ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमायें?-How To Earn Money From Blogging in hindi

अगर आप Blogging करने की सोच रहे होंगे तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर Blogging Karke Paise Kaise Kamaye In Hindi या Blogging Se Paise kaise kamaye In Hindi तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो ये Post आपके लिए है 

इस पोस्ट में मैं Blogging related सभी प्रकार की जानकरी दिया हूँ जिसमे आप Blogging क्या होती है, Blogging कैसे करते हैं और ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे मिलते हैं इस सभी के बारे में जानेंगे क्योंकि आज के समय में बहुत से Blogging करके घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे हैं 

और अगर आप एक Blogger हैं या Blogger बनाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिससे की आप Blogging के बारे में सभी जानकरी ले पाएंगे तो चलिए बिना देर किये Blogging Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

blogging karke paise kaise kamaye

Blog क्या होता है?

Blog एक Online Dairy होता है जिसमे Daily नयी नयी Post लिखी जाती हैं पहले लोग अपने विचार को Copy या Notebook पर लिखते थे और अब लोग अपने विचार को Blog के माध्यम से लिखते हैं जिसे कोई भी आपकी Blog पर जाकर आपके ब्लॉग पर लिखे कंटेंट को पढ़ सकता है 

ब्लॉग में आपको Text Image Videos आदि देखने को मिलते हैं और साथ में Internal और External Link भी देखने को मिलता है Blog के माध्यम से Internet यूजर अपनी Quary का Answer खोज पाते हैं Blog की सभी पोस्ट समय समय पर Update होती रहती है। 

Blogger किसे कहते हैं?

ब्लॉग बहुत सारे काम होते हैं जैसे Blog को Customize करना Degien करना और ब्लॉग पर कंटेंट Publish कारन आदि इन सभी काम को एक ब्यक्ति करता है जो व्यक्ति इन सभी काम को करता है उसे ही Blogger कहते हैं 

एक Blogger अपने Blog को Proper Customize करता है और अपने Blog को Rank कराता है Blogger कोई भी व्यक्ति बन सकता हैं इसके लिए आपको थोड़ा बहुत Blogging के बारे में जानकारी होनी चाहिए अगर आप Blogger बनाना चाहते हैं तो Blogging Karke Paise Kaise Kamaye इसके बारे जरूर जानना चाहिए इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

Blogging क्या है?

अगर ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाये या Blogging Se Paise Kamaye In Hindi ये Search करके हमारे ब्लॉग पर आयें हैं तो आपको Blogging के बारे में भी जानना चाहिए तो ब्लॉग के बारे में मैं तो आपको बता ही दिया हूँ 

Blog वैसे तो कोई भी ब्यक्ति बना सकता हैं तो Blog को बनाकर उस पर Content Publish करके उसे रैंक कराने तक के पूरा Proccess को ही Blogging कहते हैं मतलब अगर आप कोई ब्लॉग बनाकर उसे रैंक करते हैं तो उस ब्लॉग के बनाने से लेकर रैंक कराने की सभी प्रक्रिया को Blogging कहते हैं। 

Blogging कैसे करें?

अगर आप Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Blogging करने आना चाहिए तभी आप Blogging करके पैसे कमा पायेंगे Blogging करने के लिए मेरे द्वारा बताई गयी बातों को ध्यान से पढ़ें जो इस प्रकार हैं 

Blog Niche चुने 

Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने Blog के लिए Niche चुने जिसे ब्लॉग का टॉपिक कहते हैं सभी ब्लॉग Niche अलग अलग होता है जैसे कुछ ब्लॉग Helth के बारे में होते हैं तो कुछ Technology के बारे में होते हैं 

इसी प्रकार आप भी अपने Blog के लिए एक बेहतर Niche चुने जिसके बारे में आपको अच्छी जानकरी हो आप उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये जिससे आपको अपने ब्लॉग पर Content लिखने में परेशानी नहीं होगी। 

Blogging Platform चुने 

Blogging करने के लिए सबसे पहले आप Blogging प्लेटफार्म चुने इसके लिए सबसे पहले आप ये Deside करें की अब Free Blogging करना चाहते हैं की कुछ पैसे Invest करके Blogging करना चाहते हैं आप फ्री में भी Blogging कर सकते है और पैसे लगाकर भी Blogging कर सकते हैं 

अगर Free में Blogging करना चाहते हैं तो Blogger.com पर अपना Blog बनाये और अगर आप Blogging करने के लिए कुछ पैसे Invest कर सकते हैं तो WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन अगर सच में Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपना Blog WordPress पर ही बनाये 

क्योकि लगभग 80% ब्लॉग WordPress पर ही बने हैं जो की आज के समय में लाखों रुपये कमा रहे और WordPress पर अनेकों प्रकार के प्लगइन होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को बेहतर Look दे सकते हैं। 

Domain चुने 

अब अपने ब्लॉग को बनाने के लिए एक Domain चुने Domain किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम होता है जिसे Domain कहते हैं जितना Perfact आप Domain चुनेंगे उतना ही अच्छा आपके ब्लॉग का नाम होगा और यूजर को याद करने में भी आसानी होगी और लोग आपके ब्लॉग को गूगल में सर्च करेंगे और आपका Blog पॉपुलर होगा 

Domain चुनने से पहले आप निचे बताई गयी बातों को ध्यान रखें जो इस प्रकार हैं 

  • Domain Name की Leanth कम रखें मतलब Domain को छोटा रखें। 
  • अपने Domain में Numerical का इस्तेमाल न करें। 
  • बहुत आसान Word का Domain बनाये जो लोगों को याद  करने में आसान हो। 
  • Domain को अपने Niche से Related बनाये जैसे अगर आप Technogy बनाना चाहते हैं तो Tech word का उपयोग अपने Domain में जरूर करें। 

Hosting चुने 

Domain के  बाद अब आप होस्टिंग चुने Hosting एक Web Server होता है जिसमे आपके ब्लॉग और वेबसाइट का सभी data Store होता है ये बिलकुल आपको Mobile Storage की तरह होता है जब आप कोई भी File अपने Phone में Receive करते हैं तो वो आपके Phone storage में Store होता है 

ठीक उसी प्रकार Hosting भी होती है जब कोई भी डाटा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Upload करते हैं तो वो आपके Hosting Server में Store में Store हो जाता है किसी भी Company से Hosting लेने से पहले आप इन बातों को जरूर ध्यान रखें जो इस प्रकार हैं 

  • Hosting में कम से कम 100GB Storage होना चाहिए। 
  • Hosting 24 घंटे Uptime होनी चाहिए क्योकि किसी  भी समय Hosting में Offline हो जाती है तो उस समय आपकी Website Open नहीं होती है। 
  • Bandwidth Unlimited होनी चाहिए। 
  • WordPress का Support होना चाहिए। 
  • Backup का भी Option होना चाहिए। 
  • कम Price में अच्छे Feature देखने को मिले। 

Domain और Hosting को Connect करें 

इतना करने के बाद अब आप अपने Domain को अपनी Hosting से Connect करें और WordPress को Install करें अब आपका ब्लॉग बन चूका है और कुछ जरूरी Plugins को Install करें जो काम करने में आपकी बहुत सहायता करेंगे। 

Blogging में सफल होने के लिए कुछ जरूरी बातें

अब आप सच में Blogging से पैसा कामना चाहते हैं तो Blogging में सफल होने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान रखें तभी आप Blogging में सफल हो पायेंगे और पैसे कमा पायेंगे 

Copy Paste न करें 

Blogging में Success होने के लीये आप Copy Paste न करे तभी आप Blogging में सफल हो पायेंगे क्योकि Copy किये Content को Google Search में Show नहीं करता है इसलिए अगर आप Copy paste करेंगे तो आप आपकी सारी मेहनत ख़राब हो जाएगी और आप Blogging में सफल नहीं हो पाएंगे 

इस लिए आप अपने Blog के लिए content खुद ही बनायें लेकिन ध्यान रहे की आपका Content 100% Uniqe होना चाहिए 

Lightweight Theme को Install करें  

इसके बाद आप इस बाद को ध्यान में रखें की आप Lightweight Theme को Install करें क्योकि Lightweight Theme Install करने से Blog और Website बहुत जल्दी Open होते हैं जो की SEO के लिए बहुत फायदेमंद होता है 

जिससे आपका Blog SERP (Search Engien Resulte Page) में रैंक करने में बहुत आसानी होती है और आपके Blog और Website पर ट्रैफिक आता है और आप Blogging में सफल हो जाते हैं। 

High Quality Content लिखें

किसी भी ब्लॉग और Website को रैंक करने के लिए Content सबसे बड़ा Roll अदा करता है इसलिए आप अपने Blog पर High Quality Content लिखें अगर आप अपने ब्लॉग पर High Quality Content Publish करते हैं तो आपके ब्लॉग को रैंक करने की संभावना बहुत बढ़ जाती है High Quality Content लिखने के लिए इस Tricks को Follow करें जो इस प्रकार हैं 

  • सबसे पहले आप Keyword Research करें। 
  • Keyword के अनुसार कंटेंट रिसर्च करें। 
  • Content Research करने के बाद आप अपनी भाषा में लिखें मतलब अपने तरीके से लिखे। 
  • Content को SEO Friendly बनायें। 
  • अपने Content में Images और Videos का इस्तेमाल करें। 

Blog को Mobile Friendly बनायें 

जैसा की आपको पता ही होगा की आज के समय में लगभग सभी लोग Mobile  का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल से ही इंटरनेट का इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आप अपने Blog को Mobile friendly जरूर बनायें

अगर आपका Blog Mobile Friendly रहेगा तो Mobile में भी आपका Blog Open होगा और लगभग 80% लोग Mobile से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इस प्रकार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ जायेगा। 

Blogging से Earning कब होती है?

जब आप Blogging Karke Paise Kaise Kamaye ये लिखकर गूगल में सर्च किये हैं  तो आपके मन में सवाल जरूर आया होगा की आखिर Blogging से कमाई कब होती है तो मैं आपको बता दूँ की जब आपका Blog Rank करता है और आपके Blog पर ट्रैफिक आता है तब ब्लॉग से कमाई होती है 

यानि की ब्लॉग बनाने के बनाने के बाद जब आप अपने ब्लॉग पर कोई Post Publish करते हैं तो उस Post को जितने लोग पढ़ेंगे उतना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना ही ज्यादा आपकी Blog से Earning होगी 

चाहे आप किसी भी तरीके से पैसे कमाते हों अगर आप अपने Blog को Monetize करके Adsense के माध्यम से पैसे कमाते हैं तो भी आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी और अगर आप Affiliate Marketing से भी कमाते हैं तो भी आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी

अगर आप Google Adsense से पैसे कमाने की शौच रहे हैं तो मैं आपको Suggest करता हूँ की जब आपके Blog ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तभी आप Adsense के Apply करें क्योकिं अगर आपके Blog पर 10 से 15 High Quality पोस्ट है 

और ट्रैफिक न के बराबर है तो भी आपको Adsense का Aproval मिल जायेगा लेकिन ट्रैफिक न होने के कारण आपकी ब्लॉग से कमाई नहीं होगी इसलिए जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे  तभी आप Google Adsense के लिए Apply करें जिससे Aproval मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग से कमाई कर पायेंगे।  

Blogging Karke Paise Kaise Kamaye 

Blogging के बारे में इतना कुछ जानने के  बाद चलिए अब जानते हैं ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाए या Blogging se paise kaise kamaye क्योकि अगर आप इस पोस्ट तक आये हैं तो आपका मुख्य उदेश्य यही है की Blogging Se Paise Kaise Kamaye In Hindi जिसकी पूरी जानकरी निचे इस प्रकार है.. 

ब्लॉग को Monetize करके 

Blogging से पैसा कमाने का पहला और बड़ा तरीका Blog को Monetize करके उससे पैसा कमाना होता है क्योकि लगभग सभी Blogger अपने ब्लॉग को Monetize करके पैसे कमाते हैं जब आपका Blog Monotize हो जाता है तो आपके Blog पर Ads चलते हैं 

जब कोई यूजर उस Ads पर Click करता हैं तो Click करने के ही  पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा  आपके ब्लॉग पर चल रहे Ads पर क्लिक होते हैं उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग से Ads के माध्यम से कमाई होती है और आप अपने Blog को कई तरीको से Monotize कर सकते हैं जिसके बारे में मैं निचे बताया हूँ 

Google Adsense अपने Blog को Monetize करके पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका होता है इसके लिए आपको बस एक Code को Copy Paste करना होता है और Aproval मिलने के बाद Automatic आपके Blog पर Ads चलने लगते हैं और आपकी कमाई शुरू हो जाती है 

लेकिन मैं आपको बता देता हूँ की Google Adsense के कुछ Term & condition और Policy होती है जिससे Google Adsense का Aproval लेने के लिए आपको Follow करना होता है इसमें आपको बस अप्रूवल लेने में ही दिक्कत होती है 

लेकिन जब आपको Aproval मिल जाता है तो इसके बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है बस एक बार कोड लगाना होता है जिसके बाद कमाई शुरू हो जाती है Google Adsense के अलावा भी बहुत से Ads Network होते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं। 

Ezoic भी एक बहुत अच्छा Ads network है अपने ब्लॉग को Monetize करके पैसे कमाने का Google Adsense की तरह इसमें आपको Ezoic का अप्रूवल लेना पड़ता है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर ads चलती और आपकी कमाई होती है Ezoic में आपको Google Adsense की तुलना में अधिक कमाई होती है 

लेकिन जैसे की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की Google Adsesne से पैसा कामना बहुत आसान होता है लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता है लेकिन Ezoic का Aproval लेना जितना आसान है इसे Use करना उतना ही मुश्किल है 

अप्रूवल मिलने के बाद भी इसमें हमेशा कुछ न कुछ बदलाव करना पड़ता है जिसके बारे में आपको जानकरी होनी चाहिए मेरे हिसाब से अगर आपको Ezoic को Use करना आता हो तभी आप इसके लिए Apply करें। 

Media.net भी एक बहुत ही अच्छा Ads Network है इसमें भी Google Adsense और Ezoic की तरह आपको Aproval लेना पड़ता है इन दोनों Ads network की तुलना में Media.net से अधिक कमाई होती है लेकिन इसके Aproval लेना थोड़ा मुश्किल होता है 

क्योकि इसका Aproval केवल Engilsh Blog में ही मिलता है अगर आप Engilish में Blogging करते हैं तो आप Media.net का अप्रूवल के लिए Apply कर सकते है और अपने English से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Hooligan Media या एक ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए बहुत अच्छा Ad network है लगभग जितने भी नए Blogger होने होते हैं उनके लिए Google Adsense का Aproval लेना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे में आप Hooligan Media का Aproval ले सकते है 

यह google adsense का ही Partner है इन दोनों बस इतना अन्तर है की Google Adsense में आपको Clicks के पैसे मिलते हैं मिलते हैं और Hooligan media में Impression के पैसे मिलते हैं और Google Adsense की तुलना में Hooligan Media का अप्रूवल लेना बहुत आसान होता है। 

Affiliate Marketing से 

अपने Blog पर Ads लगाकर पैसे कमाने के बाद दूसरा सबसे बेहतरीन तरीका Affiliate Marketing होता है Affiliate Marketing में Ads Network Google Adsense कि तरह एक बार अप्रूवल लेकर छोड़ना नहीं पड़ता है 

इसमें आपको Amozan Flipkart ,Chroma Meesho जैसे आदि Website का Affiliate Program Join करना होता है इसके आप इन Website के Product का Link अपने Blog और Website पर शेयर करते है और जब कोई User आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से उस Product को खरीदता है तो कुछ पैसे Comission आपको मिलता है 

जिसे Affiliate Marketing कहा जाता है इसका Commission उस आपके Product पर Depend करता है क्योंकि सभी Product का Commission अलग अलग होता है Affiliate Marketing से आप Google Adsense कई गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको Daily अपने Blog पर Affiliate लिंक शेयर करना होता है 

और Affiliate Marketing कई प्रकार की होती है जिससे आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं 

Amazon Affiliate Marketing पहला और पॉपुलर तरीका है Affiliate Marketing करके पैसे कमाने का इसके लिए आपको Amazon का Affiliate Programs Join करना होता है फिर आप Amazon के Product का Link अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं 

और जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर Visite करता है और Visite करने के बाद अपने जो Affiliate Link शेयर किया है उस लिंक उस Product को खरीदता है तो कुछ प्रतिशत आपको Commission मिलता है इसमें अलग अलग Categary के Product का अलग अलग Commission मिलता है 

और Amazon की तरह ही आप Flipkart और Chroma का Affiliate Program Join कर सकते है और उसका Affiliate Link अपने ब्लॉग पर शेयर करके Commission कमा सकते हैं Flipkart और Chroma का Affiliate Program Join करने का Proccess Amazon की तरह ही होता है

Hosting और Domain Affiliate Marketing आज के समय में Daily हजारो और लाखों Blog और Website बनते हैं और Blogs Websites बनाने बनाने के लिए आपको Hosting और Domain खरीदना होता है तो अगर आप अपने Blog पर Blogging से related जानकारी देते हैं 

तो आपने Blog पर Hosting और Domain का Affiliate Link शेयर करके बहुत ज्यादा कमाई  कर सकते हैं और Hosting affiliate में Commission 50% से 70% तक मिलता है मतलब अगर कोई Blogger आपके Affiliate Link से कोई होस्टिंग खरीदता है जिसका Price 2000 है 

तो इसमें आपको 1000 पूरा मिलेगा अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है तो इस प्रकार से लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

Blogging Tools Affiliate Marketing अगर आप एक Blogger होंगे तो आपके ये जरूर ही पता होगा की अपने Blog को रैंक करने के लिए Internet पर बहुत से Tools होते हैं जिनका इस्तेमाल लगभग सभी Blogger करते हैं जिसे कुछ Tools फ्री  और कुछ Paid होते हैं 

तो ऐसे में आप उन सभी Tools का Affiliate Maketing करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं इसके आपको इसके आपको इन tools का Affiliate Link अपने ब्लॉग पर लगाना होता है और जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके उस tool को खरीदता है 

तो इसका आपको Commission मिलता है तो इस प्रकार आप अपने ब्लॉग से Blogging Tools का Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। 

Ai Tools Affiliate Marketing अगर आप Internet का इस्तेमाल करते है और Digital Marketing के बारे में आपको कुछ जानकरी है तो अपने Ai (Artificial Intelligence) का नाम जरूर सुना होगा जिसका इस्तेमाल आज के समय बहुत से Blogger और Youtuber करते हैं 

और ये Ai Tools में भी Affiliate का Option होता है आप इस तरह से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको Ai Tools का Affiliate Link अपने Blog पर शेयर करें और आपके द्वारा शेयर किये गए Affiliate Link से कोई यूजर उस tools का Subscription लेता है तो आपके Commission मिलता है 

और Ai Tools का commission भी 50% से अधिक होता है जिसके कारण बहुत से Blogger और Youtuber Ai  Tools का Affiliate Markting करके लाखों रुपये कमा रहे हैं

तो ये रहे कुछ Affiliate programs जिनसे आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

Sponserd पोस्ट से

Affiliate Marketing और Google Adsesne के बाद आप Sponserd Post के माध्यम से  बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं जब आपका Blog और Website पुराना हो जाता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत बढ़ जाता है तो बहुत सी Company आपको खुद Contact करती हैं 

जिसके बाद वो आपके अपनी Company अपने Product के बारे में Post लिखकर अपने ब्लॉग पर शेयर करने को बोलती हैं अब वो इसके लिए आपको कितना पैसे देती है वो आपके Blog के Trafic के ऊपर Depend करता है अगर आपके ब्लॉग पर कम ट्रैफिक रहेगा तो वो आपको कम पैसे देंगी 

और अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है तो Sponserd Post के लिए वो आपको ज्यादा पैसे भी देते हैं। 

Refer and Earn से 

Refer and Earn से भी आप अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Refer and Earn वाले Apps और Website पर Account बनाना होगा फिर उसके बाद उस Apps और Website का Refer Link अपने Blog पर शेयर करें 

जब कोई आपके Refer Link पर क्लिक करके उस Apps को Download करता है या फिर Refer Link पर क्लिक करके उस Website पर अपना पर अपना Account बनाता है तो उस Apps का जितना Refer and Earn का पैसा रहेगा वो आपके Wallat में चला जायेगा Internet पर कुछ पॉपुलर Refer And Earn करके पैसे कमाने वाले Apps जो इस प्रकार हैं 

  • Phonepay 
  • Paytm 
  • Upstock 
  • Grow 
  • Googlepay 

इसके अलावा Ezoic में भी Refer And Earn का Option होता है अगर Ezoic को कोई आपके Refer लिंक से Join करता है तो उसकी Earning का कुछ Persantege आपको Lifetime मिलता है। 

Course Sell करके 

आज के समय में किसी के भी पास ज्यादा Time रहता है ऐसे में सभी User Online Course खरीद कर बहुत जल्दी कोई भी Skill सिख सकते हैं जिसके माध्यम से Course बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं Course किसी भी Topic के बारे में बना बकते हैं 

जिस प्रकार आप अपना Blog बहुत आसानी से बना लेते ठीक उसी प्रकार आप Course भी बना सकते हैं सकते हैं बस आप जिस विषय पर अपना Course बना रहे हैं आपको उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए 

example 

मान लीजिये आप Blogging बहुत दिनों से कर रहे है और Blogging में सफल भी हो गए है और Blogging के बारे में अच्छी जानकारी भी हो गयी है तब आप Blogging के बारे में Course बनाकर अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को Sell कर सकते हैं 

और जब Blogging में सफल रहेंगे तो लोग आपकी सफलता को देखर आपके Course को जरूर खरीदेंगे तो इस प्रकार आप Course Sell करके अपने ब्लॉग से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

Service देकर

आप अपने Blogs पर Service देकर भी पैसे कमा सकते हैं जब एक Blogger होंगे तो आपको Content Writing , SEO ,Graphics Designing इत्यादि Skill आपको आती ही होगी तो आप अपने Blog पर Service का Page बना सकते हैं और लोगों को Service देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं 

और आज के समय में जो Begginer होते हैं उन्हें इस प्रकार की Service की जरूरत होती है तो आप कुछ पैसे लेकर उन्हें Service दे सकते हैं। 

Freelance से 

आप अपने Blog के माध्यम से Freelancing करके भी पैसे कमा सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे की Freelancing क्या है तो मैं आपको बता देता हूँ की Freelancing भी एक ऑनलाइन काम है जिसे घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं 

इसके लिए आपको कोई Skill आनी चाहिए Freelancing में सभी Client को Expert की जरूरत होती है और जब आपका Blogger होंगे  तो आपको Content Writing और Web Designing बहुत अच्छे से आती होगी तो आप चाहे तो Freelance वेबसाइट Freelance.com ,fiverr.com ,upwork.com आदि के माध्यम से कमा सकते हैं 

या अपने Blog के माध्यम से Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर Freelance Work का एक Page बनाये और जीस भी काम में आप Expert हैं उन कामों को अपने उस पेज में ऐड करे और इस पेज को आप अपने ब्लॉग में ऐसी जगह रखें जहाँ सभी Visiter की नजर जाये 

और जब आपका Blog Grow रहेगा तो आपको किसी भी Certificate की जरूरत नहीं होगी लोग आपके ब्लॉग को ही देखकर समझ जायेंगे की आप इन सभी कामों में Expert हैं तो इस प्रकार आप अपने Blog से Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं। 

Ebook Sell करके 

जब आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपका Blog किसी न किसी टॉपिक पर होता है तो जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाये रहते हैं उस टॉपिक के बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी हो जाती है तो ऐसे आप जिस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी हो आप उस टॉपिक के बारे में Ebook बनाकर Sell करते हैं 

Ebook को Sell करने के लिए आप किसी Ecommers Website जैसे Amazon ,Flipkart ,Chroma आदि Website को Sell कर सकते हैं या आप Direct अपने Blog पर ही Sell कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

Direct Ads लगाके 

जब आप Blogging करके पैसे कैसे कमाये इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको ये जानना बहुत जरूरी है की आप अपने Blogs से Direct Ads लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आना और आपके ब्लॉग की Search Engien की नजर में Authority भी होनी चाहिए 

जब आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा आने लगता है और आपके Blog की Authority बढ़ने लगाती है तो बहुत Compnay आपको खुद ही Contect करती है अपनी Company का Ads आपके ब्लॉग पर लगाने के लिए जिसके लिए Company आपको बहुत ज्यादा पैसे pay करती है 

क्योकि जब Google Adsense की Ads आपके Blog पर चलती है तो उसका कुछ प्रतिशत Google Adsense भी लेता है लेकिन जब आप किसी भी Brand का Ads डायरेक्ट अपने ब्लॉग पर लगाते हैं तो पूरा पैसा आपको ही मिलता है 

तो इस प्रकर आप अपने ब्लॉग से Direct Ad लगाकर भी पैसे काम सकते हैं। 

URL Shortener से 

इंटरनेट पर बहुत सी URL Shortener Website से URL को Short करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए इसके आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको एक URL को Shorts करके अपने ब्लॉग पर एक बार लगाना होता है 

और आपकी इसके कमाई हमेशा होती रहती है इससे आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो Depend करता है की आपके URL पर क्लिक कितने हो रहे जितना ज्यादा क्लिक होंगे उतना ज्यादा ही आपकी Earning होगी URL Shortenr से आप Google Adsense कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं 

क्योकि जब कोई यूजर आपकी URL पर क्लिक करता है तो 10 सेकंड की Ads दिखाई देती है और Ad को पूरा चलने के बाद ही वो URL Open होते हैं जिसके कारण इससे कमाई बहुत ज्यादा होती है।  

Blog Sell करके 

जब आप Blogger होंगे तो आपके पता ही होगा ब्लॉग बनाना कितन आसान होता है और Blog बनाने की कोई Limite नहीं होती है आप हजारो लाखों Blog बना सकते हैं और उस Blogs को Sell करके आप पैसे कमा सकते हैं अब Blog Price आपके ब्लॉग के अनुसार ही होता है 

अगर आपका Blog पर ट्रैफिक अच्छा है और आपका ब्लॉग monetize है तो आप उस Blog को लाखों रुपये में Sell कर सकते हैं और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक काम रहेगा और monetize नहीं रहेगा तो उस ब्लॉग पर का Price काम रहेगा 

अगर आपको Blogging के बारे में जानकारी है तो नए नए ब्लॉग बनाकर उसे Monetize करके अपने ब्लॉग के माध्यम से Sell कर सकते हैं जितनी भी बड़ी बड़ी Company अपने Online Service के लिए  ऐसे ब्लॉग को खरीदती है तो इस प्रकार आप blogs sell करके अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Gaust Posting से 

अगर आप Blogger हैं तो आपको पता ही होता है Off Page SEO करने के लिए Gaust Posting कितना जरूरी है और अगर आपका Blog की Domain Authority बहुत ज्यादा है तो लोग आपके ब्लॉग पर Gaust Post जरूर लिखना चाहेंगे 

तो इसके लिए आप Gaust Post के लिए अपने ब्लॉग पर एक Gaust Posting का Page बनाना होता है और  Price Set कर सकते हैं और जब आपके Blog पर Gaust Post करेगा तो उसके पैसे देने पड़ेंगे इसका आपको दो फायदा होगा आपके Blog के लिए Content भी मिल जायेगा और उसके लिए आपको पैसे भी मिल जायेंगे 

लेकिन ध्यान रहे की आपके ब्लॉग की authority ज्यादा होनी चाहिए क्योकि जब आपके ब्लॉग की authority ज्यादा रहेगी तभी लोग आपकी ब्लॉग और वेबसाइट पर Backlinks बनाने के लिए Gaust Post करते हैं। 

Backlinks देकर 

नए ब्लॉग को रैंक करने के लिए Backlinks की जरूरत होती है और आपके ब्लॉग की DA और PA high होगा तो लोग आपके ब्लॉग से Backlinks लेना जरूर चाहेंगे तो इसके लिए आप उनसे पैसे ले सकते और उन्हें अपने ब्लॉग पर Backlinks दे सकते हैं 

अब आप Backlinks देने के लोगों से आप कितना पैसा चार्ज कर सकते हैं वो आपके ब्लॉग और Blogpost के ट्रैफिक पर निर्भर करता है अगर आपकी कोई Post SERP(Search Engien Result Page) में पहले नम्बर पर रैंक कर रही है तो उस पोस्ट में Backlinks देने के लिए 5000rs भी ले सकते हैं। 

Donation लेकर 

आप अपने ब्लॉग पर Post के माध्यम से जीतनी भी जानकरी देते हैं वो सभी जानकारी आप Free में देते हैं इसके लिए किसी भी User के को पैसे देने की जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी आप अपने Blogs से Donation लेना चाहे  तो ले सकते हैं 

वैसे सभी लोग तो पैसे नहीं देते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनको आपका Blog पसन्द आता है और आपके ब्लॉग से कुछ सीखने को मिलता है तो वो Donation के रूप में कुछ पैसे दे सकते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर Donation का एक Page बनाये 

और उसमे Donation के लिए कुछ कंटेंट लिखे और पैसे देने के लिए कोई UPI Id या फिर Qr Code दे जिसमे आपको Payment लेनी है। 

Private From बनाकर 

Blogging से आप एक तरीके से नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं उसमे से एक तरीका Private Form बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं जो Free नहीं होगा इसके लिए यूजर को पैसे देने पड़ेंगे उस Form के जरिये आप लोगों की समस्या को समाधान करना है 

जिसके लिए यूजर आपको पैसे Pay करेंगे जैसे मान लीजिये मेरा जो Blog है वो Blogging niche पर है जितने नए Blogger होंगे तो उनको Blogging में किसी न किसी प्रकार की Problem का सामना जरूर करना पड़ा होगा 

तो ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग पर Private Form बनाये रहेंगे तो वो अपनी समस्या का समाधान आपसे करवाते हैं तो आप उनकी समस्या का समाधान करके पैसे उनसे पैसे ले सकते हैं इस प्रकार आप कितना पैसे कमा सकते हैं 

ये Skill पर निर्भर करता हैं अगर उसकी कोई ऐसे Problem Solve करते हैं जिसका आपके अलावा कोई और व्यक्ति नहीं कर सकता है तो आप उनसे ज्यादा पैसे Charge कर सकते हैं। 

Product Sell करके

बहुत से Company अपना कोई नया Product हमेशा Launch करती रहती जिसे Online Sell करने के जरूरत होती है तो उनके Product को Direct अपने Blog पर Sell कर सकते हैं जिसमे डायरेक्ट Product Sell करने के लिए Meesho बहुत ही अच्छी Website है 

इस Website के सभी Product को बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के माध्यम से Sell कर सकते हैं Meesho के जितने भी Product होते हैं उन सभी Product के Price को अपने हिसाब से बढाकर Sell कर सकते हैं 

मतलब Meesho का कोई Product 100rs का है तो आप उस Product को 200rs में Sell करते हैं तो उसमे से 100rs आपका होगा और 300rs में Sell करते हैं 200rs आपका होगा इस प्रकार आप अपने ब्लॉग के माध्यम से Product को Direct Sell करके पैसे कमा सकते हैं। 

Blog का reviews लिखकर 

अगर आप अपने ब्लॉग पर Blogs का Reviews Post लिखते हैं तो और वो पोस्ट SERP (Search Engien Resulte Page) के पहले नम्बर पर रैंक करती है और Post पर कोई Blogger अपने ब्लॉग का लिंक लगाने के लिए कहता है तो आप उससे इसके लिए पैसे ले सकते हैं 

अब उससे Backlinks देने के लिए कितना पैसा लेते हैं वो आपके Blogs का DA और उस Post की Ranking पर Depend करता है आपकी पोस्ट पर Monthly ट्रैफिक 1000 से 10000 आता है तो उस पोस्ट पर Backlinks देने के लिए आप 5000 से 10000 रुपये तक ले सकते हैं। 

Offer Link Add करके 

जीतनी भी Company होती हैं हमेशा अपने Custumer के लिए Offer देती रहती हैं तो अगर उस Offer Link को अपने Blog पर Add करते हैं और उस लिंक पर क्लिक करके कोई यूजर उस Product को Buy करता है तो Company आपको कुछ Commission देती हैं 

अब Commission आपको कितना देती है वो Company से खुद ही Deal कर सकते हैं अगर आपको अच्छा Commission मिलता है तो आप उनके Offer लिंक को अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं। 

तो ये रहे Blogging से पैसे कमाने के कुछ तरीके मैं उम्मीद करता हूँ की आपको अब Blogging Se Paise Kaise Kamaye in Hindi या Blogging करके पैसे कैसे कमाए ये जान चुके होंगे चलिए अब आगे बढ़ते हैं। 

FAQ (Blogging se paise kaise kamaye in hindi)

ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

Blogging से पैसे कमाने की कोई Limite नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं वो आप निर्भर करता हैं और ब्लॉग के ट्रैफिक पर निर्भर करता है अगर आपके ब्लॉग पर Millions में ट्रैफिक आता है तो आप अपने ब्लॉग से लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। 

ब्लॉग से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

हाँ आप Free में Blog बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं अगर आप Free में ब्लॉग बनाकर पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो Blogger.com पर अपना Free में ब्लॉग बनाये और पैसा कामना शुरू कर दें। 

निष्कर्ष:(ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमायें) 

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा ये पोस्ट Blogging karke paise kaise kamaye in Hindi या Blogging Se Paise Kaise Kamaye In Hindi जरूर पसन्द आया होगा इस पोस्ट मैं Blogging से जुड़ी और भी जानकारी जैसे Blogging क्या है,Blogging में सफल होने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और Blogging से पैसे कब मिलते हैं आदि सभी के बारे में बताया हूँ 

अगर फिर भी आपको लगता लगता है की ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या फिर इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है आप Comment में जरूर बतायें या Blogging से Related आपके मन में कुछ सवाल है तो पूछ सकते हैं 

और अगर मेरे इस पोस्ट ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमायें से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो मेरे इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment