दोस्तों, क्या आप भी ब्लॉगर हैं और ये जानना चाहते हैं Blog पोस्ट में Keyword Placement कैसे करें? तो चिंता करने की कोई बात नहीं, इस लेख में आपको Keyword Placement का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ।

क्योंकि Keyword का Placement SEO के लिए बहुत जरूरी है। बिना Keyword Placement के किसी भी पोस्ट को रैंक करना बहुत मुश्किल है। तो चलिए बिना देर किए keyword placement कैसे करें के बारे में शुरू करते हैं।
Keyword Placement क्या होता है?
अपनी Blog Post या Webpage में अपने Focus Keyword को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना ही Keyword Placement कहलाता है। बिना Keyword Placement के की ब्लॉग Post या Webpage को Google या किसी भी Search के SERP (Search Engine Result Page) में रैंक करना बहुत मुश्किल होता है।
इसलिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए Post में Keyword Placement जरूर करें। चलिए Keyword Placement कैसे करें इसके बारे में जानते हैं।
Keyword Placement कैसे करें
आप अपनी पोस्ट में keyword का placement बिल्कुल Naturally तरीके से करें। क्योंकि अगर आप अपनी पोस्ट में कीवर्ड का इस्तेमाल सही से नहीं करेंगे, तो आपकी पोस्ट search results में दिखाई नहीं देगी। और जब आपकी पोस्ट दिखाई नहीं देगी, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा।
इसलिए आप इन स्थानों पर Keyword प्लेसमेंट करें जिससे आपकी पोस्ट पहले पेज पर दिखाई देगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा:
- Title में
- Heading में
- Paragraph में
- Image Alt tag में
- Conclusion Paragraph में
- Meta Description में
- Permalink में
- Post Tag में
#1 – Title में Keyword जोडें
आप अपनी ब्लॉग की पोस्ट के Title में Focus Keyword को जरूर add करें। क्योंकि कोई भी यूजर जब आपकी post के कीवर्ड से related या उस keyword को गूगल में सर्च करता है, तो उसको title दिखाई देगा जिससे वह आपकी पोस्ट पर जरूर क्लिक करेगा।
आपकी पोस्ट का title जितना Attractive रहेगा, उतना ही आपकी पोस्ट रैंक करेगी और आपकी पोस्ट पर क्लिक करने की संभावना ज्यादा होती है। इससे आपकी पोस्ट का CTR भी बढ़ता है।
इसलिए आप अपने पोस्ट के Title में पोस्ट का फोकस कीवर्ड जरूर add करें।
#2 – Heading में कीवर्ड जोडें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पोस्ट सर्च में पहले नम्बर पर Show करे, तो अपनी पोस्ट में H2 और H3 फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी पोस्ट SEO Friendly होती है और search के Crawlers भी आसानी से समझ पाते हैं कि आपकी पोस्ट किस टॉपिक पर लिखी गई है।
#3 – Paragraph में कीवर्ड जोडें
किसी भी blog पोस्ट का पहला Paragraph SEO और यूजर दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप अपनी पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट के पहले पैराग्राफ में focus keyword का इस्तेमाल जरूर करें।
आप अपनी पोस्ट को और SEO Optimize करने के लिए पहले पैराग्राफ के अलावा बीच में भी कहीं फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपको कीवर्ड बिल्कुल Natural way में रखना है।
#4 – Image Alt tag में कीवर्ड जोडें
अगर आप अपने पोस्ट में image का उपयोग करें, तो आप image के Alt tag में focus keyword को जरूर add करें। इससे अगर कोई यूजर आपकी पोस्ट के कीवर्ड को गूगल के Image वाले section में search करता है, तो आपकी पोस्ट के images रैंक करते हैं जिससे वो यूजर वहाँ से आपके post तक भी पहुंच सकता है।
जिससे आपकी ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ता है और image के alt tag में कीवर्ड को add करने से आपकी blog post और image दोनों SEO Friendly होते हैं जिससे पोस्ट को रैंक करने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
#5 – Conclusion Paragraph में कीवर्ड जोडें
आप जब भी अपनी ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखें, उस पोस्ट के conclusion के पैराग्राफ में अपनी पोस्ट के focus keyword जरूर add करें।
क्योंकि जितना जरूरी पहला paragraph SEO के लिए होता है, उतना ही जरूरी last paragraph (conclusion) वाला भी होता है। इसलिए आप लास्ट पैराग्राफ में भी फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें।
#6 – Meta Description में कीवर्ड जोडें
जब भी कोई यूजर गूगल में कोई कीवर्ड सर्च करता है, तो सबसे पहले किसी भी पोस्ट का title, meta description और permalink ही दिखाई देता है। इसलिए आप मेटा डिस्क्रिप्शन में फोकस कीवर्ड जरूर add करें।
Meta Description SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें कीवर्ड add करने से यूजर और Search Engine बहुत आसानी से समझ पाते हैं कि आपके पोस्ट में किस टॉपिक पर बात की गई है। Meta Description को Search Description भी कहा जाता है।
#7 – Permalink में कीवर्ड जोडें
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है, Permalink search results में दिखाई देता है। तो आप अपनी पोस्ट को रैंक कराने के लिए permalink में focus keyword का होना बहुत जरूरी होता है।
Permalink को हम URL भी कहते हैं। URL में आप अपना फोकस कीवर्ड Small Letters में लिखें। इससे आपकी पोस्ट का URL SEO Friendly होता है और रैंक करने में आसानी होती है।
#8 – Post Tag में कीवर्ड जोडें
आप जब भी अपनी पोस्ट publish करते हैं, तो आपको एक tag का बॉक्स दिखाई देता है जिसे पोस्ट टैग कहते हैं। इसमें आप Focus Keyword को जरूर add करें। ये SEO के लिए ज्यादा जरूरी होता है।
लेकिन जब कोई यूजर आपकी पोस्ट पर आता है, तो उस पोस्ट से संभावित सभी पोस्ट दिखाई देती हैं जिससे यूजर उस पर क्लिक करके उसे भी पढ़ सकता है।
इन्हे भी पढें –
- Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें
- ब्लॉग को वायरल कैसे करें
- Mobile से Blogging कैसे करें
- Backlinks क्या होते हैं और Backlinks कैसे बनायें
- 5 Best WordPress Related Post Plugins In Hindi
Blogpost में Focus Keyword कितनी बार add करना चाहिए
सभी Blogger इसी बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि हम जब भी पोस्ट लिखें, उसमें Focus Keyword कितनी बार add करें। अगर आप Blogging की फिल्ड में नए हैं और जानना चाहते हैं कि पोस्ट में Focus keyword कितनी बार add करें,
तो आप अपनी पोस्ट में 0.5% Keyword Density रखें। 0.5% का मतलब है कि अगर आप 1000 Words का पोस्ट लिखते हैं, तो उसमें 5 बार focus कीवर्ड को add करें।
आप चाहें तो इससे ज्यादा भी कीवर्ड डेंसिटी रख सकते हैं, लेकिन आपको keyword stuffing नहीं करनी है। जैसे कि मैंने पहले भी बता दिया है, आप अपनी पोस्ट में keyword smart तरीके से add करें जिससे यूजर आपकी पोस्ट को ज्यादा समय तक read करता है।
Keyword Placement के फायदे
अगर आप Keyword Placement कैसे करें ये जानने के बाद अगर ये सोच रहे हैं कि keyword placement के क्या फायदे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं।
Keyword placement से गूगल या कोई भी Search Engine को ये जानकारी हो जाती है कि आपकी पोस्ट किस टॉपिक पर है, जिससे आपकी पोस्ट Google के पहले पेज के पहले नम्बर पर बहुत जल्दी दिखाई देने लगती है।
और गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की Authority बढ़ जाती है और आपका Blog बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो जाता है।
निष्कर्ष – Keyword Placement कैसे करें?
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह लेख Keyword Placement कैसे करें जरूर पसंद आया होगा और इस लेख में आपको Keyword Placement के फायदे के बारे में भी बताया है, जिससे आप इस प्रोसेस को अपनी पोस्ट पर Apply करके बहुत आसानी से अपने Blog पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
और अगर आपको लगता है कि मेरे द्वारा लिखे गए इस लेख में कुछ छूट गया है या आपको लगता है कि इस लेख में कुछ सुधार किया जाना चाहिए, तो आप comment में जरूर लिखें।
यह आर्टिकल आपके लिए थोड़ा भी लाभदायक लगा हो, तो मेरे आर्टिकल को अपने रिश्तेदारों और सभी Social Media प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें, जिससे मैं आप लोगों के लिए इसी तरह और आर्टिकल publish कर सकूँ। धन्यवाद।