिखाएगा। इसके लिए Google का ही एक Web Master Tool आता है, जिसका नाम है Google Search Console।
तो अब आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से Connect करें, जिससे आपका ब्लॉग Google में Index हो जाए। और जब कोई यूजर आपके ब्लॉग से Related कोई भी Query Google में Search करेगा, तो SERP (Search Engine Result Page) में आपका भी ब्लॉग दिखाई देगा।
19. Google Search Console में Sitemap add करें
अपने ब्लॉग को Google Search Console से Connect करने के बाद, आप Google Search Console में Sitemap को Add करें। Sitemap आपके ब्लॉग और वेबसाइट का Map होता है। जब Google या किसी भी Search Engine के Crawler आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Crawl करने आते हैं, तो सबसे पहले वो आपके ब्लॉग के Sitemap को Check करते हैं।
जब कोई नई पोस्ट या अपनी किसी भी पोस्ट और पेज को Update करते हैं, उसका Notification Sitemap के माध्यम से ही जाता है, जिसके बाद क्रॉलर उसे Crawl करते हैं और Index करते हैं। इससे आपके ब्लॉग की Indexing Fast हो जाती है।
20. ब्लॉग के लिए Robots.txt बनाएं
अपने ब्लॉग के लिए आप Robots.txt फाइल बनाएं, जिसके माध्यम से आप अपने Private Pages को Search Engine में Index होने से रोक सकते हैं। जिन Pages को Index कराना चाहें, उन्हें Index करवा सकते हैं।
21. ब्लॉग को Google Analytics में Add करें
Google Analytics Google का ही एक Tool है, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर आने वाले सभी Traffic Source को पता कर सकते हैं और Real Time में आपके ब्लॉग पर कितने Visitors आ रहे हैं, इसके बारे में भी पता कर सकते हैं।
अपने ब्लॉग को Analyze करने के बाद आपको पता चलता है कि आपको किस दिशा में मेहनत करनी चाहिए, जिसके बाद आप सही दिशा में काम करते हैं और ब्लॉग को रैंक करवाते हैं।
22. ब्लॉग नियमित रूप से Post Publish करें
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखें और नियमित रूप से उसे Publish करें। यानि कि अगर आप अपने ब्लॉग पर Week में पोस्ट Publish करते हैं, तो Week में करें और अगर Daily Post करना चाहते हैं, तो Daily करें।
कुछ नए ब्लॉगर होते हैं, जो कभी एक दिन पर पोस्ट शेयर करते हैं, कभी एक हफ्ते में पोस्ट शेयर करते हैं, जिसके कारण उनके ब्लॉग की Indexing Slow हो जाती है और उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है। तो आप ऐसी गलती न करें। आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से Post Publish करें, इससे आपकी Indexing Fast हो जाएगी।
23. ब्लॉग पोस्ट को Title Attractive बनाएं
जब कोई यूजर किसी भी Query या Keyword को Google में Search करता है, तो अगर उसमें आपकी पोस्ट रैंक करती है, तो SERP (Search Engine Result Page) में Title सबसे पहले दिखाई देता है। और जब कोई यूजर आपकी पोस्ट पर क्लिक करता है, तब जाकर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।
और नहीं करता है, तो नहीं आता है। इसलिए आप अपने पोस्ट के Title को Attractive बनाएं, जिससे कोई भी यूजर आपकी पोस्ट को देखते ही उस पर क्लिक कर दे, जिससे आपके ब्लॉग का CTR Increase होगा और आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी।
24. ब्लॉग पोस्ट का Meta Description लगाएं
Title के बारे में तो आपने जान लिया, अब बारी आती है Meta Description को Attractive बनाने की। क्योंकि SERP (Search Engine Result Page) में पोस्ट के Title के साथ-साथ Meta Description और उसका Permalink भी दिखाई देता है।
इसलिए आप अपनी Post के Meta Description को थोड़ा Clickable बनाएं और अपनी पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए Meta Description में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे रैंकिंग में आपको थोड़ा मदद मिलेगी।
25. ब्लॉग पोस्ट का Permalink Set करें
मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि SERP (Search Engine Result Page) में Post का Title, Meta Description और Permalink दिखाई देता है। इसलिए आप अपने पोस्ट के Permalink में Focus Keyword को Use करें, जिससे जब कोई यूजर उस Keyword को Google में Search करेगा, तो आपकी पोस्ट उसमें रैंक करेगी।
तो उस पर क्लिक करने का Chance बहुत ज्यादा हो जाता है। और जितना हो सके, पोस्ट के URL की Length को छोटा रखें।
26. ब्लॉग पोस्ट में Keyword Stuffing न करें
बहुत से नए ब्लॉगर Start में अपनी Post को रैंक करने के लिए Keyword Stuffing करने लगते हैं, जिससे उनकी पोस्ट रैंक करने की जगह Derank हो जाती है। इसलिए आप ऐसी गलती न करें। जितना हो सके, उतना आप Keyword Stuffing से बचें, जिससे आपकी पोस्ट हमेशा रैंक करेगी और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कभी भी डाउन नहीं होगा। जिससे आप एक Successful Blogger बन सकते हैं।
27. Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखें
इस पोस्ट में Best Blogging Tips In Hindi के बारे में बता रहा हूं, तो जाहिर सी बात है कि अभी आप Blogging की Field में नए हैं। तो मैं आपको यही Suggest करूंगा कि शुरुआत में आप Long Tail Keywords को Target करें, जिससे आप अपनी पोस्ट बहुत आसानी से रैंक करा सकते हैं।
मेरे कहने का मतलब ये नहीं कि आप केवल Long Tail Keywords पर ही पोस्ट लिखें। अगर आपके Niche से Related कोई Short Tail Keyword मिलता है, जिसका Search ज्यादा और Competition कम है, तो उस Keyword पर भी आप पोस्ट लिख सकते हैं।
लेकिन आपको ध्यान रहे कि आप जिस Keyword पर पोस्ट लिख रहे हैं, उसका Competition Low होना चाहिए। तभी आप अपने नए ब्लॉग को उस Keyword पर रैंक करा सकते हैं।
28. Internal और External लिंक करें
अगर आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाएंगे, तो आप किसी न किसी SEO Plugins का इस्तेमाल जरूर कर रहे होंगे। तो SEO Plugins भी आपको Suggest करते हैं अपनी पोस्ट में Internal और External लिंक करने के लिए।
और बड़े-बड़े ब्लॉगर भी यही Suggest करते हैं। इसलिए आप अपनी पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए Internal और External Link जरूर करें, जिससे आपको Post का SEO Score बढ़ जाएगा।
29. Affiliate Link को NoFollow पर Set करें
अगर आपका Reviews ब्लॉग है या अपने ब्लॉग पर किसी भी पोस्ट में किसी Product का Reviews करते हैं और फिर उसका Affiliate Link अपनी पोस्ट में Add करते हैं, तो उस Link में Nofollow Set करें। क्योंकि आपको उस लिंक को Crawl नहीं करवाना है।
बल्कि आपको उस Product को Sell करवाना है। और इस प्रकार से आप अपने Blog Post में Add की गई Affiliate Link Crawl करने से रोक सकते हैं।
30. अपनी सभी पोस्ट को Category में Add करें
अपने सभी पोस्ट को Category में Add करें, जिससे आपके Visitor अपनी मनचाही किसी भी पोस्ट को बहुत आसानी से पढ़ सकते हैं। और Category में Add करने से आपके ब्लॉग का Look और भी Professional दिखने लगता है।
जैसे मान लीजिए, आप अपने ब्लॉग पर SEO और Blogging दोनों टॉपिक के बारे में बताते हैं। तो SEO वाली पोस्ट SEO की Category में और Blogging वाली पोस्ट Blogging की Category में Add करें, जिससे किसी भी यूजर को SEO के बारे में जानना रहेगा, तो उसकी Category में जाकर पढ़ लेगा।
31. Post Publish करने के बाद Social Media पर Share करें
Social Media के बारे में आप तो जानते ही होंगे। तो इसके Power के बारे में भी जानते होंगे। उसी प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं। तो इसलिए आप अपनी पोस्ट को Publish करने के बाद अपनी पोस्ट Social Media पर शेयर जरूर करें।
इस प्रकार से Social Media के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर Instant ट्रैफिक ला सकते हैं।
32. पोस्ट में Copyright Free Images का इस्तेमाल करें
जिस तरह YouTube Videos में Thumbnail लगाना होता है, उसी प्रकार Blog Post में भी लगाना होता है, जिसे हम Post Image कहते हैं। इसके अलावा भी आप जहां जरूरत पड़े, वहां आप Image का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रहे कि Copyright Free Image का इस्तेमाल करें।
जिससे आप Copy Content के Issue से बच सकते हैं और Google में आपको पोस्ट तेजी से रैंक करेगी।
33. Images Optimize करें
आप अपनी Blog Post में जिस भी Image का इस्तेमाल करें, उस Image को Optimize करें। मतलब उस Image की Size को कम करें। क्योंकि जब आपके Images की Size कम रहेगी, तो आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast रहेगी।
मैं तो यही suggest करूंगा कि आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में जिस भी Image को Use कर रहे हैं, उसकी Size 60kb से कम रखें, जिससे जब कोई यूजर आपकी पोस्ट पर क्लिक करेगा, तो आपकी पोस्ट बहुत fast open होगी।
34. High Quality Content लिखें
जब किसी ब्लॉग को रैंक करने की बात आती है, ब्लॉग को रैंक कराने में सबसे बड़ा हाथ उस ब्लॉग के Content होता है। आपके ब्लॉग का Content जितना अच्छा रहेगा, उतना जल्दी आपका ब्लॉग रैंक करेगा। इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Content लिखें।
कहीं से भी Copy Paste न करें। आपके Content Unique और Quality सही रहेगी, तो लोग आपके ब्लॉग पर आना पसंद करेंगे, जिसके कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई कमी नहीं रहेगी।
35. छोटे छोटे Paragraph में लिखें
आप अपने ब्लॉग के जो भी Content लिखें, उसे छोटे-छोटे Paragraph में रखें, जिससे जब कोई Visitor आपके ब्लॉग को Visit करेगा, उसे आपकी पोस्ट पढ़ने में मजा आएगा और वो आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ेगा। जब भी कोई Visitor किसी Post और Page पर ज्यादा समय तक रुकता है, तो उस ब्लॉग का Bounce Rate कम होता है।
जिससे Search Engine को Notification जाता है और SERP (Search Engine Result Page) में उस ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है। इस प्रकार से आप भी अपने पोस्ट को छोटे-छोटे Paragraph में लिखकर अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं।
36. Heading और Subheading का उपयोग करें
अपनी ब्लॉग पोस्ट को और भी सुंदर बनाने के लिए अपनी पोस्ट में Heading और Subheading का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आप हर के टॉपिक को Heading के अनुसार पूरा विस्तार से बता पाते हैं। और आप इस प्रकार से Content लिखते हैं, तो आपके Content की Quality बढ़ती है।
और आपको पता ही होगा कि आप अपने ब्लॉग पर जितना High Quality Content लिखेंगे, उतना ही आपके ब्लॉग की Popularity बढ़ेगी और आपके ब्लॉग का Brand बन जाएगा। और आपके ब्लॉग के साथ-साथ आपका नाम भी Popular होगा।
37. On Page SEO करें
अपने ब्लॉग को कितना ही अच्छा क्यों न बना लें और उस पर भले ही Quality Content लिखें, लेकिन जब तक आप अपने ब्लॉग का On Page SEO नहीं करेंगे, तब तक आपके ब्लॉग पर Organic Traffic नहीं आएगा। इसलिए आप अपने ब्लॉग पर Organic लाने के लिए उस ब्लॉग का On Page SEO जरूर करें।
अगर आपको पता नहीं है कि Hindi Blog का SEO कैसे करते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में SEO के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया है, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हैं।
38. Technical SEO सही रखें
बहुत से ब्लॉगर Technical SEO पर ध्यान नहीं देते हैं, जबकि किसी ब्लॉग और वेबसाइट को Google में पहले नंबर पर रैंक करने के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जिसमें आपको अपने ब्लॉग के सभी Technical Errors को ठीक करना होता है।
और जब आप अपने ब्लॉग का Technical Errors सही रखेंगे और आपके ब्लॉग और वेबसाइट में किसी भी प्रकार की कोई Problem नहीं रहेगी, तो आपका ब्लॉग और वेबसाइट बहुत तेजी से रैंक करेगा। इसका सबसे महत्वपूर्ण भाग ब्लॉग और Website की Loading Speed होता है। इसलिए जितना हो सके, उतना आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Speed Fast रखें।
39. Web Push Notification और Email Subscribe लगाएं
अगर कोई यूजर आपके ब्लॉग पर पहली बार आता है और उसे आपका ब्लॉग पसंद आता है, तो वह दूसरी बार आपके ब्लॉग पर कैसे आएगा? इसलिए आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर Web Push Notification लगाएं या फिर Email Subscribe की Button लगाएं।
इससे जब आप अपने ब्लॉग पर कोई नई पोस्ट Publish करेंगे, जो भी यूजर आपके ब्लॉग को किसी प्रकार से Subscribe करेगा, तो उसको Notification चला जाएगा, जिससे वो आपकी पोस्ट क्लिक करके आपकी पोस्ट को पढ़ सकता है।
इस प्रकार से आप आपकी Index रहे चाहे न रहे, फिर भी आप अपने ब्लॉग पर Instant ट्रैफिक ला सकते हैं।
40. Backlinks बनाएं
जब आप कोई नया ब्लॉग बनाते हैं, तो उस ब्लॉग की Domain Authority बहुत कम होती है, जिसके कारण वो ब्लॉग जल्दी Google में रैंक नहीं करता है। इसलिए अपने ब्लॉग की Domain Authority बढ़ाने के लिए आप High Quality Backlinks बनाएं।
जितना ज्यादा आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनाएंगे, उतना ही आपके ब्लॉग की Domain Authority बढ़ेगी, जिसके बाद आपका ब्लॉग रैंक करना शुरू हो जाएगा और उस पर ट्रैफिक भी आने लगेगा।
41. ब्लॉग को audit करें
आप अपने ब्लॉग को महीने में कम से कम चार से पांच बार जरूर Audit करें, जिससे अगर आपके ब्लॉग और वेबसाइट में किसी भी प्रकार का Error रहेगा, तो आपको पता चल जाएगा, जिसके बाद आप उसे सुधार सकते हैं और अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Health ठीक कर सकते हैं।
जिससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में कभी भी किसी प्रकार का Error नहीं देखने को मिलेगा और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी कभी Down नहीं होगा।
42. ब्लॉग की Security अच्छी रखें
ब्लॉग पर ट्रैफिक के साथ आपको उसकी Security का भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है, उस ब्लॉग को आपको Save भी रखना चाहिए। इसके लिए आप अपने ब्लॉग का Password Strong बनाएं।
43. ब्लॉग को Mobile Friendly बनाएं
आज के लगभग 80% तक इंटरनेट के Mobile यूजर हैं और सभी ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक 90% से ज्यादा मोबाइल से ही आता है। इसलिए आप अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाएं, जिससे आपका ब्लॉग मोबाइल में अच्छे से Open होगा।
और जब अच्छे Open होगा, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा और Google Adsense का Approval भी बहुत आसानी से मिल जाएगा।
44. यूजर के Comment का Reply करें
जब आपके ब्लॉग पर कोई यूजर Comment करता है, तो आप उसके Comment का Reply जरूर करें, जिससे यूजर को लगता है कि आपका ब्लॉग उसके लिए बेहतर है। इसलिए जब उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो वो दोबारा आपके ब्लॉग को ही Visit करता है।
जिससे आपके पुराने यूजर भी आपकी पोस्ट पढ़ते रहते हैं और आप अपने सभी यूजर से हमेशा जुड़े रहते हैं। और जिस ब्लॉग पर ज्यादा Comments होते हैं, तो उससे Search Engine को Signal जाता है। SERP (Search Engine Result Page) में आपको अच्छी Position मिलती है।
45. ब्लॉग का Backup लेते रहें
कभी-कभी ऐसा होता है कि गलती से कोई पोस्ट Delete हो जाती है या फिर आपके ब्लॉग में कुछ Change होता है। तो आपको उसे पहले जैसा बनाने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए आप अपने ब्लॉग का Backup लेते रहें, जिससे आप कुछ मिनट में अपने ब्लॉग को पहले जैसा बना सकते हैं।
और अगर आपका ब्लॉग WordPress है, तो Backup के लिए Updraft Plugin करते हैं, जिसे Install करने के बाद ही आपको Backup मिलना शुरू हो जाता है।
46. ब्लॉग को Monetize करें
हर ब्लॉगर का यही सपना होता है कि उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक आए और वो उस ब्लॉग से कमाई करे। लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Monetize करना होता है। जब आप अपने ब्लॉग को Monetize कर लेते हैं, तो आपके ब्लॉग पर Ads चलने लगते हैं।
जब कोई यूजर उस ब्लॉग पर क्लिक करता है, तो Ads पर क्लिक करने के ही आपको पैसे मिलते हैं। आप अपने ब्लॉग को कई तरीकों से Monetize कर सकते हैं, जिनमें से कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
- Google Adsense
- Affiliate Marketing
- Direct Ads
- Product बेचकर
- Ebook बेचकर
47. ब्लॉग की Domain Authority बढ़ाएं
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग की Domain Authority बढ़ाएं। क्योंकि आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Domain Authority जितना ज्यादा रहेगी, उतना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। और जब ज्यादा ट्रैफिक आएगा, तो आपकी आपके ब्लॉग से कमाई भी ज्यादा होगी।
इसलिए आप अपने ब्लॉग का Off Page SEO करें और जितने भी प्रकार की Backlinks बनती हैं, सभी प्रकार की Backlinks बनाएं।
48. ब्लॉग में शेयर बटन लगाएं
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग में Share Button जरूर लगाएं। क्योंकि कभी-कभी आपके यूजर को कोई पोस्ट इतनी पसंद आ जाती है कि वो आपकी पोस्ट को अपने सभी दोस्तों में शेयर करने की सोचता है। और इस प्रकार से आपके यूजर आपका साथ देने लगेंगे।
और आपके काम करने लगेंगे, तो आपके ब्लॉग पर कभी भी ट्रैफिक की कमी नहीं रहेगी। इसलिए आप अपने ब्लॉग में Share Button जरूर लगाएं।
49. ब्लॉग की Loading Speed Fast रखें
बहुत सी Research के बाद पता चला है कि जब यूजर किसी Search Engine में कोई Keyword Search करता है, तो SERP (Search Engine Result Page) जो पोस्ट पहले नंबर पर दिखाई देती है, तो उस पोस्ट पर क्लिक करने पर अगर वो पोस्ट तीन से चार Seconds के अंदर नहीं Open होती है,
तो यूजर उस पोस्ट को छोड़कर दूसरी पोस्ट पर चला जाता है, जिससे जो ब्लॉग पहले नंबर पर रैंक कर रहा होता है, उसकी रैंकिंग Down हो जाती है। इसलिए आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Fast रखें।
निष्कर्ष – Best Blogging Tips In Hindi
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह पोस्ट Best Blogging Tips In Hindi जरूर पसंद आया होगा। अगर फिर आपको लगता है कि इसमें कुछ छूट गया है या इस पोस्ट में कुछ सुधार करना चाहिए और यह पोस्ट आपको कैसी लगी, Comment जरूर बताएं, जिससे मुझे आपसे कुछ सीखने को मिलेगा।
अगर मेरी इस पोस्ट से आपकी ब्लॉग्गिंग थोड़ी बहुत भी Help हुई हो, तो Please आप मेरे इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें, जिससे आपके द्वारा मुझे Help होगी। धन्यवाद।
FAQ – Best Blogging Tips For Beginner
Q1. क्या हम हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं?
जी हां, आप हिंदी भाषा में Blogging कर सकते हैं और अपने हिंदी ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं। बस आपको Blogging के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए।
Q2. क्या हम 2025 में एक Successful Blogger बन सकते हैं?
आप 2023 में एक Successful Blogger बन सकते हैं, लेकिन आपको Micro Niche पर काम करना होगा और मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी होगी।