हिंदी ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स कैसे बनायें- How To Make Backlinks For Hindi Blog

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो अपने Backlinks के बारे में जरूर सुना होगा या फिर अगर आप Blogging शुरू करने सोच रहें हैं तो आप Backlinks का नाम जरूर सुने होंगे क्योंकि Backlinks Blogging का एक अहम् हिस्सा है 

जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने में मदद मिलती है और बहुत नए ब्लॉगर को पता नहीं होता है की आखिर बैकलिंक कैसे बनाते हैं और आप भी ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं और बैकलिंक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट आपके लिए ही है 

इसमें मैं बैकलिंक कैसे बनाया जाता है इसके बारे पूरा विस्तार से और एकदम सरल भाषा में बताया हूँ जिससे इस पोस्ट के पूरा पढ़ने के बात आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत आसानी से बैकलिंक्स बना पायेंगे तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं  

Hindi Blog Ke Liye Backlinks Kaise Banaye

Hindi Blog के लिए Backlinks कैसे बनायें?

Profile Backlinks बनायें 

आपका हिन्दी या किसी भी भाषा में हो उसके लिए सबसे पहले पहले आप Profile Backlinks बनायें जब किसी भी Social Media वेबसाइट पर Sing Up करके अपनी Profile Create करते हैं और साथ में अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Link Add करते हैं तो उसे हम लोग Profile Backlinks कहते हैं 

तो इसके लिए आप गूगल में Top Profile Submission Site लिखकर सर्च जिसके बाद आपको बहुत सी ऐसी Site मिल जायेंगी जहाँ से आप Sing Up करके अपने ब्लॉग के लिए Profile Backlinks बना सकते हैं बैकलिंक्स बनाने के बाद इन Site पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करें 

इस प्रकार से अपने ब्लॉग के साथ साथ ब्लॉग पोस्ट के लिए भी Backlinks बना सकते हैं जिससे Search Engien में अपने ब्लॉग के Visibility बढ़ेगी जिससे SERP(Search Engine Result Page) में आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ेगी। 

Guest Posting करें 

Profile Backlinks के बारे में तो अपने जान लिया Hindi Blog के लिए Backlinks कैसे बनायें इस लिस्ट से सबसे महत्वपूर्ण Gaust Posting है जिससे आप अपने ब्लॉग के High Quality Dofollw Backlinks बना सकते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड सभी ब्लॉग को Contact करें 

या फिर उसके Gaust Posting के Page पर जायें और Gaust Post करने लिए सभी Rulls को पढ़ें क्योंकि कुछ ब्लॉग Free  में भी Gaust Post स्वीकार करते हैं कुछ Blog Gaust Post करने के लिए पैसे लेते हैं वैसे तो हिंदी ब्लॉग में लगभग सभी फ्री में ही Gaust Post स्वीकार करते हैं 

तो अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है और आप इस पोस्ट पर हिंदी ब्लॉग के बैकलिंक्स कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानने के लिए आये हैं तो मैं आपको यही Recomend करूँगा की आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related ब्लॉग पर Gaust Post करें 

जिससे आपको Dofollw Backlinks मिलेगा Gaust Post आप उसी प्रकार लिखें जिस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते हैं जिसमे आप अपने ब्लॉग का एक या दो लिंक ही Add करें तभी वो Blogs आपकी Gaust Post को Aprove करेंगे अन्यथा नहीं इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Dofollow Backlinks बनाने के लिए Gaust Posting जरूर करें 

Commenting करें 

हिंदी ब्लॉग के लिए backlinks कैसे बनाते हैं के इस लिस्ट में सबसे आसान तरीका है Commenting करना यानि की Comment Backlinks बनाना इससे आपको Nofollow Backlinks मिलता है लेकिन ये भी आपके ब्लॉग के रैंकिंग और DA (Domain Authority) बढ़ाने में मदद करती है 

इसके लिए आप अपने ब्लॉग के Niche से Related जितने भी Blog हैं आप उन Blogs पर जाकर उनके Page और Post पर Comment करें और साथ में अपने ब्लॉग का भी लिंक जोड़ दें लेकिन ध्यान रहे की कमेंट में आपको ऐसे Words लिखने हैं जिससे उस ब्लॉग के Owner आपके Comment को Aprove करें तभी आपकी Backlinks बनेगी 

अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया है तो चलिए आपको Example के माध्यम से बताते हैं जैसे मान लीजिये आपके ब्लॉग का Niche Blogging ही है तो अगर आप गूगल में Search करते हैं की Hindi Blog Ke Backlinks Kaise Banaya Jata Hai तो आपको मेरी यही पोस्ट दिखती हैं 

तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप Comment में (Blogs Ke Liye Backlinks Kaise Banate hai इसके बारे में आप अच्छी जानकारी दीये है) तो आपकी कमेंट बहुत जल्दी Aprove हो जायेगी। 

Blog Submission करें

अब इसके बाद आप ब्लॉग Submission Backlinks बनायें इसलिए आप गूगल या किसी भी Search Engien में Blog Submission लिखकर Search करें तो High DA PA वाली वेबसाइट लिस्ट मिल जायेगी जिसमे आपको Sing Up करना है 

जिसके बाद आप एक High Quality Post लिखें और उसमे अपने ब्लॉग के Pages और Post का लिंक्स Add करके उस वेबसाइट पर सुब्मित कर दें इसमें मैं आपको बता देता जीतनी अच्छी आपकी पोस्ट रहेगी उतनी ही जल्दी आपको Backlinks Aprove होगी।  

Images Submission करें 

इन सभी Backlinks के अलावा आप Images Submission करें क्योंकि जब आप कोई पोस्ट अपने ब्लॉग पर Publish करते होंगे तो उसमे उस पोस्ट का Feature Image जरूर Add करते होंगे और इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसे Website मिल जायेंगी जहाँ से आप अपना Image Add करके Backlinks प्राप्त कर सकते हैं 

इसके लिए आप गूगल या किसी भी Search Engien में (image submission website) लिख कर Search करें तो आपको High DA PA वाली वेबसाइट की लिस्ट मिल जायेंगी अब आप उन सभी वेबसाइट पर Sing Up करके Account बनायें 

फिर उसके बाद आपने जो भी Image Create किया है उस Image को उस वेबसाइट पर Upload करें और साथ में आपकी पोस्ट का भी लिंक add करें इस प्रकार से आप Images Submission कर सकते हैं। 

Directory Submission करें 

Directory Submission से भी आप Backlinks बना सकते हैं इस Website में बहुत सी Categary होती है जिसमे आप अपने ब्लॉग की Categary को Select करके Backlinks बना सकते हैं इसमें आपको Free और Paid भी होता है 

Directory Submission से आपको Dofollw और Nofollow Backlinks भी मिलता है इसके लिए आप गूगल में directory submission वेबसाइट लिखकर सर्च करें तो आपको जीतनी भी वेबसाइट होंगी उन सभी वेबसाइट की लिस्ट मिल जायेगी 

तो उसमे आप Sing Up करें और अपनी ब्लॉग की टॉपिक चुने और उसमे अपने ब्लॉग और वेबसाइट को लिस्ट करें। 

Competitor के Backlinks को Analysis करें 

अगर आपको समझ नहीं आ रहा की अपने ब्लॉग के लिए किस प्रकार की Backlinks और किस वेबसाइट पर बनायें आपके लिए ये सबसे आसान तरीका है आप अपने Competitor के Backlinks को Analysis करें जिसमे आपको पता चलेगा की आपके Competitor किस प्रकार की Backlinks और किस वेबसाइट पर बनायें हैं 

फिर उसके बाद आप भी अपने ब्लॉग के लिए उसी प्रकार की Backlinks बनायें इस प्रकार से आप अपने competitor को Beat भी कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को टॉप पर रैंक करा सकते हैं। 

Social Bookmarking करें 

हिंदी ब्लॉग के लिए Backlinks कैसे बनाते हैं के इस लिस्ट में एक ये भी है की आप अपने ब्लॉग के लिए Social Bookmarking करें जिसमे आप Social Bookmarking वेबसाइट पर Sing Up करें और जब आप उसमे Sing Up करेंगे तभी आपको Website का लिंक Add करने का Option मिलेगा 

तो उसमे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक Add करें और आप जितनी भी पोस्ट अपने ब्लॉग पर शेयर करें उन सभी पोस्ट को उस वेबसाइट पर शेयर करें और जब आप शेयर करेंगे तो आपके पोस्ट का यूआरएल उस वेबसाइट पर Add हो जायेगा 

तो इस प्रकार से आपको Backlinks भी मिल जायेगा लेकिन इसमें आपको Nofollow Backlinks मिलेगा। 

QNA वाली वेबसाइट पर Backlinks बनायें 

इंटरनेट पर आपको बहुत सी Question Answer वाली वेबसाइट मिल जायेंगी जिसे Forum Website भी कहा जाता है तो इसमें अपने ब्लॉग के टॉपिक से Questions का Answer करें और उसी Answer में अपने अपनी पोस्ट का लिंक भी Add करें 

लेकिन मैं आपको बता देता हूँ Question Answer वाली वेबसाइट से आपको Nofollow Backlinks मिलता है इस प्रकार की वेबसाइट के बारे में जानने के लिए आप QNA वेबसाइट लिंक

अपने Content से Backlinks पायें 

अपने ब्लॉग के लिए आप तो Backlinks बना ही लेंगे लेकिन सबसे बड़ी बात ये है आखिर अपने ब्लॉग के High Quality Backlinks कैसे बनायें तो अपने ब्लॉग के high quality बैकलिंक्स बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के कंटेंट की Quality बढ़ायें 

क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग के कंटेंट की quality बढ़ाते हैं तो आपकी पोस्ट SERP(Search Engine Result Page) में पहले नंबर पर रैंक करती है जिसके कारण लोग आपकी ब्लॉग पोस्ट का लिंक अपने पोस्ट में add करेंगे 

और जब लोग आपकी पोस्ट का लिंक अपनी पोस्ट में add करेंगे तो आपको खुद ही Dofollow Backlinks मिलेगा और जब इस प्रकार से Backlinks बनता है तो वही Backlinks High Quality होती है। 

Domain Redirection करे 

और इसके बाद आप Domain Rediarection से Backlinks बना सकत हैं इंटरनेट पर आपको बहुत से Expire Domain मिल जायेंगे जिस Domain पर पहले से बहुत से Backlinks मौजूद होंगे तो इसके लिए आप Research करें और Reserach करके ऐसे Expire Domain को Find करें 

जिस पर पहले से बहुत से Backlinks बने हों और फिर आप उस Expire Domain को खरीद लें और Domain को अपने ब्लॉग पर Redirect कर दें ऐसे जब कोई यूजर Expire वाले Domain पर Click करेगा तो वो सीधे आपके ब्लॉग पर Redirect हो जायेगा 

तो इस प्रकार से आप Backlinks बनांने साथ साथ अपने ब्लॉग Referal Traffic भी ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Domain खरीदने के लिए थोड़ा पैसे Invest करने पड़ सकते हैं। 

Wikipedia से Backlinks बनायें 

अगर आप एक Blogger होंगे तो अपने Wikipedia का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि जब Backlinks बनाने के बात की जाती हैं तो आपका ब्लॉग चाहे हिंदी भासा में हो या English भासा में Wikipedia का नाम जरूर आता है जिससे आप अपने ब्लॉग के High Quality बना सकते हैं 

इसके लिए आप आप Wikipedia वेबसाइट पर Sing Up करें इसके बाद इसमें आपको करोड़ो पोस्ट मिल जायेंगी उसमे से आप अपने टॉपिक से Related सभी पोस्ट को Check करें और उसमे आपको जहाँ भी ब्रोकन लिंक वहाँ से उस लिंक को Remove करके आप अपने ब्लॉग का लिंक Add करें 

इसके अलावा आप इसमें Guest Post लिखकर भी Backlinks बना सकते हैं जैसे की मैं आपको पहले ही पता चल गया होगा की Wikipedia बहुत बड़ी वेबसाइट है इसलिए आपको High Quality की Guest पोस्ट लिखनी होगी। 

Classified Submission करें 

यह एक ऐसी Techniqe होती है जिसमे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बना सकते हैं इसके लिए आपको Classified Submission वाली वेबसाइट पर जाना होगा फिर उसमे आप अपना के Sing Up करके Account बनायें 

Account बनाते समय आपसे आपके Website का लिंक मांगा जायेगा उसमे आप अपने ब्लॉग का लिंक Add करें इस तरह से आप Backlinks बना सकते हैं अगर आपकी कोई कंपनी है तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि इससे आपको बहुत से Customer मिलेंगे और आपकी Sell बढ़ेगी। 

Web 2.0 Submission करें 

Web 2.0 Submission ऐसी वेबसाइट होती है जिसमे आप अपने कंटेंट को शेयर करके बैकलिंक्स बना सकते हैं इसके आप गूगल में Web 2.0 Submission लिखकर Search करें तो बहुत से High Authority वाली वेबसाइट की लिस्ट मिल जायेगी 

फिर उसके बाद आप उन वेबसाइट पर Account बनाकर अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बना सकते हैं। 

पैसे देकर Backlinks खरीदें

बहुत से लोगों को Backlinks बनाना बहुत कठिन लगता है तो ऐसे आप कुछ पैसे Invest करके आप Backlinks खरीद सकते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से High Authority वाले ब्लॉग को Find करें फिर उसके बाद उनको Contact करें और उनसे पैसे दे कर अपने ब्लॉग का लिंक उनके ब्लॉग में लिंक करने के लिए बोलें 

जिसके बाद आप पैसे देकर अपने ब्लॉग के लिए Backlinks खरीद सकते हैं।  

Backlinks बनाने के फायदे

इस पोस्ट को इतना पढ़ने के बाद आपने तो जान लिया की अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स कैसे बनाये तो चलिए अब बैकलिंक्स बनाने के फायदे के बारे में जान लेते हैं क्योंकि किसी भी ब्लॉग के लिए Backlinks बनाना बहुत जरूरी होता है जिससे आपके ब्लॉग को रैंकिंग में बहुत मदद मिलती है इसके निम्न फायदे हैं जो इस प्रकार हैं 

  • Backlinks बनाने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट की DA(Domain Authority) बढ़ती है। 
  • Backlinks के माध्यम से आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर बहुत सारा Referal Traffic आता है। 
  • Backlinks बनाने से आपका ब्लॉग और वेबसाइट बहुत पॉपुलर हो जाता है। 
  • Backlinks बनाने से आपकी Page और Post SERP(Search Engien Result Page) में पहले नंबर पर रैंक करता है। 
  • Backlinks बनाने से आपके ब्लॉग पर Organic Traffic भी आता है। 
  • Backlinks बनाकर आप Free में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। 
  • Backlinks बनाने किसी भी Search Engien में आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Visibilty बढ़ती है।  

FAQ(अपने ब्लॉग के लिए Backlinks कैसे बनायें) 

क्या Backlinks बनाने से DA बढ़ता है?

जी हाँ Backlinks बनाने से आपके ब्लॉग और वेबसाइट की DA(Domain Authority) बढ़ती है। 

क्या हम Backlinks के माध्यम से अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं?

हाँ आप Backlinks के माध्यम से अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ सकता है। 

निष्कर्ष(Hindi Blog Ke Liye Backlinks Kaise Banaye)

मुझे पूरा उम्मीद है की आपके मेरा यह पोस्ट Hindi Blog ke Liye Backlinks Kaise Banaye जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Backlinks कैसे बनाया जाता है इसके बारे में पूरा एकदम सरल भासा में बताने की कोशिस किया हैं 

फिर भी अगर आपको लगता है मेरे इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है तो आप कमेंट में जरूर बतायें जिससे मैं अपने कंटेंट को और बेहतर बनाने की कोशिस करूँगा और मुझे आपसे कुछ सीखने को भी मिलेगा 

इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आप बैकलिंक के बारे में जान पायें हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment