Hindi Blog का SEO कैसे करें?-How Does SEO Off Hindi Blog in Hindi

आज समय लाखों Blogger हिंदी में Blogging करके लाखों कमा रहे हैं तो अगर अपने भी हिंदी में blogging शुरू कर दिया है और आपका पता नहीं है की Hindi Blog का SEO कैसे करें तो ये पोस्ट आपके लिए है क्योंकि किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने के लिए और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए SEO (Search Engien Optimization) बहुत Help करता है 

अगर आपको ब्लॉग का SEO नहीं करना आता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद SEO करना सिख जायेंगे तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और hindi blog ka seo kaise kare इसके बारे में जानते हैं। 

Hindi Blog का SEO कैसे करें

Blog किसे कहते हैं?

आप गूगल या किसी भी Search Engien में कोई Keyword लिख कर Search करते हैं तो आपके जितने में Result दिखाई देते हैं उसे Blog Post कहते हैं और Post पर क्लिक करने के बाद आप उस ब्लॉग पर चले जाते हैं तो हम इस प्रकार भी कह सकते हैं की Search में कोई Quary Search करने पर जो Result दिखाई देते हैं 

उस हम ब्लॉग कहते हैं जैसे आप किसी Search Engine में Hindi blog ka seo kaise kare ये Search किये होंगे तो आपके मेरी Blog Post दिखाई दी होगी और इस पोस्ट पर क्लिक करके आप मेरे ब्लॉग आये हैं और इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं 

इस तरह आप जब कोई Quary Google में Search करते हैं तो आपके जितने भी Result दिखाई देते हैं वो Blog Post होती है और जिस ब्लॉग की वो पोस्ट होती है उसे ब्लॉग कहा जाता है। 

Hindi Blog किसे कहते है?

Blog के बारे में जानने के बाद आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की आखिर Hindi Blog किसे कहते हैं या Hindi Blog क्या होता है तो मैं आपको बता देता हूँ की जिस ब्लॉग का पूरा Content हिंदी भाषा में हो उस Blog को है Hindi Blog कहते हैं 

जैसे अभी आप जो इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं ये एक Hindi Blog है इस ब्लॉग का पूरा Content हिंदी में है इस ब्लॉग में मैं सभी टॉपिक के बारे में हिंदी में लिखता हूँ अगर आपको Hindi में Blogging सिख कर पैसा कामना है तो आप इस ब्लॉग को Follow कर सकते हैं जिसमे आपको Blogging के बारे हिंदी भाषा सिख पायेंगे। 

SEO क्या होता है?

हिंदी ब्लॉग का SEO कैसे करे इसके बारे में जानने से पहले आपको SEO के बारे में जनना बहुत जरूरी है SEO एक Technique है जिसके माध्यम से हम अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Search Engien में टॉप रैंक करते हैं 

बिना SEO के किसी ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है अगर आप चाहते हैं की आपका ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक करे तो आपको अपने ब्लॉग का SEO(Search Engien Optimization)बेहतर करना पड़ेगा तभी आप गूगल या किसी भी Search Engien में अच्छी रैंक पा सकते हैं

SEO को हम इस प्रकार भी कह सकते हैं की SEO Blogging का Heart है जिस प्रकार किसी भी व्यक्ति को बिना Heart  मुश्किल होता है ठीक उसी प्रकार बिना SEO के Blogging में सफल होना भी बहुत मुश्किल होता है 

SEO मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है On Page SEO और Off Page SEO जिसके बारे में आप नीचे विस्तार से जानेंगे जिससे आपको अपने ब्लॉग का SEO करने में Help होगी। 

On Page SEO

हम अपने ब्लॉग को रैंक करने के अपने ब्लॉग और Content के अन्दर जो भी Optimization करते हैं उसे On Page कहते हैं जैसे आप अपने ब्लॉग के लिए जो भी कंटेंट लिख रहे हैं उस कंटेंट को Optimize किया जाता है जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में टॉप रैंक करे 

अगर आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिख रहे हैं तो उसको SEO Friendly बनाये जब आपकी पोस्ट SEO Friendly  होना बहुत जरूरी है जब आपकी पोस्ट SEO Friendly रहेगी तो किसी भी Search Engien को बहुत आसानी से पता चल पायेगा की आपको पोस्ट किस टॉपिक के बारे में लिखी गई है 

और जब गूगल की इसके बारे बेहतर जानकारी रहेगी तो जब कोई यूजर आपके टॉपिक से Related कोई Keyword Google में Search करेगा तो उसको आपकी पोस्ट पहले नम्बर पर दिखाई देगी जिससे आपके ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ेगा इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग का On Page SEO कर सकते हैं 

  • Title आप अपने ब्लॉग के लिए जो भी पोस्ट लिख रहे हैं उसके टाइटल को Atractive बनाये ताकि जब किसी भी यूजर को आपकी पोस्ट दिखे तो वो आपकी पोस्ट पर जरूर से क्लिक करे और अपनी पोस्ट के Title को Atractive बनाने के लिए Title में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपकी पोस्ट को रैंक करने का chance बढ़ जाता है। 
  • Post के First और Last Paragraph में Focus Keyword का इस्तेमाल करने जिससे आपकी पोस्ट SEO Friendly होती है और आपकी पोस्ट Top Rank करती है जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहती है तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बन सकते हैं। 
  • Navigation Create करें जब कोई आपके ब्लॉग पर Visite करे और उसे एक पेज से पेज और पोस्ट जाना बहुत आसानी जा सके इसके आप आप अपने ब्लॉग में Navigation Create करें इसके आप सही Hyper Text बनाये ,सही जगह पर Navigation Platement करे जैसे Side Bar ,Top Bar,Footer Bar सही से सेट करें लेकिन ध्यान रहे आप जो Navigation बना रहे हैं वो Mobile Friendly होना चाहिए। 
  • Internal और External लिंक करे अपने कोई पोस्ट लिखी और उससे Related Post आपके ब्लॉग पर पहले से मौजूद है उस पोस्ट को आप Internal लिंक और अगर आपकी पोस्ट कुछ जानकारी छूट गयी है और किसी दूसरे ब्लॉग में पूरी जानकारी दी गयी हो तो आप उस Blog Post का External लिंक जरूर Add करें इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ने लगाती है। 
  • Content High Quality बनाये जब आपके ब्लॉग पर Content High Quality का रहेगा तो किसी भी Search Engien में आपकी पोस्ट बहुत आसानी से रैंक करेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा इस लिए आप अपने ब्लॉग पर High Quality Post लिखें। 
  • Keyword Research करें पोस्ट लिखने पहले से आप अपने Niche से Related Keyword Research जरूर करें जिससे आपको किस Keyword पर कितना Search Valume है ये पता चलता है इससे ये पता चलता है आप जो जिस Keyword पर Post लिख रहे हैं वो रैंक भी करेगी या नहीं अगर Search Valume ज्यादा और Competition कम हो तो आप उस कीवर्ड पोस्ट लिखें 
  • Alt Tag लगायें जब आप गूगल में कोई quary search करते होंगे तो अपने Image का Section जरूर देखा होगा तो अपनी पोस्ट में जितने भी Image का इस्तेमाल करते हैं उन सभी Images में Alt Tag में अपने Focus Keyword को जरूर Add करें इससे Image वाले Section में आपकी Image भी रैंक करेगी और वहाँ से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा 
  • Meta Description में Focus keyword का इस्तेमाल करें क्योंकि जब आपकी पोस्ट Search Page में दिखाई देती है तो उसमे Meta Description भी दिखाई देता है अगर आप इसमें आप Focus Keyword को Add किये रहते हैं तो आपकी पोस्ट पर क्लिक करने का Chance बढ़ जाता है। 

Off Page SEO 

इसमें आपके ब्लॉग के Internal Change से कोई मतलब नहीं होता है जब अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए अपने ब्लॉग के Niche से Related किसी अन्य ब्लॉग पर अपने ब्लॉग के लिए backlinks बनाने की Technique को हम Off Page SEO कहते हैं 

जिसमे Gaust Posting बहुत अच्छा तरीका होता है अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनाने का और High Quality Backlinks बनाने आपके ब्लॉग की authority बढाती है और Search में आपकी पोस्ट Top Rank करती है 

अगर चाहते हैं की आपका ब्लॉग बहुत कम समय में बहुत जल्दी रैंक करे लिए आपको अपने ब्लॉग Off Page SEO यानि की Backlinks बनाना बहुत जरूरी होता है Off Page SEO करके आप बहुत जल्दी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं 

इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग का Off SEO कर सकते हैं 

  • Gaust Posting करें अपने ब्लॉग के लिए Gaust Posting बहुत आसान तरीका होता है High Backlinks बनाने का इसके लिए आप अपने Blog के Niche से Related Populer Blog को Contect करें और आप उस ब्लॉग पर Gaust Post करने के लिए बोलें इस तरह से आप Gaust Posting कर सकते हैं। 
  • Comment Backlinks बनाये Gaust Posting के अलावा आप Comment के द्वारा भी अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बना सकते हैं इसके लिए आप अपने Niche से Related पॉपुलर ब्लॉग पर जाकर उनकी पोस्ट पर Comment करें और साथ अपने ब्लॉग का Link Add करें। 
  • Forum Submission करें इंटरनेट पर बहुत सी QNA वाली Website हैं इसमें आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से related किसी भी Question का Answer देकर साथ में अपने ब्लॉग का लिंक ऐड करके Backlinks बना सकते हैं।
  • Profile Backlinks बनायें किसी भी प्रकार की Backlinks बनाने से पहले से Profile Backlinks बनायें इसके आप Facebook Twitter Linkdin जैसे Social Site पर अपने ब्लॉग के नाम से Official Account बनाये फिर उसके बाद अपनी पोस्ट को शेयर करें। 

Hindi Blog Ka SEO Kaise Kare 

चलिए अब इस पोस्ट की Main Point की ओर चलते हैं और जानते हैं Hindi Blog का SEO कैसे करें क्योंकि Blog की Language कोई भी हो उसे रैंक करने के लिए उसका SEO बहुत जरूरी होता है अपने Hindi Blog का SEO करने के लिए आप इन Steps को Follow करें 

Hindi Domain चुने 

अगर आप अपना ब्लॉग Blog हिंदी में बनाते हैं तो 90% ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर India से ही आएगा इसलिए अगर अपने अभी तक अपने ब्लॉग के Domain नहीं ख़रीदे हैं या Domain Name Select नहीं किये तो ऐसे आप। (.in) Domain चुने 

मतलब अगर आप अपने ब्लॉग का MyBlog रखना चाहते हैं तो उसका Doamin myblog.in इस प्रकार बनाये क्योंकि जब आपके ब्लॉग का सभी Content हिंदी में होगा आपकी सभी audiance India की होगी और जब कोई Blog या Website India को Target करके बनाया जाता है 

तो ऐसे  में आप (.in) Domain लेते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक करेगा और Traffic भी ज्यादा आएगा जिससे आपकी Earning भी ज्यादा होगी इसलिए अगर आप Hindi Blog के लिए .in लेते हैं तो आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। 

Post का Permalink Set करें 

जब आप अपने हिंदी ब्लॉग पर कोई Post शेयर करते हैं तो उसका Permalink आप हिंदी में ही Set करें लेकिन वो English में लिखा होना चाहिए जैसे मान आप ब्लॉग का SEO कैसे करें इस टॉपिक पर पोस्ट लिखे हैं तो Permalink blog-ka-seo-kaise-kare इस प्रकार बनाये हैं 

क्योंकि Search Engien के Crawler हिंदी URL को नहीं समझ पते हैं जिससे आपके पोस्ट की Indexing में Problem होती है इस लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट का Link (blog-ka-seo-kaise-kare) इस प्रकार रखेंगे तो आपके ब्लॉग पोस्ट Indexing Fast होगी

और इससे आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ेगी जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत जल्दी आयेगा और आपके ब्लॉग का SEO भी बेहतर होगा। 

Hindi Keyword Research करें

 Keyword Research SEO का बहुत महत्वपूर्ण भाग है और आपका ब्लॉग हिंदी में है और हिंदी ब्लॉग पर ट्रैफिक India से आता है तो आप India को Target करके Keyword Research करें यानि की India के लोग जिस प्रकार से कोई Quary गूगल में Search करते हैं 

आप उसी प्रकार के Keyword को Select करें मान लीजिये आपको अपने हिंदी ब्लॉग का SEO करना है तो आप Google में Search करेंगे की Hindi Blog ka SEO Kaise Karen तो ऐसे ही Keyword को आपको अपने ब्लॉग के लिए Research करना है 

जब आप इस प्रकार से आप Keyword Research करेंगे तो बहुत आसानी से आप हिंदी पोस्ट लिख पायेंगे और आपका ब्लॉग India में पहले नम्बर पर रैंक करेगा। 

Content को आसान भासा में लिखें 

इतना करने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखें आप जो भी पोस्ट वो बहुत सरल भाषा में रखें यानि आप बहुत आसान भासा में लिखे जिसमे आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों Mixed करके कंटेंट लिखें जब आप इस प्रकार से कंटेंट लिखेंगे 

कोई भी यूजर आपके पोस्ट को बहुत आसानी से समझ लेगा जिससे वो आपके ब्लॉग पर बार Visite करेगा जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा इसलिए आप अपने ब्लॉग का कंटेंट आसान भाषा में लिखें। 

Blog के लिए SEO क्यों जरूरी है 

SEO बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपके मन ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर Blog के लिए SEO क्यों जरूरी है अगर आप अपने ब्लॉग पर High Quality Content लिखते हैं और गूगल आपके कंटेंट के अच्छी तरह से नहीं समझ पायेगा की आपका कंटेंट किस टॉपिक पर लिखा गया है 

तो आपकी पोस्ट रैंक नहीं करेगी जब तक उसका SEO(Search Engien Optimization) सही नहीं रहेगा जब आप एक SEO Friendly के साथ High Quality पोस्ट लिखेंगे तो Search Engien आपकी पोस्ट के बारे में अच्छी तरह से समझ पायेगा 

और कोई यूजर आपकी पोस्ट से related कोई keyword गूगल में सर्च करेगा तो आपकी पोस्ट टॉप रैंक नहीं और जब आपकी पोस्ट का SEO सही नहीं रहेगा तो आपकी पोस्ट के बारे में Search Engien समझ ही नहीं पायेगा तो आपकी पोस्ट रैंक भी नहीं करेगी 

इसलिए अपनी सभी पोस्ट को रैंक करने के लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के Blog का SEO करना बहुत जरूरी है अगर आप अपने ब्लॉग का SEO सही से करते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी पॉपुलर हो जायेगा और आप एक Successful Blogger बन पायेंगे। 

SEO के लिए WordPress Plugins 

WordPress पर ब्लॉग और वेबसाइट बनाना बहुत आसान है जिसके कारण 80% वेबसाइट WordPress पर ही बानी हैं और आपका ब्लॉग और वेबसाइट WordPress पर ही है तो आपको कुछ SEO Plugins मिल जायेंगे जो आपकी अपने ब्लॉग का SEO करने में Help करेंगे 

जिसका इस्तेमाल अगर आप नए Blogger हैं तो बहुत आसानी से कर सकते हैं और इन्ही SEO Plugins का इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट को भी Optimize कर सकते हैं पॉपुलर SEO Plugins इस प्रकार हैं 

  • Youst SEO 
  • AIO SEO 
  • Rankmath 

SEO के फायदे 

हिंदी ब्लॉग का SEO कैसे करें इसके बारे में तो आप जान चुके हैं चलिए आप SEO के फायदे के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं 

  • आपकी सभी ब्लॉग पोस्ट टॉप रैंक करती है। 
  • Blog और Website पर Traffic की कमी नहीं रहती हैं। 
  • Blog Populer होता है और इसकी Authority बढ़ती है। 
  • बहुत कम समय में ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है। 
  • ब्लॉग और वेबसाइट की Earning भी बढ़ती है। 

FAQ(ब्लॉग का SEO कैसे करें?)

SEO की परिभाषा क्या है?

बहुत आसान भाषा में कहे तो SEO एक Technique है जिसकी Help से हम आपकी ब्लॉग पोस्ट को पहले नम्बर पर रैंक करते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हैं SEO का पूरा न Search Engien Optimization होता है जिससे हम अपने ब्लॉग और वेबसाइट को बेहतर Optimize करते हैं।

क्या Hindi Blog में SEO होता है?

हाँ अगर आप Hindi Blog बनाये हैं तो उसको रैंक करने के आपको उसका SEO करना बहुत जरूरी है Hindi या किसी भी Languadge में आपका ब्लॉग है उस ब्लॉग को रैंक करने के उसका SEO होता है तब जाकर उस ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है

 

निष्कर्ष:(Hindi Blog का SEO कैसे करें)

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप Hindi Blog का SEO कैसे करें इसके बारे में जाने हैं मैं आशा करता हूँ की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको अपने हिंदी ब्लॉग का SEO करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी है अगर आपको फिर भी SEO से Related किसी भी प्रकार की परेशानी आती है 

तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं आपकी Help करने की पूरी कोशिश करूँगा या फिर अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने करने की जरूरत तो भी Comment में बतायें 

अगर मेरी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है और इससे आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform (Facebook Instagram Twitter) पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।  

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment