Blogging के फायदे इन हिंदी (20+ Benifits of Blogging in hindi)

दोस्तों अपने Blogging के बारे में तो जरूर ही सुना होगा लेकिन क्या आप Blogging के फायदे इन हिंदी के बारे जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप Blogging के फायदे इन हिंदी(benifites of Blogging in hindi),Blogging के कितने फायदे हैं ,blogging के क्या फायदे हैं या blogging के कौन कौन से फायदे हैं

इन सभी के बारे जान जायेंगे जिसके बाद अगर आप Blogging शुरू करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बेजिझक Blogging शुरू कर सकते हैं तो चलिए बिना देर किये Blogging के क्या फायदे हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Blogging के फायदे इन हिंदी

Table of Contents

Blogging किसे कहते हैं?

जब कोई ब्यक्ति अपना ब्लॉग बनाकर उस पर Content लिखता है और उससे पैसे कमाता है तो ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसे कमाने तक जितने भी Proccess होते हैं उसे हम Blogging कहते हैं ब्लॉग्गिंग Online पैसा कमाने एक बहुत ही अच्छी जरिया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं 

Blogging से पैसा कामना जितना आसान लगता है वास्तव में उतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर आप Blogging में सफल हो पते हैं लेकिन जब आप एक Successful Blogger बन जाते हैं 

तो Blogging आपके लिए बहुत ही आसान हो जाती है तब आप कोई भी नया ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं Blogging शुरू करने के बहुत से Plateform होते है जिसमे WordPress और Blogger बहुत से Populer Plateform हैं Blogging शुरू करने के लिये अगर आप चाहे तो कुछ पैसे लगाकर Blogging शुरू कर सकते हैं 

और अगर आप चाहते तो फ्री में भी Blogging शुरू कर सकते हैं अगर आप Free में Blogging शुरू करना चाहते हैं तो Blogger आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है जिमसे आप Free में Blog बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं 

Blogging की परिभासा क्या है?

आसान भासा में कहे तो Blog बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने तक जितने भी Proccess होते हैं उस सभी Process को हम Blogging कहते हैं। 

Blogging के फायदे 

Blogging के बारे में जानने के बाद चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं Blogging के फायदे इन हिंदी (Benifites of Blogging in Hindi) के बारे में जानते हैं जिसे जानने के बाद आप भी Blogger बनाना चाहेंगे 

आप एक अच्छे Content Writer बन सकते हैं। 

 जब कोई व्यक्ति Blogging शुरू करता है तो अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए ब्लॉग पर Daily Content लिखना होता है तभी आप एक Successful Blogger बन सकते हैं तो इस प्रकार से ब्लॉग्गिंग करने करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की जब Blogging करते हैं तो आप बहुत अच्छा Content Writer बन सकते हैं 

आप Daily किसी न किसी टॉपिक पर लिखते हैं तो इस प्रकार से आपके लेखन कला में और भी सुधार आता है और आपके अंदर लिखने की सकती बढाती है और जब आप एक Content Writer बन जाते हैं तो आप अपने ब्लॉग के अलावा किसी दूसरे ब्लॉग के लिए भी Content लिख कर पैसे कमा सकते हैं।  

Online पैसे कमा सकते हैं।

Blogging ke Fayade In Hindi के दूसरे नम्बर पर ये आता है की Online पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जब कोई ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करता है तो Blogging का नाम सबसे पहले आता हैं क्योंकि Blogging Online पैसा कमाने का बहुत अच्छा जरिया है 

जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करने की जरूरत होगी अगर आप अपने ब्लॉग पर एक से दो साल तक अच्छे से मेहनत करते हैं तो आप अपने ब्लॉग से लाखों रुपये कमाने लगेंगे 

और आज के समय में बहुत से Bloggers हैं जो अपने ब्लॉग से लाखों रुपये कमा रहे हैं तो अगर आपको Online पैसा कमाने में रुचि है तो Blogging आपके लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है।  

एक टॉपिक में आप Expert बन सकते हैं। 

बहुत समय पहले जब इंटरनेट की सुरुवात हुई थी तो लोग किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिख कर Publish कर देते थे वो रैंक करता था लेकिन अब ऐसा नहीं अब जितने भी Blogs हैं उनका कोई न कोई Niche है यानि जो ब्लॉग Blogging Niche पर उस पर केवल Blogging से Related ही पोस्ट शेयर की जाती है 

और जो Blog Tech Niche पर है उस पर केवल Tech से Related ही पोस्ट शेयर की जाती है तो इस प्रकार से अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी एक Niche पर बनाते हैं और उसी Topic से Related ही Post Publish करते हैं 

तो आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है और आप उस टॉपिक में Expert बन जाते हैं ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि आपका ब्लॉग जिस भी टॉपिक पर रहेगा उस टॉपिक के बारे में आपको बहुत ज्यादा जानकरी इकठ्ठा करनी पड़ेगी 

तभी जाकर आप उस अपने ब्लॉग पर अच्छी पोस्ट पाते हैं इस प्रकार से आप किसी एक टॉपिक में महारत हासिल कर लेते हैं। 

आपको अच्छी नौकरी भी मिल सकती है। 

Blogging करने से आपको एक अच्छी नौकरी भी मिल सकती है क्योंकि जब आप Blogging करते हैं तो हमेशा कुछ न कुछ सिखाते रहते हैं इस तरह बहुत समय तक Blogging करने से आपको Blogging और भी ज्यादा skills सिख जाते हैं 

जिसका आने वाले समय में बहुत ज्यादा डिमांड है तो आप जैसे लोगों की किसी भी कंपनी में किसी की जरूरत हो तो आप उस कंपनी में नौकरी कर सकते हैं वैसे Content Writer की लोगों को जरूरत होती है और मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ 

की जब आप Blogging करते हैं तो आप एक बहुत ही अच्छे Content Writer बन सकते हैं जिसके बाद आप Content Writing की Job भी कर सकते हैं। 

आप अपना बॉस खुद ही होते हैं। 

Blogging एक Bussiness की तरह है जिसके आप इसमें बॉस स्वयं आप ही होते हैं इसमें आपको कोई बोलने वाला नहीं है की आप ये करो या आप वो करो इसमें केवल आपकी मर्जी चलती है आप जब चाहे तब काम करे और जब चाहे न करे 

क्योंकि ब्लॉग तो आपका ही रहता है इसको सफल बनाना भी आप पर ही निर्भर रहता है इसलिए इसमें दूसरा कोई बोलने वाला नहीं होता है जिससे आप अपना बॉस खुद ही होते है। 

आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। 

जब आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखने के हमेशा Research करनी पड़ती है और हमेशा रिसर्च करने के कारण ही आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है क्योंकि जब अपने टॉपिक से Related हमेशा कुछ न कुछ नया सीखेंगे तभी अपने Audiance को कुछ नया सीखा पायेंगे 

और जब आप अपने ब्लॉग को मैनेज करते हैं तो आपको किसी न किसी प्रकार का Error देखने को जरूर मिलता है या Google कोई नयी Updates आ जाती है जिसके बारे में आप Details में जानते हैं जिससे आपको कुछ Advance भी सीखने को मिलता है। 

अपना Bussiness शुरू कर सकते हैं।

मैं आपको पहले बता चूका हूँ की जब आप Blogging करते हैं तो आपके Blog का कोई न कोई टॉपिक होता है और अगर उस Topic से Related अच्छी से भी अच्छी जानकरी अपने ब्लॉग पर करते हैं तो बहुत से यूजर आपके ब्लॉग पर Visite करेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा 

और साथ में आपके ब्लॉग की Authority भी बढ़ेगी और Authority बढ़ने के कारण आपके ब्लॉग भी पॉपुलर होगा अपने ब्लॉग को पॉपुलर होने बाद आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से related कोई भी Product लांच कर सकते हैं जिसे आप अपने यूजर को Sell कर सकते हैं 

इस प्रकार से आप Blogging के माध्यम से आप अपना Bussiness शुरू कर सकते हैं और उसमे सफलता भी पा सकते हैं तो इस प्रकार Blogging ke fayade in hindi के लिस्ट में ये भी आता है।  

Online Populer हो सकते हैं। 

जिस प्रकार कोई Youtuber अपने Youtube चैनल पर Videos Upload करता है और जब उसकी Videos वायरल हो जाती है तो वो Youtuber बहुत पॉपुलर हो जाता है ठीक उसी प्रकार Blogging में भी होता है आप अपने ब्लॉग पर daily post लिखते रहते हैं 

और जब आपकी पोस्ट रैंक करने लगती है तो अपने ब्लॉग के साथ साथ आप भी बहुत पॉपुलर हो जाते हैं तो हम ये भी कह सकते हैं की आप Blogging के माध्यम से Online Populer हो सकते हैं। 

सबकी Help कर सकते हैं। 

जब आप किसी भी टॉपिक पर blogging करते हैं तो आपको उस टॉपिक के बहुत अधिक जानकरी होती है तो उस टॉपिक से related आपके किसी भी यूजर को किसी भी प्रकार की कोई Problem होती है तो आप उनकी हेल्प भी कर सकते हैं 

जैसे मान लीजिये अगर आप Blogging से Related अपने ब्लॉग पर पोस्ट शेयर करते हैं तो आपके ब्लॉग से बहुत से ब्लॉगर जुड़ जायेंगे तो ऐसे में उन ब्लॉगर को Blogging में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप उनकी हेल्प कर सकते हैं 

और किसी Blogger को एक Successful Blogger बनाने के लिए अपने Audiance की हेल्प करना बहुत जरूरी होता है जब आप अपने यूजर की हेल्प करेंगे तभी आप एक Successful Blogger  पायेंगे। 

कोई भी जानकारी अपने Audiance तक पंहुचा सकते हैं।

अपने Audiance तक किसी भी प्रकार की जानकरी पहुंचने के लिए Blogging बहुत ही अच्छा तरीका होता है जैसे मान लीजिये आपको Blogging के बारे में अच्छी जानकरी है तो अगर उस जानकारी को लोगों तक शेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आप ब्लॉग बनाते हैं 

और उस ब्लॉग पर Blogging से Related Post लिखना शुरू कर देते हैं और जब कोई यूजर Blogging से Related किसी भी Keyword Google में सर्च करता है तो आपका ब्लॉग उस पहले नंबर पर दिखता है तो यूजर आपके ब्लॉग पर क्लिक करता है 

और आपके द्वारा लिखी पोस्ट को पढ़ता है तो इस प्रकार Blogging बहुत अच्छा जरिया है किसी भी प्रकार की जानकारी अपने Audiance तक शेयर करने के लिए जिससे आप कोई भी जानकारी अपने Audiance तक पंहुचा सकते हैं।  

अपनी Audiance Build कर सकते हैं। 

Blogging के माध्यम से आप अपनी Audiance Build कर सकते हैं जब आप अपने ब्लॉग पर यूजर के Valuable Content Provide करते हैं तो जितने भी यूजर आपके ब्लॉग पर एक बार विसिट करेंगे वो दूसरी बारे भी आपके ब्लॉग को ही Visite करेंगे 

इसी प्रकार बहुत से यूजर आपके ब्लॉग पर बार बार Visite करेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर यूजर की संख्या ज्यादा होगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा इस प्रकार आप Blogging के माध्यम से आप audiance build कर सकते हैं। 

खुद का Brand सकते हैं। 

Benifites Of Blogging in hindi की List में ये भी आता है जिससे जब आप अपने ब्लॉग पर लम्बे समय तक मेहनत करते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत पॉपुलर  जाता है जिससे आप खुद का Brand भी बना सकते हैं लेकिन आपको अपने ब्लॉग बहुत ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। 

आपके पास एक से अधिक पैसे कमाने के Source होंगे। 

जब कोई यूजर गूगल पर Blogging के कितने फायदे हैं ये लिख कर Search करता है तो उसे सबसे पहले ये जानना चाहिए की जब आप Blogging करते हैं तो आपके पास एक से अधिक पैसे कमाने के Source होते हैं अगर आपको पता नहीं है की Blogging से कितने तरीकों से पैसे कमाये जा सकते हैं तो आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ें 

Blogging से पैसे कमाने के लिए Google Adsense और Affiliate Marketing बहुत ही पॉपुलर तरीका है पैसा कमाने का जिससे लगभग सभी Bloggers कमाते हैं। 

Blogging करने के लिए आपको किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं होती है। 

Blogging करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं होती है अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं फिर भी आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं बस आप जिस भाषा में Blogging करना चाहते हैं उसके बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए 

क्योंकि जब आपको उस भाषा की अच्छी जानकारी रहेगी तभी आप अपने ब्लॉग अच्छे कंटेंट लिख पायेंगे ब्लॉग को सफल बनाने के लिए कंटेंट बहुत ज्यादा मायने रखता है जब अच्छा कंटेंट लिखेंगे तभी लोग आपके ब्लॉग पर visite करेंगे। 

आप Free में भी Blogging कर सकते हैं।

अगर आप Blogging के कितने फायदे हैं इसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट तक आये हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की Free में Blogging कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं जी हाँ अपने सही सुना अगर आपके पास पैसे नहीं हैं Invest करने के लिए तो आप Blogger पर जाकर Free में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं 

जब Blogger पर अपना ब्लॉग बनांते हैं तो इसमें आपको Free में Hosting और Subdomain मिलता है जिसके आपको एक भी पैसे नहीं देने होते हैं लेकिन अगर सच में एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो मैं आपको WordPress ही Suggest करूँगा 

जिसके लिए आपको Hosting और Domain खरीदना होता है लेकिन WordPress पर बने ब्लॉग Blogger की तुलना में जल्दी रैंक करते हैं इसलिए 70% से ज्यादा ब्लॉग WordPress पर ही बने है जिससे अगर आप कुछ पैसे Invest करके WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आप बहुत जल्दी एक Successful Blogger बन सकते हैं।  

अपने Bussiness को भी बढ़ा सकते हैं। 

Blogging के फायदे इन हिंदी के इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा की Blogging करके आप अपनी Audiance Build कर सकते हैं तो तो ऐसे में अगर आपका कोई Bussiness है तो उसके बारे में अपनी audiance को अपने ब्लॉग के माध्यम से बता सकते हैं 

जिससे आपके Bussiness का Ads भी हो जायेगा और आपकी सभी audiance आपके Bussiness के बारे जानेगी जिससे आपका Bussiness बहुत तेजी से Grow होगा तो इस प्रकार आप Blogging करके अपने business को बढ़ा सकते हैं। 

एक Successful Person बन सकते हैं। 

किसी आदमी को उसके जीवन में क्या चाहिए यही की वह पैसा कमाए और हमेशा खुश रहे तो अगर आप Blogging करते हैं तो Blogging से आप पैसे भी कमा सकते हैं और जब आप पैसा कमाने लगेंगे तो किसी भी प्रकार की जॉब नहीं करनी होगी 

तो इस प्रकार से आप Blogging करके आप एक Successful Person बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको मेहनत  भी करनी होगी धैर्य भी रखना होगा तभी जाकर आप blogging में सफल हो सकते हैं। 

अपना Careear बना सकते हैं। 

आज समय में बहुत से लोग जॉब के साथ में Blogging कर रहे हैं और Blogging में सफलता पाने के बाद वो जॉब छोड़ कर Full Time Blogging करने लगते हैं तो अगर आप अभी पढ़ाई कर रहे हैं तो Part Time Blogging कर सकते हैं 

लेकिन अगर आप पढाई पूरी करने के बाद कोई जॉब ढूढ़ रहे हैं तो ऐसे में आपको मैं यही Suggest करुंग की आप Blogging करें और Blogging से आपको Earning होने लगे तो आप Blogging में ही अपना Careear बना ले

क्योंकि बहुत से Blogger अपनी जॉब छोड़ कर Blogging की Field में आये हैं और Blogging करके लाखों रुपये कमा रहे हैं तो इस प्रकार आप Blogging में अपना Careear बना सकते हैं। 

अपनी Comunication Skills को सुधार सकते हैं। 

ब्लॉग्गिंग के फायदे इन हिंदी या (benefites of blogging in hindi) की लिस्ट में एक ये भी है की अगर आप Blogging करते हैं तो इससे आप अपनी Comunication Skills को सुधार सकते हैं क्योंकि जब किसी भी टॉपिक के लिए Content Research करते हैं तो बहुत से नये शब्दो से वकीप होते हैं 

और लोगों को किसी भी टॉपिक के बारे में किस प्रकार से बताना है जिससे वे बहुत आसानी से समझ सकें जिससे आपको पता चलता है की किस व्यक्ति से किस प्रकार से बाद करनी चाहिए और उसके साथ किस प्रकार से रहना चाहिए 

जिससे आपकी Communication Skills में भी सुधार आता है। 

इससे आप बहुत से Skills सिख सकते हैं। 

अगर आप के Blogger होंगे तो आपको ये जरूर पता होगा की Blogging में सफल होने के लिए बहुत से Skills होती हैं जो आप Blogging करते समय धीरे धीरे सिखाते हैं जिसमे से मैं कुछ Skills के बारे में निचे बताया हूँ 

  • Web Devloper जब कोई ब्यक्ति Blogging करता है तो सबसे पहले वो एक ब्लॉग बनाता है तब जाकर वो उस ब्लॉग पर काम करता है जिसे हम Blogging कहते हैं तो जब कोई ब्लॉग बनाते हैं और उसका पूरा Setup करते हैं तो ब्लॉग बनाकर उसका full setup करने के बाद आप एक Web Devloper बन जाते हैं। 
  • Web Deginer ब्लॉग बनाने के बाद उसका Home Page,top bar ,Side Bar, Menu Set करना आदि करने के बाद आप एक Web Degiener बन जाते हैं 
  • Content Writer इतना करने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते हैं जो यह भी एक Skills है जो व्यक्ति किसी भी ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखता है तो उसे Content Writer कहा जाता है तो इस प्रकार से आप Blogging  करके एक Content Writer बन सकते हैं। 
  • SEO इसका पूरा Search Engien Optimization है ब्लॉग बनाकर उस पर कंटेंट लिखने के बाद अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत जरूरी होता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए अपने ब्लॉग का SEO करना होता है seo करने के बाद ही आपका ब्लॉग Search में टॉप पर रैंक करेगा तो इस प्रकार से SEO भी सिख सकते हैं। 

आप एक Content Creater बन सकते हैं। 

जब कोई Youtuber अपने Channel पर Videos बनाकर Upload करता है तो उसे Content Creator कहा जाता है ठीक उसी प्रकार जब कोई Blogger अपने Blog पर Post लिखकर Publish करता है तो उसे भी Content Creator कहा जाता है 

तो इस प्रकार से आप ब्लॉग्गिंग करके एक Content Creator भी बन सकते हैं और अपने ब्लॉग के daily कंटेंट बना सकते हैं जिससे आपकी audiance आपके ब्लॉग पर Daily Visite करेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आयेगा। 

इससे आपका Confidence Level बढ़ जाता है। 

किसी काम करने के लिए Confidance की जरूरत होती है और इसके लिए आप जो काम कर रहे है उस काम को करके पैसे आये तो Confidance Level बढ़ जाता है और जब Blogging करते हैं और इसमें सफल होने के बाद Blogging से आपको पैसे भी मिलते हैं 

जिससे आपका Confidance Level बढ़ जाता है जिससे आप Blogging के अलावा भी किसी काम को बहुत Confidance से करते हैं। 

FAQ(Blogging के फायदे इन हिंदी)

Blogging से कितने पैसे मिलते हैं?

वो आपके ब्लॉग के niche और traffic पर Depend करता है अगर आपका ब्लॉग किसी High CPC वाले Niche पर है और आपके ब्लॉग पर 100k का ट्रैफिक है तो लाखों रुपये कमा सकते हैं लेकिन अगर आपका ब्लॉग किसी Low CPC वाले Niche पर है तो इतना ट्रैफिक आने के बाद भी आपको कम पैसे मिलते हैं। 

Blogging से कितने दिन में पैसा कमाना शुरू कर देते हैं?

वो आपकी मेहनत के ऊपर depend करता है अगर अच्छे से मेहनत करते हैं तो एक से दो महीने में ही Blogging से पैसे कमाना शुरू कर देंगे। 

निष्कर्ष:(Benifites of Blogging In Hindi)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट के माध्यम से मैं Blogging के फायदे इन हिंदी(benifites of Blogging in hindi),Blogging के कितने फायदे हैं ,blogging के क्या फायदे हैं या blogging के कौन कौन से फायदे हैं इन सभी के प्रश्नो का उत्तर दिया हूँ 

अगर आपको लगता है की Benifites of Blogging in Hindi के इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने के जरूरत है तो आप Comment में जरूर बतायें 

और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment