दोस्तों अपने Blogging का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाती है तो Blogging का नाम सबसे पहले आता है जब Blogging की शुरुवात हुई थी तो केवल English में ही Blogging होती थी लेकिन 2010 से हिंदी में भी ब्लॉग्गिंग शुरू हो गयी थी अगर आपको पता नहीं है हिंदी भाषा में Blogging कैसे करें और पैसे कैसे कमाये

तो कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग करना सिख जायेंगे इस पोस्ट में मैं हिंदी में Blogging करने के लिए Step by Step Guide किया जिसे Follow करके आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और hindi me blogging kaise kare इसके बारे में जानते हैं
हिंदी ब्लॉग क्या होता है?
आज के समय में बहुत से Blogger Blogging करके लाखों रूपये कमा रहे हैं और सभी लोग अपनी पसंदीदा टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं और अपनी पसन्द की भासा में कर रहे हैं कोई अपने ब्लॉग पर हिंदी भासा में कंटेंट लिखता है तो कोई English भासा में कंटेंट लिखता है
जिस ब्लॉग में हिंदी भाषा में Content लिखा जाता है उसे Hindi ब्लॉग कहते हैं जैसे आप मेरे इस ब्लॉग को ही देख लीजिये मैं इस ब्लॉग में केवल हिंदी भासा में कंटेंट लिखता है तो इस प्रकार आप मेरे इस ब्लॉग को भी हिंदी ब्लॉग कह सकते हैं उम्मीद अब आपको हिंदी ब्लॉग के बारे में पता चल गया होगा अब हिंदी में ब्लॉग्गिंग कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।
हिंदी भाषा में Blogging कैसे करें?
हिंदी में blogging करने के लिए आप मेरे द्वारा बताये इन सभी Steps को Follow करें जिससे आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग कर पायेंगे और के successful blogger बन पायेंगे
Niche Find करें
किसी भी भासा में ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे पहले Niche Select करते हैं फिर उसके बाद आगे का काम करते हैं तो आप भी अगर ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और Hindi Bhasha Me Blogging Kaise Kare इसमें सबसे पहले आता है की आप Niche Select करें
आप ऐसा Niche Select करें जिस niche में आपको अच्छी जानकारी हो क्योंकि जब आपको उस Niche के बारे में जानकारी रहेगी तभी आप यूजर के लिए Content लिख पायेंगे और जिस टॉपिक में आपको ज्यादा रूचि हो आप उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये (ब्लॉग टॉपिक को ही ब्लॉग का niche कहा जाता है) जिससे आपको अपने ब्लॉग पर काम करने में बोरियत नहीं होगी
और आप अपनी Audiance के लिए अच्छा Daily अच्छा कंटेंट लिख पायेंगे और जब अच्छा कंटेंट लिखेंगे तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा और आपकी Earning होगी Blogging कैसे पैसे कमाने के लिए एक Profitable Niche चुनने करने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं
Domain खरीदें
Niche select करने के बाद अब आप Domain खरीदें Domain अपने ब्लॉग का नाम होता है जिस भी Domain Name को आप Select करते हैं उसी नाम से आपका ब्लॉग का नाम बनता है हर ब्लॉग का Domain name अलग होता है
यानि किसी एक Domain से एक ही ब्लॉग और वेबसाइट बन सकते हैं तो आप अपने ब्लॉग के ऐसा Domain चुने जो की ज्यादा बड़ा भी न हो और ज्यादा छोटा भी न हो और Domain Name ऐसा बनाये की किसी भी यूजर को आपका ब्लॉग का नाम बहुत आसानी से याद हो जाये
क्योंकि नए ब्लॉगर ऐसे डोमेन चुन लेते हैं जो बहुत टेढ़ा मेढ़ा होता है और यूजर को जल्दी याद नहीं होता है जिसके करना उनका ब्लॉग जल्दी पॉपुलर नहीं हो पता है तो आप डोमेन नाम सेलेक्ट करने से पहले आप इस Point को ध्यान से पढ़े जिसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतर Domain Name बना पाएंगे
- डोमेन नाम ऐसे हो जो यूजर को जल्दी से याद हो जाये।
- डोमेन की Leanth ज्यादा बड़ी और ज्यादा छोटी भी नहीं होनी चाहिए।
- डोमेन आप Numerical (123456) का इस्तेमाल न करें।
- डोमेन में अपने Niche को जरूर Include करें जैसे मेरा ब्लॉग Blogging Niche पर है तो इसका डोमेन bkblogging.com है
- डोमेन में आसान words का इस्तेमाल करें
Hosting खरीदें
हिंदी भाषी में Blogging कैसे करें इस लिस्ट में अब आप होस्टिंग ख़रीदे होस्टिंग एक Online Host Server होता है जिसमे आपके ब्लॉग और वेबसाइट एक पूरा डाटा स्टोर होता है होस्टिंग एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोरेज होता है जिससे आप जो भी अपने ब्लॉग और वेबसाइट में उपलोड करते हैं
वो आपके Hosting Server में Store होता है इंटरनेट पर आपको बहुत सी कंपनी मिल जायेंगी जिनसे आप होस्टिंग खरीद सकते हैं होस्टिंग खरीदने से पहले आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी पड़ती है जो इस प्रकार हैं
- 24 जानता Uptime हो जिससे आपका ब्लॉग कभी भी Offline नहीं होगा
- Unlimited Bandwidth होनी चाहिए जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट रहेगी
- 100 Gb Storage होनी जिसमे आपका सभी Data Store होगा
- Customer Support हो जिससे अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई Problem हो तो आप उनसे ठीक करवा सकें
- Free SSL Certificate हो जिससे आपके ब्लॉग की Security Better रहती है
किसी भी कंपनी से होस्टिंग लेते समय आप इन सभी Point को एक बार जरूर chek out करें जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए Better Hosting Select कर पायेंगे।
Domain को Hosting से Connect करें
डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद अब आप अपने Domain को Hosting से Connect करें क्योंकि डोमेन और होस्टिंग अलग अलग कंपनी का होता है लेकिन अगर जिस कंपनी से होस्टिंग खरीदते हैं और उसी कंपनी से डोमेन भी खरीदते हैं तो Automatice Connect जाता है
लेकिन अगर आप अलग अलग कंपनी से खरीदें है तो आप Domain के DNS(Domain Name Server) को copy करके Hosting के DNS(Domain Name Server) Paste करें जिसके बाद Domain Hosting से Connect हो जायेगा।
WordPress Install करें
अब हिंदी भाषा में Blogging कैसे करते हैं इस लिस्ट में इस Proccess को यहाँ तक करने के बाद आप WordPress को Install करें क्योंकि WordPress ही एक ऐसा CMS(Content Management System) है जिसमे आप बिना Coding के अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Customize कर सकते हैं
WordPress इनस्टॉल करके आप जरूरी Plugins को Install करें क्योंकि वर्डप्रेस में Plugins की वजह से काम आसान बनता है Plugins के माध्यम से आप अपने काम आसानी से कर पाते हैं।
Keyword Research करें
इस प्रॉसेस को यहाँ करने के बाद अब Keyword Research करें जब अपने Niche Related कोई ऐसा टॉपिक Find करते हैं कंटेंट लिखने तो उसको ही Keyword कहा जाता है जैसे मेरे ब्लॉग Blogging Niche पर है और मैं हिंदी में Blogging कैसे करें इस कीवर्ड पर पोस्ट लिखा हूँ Keyword Resaerch On Page का बहुत Important भाग है
ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए Keyword Research करना बहुत जरूरी होता है जैसे हम इस पोस्ट में हिंदी में ब्लॉग्गिंग कैसे करें इसके बारे जान रहे हैं तो आप ऐसा Keyword Research करें जो हिंदी में हो जैसे मान लीजिये आपका ब्लॉग Techonogy Niche पर है तो आपको टेक्नोलॉजी क्या है इस प्रकार से कीवर्ड रिसर्च करनी है
शुरुवात में आपको Long Tail कीवर्ड पर काम करना चाहिए है जिस पर Competition कम होना चाहिए क्योंकि Low Competition वाले Keyword पर पोस्ट लिखने से आपका ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक करता है आप चाहे तो Short Tail Keyword पर भी काम कर सकते हैं लेकिन उसका Competition Low होना चाहिए।
Content Research करें
Keyword Research करने के बाद आप Content Research करें आपको पता नहीं है की कंटेंट रिसर्च क्या होता है तो मैं देता हूँ किसी भी टॉपिक के बारे में Information लेना ही Content Research कहलाता है क्योंकि जब उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी रहेगी तभी आप Better Content लिख पायेंगे।
SEO Friendly Post लिखें
कंटेंट रिसर्च करने के बाद अब आप एक SEO Frienldy पोस्ट लिखें क्योंकि जब आपकी ब्लॉग पोस्ट SEO Friendly रहेगी तभी गूगल में रैंक करेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा और फिर आपके ब्लॉग से कमाई होगी Hindi Me Blogging Kaise Kare इसके बारे में जान रहे हैं तो इसलिए आपको ब्लॉग पोस्ट हिंदी में ही लिखनी है
आपको पता नहीं है की हिंदी में SEO Freindly Blog Post कैसे लिखें तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इस पोस्ट में मैंने SEO Friendly पोस्ट लिखने के लिए पूरा Guide किया हूँ जिससे आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग के लिए अच्छा पोस्ट लिख पायेंगे।
Blog को Design करें
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग डिज़ाइन करें अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए आपको ब्लॉग को डिज़ाइन करना बहुत जरूरी होता है इससे जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आता है तो आपके ब्लॉग का Design अच्छा देखता है तो वो आपके ब्लॉग ज्यादा समय तक रुकता है जिससे आपके ब्लॉग का Bouns Rate बराबर रहता है
और डिज़ाइन अच्छा होने से यूजर को आपके ब्लॉग का नाम याद हो जाता है जिससे आपका ब्लॉग पॉपुलर होता है अपने ब्लॉग को सुन्दर डिज़ाइन करने के लिए आप ब्लॉग को डिज़ाइन कैसे करें इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
ब्लॉग को Google Search Console में Add करें
अब आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के बाद आप अपने ब्लॉग को Google Search Console में add करें Google Search Console गूगल का ही Web Master Tool है जिससे माध्यम से आप अपने ब्लॉग के बारे में गूगल को बताते हैं फिर उसके बाद गूगल आपके ब्लॉग को Index करता है
फिर उसके बाद जब कोई यूजर गूगल में आपके ब्लॉग का नाम सर्च करता है तो आपका ब्लॉग दिखाई देता है ब्लॉग बना लेने के बाद अपने ब्लॉग को Google Search Console Add करना बहुत जरूरी होता है तो इसलिए आप अपने ब्लॉग को google search console में जरूर aad करें।
Backlinks बनाये
इस इसके बाद आप ब्लॉग के लिए Backlinks बनाये जब किसी दूसरे ब्लॉग पर आपके ब्लॉग का Link होता है तो उसके Backlinks कहते हैं Backlinks Off Page SEO का भाग होता है बैकलिंक्स बनाने से आपके ब्लॉग का DA(Domain Authority) बढाती है
और आपका ब्लॉग Search में टॉप पर रैंक करता है किसी भी ब्लॉग को जल्दी से रैंक करने के लिए Backlinks बहुत जरूरी होता है तो आप भी अपने ब्लॉग के लिए Backlinks jaroor बनाये High Quality बैकलिंक्स बनाने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
ब्लॉग को Monetize करें
आज के समय में लगभग 99% ब्लॉगर पैसे कमाने के लिए Blogging करते हैं तो आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग को Monetize करें ब्लॉग को Monetize करने के बाद आपके ब्लॉग पर Ads चलेंगी और उसी Ads को चलने के आपको पैसे मिलेंगे
किसी भी ब्लॉग को Monetize करने का Google Adsense बहुत अच्छा Ad network है इसके लिए आपको Google Adsense का Aproval लेना पड़ता है फिर उसके बाद आपके ब्लॉग पर Ads Run होती है और इसके लिए Google Adsense की Term and Condition होती है जिसे आपको अपने ब्लॉग में Follow करना होता है।
- ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमायें?
- 2023 में Successful Blogger कैसे बने?
- WordPress पर Free Blog कैसे बनायें?
- ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें?
- Mobile से Blogging कैसे करें?
FAQ(hindi bhasha me blogging kaise karen)
क्या हिंदी में ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं?
हाँ आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं और आज समय में बहुत से Blogger हिंदी में ब्लॉग्गिंग करके पैसे भी कमा रहे हैं तो अगर आपको English नहीं आती है तो आप हिंदी में भी ब्लॉग्गिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
क्या हिंदी ब्लॉग रैंक करता है?
हाँ हिंदी ब्लॉग रैंक करता है इंटरनेट में पर हिंदी में ज्यादा कंटेंट नहीं जिसके कारण हिंदी ब्लॉग बहुत जल्दी ही रैंक कर कर जाता है लेकिन इसके लिए आपको Blogging के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिये।
निष्कर्ष:(हिंदी भाषा में Blogging कैसे करें?)
इस पोस्ट में आप सभी Point को Follow करके आप बहुत आसानी से Hindi में ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट हिंदी भाषा में Blogging कैसे करें जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको इस पोस्ट Related किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो आप कमेंट में पूछ सकते हैं
और आपको मेरी इस पोस्ट से हिंदी भाषा में Blogging करने के लिए हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें ताकि मैं ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड और पोस्ट लाता रहूं।