क्या इमेज अपलोड करने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो हो गई है, जिसको फ़ास्ट करने के लिए आप अच्छे इमेज ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन की तलाश कर रहे हैं, तो आप बहुत सही जगह पर आए हैं। इसमें मैं Best WordPress Image Optimization Plugins In Hindi के बारे में बता रहा हूँ।

Best WordPress Image Optimization Plugins In Hindi
अपने WordPress Blog में Image को Optimize करने के लिए नीचे मैं आपको कुछ Plugins के बारे में बता रहा हूँ, जिसका इस्तेमाल करके आप Image को Optimize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed बढ़ा सकते हैं…
Resmush
यह एक बहुत ही अच्छा Image Optimization Plugin है। इसको इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के नए और पुराने सभी Images को Optimize कर सकते हैं। इस प्लगइन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, जिससे Beginners भी इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते हैं। इसके कुछ बेहतरीन Features नीचे इस प्रकार हैं…
- इस प्लगइन से आप 5MB तक की Images को Optimize कर सकते हैं और उसकी Size को कम कर सकते हैं।
- इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप JPEG, JPG और PNG सभी प्रकार की Images को Optimize कर सकते हैं।
- इसमें Bulk Operation का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप एक क्लिक में ही अपने Images को Optimize कर सकते हैं।
- इसमें Image Compression से Exclude करने का Feature मिलता है।
- इससे आप अपनी ब्लॉग और वेबसाइट में इस्तेमाल की गई पुरानी Images को भी Compress कर सकते हैं और उसका Size कम कर सकते हैं।
- इसमें आपको Level का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपने हिसाब से उसे घटा या बढ़ा सकते हैं।
Imagify
अब चलिए Imagify के बारे में जानते हैं। यह भी एक बहुत अच्छा Image Optimization प्लगइन है, जिससे आप अपने Images को Optimize करके उनके Size को कम कर सकते हैं, अगर आप अपने ब्लॉग में WP Rocket प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं।
तो यह आपको इसी प्लगइन को recommend करता है। इस प्लगइन से भी आप अपने पुराने और नए सभी Images को Optimize कर सकते हैं। इसके कुछ अच्छे Features इस प्रकार हैं…
- जब आप इस प्लगइन को अपने ब्लॉग में install और activate करते हैं, तो यह Automatic ही आपके सभी Images को Optimize कर देता है।
- यह प्लगइन WebP भी सपोर्ट करता है, जिससे WebP Images को भी Resize कर सकते हैं।
- इसमें आपको Backup And Restore का ऑप्शन मिलता है, जिससे अगर आप चाहें तो फिर से अपने Images को पहले जैसा कर सकते हैं।
- इसमें आपको Bulk Optimization का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप एक क्लिक में अपने ब्लॉग के सभी Images को Optimize कर सकते हैं।
- इसमें आपको अपने Images को Compress करने के लिए तीन लेवल मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
- इसमें आप WordPress के अलावा Shopify में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Smush
Smush भी एक बहुत अच्छा Image Optimization प्लगइन है, जिससे आप बहुत आसानी से अपने Images को Optimize कर सकते हैं। इसका Free और Premium दोनों Version आता है। अगर आप चाहें तो इसका Free Version भी Use कर सकते हैं। यह प्लगइन JPEG और JPG फाइल को सपोर्ट करता है। इसके कुछ और Features नीचे इस प्रकार हैं…
- इसका इस्तेमाल आप Free में भी कर सकते हैं।
- इसमें Automatic Image Compression का ऑप्शन मिलता है, जिससे बहुत आसानी से आपके ब्लॉग की सभी Images Optimize हो जाती हैं।
- यह Lossless Image Compression का ऑप्शन Provide करता है, जिससे आप बिना Images की quality कम हुए उनके Size को कम कर सकते हैं।
- इसमें भी Bulk Image Optimization का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप एक क्लिक में अपने Images को Optimize कर सकते हैं।
- इसमें Lazy Loading का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को फ़ास्ट कर सकते हैं।
- यह प्लगइन WebP भी सपोर्ट करता है, जिससे आप इसे भी Optimize कर सकते हैं।
- इसको आप WordPress के अलावा कई और CMS में Use कर सकते हैं।
Compress JPEG & PNG Image
अब हम इमेज ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन की इस लिस्ट में आगे बढ़ते हैं और Compress JPEG & PNG Image प्लगइन के बारे में जानते हैं। यह एक बहुत अच्छा प्लगइन है, जिससे आप अपने ब्लॉग के सभी Images को बहुत आसानी से Compress करके उन्हें Resize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट की loading speed को बढ़ा सकते हैं। चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार हैं…
- इससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के सभी Images को Optimize कर सकते हैं।
- इसमें Bulk Compression का ऑप्शन देखने को मिलता है।
- इसमें किसी भी प्रकार का Watermark नहीं आता है।
- यह बहुत ही Secure प्लगइन है, जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट को किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होती है।
- इसमें आपको Custom Compression Level करने का भी ऑप्शन मिलता है।
- इससे आप WebP Images को भी Compress कर सकते हैं।
EWWW Image Optimizer
यह एक बहुत ही Popular प्लगइन है, जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के Images को Optimize कर सकते हैं। इसका सेटअप जब आप कर लेते हैं, तो जब भी कोई Image अपने ब्लॉग में Upload करते हैं, तो Image Automatic ही Compress हो जाती है। इसका Free और Premium दोनों Version आता है। इससे आप अपने Images Format को भी बदल सकते हैं। इसके कुछ Features नीचे इस प्रकार हैं…
- इसमें Automatic Images को Optimize करने का भी Feature मिलता है।
- और इसमें Bulk Image Optimization का भी Option मिलता है, जिससे आप एक ही क्लिक में अपने Images को Optimize कर सकते हैं।
- इससे आप Images की quality को बिना कम किए Images के Size को कम कर सकते हैं।
- इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में Lazy Loading भी Enable कर सकते हैं।
- इसको आप Free में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसको आप WordPress के अलावा भी कई CMS में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ShortPixel Image Optimizer
ShortPixel Image Optimizer एक बहुत अच्छा WordPress प्लगइन है, जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के सभी Images को Optimize कर सकते हैं। यह एक Lightweight प्लगइन है, जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। Images को Optimize करके आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को फ़ास्ट करता है। API के माध्यम से आप इसका सेटअप कर सकते हैं। इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं…
- इससे भी आप Images की quality को बिना कम किए उनके Size को कम कर सकते हैं।
- बाकी प्लगइन की तरह इसमें भी आपको Bulk Image Compression का ऑप्शन मिलता है।
- इसका इस्तेमाल करके आप Automatic ही अपने सभी Images को Optimize कर सकते हैं।
- इससे आप अपने ब्लॉग में Lazy Loading भी Enable कर सकते हैं।
- इसको भी आप कई CMS पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो ये रहे कुछ बेहतरीन Image Optimization Plugins। अब आपको सबसे अच्छा Image Optimization प्लगइन कौन सा है, इसके बारे में पता चल गया होगा। तो इनमें से किसी भी प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट की loading speed को फ़ास्ट कर सकते हैं।
Image Optimization क्यों जरूरी होता है?
अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपको पता ही होगा कि ब्लॉग या वेबसाइट में Images Upload करने से उसकी Loading Speed स्लो हो जाती है, जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking भी डाउन हो जाती है, क्योंकि यह भी एक Ranking Factor है। तो इसलिए Images को Optimize करके उनकी Size को कम करते हैं, जिससे Images को लोड होने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है।
और Images जल्दी से लोड हो जाती हैं, जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की loading Speed भी फ़ास्ट हो जाती है। तो इसलिए Image Optimization बहुत जरूरी होता है।
- 5 Best WordPress Related Post Plugins In Hindi
- Best WordPress Backup Plugins In Hindi
- 6 Best WordPress Slider Plugins In Hindi
- 5 Best WordPress Review Plugins In Hindi
- 5 Best WordPress Theme For Blogs In Hindi
FAQ – Best Image Optimization Plugins In Hindi
Q1. क्या Image Optimzation से रैंकिंग बढ़ती है?
जी हाँ, इमेज को Optimize करने से इमेज बहुत फ़ास्ट लोड होती है और ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट हो जाती है, जिससे ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ती है।
Q2. Image Optimize kaise करते हैं?
इमेज को Optimize करने के लिए मैं आपको इस पोस्ट में बहुत से प्लगइन के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की सभी इमेज को बहुत आसानी से Optimize कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Best WordPress Image Optimization Plugins In Hindi
इसमें से मुझे सबसे अच्छा Imagify प्लगइन लगता है क्योंकि इसका इस्तेमाल आप बहुत आसानी से कर सकते हैं। उम्मीद है आपको Best WordPress Image Optimization Plugins In Hindi जरूर पसंद आई होगी। इसमें से आप किसी एक प्लगइन का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को फ़ास्ट कर सकते हैं और उसकी रैंकिंग बढ़ा सकते हैं।
अगर इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो आप इसे अपने सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें।