Blog का Title कैसे लिखें?-7 Secret Tips

जब भी अपनी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने की बात की जाती है तो ब्लॉग टाइटल का नाम सबसे पहले आता है क्योंकी जब आपके ब्लॉग पोस्ट टाइटल सही रहेगा तभी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा और बहुत से ब्लॉग को ये पता नहीं होता है की Blog का Title कैसे लिखें 

और बहुत से ब्लॉगर का ये सवाल रहता है की ब्लॉग पोस्ट का टाइटल seo friendly कैसे बनाये अगर आपको भी नहीं पता है इसके बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आपको ब्लॉग का टाइटल कैसे बनाये इसके बारे में जान चुकें तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Blog का Title कैसे लिखें

Blog Title क्या होता है?

ब्लॉग टाइटल किसी भी ब्लॉग पोस्ट की Headline होती है जिसमे उस पोस्ट के बारे में लिखा जाता है और जिससे यूजर को पता चलता है की आपकी ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पर है जैसे जब आप कोई अखबार पढ़ते हैं तो उसकी Headline पढ़ने के बाद ही पता चल जाता है की इसमें कौन सी और कहाँ की खबर लिखी गयी है 

ठीक उसी प्रकार ब्लॉग पोस्ट का टाइटल पढ़ने के बाद पता चल जाता है की ब्लॉग पोस्ट में किस टॉपिक के बारे में लिखा गया है क्योंकि SERP(Search Engine Result Page) में ब्लॉग पोस्ट का टाइटल ही बढे अच्छरों में दिखता है 

तो वो अब आपके ब्लॉग पोस्ट के टाइटल पर निर्भर करता है की किस प्रकार से यूजर को Convence कर सकते हैं ताकि यूजर आपकी ब्लॉग का टाइटल देखते ही उस पर क्लिक करें इससे आपके ब्लॉग पर CTR(Click Through Rate) बढ़ता है। 

Blog Post Title क्यों जरूरी होता है?

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल SEO(Search Engien Optimization) का बहुत महत्वपूर्ण Part है जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की ब्लॉग पोस्ट का Title SERP में दिखता है तो अगर आपके ब्लॉग पोस्ट ज्यादा से ज्यादा क्लिक आते हैं तो आप अपने सभी Competiter क पीछे छोड़ सकते हैं

लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सही नहीं बनाते हैं तो यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट के टाइटल से Convence नहीं होगा है और वो आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक नहीं करेगा जिससे आपके ब्लॉग का CTR(Click Through Rate) Down हो जायेगा 

जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी Down हो जाएगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आयेगा और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नयी आयेगा तो आपके ब्लॉग से Earning भी नहीं होगी तो अब तो आपको ब्लॉग पोस्ट की टाइटल की Importance का पता चल ही गया होगा। 

अच्छा Blog Title लिखने के फायदे 

आप इस पोस्ट को पढ़ रहें हैं तो आपको ब्लॉग टाइटल के फायदे के बारे में जरूर जानना चाहिये तो blog title kaise likhen इसके बारे में जानने से पहले चलिए इसके फायदे के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं 

  • ब्लॉग पोस्ट का टाइटल बेहतर बनाने से आपके ब्लॉग का CTR बढ़ता है। 
  • ब्लॉग पोस्ट टाइटल से आपके से आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढाती है। 
  • ब्लॉग टाइटल अच्छा लिखने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। 
  • आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Authority बढ़ती है। 
  • SERP में आपका ब्लॉग पहले नंबर पर रैंक करता है। 

आप तो ब्लॉग टाइटल के महत्त्व के समझ गये होंगे तो चलिए अब blog title kaise banaye इसके बारे में जानते हैं। 

ब्लॉग का टाइटल कैसे लिखें?(Blog Title Kaise Banaye)

ब्लॉग पोस्ट का अच्छा टाइटल लिखने के लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताया हूँ जो इस प्रकार हैं 

ब्लॉग पोस्ट के Title में Numerical का इस्तेमाल करें

ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को Atractive बनाने के लिए आप ब्लॉग के टाइटल में Numerical का इस्तेमाल करें वो इस प्रकार से करें जो आपके ब्लॉग पोस्ट के टॉपिक से Match करता हो यानि की अगर आप कोई टिप्स बता रहे हो तो उसमे नंबर का इस्तेमाल करें उससे आपके ब्लॉग टाइटल आकर्सक बनेगा 

उदाहरण- 

  • Catchy ब्लॉग टाइटल कैसे लिखें-10 तरीकों से 
  • Blog post का टाइटल SEO Friendly कैसे बनाये- 10 Best Tips

मतलब अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ ऐसी जानकारी दिए हैं जिसमे आप कुछ Tricks या Tips बताये हैं तो उसको नंबर में ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में भी लिखें जिससे आपके ब्लॉग का टाइटल बेहतर बनेगा। 

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल ज्यादा लम्बा न बनाये

ब्लॉग टाइटल बनाने समय आप ज्यादा लम्बा ब्लॉग टाइटल न लिखें क्योंकि ज्यादा लम्बा टाइटल Fast index नहीं होता है और SERP(Search Engien Result Page) कुछ Words Hide हो जाता है जिससे यूजर को पूरा टाइटल दिखाई नहीं देता है इसलिए वो आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक नहीं करता है जिसके कारण ब्लॉग का CTR कम हो जाता है

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल छोटा लिखें जो की SEO Friendly भी रहेगा और Search में टॉप पर रैंक भी करेगा ब्लॉग पोस्ट टाइटल के लिए 60 से 70 Character बेहतर Lenth है। 

ब्लॉग टाइटल में Focus Keyword का इस्तेमाल करें

ब्लॉग का टाइटल कैसे बनायें इसमें ये भी है की आप अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल SEO Friendly होगा और यूजर को पता भी चलेगा की आपकी पोस्ट किस टॉपिक पर लिखी गयी है 

और यूजर जब कीवर्ड को गूगल को सर्च करेगा तो आपकी पोस्ट सर्च में दिखाई देगी और तुरन्त समझ जायेगा की आपकी पोस्ट इसी कीवर्ड से Related लिखी गयी है और वो आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक जरूर करेगा जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा। 

Questions Words का इस्तेमाल करें 

और आप अपने ब्लॉग के टाइटल में Question Words का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि जब भी कोई यूजर Google में कोई Quory Search करता है तो उसमे Question Words का इस्तेमाल जरूर करता है तो ऐसे में अगर अपने ब्लॉग के टाइटल में Question Words का इस्तेमाल करते हैं 

तो आपके ब्लॉग पर यूजर के क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है और Question Word लगाने से आपका keyword long tail जाता है जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट टॉप पर रैंक करती है 

उदाहरण-

  • ब्लॉग का टाइटल कैसे लिखें?
  • ब्लॉग का किस तरह से लिखें?

पहले वाले में कैसे और दूसरे वाले में किस प्रश्नवाचक शब्द है तो इस प्रकार से आप भी अपने ब्लॉग एक टाइटल बना सकते हैं। 

ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में Years को जरूर लिखें 

जब भी कोई यूजर कोई Quory गूगल में सर्च करता है तो वो सोचता है उसको Update Content मिले क्योंकि आज के समय में Update और New Content पढ़ना पसन्द करते हैं तो ऐसे में आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में Year जरूर लिखें जिससे यूजर को लगे की आपका कंटेंट एकदम नया और Update है तो वो आपके पोस्ट पर क्लिक करेगा 

उदाहरण-

  • ब्लॉग पोस्ट का टाइटल SEO Friendly कैसे बनाये-2023 
  • Blogging कैसे शुरू करें-2023 

इन दोनों उदाहरण में मैंने year(2023) डाला हुआ है इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग टाइटल में year का नाम डाल सकते हैं। 

ब्लॉग पोस्ट टाइटल में Power Words डालें 

ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा क्लिक पाने के लिए आप ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में Power Words का इस्तेमाल करें ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट ज्यादा से ज्यादा क्लिक आयें क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में Power Words का Use करते हैं तो यूजर को लगता है की आप जो अपनी ब्लॉग पोस्ट जानकारी दिये हैं 

उदाहरण-

  • ब्लॉग टाइटल optimize करने के लिए जबरजस्त tips 
  • ब्लॉग का टाइटल Atractive कैसे बनाये?

Title Generator Tools का इस्तेमाल करें 

अगर आप Blogging में नए हैं title generator टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन टूल का इस्तेमाल करके टाइटल बनाते समय आपको ध्यान रखना है की आपको केवल टूल पर ही निर्भर नहीं होना है आपको खुद्द से टाइटल को समझना है अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को बेहतर बनाना है 

इंटरनेट पर आपको बहुत से टूल मिल जायेंगे इसके लिए आप गूगल में title generator tool लिख कर सर्च करें और टूल आपको अच्छा लगे उसमे अपने टाइटल को Generate कर सकते हैं। 

ब्लॉग टाइटल और ब्लॉग पोस्ट टाइटल में क्या अन्तर है?

Blog का टाइटल कैसे बनायें इसके बारे में तो अपने जान लिया चलिए अब ब्लॉग टाइटल और ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में क्या अन्तर है इसके बारे में जानते हैं जो इस प्रकार है-

ब्लॉग का टाइटल में ब्लॉग का नाम होता है और ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में पोस्ट के टॉपिक के बारे में लिखा जाता है। 

ब्लॉग का टाइटल एक ही होता है और ब्लॉग पोस्ट का टाइटल पोस्ट के हिसाब से बदलता रहता है। 

ब्लॉग टाइटल के नाम से आपके ब्लॉग का नाम जाना जाता है और ब्लॉग पोस्ट के टाइटल से ब्लॉग पोस्ट को जाना जाता है। 

ब्लॉग के टाइटल को आप चेंज नहीं कर सकते हैं जबकि ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को चेंज कर सकते हैं। 

FAQ(Blog Ka Title Kaise banaye)

क्या ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सही लिखने से ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है?

हाँ जब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सही लिखते हैं तो सर्च में आपकी पोस्ट टॉप पर रैंक कराती है जिससे आपके ब्लॉग का CTR(Click Through Rate) बढ़ता है जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ती है। 

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल क्या होता है?

आसान भासा में कहे तो आपके आर्टिकल की Headline को हम ब्लॉग पोस्ट का टाइटल कहते हैं जो कोई आपके ब्लॉग पोस्ट के कीवर्ड को गूगल में सर्च करने पर सबसे बड़े बड़े अच्छरों में दिखाई देता है। 

निष्कर्ष:(Blog का Title कैसे लिखें?)

दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Blog का Title कैसे लिखें इसके बारे में बहुत आसान भासा में समझाने की कोशिस किया हूँ जिससे अब आपको ब्लॉग का टाइटल कैसे बनाये इसके बारे सर्च करने की जरूरत नहीं होगी 

अगर फिर भी आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत हो तो कमेंट में जरूर बताये जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा 

अगर मेरी इस पोस्ट से आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल लिखने में थोड़ा हेल्प हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment