Micro Niche Blogging कैसे करें? – पूरी जानकारी और कमाने के तरीके

आज के समय में ब्लॉग्गिंग में सफल होना बहुत कठिन हो गया है लेकिन फिर भी आप Micro Niche Blogging करके बहुत जल्दी Blogging में सफल हो सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है कि Micro Niche Blogging कैसे करें तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

Micro Niche Blogging कैसे करें

मैं इस पोस्ट के माध्यम से Micro Niche Blogging कैसे करें, इससे संबंधित Micro Niche Blogging करने के लिए क्या skills होनी चाहिए, Micro Niche Blogging से पैसे कैसे कमायें और Micro Niche Blogging क्या है, इन सभी टॉपिक्स के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया है।

जिससे आप भी Micro Niche Blog बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए micro niche blogging कैसे शुरू करें, इसके बारे में जानते हैं। 

Table of Contents

Micro Niche Blogging क्या है?

किसी Topic के एक छोटे से टॉपिक पर Blog बनाकर उस पर कंटेंट लिखना और उस Blog से पैसे कमाना ही Micro Niche Blogging कहलाता है। यानि किसी Niche के एक छोटे से Niche पर Blogging करना ही Micro Niche Blogging कहते हैं।

Micro Niche Blogging केवल उस Niche से संबंधित Audience को Target करके किया जाता है। इस प्रकार की Blogging से कमाई ज्यादा होती है। 

जैसे – मान लीजिए आपको Biography से संबंधित Content लिखना पसंद है। तो अगर आप अपने ब्लॉग पर Biography के सबसे छोटे Niche जैसे (Actor Biography, Cricketer Biography, Social Media Biography आदि) पर Blogging करते हैं, तो यही Micro Niche Blogging कहलाता है। 

Micro Niche Blogging की परिभाषा 

आसान भाषा में कहें तो किसी Category के Subcategory पर Blogging करना ही Micro Niche Blogging कहलाता है। Micro Niche Blog बहुत कम समय में रैंक करता है। 

Micro Niche Blog के फायदे

Micro Niche Blogging कैसे शुरू करें या Micro Niche Blogging कैसे शुरू करें, ये जानने से पहले माइक्रो निचे ब्लॉग के फायदे के बारे में जान लेते हैं, जो इस प्रकार हैं: 

1. Fast Ranking

Micro Niche Blogging का सबसे बड़ा फायदा यह है कि Micro Niche Blog बहुत जल्दी रैंक करता है क्योंकि इसमें केवल एक टॉपिक से संबंधित कंटेंट लिखा जाता है। जिसके कारण जब कोई यूजर उस टॉपिक से संबंधित कोई Query Search करता है, आपका Blog Top 10 में रैंक करता है।  

2. High Earning 

जब आप Micro Niche Blogging करते हैं, तो CPC (cost per click) बहुत ज्यादा मिलता है। जिसके कारण आप अपने Blog से कम ट्रैफिक में बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं। क्योंकि जब Micro Niche Blogging करते हैं, तो एक ही प्रकार की Audience आपके ब्लॉग को visit करती है। तो उस Audience के अनुसार ही Ads भी चलती हैं, जिसके कारण कम समय में ज्यादा कमाई होती है। 

3. Niche Expert

जब आप कोई एक छोटे से Niche को पकड़कर उस Niche पर काम करते हैं, तो उस Niche के बारे में आपको बहुत ज्यादा जानकारी हो जाती है। जिससे Google और User दोनों आपके Blog पर Trust बढ़ जाता है। जिसके कारण आपका ब्लॉग Google में Rank करता है। और User को Doubt होता है, तो वो आपके ब्लॉग को ही Visit करता है।  

4. Connect Audience 

जैसा कि आपको पता चल ही गया होगा, किसी छोटे Niche पर Blogging करना ही Micro Niche Blogging कहलाता है। तो जिस Niche पर Blogging करते हैं, तो उस Niche से संबंधित आप सभी Audience से कनेक्ट हो पाते हैं।

जैसे अगर आप Blogging Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो जितने भी Blogger हैं, सभी से जुड़ सकते हैं। और जब किसी Blogger को किसी प्रकार की कोई Problem होती है, तो वो आपके ब्लॉग को विजिट करते हैं। 

5. Traffic Always 

जब आप Micro Niche Blogging करते हैं, अगर आप अपने ब्लॉग पर केवल 50 से 60 पोस्ट लिखते हैं, फिर उसके बाद आप पोस्ट नहीं लिखते हैं, तो भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। आपको पुरानी पोस्ट को हमेशा Update करने की जरूरत है। 

Micro Niche Blogging कैसे करें?

Micro Niche Blogging के बारे में इतना कुछ जानने के बाद, चलिए अब जानते हैं कि Micro Niche Blogging कैसे करें या Micro Niche Blogging कैसे शुरू करें। इन Steps को Follow करें, जो इस प्रकार हैं: 

Step#1 – Micro Niche चुनें 

Micro Niche Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले आप Niche Select करें। Micro Niche Blogging करने के लिए Niche Select करना बहुत जरूरी है। तो Niche Research करने के लिए कुछ टिप्स हैं, जो इस प्रकार हैं: 

  • Knowledge – सबसे पहले ये पता करें कि आपको किस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है। जिस टॉपिक के बारे में आपको ज्यादा जानकारी है, आप उसी पर अपना Blogging शुरू करें। इसके लिए ये पता करें कि YouTube पर किस प्रकार की Videos देखते हैं। या आप अपने दोस्तों से किस टॉपिक के बारे में ज्यादा बात करते हैं। जिस टॉपिक के बारे में आप बहुत अच्छे से समझा सकते हैं, उसी Niche पर आप Blogging करें। 
  • Interest – अब इस बात का ध्यान दें कि आप Niche को Select किए हैं, उस Niche में आपका Interest है। जब आपको उस Niche में Interest हो, तभी आप उस Niche पर Blogging शुरू करें। क्योंकि जब आपको उस Niche में Interest रहेगा, तो आप बिना किसी प्रकार की परेशानी के Content लिख पाएंगे। और कंटेंट लिखते समय आप बोरियत नहीं होगी।  
  • Search Volume – अब आपने जिस Niche को Select किया है, उसका Search Volume पता करें। जब लोग उस Niche से संबंधित कोई Query Search करते हैं, तभी आप उस Niche पर Blogging करें। क्योंकि अगर उसका Search नहीं रहेगा, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा। 
  • Earning Source – आप जिस Niche को Select किए हैं, उस Niche पर Blogging करके कितने तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है, ये जरूर चेक करें। क्योंकि Blogging का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना ही होता है। तो आप ये जरूर चेक करें कि आप जिस Niche वाले ब्लॉग को कितने तरीकों से Monetize कर सकते हैं। क्योंकि कुछ ऐसे भी Niche होते हैं, जिनमें आप केवल Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं। और कुछ ऐसे भी Niche होते हैं, जिनमें Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। 
  • Competition – अब आप उस Niche का Competition चेक करें। अगर जिस Niche का Competition Low हो, आप उसी Niche पर Blogging शुरू करें। अगर Competition High रहेगा, तो रैंक करना बहुत मुश्किल होगा। 

मैं आपके काम को आसान करने के लिए कुछ Micro Niche को बताया हूँ, जिसमें से आप अपनी इच्छा के अनुसार Niche Select कर सकते हैं, जो इस प्रकार है: 

1. SEO – SEO (Search Engine Optimization) Blogging का एक टॉपिक है। अगर आपको SEO के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जिसमें नए Bloggers को SEO के बारे में बेहतर तरीके से Guide कर सकते हैं। और Blogging का Scope जितना ज्यादा बढ़ेगा, उतना ज्यादा लोग SEO के बारे में जानना चाहेंगे। जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा। 

2. Web Hosting – अगर आप एक Blogger हैं, तो आपको Hosting के बारे में पता होगा। जब कोइ व्यक्ति WordPress पर अपना ब्लॉग बनाता है, तो Hosting की जरूरत होती है। तो Web Hosting टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जिसमें आप नए ब्लॉगर के लिए कौन सी Web Hosting है, इसके बारे में Guide कर सकते हैं। अगर आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसमें Ads लगाने के अलावा Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं। 

3. Keyword – Keyword भी Blogging का Topic है। किसी भी Blog की Post रैंक कराने के लिए Keyword Research करना बहुत जरूरी होता है। तो आप अपना Blog Keyword Niche पर बना सकते हैं।

जिसमें आप Keyword के बारे में A To Z Guide कर सकते हैं। अगर आप India के लिए इस Niche पर Blogging करते हैं, आपकी कमाई बहुत ज्यादा होगी। क्योंकि इस Niche पर CPC बहुत ज्यादा मिलता है। 

4. Online Course – आज के समय में Online Course बहुत ज्यादा लोग खरीद रहे हैं और बहुत से लोग Online Course Sell भी कर रहे हैं। तो इस Niche पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं। आप लोगों को बता सकते हैं कि कौन सा Course किस लोगों के लिए अच्छा है। अगर आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसमें भी आप Google Adsense के अलावा Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं। 

5. Earning App – इंटरनेट पर आपको लाखों Earning App मिल जाएंगे। और लोग Google से इससे संबंधित Query को Search भी करते हैं। तो अगर आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसमें भी Google Adsense के Referral Link के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। जिसमें आप किसी भी App का Referral लिंक लगा सकते हैं। और जब कोई यूजर उस लिंक से उस Application को Download करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। तो इस प्रकार आप Niche में बहुत ज्यादा Earning कर सकते हैं। 

6. Trading App – जिस प्रकार Earning App पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, ठीक उसी प्रकार आप Trading App वाले Niche पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जिसमें आप Best Trading Application के बारे में बात कर सकते हैं या उसका Reviews कर सकते हैं। इसमें भी आप Referral लिंक के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

7. Blogger – बहुत से लोग Blogging करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। तो आप इस Blogger Niche पर भी Blogging शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप बड़े-बड़े Blogger का Reviews कर सकते हैं या उनके Blog का Reviews कर सकते हैं। 

8. Youtube Shorts – आज समय में Trending में चल रहा है। और बहुत से Youtuber Shorts वीडियो बनाकर बहुत जल्दी Famous हो जा रहे हैं। और बहुत से लोग Youtube Shorts बनाना चाहते हैं। तो आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जिसमें Shorts Creator को Videos बनाने के लिए Guide कर सकते हैं। 

9. Game App – Gaming का आज के समय में बहुत ज्यादा Demand है। तो अगर आपका भी Gaming में Interest है, तो आप Game App Niche पर Blogging शुरू कर सकते हैं। जिसमें Gaming Application का Reviews कर सकते हैं। 

10. Actor Biography – टॉपिक पर आप Blogging शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप केवल Actor Biography पर कंटेंट लिख सकते हैं। अगर आप इस Niche पर Blogging शुरू करते हैं, तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक करेगा। क्योंकि आपकी पोस्ट Google के Discover Feed में भी दिखाई देगी। 

11. Travel – आज के समय घूमना किसको नहीं पसंद है। अगर आपको घूमना पसंद है, तो Travel Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जिसमें आप जहाँ भी घूमने जाते हैं, उसी जगह के बारे में कंटेंट लिखकर Publish कर सकते हैं। 

12. Healthy Food – आज के समय में सभी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं। और स्वस्थ रहने के लिए Healthy Food लेना जरूरी होता है। तो Healthy Food Niche पर Blogging शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप सभी Healthy Food की जानकारी दे सकते हैं। 

Step#2 – Blogging Platform चुनें 

Niche Select करने के बाद अब आप Blogging का प्लेटफॉर्म चुनें। क्योंकि Blogging करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफॉर्म होते हैं, जिनमें आप Blogging शुरू कर सकते हैं। जिसमें WordPress बहुत Popular है। ठीक उसी प्रकार बहुत से प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ से आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

वो आप पर निर्भर करता है कि आप किस Platform पर Blogging शुरू करना चाहते हैं। मैं आपके लिए कुछ Blogging प्लेटफॉर्म के बारे में बताया हूँ, जो इस प्रकार हैं: 

WordPress – बहुत ही Popular Blogging Platform है। लगभग 80% लोग अपना ब्लॉग WordPress पर ही बनाते हैं। इसलिए मैं भी आपको WordPress पर ही Blog बनाने की सलाह दूंगा। क्योंकि इसमें आप बहुत आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं और अच्छी तरह से Design भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी Coding Language की जरूरत नहीं होती है। Plugins के माध्यम से ही आप अपने ब्लॉग को Customize कर सकते हैं। 

Blogger.com – भी WordPress के बाद आता है। इसमें आप Free में अपना ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन अगर आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आप अपने ब्लॉग को बेहतर तरीके से Design नहीं कर पाएंगे। अगर आप Beginner हैं, तो आप Blogger.com पर ही अपना ब्लॉग बनाएं। और जब आपको Blogging के बारे में थोड़ी जानकारी हो जाए, तो आप WordPress पर Migrate कर लें। 

Tumblr – एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है Micro Niche Blogging करने के लिए। इस प्लेटफॉर्म को खासकर Micro Niche Blogging करने के लिए ही बनाया गया है। जिसमें Short form में कंटेंट लिख सकते हैं और साथ में Image भी लगा सकते हैं। जब आप इस पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसका Subdomain के साथ आपका ब्लॉग Create होता है। 

Wix – भी बहुत अच्छा Blogging प्लेटफॉर्म है। जिसमें आप Free में Blogging कर सकते हैं। इसमें आप अपना Custom Domain भी Connect कर सकते हैं। इस पर Blogging करके अपने कंटेंट में text, image, videos आदि लगा सकते हैं। Wix पर भी Blogging करने के लिए आपको Coding Language की जरूरत नहीं होती है। 

Medium – भी एक Free Blogging Platform है। इसमें Formatting का भी होता है। जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग को बेहतरीन Design कर सकते हैं।   

Step#3 – Domain चुनें 

अब आप Domain चुनें, जो कि आपकी ब्लॉग और वेबसाइट का नाम होता है। आप अपने Domain को ऐसा बनाएं, जो किसी भी यूजर को बहुत आसानी से याद हो सके। यानि आप अपने Domain को बहुत आसान बनाएं ताकि लोग आपके ब्लॉग के नाम को बहुत जल्दी याद कर पाएं। और जब आपके ब्लॉग के Niche से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी की जरूरत हो, तो वो आपके ब्लॉग पर Visit कर सके। 

Internet पर बहुत सी कंपनियाँ हैं, जिनसे आप Domain को खरीद सकते हैं। लेकिन आप अपने ब्लॉग के लिए ऐसा Domain चुनें, जिससे आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस लिए मैं आपको Domain Select करने के लिए कुछ टिप्स बताया हूँ, जो इस प्रकार हैं: 

  • Domain में अपने Blog के Niche को जरूर Include करें। जिससे अगर उस Niche से संबंधित कोई Query यूजर Search करता है, तो आपका ब्लॉग पहले पेज पर रैंक करता है। इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग को SEO Friendly बना सकते हैं। 
  • Domain की Length को छोटी रखें। क्योंकि जो Domain आप Select करते हैं, वही आपके ब्लॉग का नाम होता है। और जितना छोटा आपके ब्लॉग का नाम, उतना ही जल्दी यूजर को याद होगा। और आपका उसे अच्छा लगेगा, तो वो आपके ब्लॉग का नाम Search करके आपको ब्लॉग को Visit कर सकेगा। 
  • Domain Name Select करते समय आप अपने Domain में Numerical (0134545) का इस्तेमाल न करें। जिससे Google की नजर में आपका Blog Professional लगेगा और आप Spam से बच सकते हैं।
  • आप अपने Domain को एकदम Unique और बिल्कुल आसान रखें, जो किसी के भी जुबान पर बहुत आसानी से चढ़ सके। 
  • Top Level Domain (.com, .org, .net) चुनें। जिससे आपका ब्लॉग एक Professional लगेगा। Google Adsense Approval भी बहुत आसानी से मिल जाएगा। 

Step#4 – Hosting खरीदें 

Hosting Storage की तरह होता है। जिस प्रकार आपके Phone में Storage होता है। जब आप कोई भी Data अपने फोन में Receive करते हैं, तो वो आपके Phone के Storage में Store हो जाता है। ठीक उसी प्रकार Hosting भी होता है। जब आपके ब्लॉग पर कोई Post Publish करते हैं या कोई कंटेंट Upload करते हैं, तो वो आपके Hosting में Store हो जाता है। 

जब आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको Hosting की जरूरत होती है। Hosting खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, जो इस प्रकार हैं: 

Uptime – Hosting खरीदते समय आप Uptime का ध्यान जरूर रखें। जब आपको अपने Hosting Plan में 24 घंटे Uptime मिले, तभी आप उस प्लान को खरीदें। क्योंकि जब Hosting Uptime नहीं रहेगी, तो उस समय आपकी Website Open नहीं होगी। जिससे User का Experience खराब होगा। 

Bandwidth – जिस Hosting Plan को आप खरीद रहे हैं, उसमें आप Bandwidth को जरूर चेक करें। जितना ज्यादा Bandwidth रहेगा, उतना ही Fast आपकी Blog और Website Open होगी। और SEO को बेहतर बनाने के लिए आपकी Website Fast Open होना बहुत जरूरी है। 

Price – Hosting खरीदते समय आप Price का ध्यान जरूर दें। जिस Company में दाम में ज्यादा Features देखने को मिले, आप उसी Company से Hosting खरीदें। मेरे हिसाब से आप किसी Festival के समय में Hosting खरीदें। क्योंकि कुछ Company किसी भी Festival के समय अपने Product का दाम कम कर देती हैं। तो इस प्रकार से कम दाम में एक अच्छी Hosting खरीद सकते हैं। 

Backup – Hosting लेते समय आप इसका ध्यान जरूर दें कि जो भी Hosting खरीद रहे हैं, उसमें Backup की सुविधा मिल रही है या नहीं। और मिल रही हो, तभी आप उस Hosting को खरीदें। क्योंकि कभी किसी गलती के कारण आपके Blog से कुछ Delete हो जाए, तो बाद में आप उसका Backup ले सकें। 

WordPress Installation – Hosting लेते समय आप ये जरूर चेक करें कि आप जिस भी Company से Hosting खरीद रहे हैं, उसमें WordPress Install करने का Option है या नहीं। क्योंकि बिना Coding Language के WordPress पर ही अपने ब्लॉग को बेहतर Customize कर सकते हैं।  

Step#5 – Theme चुनें 

Micro Niche Blogging कैसे करें के इस Step में आप बारी हैं Theme Select करने की। अब आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी सी थीम चुनें। क्योंकि Theme के माध्यम से ही आप अपने ब्लॉग को एक Attractive Design दे सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी Theme होती हैं, जिससे आप अपने को Design तो कर सकते हैं, वो Theme आपके ब्लॉग की Loading Speed कम कर सकती हैं। 

इसलिए आप Lightweight और Mobile Friendly Theme को चुनें। जिससे Lightweight होने से आपकी Website की Loading Speed Fast होगी। और Mobile Friendly होने से कोई भी यूजर आपकी ब्लॉग अपने मोबाइल में बहुत आसानी से Open कर पाएगा। जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा। 

Step#6 – Blog Setup करें 

ब्लॉग का सेटअप करने के लिए आप अपने Domain और Hosting को कनेक्ट करें। और Connect करने के बाद अपने ब्लॉग को Customize करें। जिसमें आप कुछ जरूरी Plugins को Install करें और कुछ जरूरी Pages बनाएं। और अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाएं। 

Step#7 – Keyword Research करें

आपने जिस Niche को Select किया, अब उस Niche से संबंधित Keyword Research करें। कम से कम आप 50 Keyword अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित Research करें। क्योंकि बिना Keyword Research के आप अपने ब्लॉग को रैंक नहीं करा पाएंगे। और SEO के नजर में Keyword Research का बहुत महत्व होता है। 

Keyword Research के माध्यम से आप ब्लॉग के टॉपिक से संबंधित Google पर Search हो रहे Query के बारे में पता कर पाएंगे। और फिर उस पर Keyword Research कर पाएंगे। Keyword Research करने के लिए कुछ टिप्स बताया हूँ, जो इस प्रकार हैं: 

  • Search Volume – आप जिस भी टॉपिक को Research किए हैं, अब उसका Search Volume चेक करें। अगर आपका ब्लॉग नया है, तो आप कम Search Volume वाले Keyword को Target करें। 
  • Competition – अब उसका Competition चेक करें। शुरुआती समय में Low Competition वाले Keyword पर काम करें। अगर आप Low Competition वाले Keyword पर काम करते हैं, आपके ब्लॉग को रैंक करने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। 
  • CPC – CPC का पूरा नाम Cost Per Click होता है। मतलब Keyword का CPC जितना ज्यादा रहेगा, उतना ही ज्यादा आपके Blog से Earning होगी। अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए High CPC वाले Keyword पर काम करें। 

Step#8 – Content Research करें

किसी भी टॉपिक पर Post लिखने के लिए जानकारी इकट्ठा करना ही Content Research कहलाता है। तो अब अपने जिस भी Keyword को Research किया है, उसके लिए आप Content Research करें। किसी टॉपिक पर Content लिखने के लिए सबसे पहले आप उस टॉपिक के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी लें। जिससे Content लिखने में आपको आसानी होगी। 

Content Research करने के लिए आप कुछ Social Media का इस्तेमाल करें। इसके मैं आपको कुछ Social Media वेबसाइट के बारे में बताया हूँ, जो इस प्रकार हैं: 

  • Google – जिस भी टॉपिक के बारे में आप पोस्ट लिखना चाहते हैं, उस टॉपिक को आप Google में Search करें। और Top 10 Result को पढ़ें। जिससे आपको अनुमान लग पाएगा कि आपको किस तरह से पोस्ट लिखनी है। 
  • YouTube – अब आप YouTube पर उस टॉपिक से संबंधित 5 से 6 Videos देखें। और उन Videos में बताई गई सभी जानकारी को अपने Content में लिखें। Videos देखने के बाद अपने Content में और भी ज्यादा जानकारी Include कर पाएंगे। 
  • Quora – यह एक Question Answer वाली वेबसाइट है। आप अपने Keyword के बारे में Content Research करने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करें। जिसके माध्यम से छोटी-छोटी भी जानकारी आप इकट्ठा कर सकेंगे। 
  • Facebook – अब अपने टॉपिक को Facebook में Search करें। और Search करने के बाद आपको जो भी पोस्ट दिखे, उसकी सभी Information को Collect करें। और उसे अपने Content में Include करें। 
  • Instagram – अपने Keyword पर Content लिखने के लिए आप Instagram पर भी Content Research करें। क्योंकि Instagram पर भी बहुत से Creator हैं, जिनसे आपको कुछ सीखने को मिलेगा। 

Step#9 – Post लिखें 

अब आपने Content Research कर लिया। अब आप SEO Friendly पोस्ट लिखें। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग पर SEO Friendly रहेंगे, तभी आपका ब्लॉग SERP (Search Engine Result Page) में पहले No पर रैंक करेगा।

अगर आप एक Blogger हैं, तो आपको SEO Friendly Article लिखना आता ही होगा। और अगर नहीं आता है, तो इस प्रकार से अपने Blog के लिए SEO Friendly Post लिख पाएंगे। 

  • Title में Focus Keyword Add करें – आप जो भी पोस्ट लिखें, उसे SEO Friendly बनाने के लिए उस पोस्ट में Focus Keyword जरूर Include करें। क्योंकि जब कोई यूजर Google में कोई Keyword Search करता है, तो उस Keyword से संबंधित जितनी पोस्ट होती हैं, उन पोस्ट का Title दिखता है। और Title को ही देखकर यूजर उस पोस्ट पर क्लिक करता है। तो अगर आप अपने पोस्ट के Title में Focus Keyword को Add करेंगे, तो आपकी पोस्ट SEO के साथ-साथ User Friendly होगी। जिससे उस पर क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • Meta Description – यूजर जब Google या किसी भी Search Engine में कोई Keyword Search करता है, तो जो भी पोस्ट रैंक करती हैं, उन सभी पोस्ट का Title, Meta Description और Permalink ही दिखाई देता है। इसलिए आप Meta Description में भी Keyword का इस्तेमाल जरूर करें। जिससे आपकी पोस्ट SEO और User Friendly होती है। Search Page में ही आपकी पोस्ट देखने के बाद वो आपकी पोस्ट पर क्लिक करता है। जिससे आपकी ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है। 
  • Permalink – मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि जब कोई पोस्ट SERP में रैंक कराती है, तो उसका Title, Meta Description और Permalink दिखता है। तो अपनी पोस्ट को SEO Friendly और User Friendly बनाने के लिए Permalink में भी Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें। 
  • First Paragraph – अपनी पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए अपने Content के First Paragraph में Focus Keyword को Add करें। जिससे Search Engine को पता चलता है कि आपकी पोस्ट में किस टॉपिक के बारे में जानकारी दी गई है। 
  • Last Paragraph – अपनी पोस्ट की Fast Indexing होने के लिए और SEO Friendly बनाने के लिए अपनी पोस्ट के Last Paragraph में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें। 

Step#10 – Backlinks बनाएं 

अगर आप एक Blogger हैं, तो आपने Backlinks के बारे में जरूर सुना होगा। जब आपके ब्लॉग का लिंक किसी दूसरे ब्लॉग में होता है। और उस लिंक पर क्लिक करके यूजर आपके ब्लॉग पर Redirect होता है, इसी को ही Backlink कहा जाता है। बिना Backlinks के किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है। 

इसलिए किसी भी ब्लॉग को रैंक कराने के लिए थोड़ा बहुत Backlinks बनाना होता है। लेकिन आपको High Quality बनाना है, अन्यथा आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो सकती है। अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनाने के लिए आप इन जरूरी बातों को फॉलो कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं: 

  • अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित ही ब्लॉग पर Backlinks बनाएं। 
  • High DA वाले वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए Backlink बनाएं। 
  • Spamming वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए Backlinks न बनाएं। 
  • अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है, तो हिंदी ब्लॉग पर ही Backlink बनाएं। 
  • जिस ब्लॉग पर ट्रैफिक आता हो, उसी ब्लॉग पर Backlink बनाएं। 

Step#11 – Blog को Monetize करें 

Micro Niche Blogging कैसे करें, इसके बारे में इतना कुछ जानने के बाद अब बारी आती है अपने ब्लॉग को Monetize करने की। Monetize करने के बाद ही आप अपने Blog से Earning कर पाएंगे। इंटरनेट पर आपको बहुत से वेबसाइट मिल जाएंगी, जिनसे आप अपने ब्लॉग को Monetize कर पाएंगे। Monetize करने के बाद आपके ब्लॉग पर Ads चलेंगी और आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे। 

  • Google Adsense – बहुत अच्छा और बहुत Popular Platform है अपने ब्लॉग को Monetize करने का। Google Adsense की कुछ Privacy Policy होती हैं, जिन्हें आप Follow करेंगे, तभी आपको इसका Approval मिलेगा। लगभग 80% से ज्यादा लोग अपने ब्लॉग Google Adsense का Approval लेकर ही अपने ब्लॉग से पैसे कमाते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं। बस Approval मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर Ads चलने लगेंगी। 
  • Ezoic – भी एक बहुत बड़ा Ads Network है अपने ब्लॉग को Monetize करने का। लेकिन Google Adsense के जितना आसान नहीं होता है। इसमें आपको Approval लेने के बाद भी कुछ न कुछ करना होता है। लेकिन Ezoic से आप Google Adsense से दो गुना पैसा कमा सकते हैं। 
  • Media.net – भी एक बहुत बड़ा Ads Network है, जिससे आप अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं। यह Ads Network Bing और Yahoo के यूजर को Target करके बनाया गया है। इसमें आपको Google Adsense और Ezoic से ज्यादा CPC (cost per click) मिलता है। इसमें भी आपको Approval लेने के बाद भी कुछ न कुछ बदलाव करना पड़ता है। 
  • Holigon Media – नए Bloggers को Google Adsense और Ezoic जैसे Ads Network का Approval नहीं मिलता है। तो इसमें आप Holigon Media का Approval ले सकते हैं। इसका Approval बहुत आसानी से मिल जाता है। बाकी अन्य Ads Network में आपको Clicks के पैसे मिलते हैं। और इसमें Impressions के पैसे मिलते हैं। और इससे आप Google Adsense की तुलना में 80% ही Earning कर सकते हैं। 

Micro Niche Blog से पैसे कैसे कमाएं?

Micro Niche Blogging कैसे करें, इसके बारे में जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर Micro Niche Blog से पैसे कैसे कमाएं। क्योंकि इसमें आप अन्य ब्लॉग की तरह कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं: 

#1 – Monetize करके पैसे कमाएं

किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने का पहला तरीका उसे Monetize करके होता है। Monetize करने के बाद आपके ब्लॉग पर Ads चलती हैं, जिसके पैसे आपको मिलते हैं। ब्लॉग को Monetize करने के लिए बहुत से Ads Network हैं, जिनसे आप अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं। जिनमें से मैं आपको कुछ Ads Network के बारे में पहले ही बता चुका हूँ।  

#2 – Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

Monetize के बाद दूसरा Affiliate Marketing बहुत Popular तरीका है ब्लॉग से पैसे कमाने का। इसके लिए आपको अपने Blog पर किसी Product का Reviews करना होता है। और उसमें उस Product का Affiliate लिंक लगाना होता है।

जिससे जब कोई यूजर आपको उस पोस्ट को पढ़ता है और उसे उस Product को खरीदता है, तो आपको कुछ Commission मिलता है। इसे Affiliate Marketing कहा जाता है। इस प्रकार आप अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing से Google Adsense की तुलना में बहुत ज्यादा Earning होती है। 

#3 – Sponsored Post से पैसे कमाएं

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, धीरे-धीरे ब्लॉग पुराना होने लगता है। बहुत Company आपको Contact करती हैं। जिसमें आपको उस Company के बारे में पोस्ट लिखना होता है। जिसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है। इसे Sponsored Post कहा जाता है। इससे आप कितना पैसा कमा सकते हैं, वो ब्लॉग पर Depend करता है। 

अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है, तो ज्यादा पैसे मिलते हैं। और कम ट्रैफिक आता है, तो कम पैसे मिलते हैं। इसके लिए आपको ब्लॉग की Authority भी ज्यादा होनी चाहिए। 

#4 – Direct Advertising से पैसे कमाएं

जब आपके ब्लॉग की Domain Authority बढ़ जाती है, तो कुछ Company आपको अपने ब्लॉग पर Direct Ads चलाने के लिए बोलती हैं। और वो आपको बहुत ज्यादा पैसे देती हैं। और वो सीधा आपको पूरा मिलता है। किसी भी Ads Network को Commission नहीं देना होता है। जिसके कारण Direct Advertising करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

#5 – Backlinks देकर पैसे कमाएं

किसी भी Blog को रैंक करने के लिए Backlinks की जरूरत होती है। जब आपके Blog की Authority बढ़ जाती है, तो नए-नए Blogger आपको अपने ब्लॉग पर उनके ब्लॉग का लिंक लगाने के लिए बोलते हैं।

जिसके लिए वो आपके ब्लॉग को पैसे भी देते हैं। अब वो आपको कितना पैसा देते हैं, वो आपके ब्लॉग की DA (Domain Authority) पर निर्भर करता है। 

Micro Niche Blogging करने के लिए जरूरी Skills

Micro Niche Blogging कैसे करें, ये जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि माइक्रो ब्लॉगिंग करने के लिए क्या Skills होनी चाहिए। क्योंकि किसी भी काम को करने के लिए Skills होनी चाहिए। ठीक उसी प्रकार Micro Niche Blogging करने के लिए कुछ Skills होनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं: 

1. Blogging Knowledge

Micro Niche Blogging सिंपल ब्लॉगिंग की तरह आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको Blogging के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। यानि कि कम से कम एक से दो साल का Blogging का Experience होना चाहिए। तभी आप Micro Niche Blogging में सफल हो पाएंगे। 

अगर आप पहले से Successful Blogger हैं, तो आप Micro Niche ब्लॉग को बहुत जल्दी और बहुत आसानी से सफल बना पाएंगे। 

2. SEO 

किसी भी ब्लॉग को रैंक करने के लिए SEO (Search Engine Optimization) करना जरूरी होता है। बिना SEO के आप अपने ब्लॉग को सफल नहीं बना पाएंगे। इसलिए आपको Micro Niche Blogging करने के लिए भी SEO के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तब आप Micro Blogging में बहुत जल्दी और बहुत आसानी से Grow कर सकते हैं। 

3. Keyword Research 

वैसे तो Keyword Research SEO का ही Part है। Micro Niche Blogging में अपने Niche से संबंधित टॉपिक को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है। अगर सच में Micro Niche Blogging करके उसमें Success पाना चाहते हैं, तो आपको Keyword Research में Expert होना पड़ेगा। 

क्योंकि जब आपको Keyword Research के बारे में अच्छी जानकारी होगी, तो तब आपको Micro Niche Blogging में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है। Keyword Research के माध्यम से आप अपने ब्लॉग को एक महीने में ही रैंक करा सकते हैं।  

4. Content Writing 

किसी भी प्रकार की Blogging करने के लिए Content Writing बहुत जरूरी होता है। बिना Content Writing के Blogging अधूरी होती है। इसलिए आपको Micro Niche Blogging करने के लिए Content Writing के Skills होनी चाहिए। तभी आप Blogging में सफल हो पाएंगे। क्योंकि Blogging में 50% काम Content Writing का ही होता है। 

5. Niche Research 

लगभग 10 साल पहले किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बनाने से आपका ब्लॉग रैंक करने लगता था। लेकिन अब बहुत ब्लॉग बन चुके हैं और बहुत टॉपिक को Cover भी कर दिए हैं। जिसके कारण सभी टॉपिक का Competition High हो गया है।

इसलिए 2025 में Blogging करने के लिए आपको Niche Research भी होनी चाहिए। जिसके माध्यम से आप Low Competition वाले Niche को Find कर पाएंगे। और Low Competition होने के कारण Micro Niche Blog पहली पोस्ट लिखने पर ही रैंक करने लगेगा। 

निष्कर्ष – Micro Niche Blogging कैसे करें?

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट Micro Niche Blogging कैसे करें, जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैंने Micro Niche Blogging कैसे करें, इससे संबंधित Micro Niche Blogging करने के लिए क्या Skills होनी चाहिए, Micro Niche Blogging से पैसे कैसे कमायें और Micro Niche Blogging क्या है, इन सभी टॉपिक्स के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश की है। 

अगर फिर भी आपको लगता है कि इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो आप Comment में जरूर बताएं। मुझे आपके माध्यम से कुछ सीखने को मिलेगा। 

अगर मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आई है या इससे आपको कुछ सीखने को मिला है, तो इसे अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Micro Niche Blogging Kaise Kare

Q1. क्या Micro Niche Blogging में सफल होना आसान है?

जी हाँ, Micro Niche Blogging से सफल होना आसान है। लेकिन इसके लिए मैं आपको जो Skills बताया हूँ, वो Skills होनी चाहिए। 

Q2. क्या 2023 में Micro Niche Blogging कर सकते हैं?

हाँ, आप 2023 में Micro Niche Blogging कर सकते हैं और इसमें सफल भी हो सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top