आज के समय में Blogger बनना तो आसान है लेकिन एक Successful Blogger बनना बहुत मुश्किल है। तो अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर एक Successful Blogger कैसे बने, तो बिलकुल सही जगह आए हैं। एक Successful Blogger बनने के लिए मैं आपकी पूरी तरह से मदद करूंगा।

इसलिए मैं इस पोस्ट में आपको Successful Blogger किसे कहते हैं, ब्लॉगर किसे कहते हैं, Professional Blogger किसे कहते हैं और Successful Blogger कैसे बने, इन सभी के बारे में एकदम आसान भाषा में बताया हूँ।
जिसमें मैं बहुत से Tricks बताऊंगा जो आपको Successful Blogger बनने में सहायता करेंगी और आप एक Successful Blogger बन पाएंगे। तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Successful Blogger किसे कहते हैं?
मेरे हिसाब से जो व्यक्ति Blogging करके पैसे कमा रहा है, उसे Successful Blogger कहते हैं। ये भी जरूरी नहीं कि वो कितना पैसा कमा रहा है। जो व्यक्ति Blogging करके अपने ब्लॉग से करोड़ों कमा रहा है, वो भी एक Successful Blogger है और जो व्यक्ति Blogging करके अपने ब्लॉग से दस से बीस हजार कमा रहा है, वो भी एक Successful Blogger है।
यानि कि जो Blogger Blogging करके पैसे कमा रहा है, उसे Successful Blogger कहते हैं। जरूरी नहीं है कि जो व्यक्ति अपने ब्लॉग से ही पैसे कमा रहा है, उसे ही Successful Blogger कहते हैं। जो व्यक्ति किसी दूसरे के Blog पर काम करके पैसे कमा रहा है, उसे भी Successful Blogger कहते हैं।
क्योंकि अगर आप एक ब्लॉगर होंगे, तो आपको Content Writing जरूर आती होगी। तो ऐसे में अगर आप किसी दूसरे के ब्लॉग के लिए Content लिखते हैं और उससे पैसे लेते हैं, तो भी आप Successful Blogger कहलाएंगे। क्योंकि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि जो व्यक्ति Blogging का काम करके पैसे कमाता है, उसे Successful Blogger कहते हैं।
Blogger किसे कहते हैं?
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ब्लॉगर किसे कहते हैं। यही कोई काम नहीं, यह एक तरह का पेशा है। या बहुत आसान भाषा में कहें तो जो व्यक्ति Blogging करता है, उसे Blogger कहते हैं। जिस प्रकार लोहे का काम करने वाले को लोहार कहा जाता है और सोने का काम करने वाले को सुनार कहा जाता है, ठीक उसी प्रकार Blogging का काम करने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता है।
Blogger कहलाने के लिए ये जरूरी नहीं है कि जब Blogging करके पैसे कमाएंगे, तभी ब्लॉगर कहलाएँगे। अगर आपको Blogging की अच्छी जानकारी है और आपका ब्लॉग है और उस ब्लॉग पर आप काम करते हैं, तो भी आप ब्लॉगर कहलाएँगे।
जैसे मान लीजिए, आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है और आप उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाए हैं और उस ब्लॉग पर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ कारण बस आप उस ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं या आप बस केवल अपने Passion के लिए Blogging शुरू किए हैं, तो भी आप ब्लॉगर ही कहलाएँगे।
Professional Blogger किसे कहते हैं?
जितने भी ब्लॉगर होते हैं, सभी लोग Blogging करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी Blogger होते हैं जो Blogging को एक Startup लेते हैं और Professional तरीके से Blogging करते हैं। उसे Professional Blogger कहते हैं।
जैसे मान लीजिए, आप बहुत दिनों से Blogging कर रहे हैं और Blogging का आपको बहुत अच्छा Experience हो गया है और आप फिर बेहतर तरीके से Blogging करते हैं, तो इसे Professional Blogger कहा जाता है।
Blogging क्या होती है?
Blogging एक प्रकार का काम है जिसे कोई भी व्यक्ति करता है और उससे पैसा कमाता है। जिस हर काम करने का सभी व्यक्ति का अलग-अलग तरीका होता है, ठीक उसी प्रकार Blogging करने का भी हर व्यक्ति का अलग-अलग तरीका होता है।
Blogging के काम में कोई व्यक्ति ब्लॉग बनाता है और उसे अपने हिसाब से Customize करके Manage करता है और उस ब्लॉग पर कंटेंट शेयर करता है। इस Process को ही Blogging कहा जाता है।
Successful Blogger कैसे बने?
चलिए अब इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और सिखाते हैं कि Successful Blogger कैसे बने। Blogger तो आप बहुत आसानी से बन सकते हैं, लेकिन मेहनत तो आपको Successful Blogger बनाने के लिए करनी पड़ेगी। Successful Blogger बनाना मुश्किल होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप Successful Blogger नहीं बन सकते हैं।
आप Successful Blogger बन सकते हैं, बस आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी। जिस तरह से सफल ब्लॉगर काम करते हैं, उसी तरह से आपको भी अपने ब्लॉग पर काम करना पड़ेगा। तो आपको सफल ब्लॉगर बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।
अगर सच में Successful Blogger कैसे बने इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप मेरे द्वारा बताए गए कुछ तरीकों को अपनाएँ, जिसके माध्यम से आप अपनी Blogging की Journey में सफल हो पाएंगे और आप एक Successful Blogger कहलाने लगेंगे।
1. खुद पर विश्वास करें
किसी भी काम को करने के लिए Confidence की जरूरत होती है। इसलिए आपको Blogging में सफल होने के लिए सबसे पहले खुद पर विश्वास करना होगा। तभी आप Blogging में सफल हो पाएंगे। क्योंकि अगर आप Blogging के अलावा भी अन्य काम को देखें, तो आपको सबसे पहले खुद पर विश्वास होना चाहिए कि आप इस काम को बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
ठीक उसी प्रकार Blogging में सफल होने के लिए आपको खुद पर विश्वास (Self Confidence) करना पड़ेगा। जब आपको अपने आप पर विश्वास रहेगा, तो आप Blogging में अपना पूरा 100% देंगे। आप Blogging में बहुत जल्दी सफल हो जाएंगे।
और जब आपको खुद पर विश्वास नहीं रहेगा, तो आप यही सोचेंगे कि पता नहीं Blogging में Success मिलेगी या नहीं। और जब इस प्रकार सोचेंगे, तो आप Blogging में अपना 100% नहीं देंगे और सही से काम नहीं कर पाएंगे। और सही से काम करेंगे तो Blogging में सफल नहीं हो पाएंगे।
इसलिए आप सबसे पहले खुद पर विश्वास करें, फिर इसके बाद Blogging शुरू करें। फिर आपको Successful Blogger बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।
2. अपने Interest का Niche चुनें
Blogging में सफल होने के लिए या Successful Blogger बनाने के लिए आपको अपने Interest के अनुसार Niche चुनना होगा। जिस Niche आपको ज्यादा जानकारी हो और जिस Niche पर आपको Article लिखने में मजा आता है, जिससे आपको Article लिखने में बोरियत महसूस नहीं होगी और अपने ब्लॉग के लिए Daily पोस्ट लिख पाएंगे।
जो Beginners होते हैं, Niche चुनने में ही गलती कर देते हैं। वो पैसे कमाने के चक्कर में ऐसे Niche चुन लेते हैं, जिसमें पैसा तो होता है, लेकिन पैसा होने के कारण ही उस Niche में Competition High होता है। जिसके कारण उस Niche पर ज्यादा मेहनत करने के बाद भी वो Blogging में सफल नहीं हो पाते हैं।
इसलिए आप सबसे पहले पैसे के चक्कर में न पड़ें और एक Low Competition वाले Niche पर अपना ब्लॉग बनाएं। और जब Competition कम रहेगा, तो आपकी पोस्ट रैंक करेगी। और जब आपकी पोस्ट रैंक करेगी, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहेगी।
और जब आपके Blog पर ट्रैफिक आएगा, तो आपके ब्लॉग के Niche का CPC (Cost Per Click) कम रहेगा। तो भी आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे और आप Successful Blogger बन जाएंगे।
3. Blogging Platform चुनें
Blogging शुरू करने के लिए आपको बहुत से Blogging Platforms मिल जाएंगे, जहाँ से आप Blogging शुरू कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे Platforms होते हैं, जहाँ कोई काम करने के लिए आपको बहुत समय लगता है। लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं, जहाँ कोई भी काम आप चुटकियों में कर सकते हैं।
इसलिए Successful Blogger बनाने के लिए Blogging प्लेटफॉर्म भी matter करता है। जैसे आपको तो पता ही होगा कि WordPress और Blogger बहुत ही पॉपुलर Blogging Platforms हैं। जिसमें Blogger Totally फ्री है और WordPress में आपको फ्री और Paid दोनों ऑप्शन मिलते हैं।
लेकिन अगर आप इनमें से Blogger और WordPress को फ्री वाले प्लान को लेते हैं, तो इसमें आपको कोई काम करने के लिए ज्यादा effort लगाने पड़ेंगे। जिसमें आपको ज्यादा समय लगेगा। और जब ज्यादा लगेगा, तो आपको Successful Blogger बनाने में भी ज्यादा समय लगेगा।
इसलिए आप बहुत कम समय में जल्दी से Successful Blogger बनाने के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म चुनें, जिसमें आपको किसी भी काम को करने के लिए ज्यादा effort न लगाना पड़े। जिससे आपका समय बचेगा और उसी बचे हुए समय को आप दूसरी पोस्ट में लगाकर और भी ज्यादा अपने ब्लॉग पर काम कर पाएंगे।
और जब कम समय में अपने ब्लॉग पर ज्यादा काम करेंगे, तो बहुत कम समय में बहुत जल्दी Successful Blogger बन सकते हैं। मैं ये नहीं कहता कि फ्री में Blogging न करें। अगर फ्री वाले Blogging Platforms में आप किसी भी काम को कम समय में बिना effort लगाए कर सकते हैं, तो आप फ्री वाले Blogging Platforms को चुन सकते हैं।
लेकिन जब नहीं कर सकते हैं, तो आपको WordPress Paid वाले Option को ही चुनना चाहिए। जिसमें आप बिना effort लगाए बहुत कम समय में कर सकते हैं और जल्दी एक Successful Blogger बन सकते हैं।
4. बढ़िया Hosting चुनें
अगर आपने WordPress के Paid वाले ऑप्शन को चुन लिया है, तो आपको Hosting की जरूरत होगी। जिसमें आपके ब्लॉग और वेबसाइट का सभी डाटा स्टोर होता है। Successful Blogger बनाने के लिए एक बढ़िया Hosting भी मददगार साबित हो सकती है।
इंटरनेट पर आपको बहुत सी Hosting कंपनियाँ मिल जाएँगी, जहाँ से आप Hosting खरीद सकते हैं। लेकिन मैं आपको Hosting लेने से पहले कुछ बातें बता देता हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी Hosting खरीद पाएंगे।
क्योंकि जब अच्छी Hosting नहीं खरीदेंगे, तो आप अपने ब्लॉग पर चाहे जितना अच्छे से काम क्यों न कर लें, लेकिन आप जल्दी के Successful Blogger नहीं बन पाएंगे। इसलिए आप ऐसी कंपनी से Hosting खरीदें, जो बहुत कम दाम में अच्छे Features देखने को मिले।
जैसे आप Hosting खरीद रहे हैं, उसमें ज्यादा Storage और ज्यादा Bandwidth मिले और हमेशा Uptime रहे। जिससे आपकी वेबसाइट किसी भी समय Offline नहीं रहेगी और यूजर किसी भी समय आपके ब्लॉग को Visit कर सके। इससे यूजर Experience भी खराब नहीं होगा और आपके ब्लॉग के SEO (Search Engine Optimization) पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।
और Google आपके Blog की रैंकिंग बढ़ाएगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप एक Successful Blogger बन सकेंगे।
5. SEO Friendly और High Quality पोस्ट लिखें
Successful Blogger को अपने ब्लॉग पर SEO Friendly और High Quality पोस्ट लिखनी पड़ेगी। क्योंकि Successful Blogger कैसे बने, इसका मुख्य Secret है। आप सोच रहे होंगे कि मैं तो अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखता हूँ, लेकिन SEO Friendly और High Quality पोस्ट क्या है?
जब आप अपने ब्लॉग पर अपने Experience के अनुसार बिना कहीं से Copy किए लिखते हैं, उसे High Quality पोस्ट कहा जाता है। SEO एक Optimization है, जिसे अपनी Post को Search Engine के अनुसार Customize करते हैं। जिससे Search Engine आपके पोस्ट के बारे में अच्छे से समझ पाता है कि आपने किस टॉपिक के बारे में इस पोस्ट में लिखा है। इसे SEO Friendly पोस्ट कहा जाता है।
और जब Google आपके पोस्ट के बारे में बेहतर समझ पाता है, तो वह आपकी पोस्ट को SERP (Search Engine Result Page) में अच्छी रैंकिंग देता है। इसलिए अगर आप सच में एक Successful Blogger बनाना चाहते हैं, तो अपने ब्लॉग पर SEO Friendly पोस्ट लिखना शुरू कर दें।
आज के समय में नए ब्लॉगर अपने Blog के Design और Backlinks पर ध्यान देते हैं। जब Successful Blogger बनाने के लिए ये सब मायने नहीं रखता है। मैं आपको बता देता हूँ कि अगर आपने अपने Content पर फोकस करके उसके Quality पर ध्यान दिया, तो आपको जल्दी Successful Blogger बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।
जितना अच्छी Quality आपके पोस्ट की होगी, उतना ही जल्दी आप सफलता की ओर पहुँचेंगे और एक सफल ब्लॉगर बन जाएंगे।
6. Blog का SEO करें
जिस प्रकार आपको पोस्ट लिखते समय SEO का ध्यान होता है, उसी प्रकार आपको अपने ब्लॉग के SEO पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने से कोई फायदा नहीं होगा जब तक आप अपने ब्लॉग के SEO पर काम नहीं करते। जब आप अपने ब्लॉग के SEO पर काम करने लगेंगे, तो Google आपके ब्लॉग के बारे में जानेगा और आपको ब्लॉग को अच्छी रैंकिंग देगा।
और Google SEO को हमेशा कुछ न कुछ Update करता रहता है। उसी प्रकार आपको अपने ब्लॉग को भी हमेशा Update करते रहना है। क्योंकि जितने भी ब्लॉगर हैं, वो यही बोलते हैं कि Successful Blogger बनाने के लिए SEO करना बहुत जरूरी है।
और अभी कोई व्यक्ति SEO Expert नहीं बन पाया है। क्योंकि SEO हमेशा कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है। इसलिए आप भी SEO के बारे में हमेशा सीखते रहें और आपके ब्लॉग में SEO को लेकर जितनी भी गलती है, उसे सुधारें। ऐसा नहीं कि आप Successful Blogger बन गए, तो आपको SEO नहीं सीखना है।
अगर आप ऐसा करते हैं और उसका SEO नहीं करते हैं, तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो सकती है। इसलिए अगर चाहते हैं कि एक सफल ब्लॉगर बनकर हमेशा रहें, तो आपको हमेशा कुछ न कुछ Blogging के बारे में सिखाते रहना है। जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग कभी डाउन नहीं होगी।
7. अपने Style में Blogging करें
किसी भी काम को करने के सबका Style अलग-अलग होता है। इसलिए आप भी Blogging अपने स्टाइल में करें और आप अपना Style बनाएं कि कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर आए, तो बार-बार आपके ब्लॉग पर ही आए। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है।
तो मैं आपको बता देता हूँ। जैसे मान लीजिए, आप किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं और उसी टॉपिक पर और ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं। उसमें जो भी अच्छे तरीके से उस टॉपिक के बारे में समझा पाएगा, जिससे यूजर उसकी पोस्ट से उस टॉपिक के बारे में पूरी तरह से समझ पाएगा।
तो उस यूजर अगर फिर से किसी टॉपिक के बारे में जानना होगा, तो दुबारा आपके ब्लॉग को विजिट करेगा। चाहे आपका ब्लॉग पहले नंबर पर रैंक करे या न करे, वो उस टॉपिक के साथ में आपके ब्लॉग के नाम को लिखकर Search करेगा। जिसके कारण आपके ब्लॉग की popularity बढ़ेगी।
जब आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक आता है और कोई गलती हो जाती है, तो वो ट्रैफिक चला भी जा सकता है। लेकिन जब आपके ब्लॉग के नाम को याद कर लेता है और आपके ब्लॉग के नाम को लिखकर Google पर Search करता है, तो यह ट्रैफिक कभी नहीं जाएगा।
जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के नाम को डायरेक्ट लिखकर सर्च करेंगे, उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग की Authority बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता ही रहेगा।
8. Consistent रहें
आप अपने ब्लॉग के लेकर Consistent रहें। माना कि Blogging में सफल हो सकते हैं, लेकिन इतना भी जल्दी नहीं हो सकते हैं कि आज अपने ब्लॉग बनाया और महीने बाद आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने लगेंगे। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी।
Blogging एक ऐसा काम है, जिसमें आपको हमेशा कुछ न कुछ सिखाते रहना है और consistent होकर अपने ब्लॉग पर काम करते रहना है। मतलब अगर आप अपने ब्लॉग पर Daily पोस्ट शेयर करते हैं, तो किसी एक निश्चित समय को Decide कर लें और उसी समय पर Daily पोस्ट Publish करें।
मेरे हिसाब से अगर आप शाम के समय अपने ब्लॉग पर Post Publish करते हैं, तो ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि उस समय सब लोग Free होते हैं। Publish करते ही आपकी पोस्ट पढ़ लेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा। और Consistent रहने से Google को भी लगेगा कि आपके ब्लॉग पर हमेशा काम होता रहता है।
जिसके Google की नजर में आपका ब्लॉग आएगा और आपका ब्लॉग Popular हो जाएगा और आप Successful Blogger बन जाएंगे।
9. Reader को पहचानें
आपके ब्लॉग पर आने वाले Readers को पहचानें। जब कोई यूजर आपकी पोस्ट को पढ़ने के लिए आता है, तो उसकी कोई जरूरत होती है। जिसके लिए वो आपके ब्लॉग पर आपकी पोस्ट को पढ़ने के लिए आता है। तो ऐसे में आप अपने Readers को पहचानें कि वो आखिर आपसे क्या सीखना चाहते हैं।
जब आप अपने Readers को पहचानने लगेंगे, तो यूजर किस प्रकार से लिखकर अपनी पोस्ट के माध्यम से समझाना है। जिससे आपकी ब्लॉग से उसे पूरी जानकारी मिले और आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को पूरी तरह से समझकर संतुष्ट हो जाएं।
जब आप अपने Readers को पहचानने लगेंगे, तो यूजर की Need को समझेंगे और उसे आपके ब्लॉग पर आने के Motivation को जानेंगे। तो एक अच्छा पोस्ट लिख पाएंगे और यूजर आप पर Trust भी करने लगेंगे और हमेशा आपके ब्लॉग को Read करेंगे। इस प्रकार आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।
10. यूजर का Trust बढ़ाएं
आप अपने ब्लॉग के प्रति यूजर का Trust बढ़ाएं। अपने ब्लॉग पर आप सही जानकारी शेयर करें ताकि आप जो बता रहे हैं, वो यूजर करे। तो आपके बताने के अनुसार सही जगह पर पहुंचे। मतलब अगर बता रहे हैं Successful Blogger कैसे बने, तो इस टॉपिक के बारे में जो बता रहे हैं, यूजर उस पोस्ट को पढ़कर सच में Successful Blogger बन सके।
जब कोई यूजर आपके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर सही जगह पहुँचता है, तो यूजर को लगता है कि आप जो भी अपने ब्लॉग पर जानकारी दे रहे हैं, वो सब सही है। इससे यूजर को आप पर Trust हो जाता है।
Trust हो जाता है, यूजर किसी भी टॉपिक को Google में सर्च करता है और आपका ब्लॉग उसे दिखता है, तो वो आपके ब्लॉग पर ही क्लिक करता है। जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है। जैसे-जैसे यूजर को आपके ब्लॉग पर Trust होने लगता है, वैसे-वैसे आप Blogging में सफल होते जाते हैं और एक सफल ब्लॉगर बन जाते हैं।
11. Reader को पूरा पोस्ट पढ़ने पर मजबूर करें
जब कोई यूजर किसी पोस्ट पर क्लिक करता है, तो उसे पता नहीं होता है कि यह पोस्ट कैसी है और वो उसे पूरा पढ़ेगा भी या नहीं। अगर उस पोस्ट को पढ़ने में उसे मजा आता है, तो वो उस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ेगा। इसके लिए अपने पोस्ट को एक सुंदर Design देकर लिखें, जिससे क्लिक करने पर आपकी पोस्ट को पढ़ने में मजा आए और वो उस पोस्ट को पूरा पढ़ने पर मजबूर हो जाए।
अपनी पोस्ट को बेहतर Design करने के लिए आप अपने पोस्ट छोटे-छोटे पैराग्राफ बनाएं और Image का इस्तेमाल करें। और अगर अपनी पोस्ट में किसी टिप्स को बता रहे हैं, तो उसे Bullet Point के माध्यम से बताएं। जब इस प्रकार अपने पोस्ट को लिखते हैं, तो यूजर आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ने पर मजबूर हो जाएगा।
इससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होगा (ब्लॉग का Bounce Rate बढ़ना ब्लॉग के लिए नुकसान होता है और Bounce Rate कम होना ब्लॉग के लिए फायदेमंद होता है) और उस पोस्ट की रैंकिंग बढ़ाती है।
इस तरीकों को अपनाकर आपको Successful Blogger बनाने का chance बढ़ जाता है। तो इस प्रकार आप एक Successful Blogger बन सकते हैं।
12. अपनी पोस्ट खुद एक बार पढ़ें
ये जरूरी नहीं है कि आप जो पोस्ट लिख रहे हैं, वो 100% सही हो। इसलिए आप जो पोस्ट लिखें, उसे Publish करने से पहले खुद एक बार जरूर पढ़ें। इससे आपके पोस्ट में होने वाली Mistakes को आप पकड़ पाएंगे और उसे सुधार पाएंगे।
क्योंकि कोई एक Word की गलती से उस वाक्य का पूरा मतलब ही बदल जाता है। इसलिए आप जब उसे पढ़ें, तो सभी पैराग्राफ में होने वाली गलती को सुधारें और उसे एकदम आसान बनाएं। जिससे जब कोई यूजर आपकी पोस्ट को पढ़े, तो एक ही बार में बहुत आसानी से समझ जाए।
अगर आप अपनी पोस्ट नहीं पढ़ते हैं और उस पोस्ट को वैसे ही Publish कर देते हैं, और वो आपकी पोस्ट रैंक भी करती है, तो जब कोई यूजर उस पोस्ट पर क्लिक करके उसे पढ़ता है, तो जब उसे कहीं गलती नजर आती है, तो वही से वो आपकी पोस्ट को बंद कर देता है।
फिर वो किसी और की पोस्ट को पढ़ने लगता है। इस प्रकार आपकी पोस्ट की रैंकिंग कम हो जाती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता। यही इसलिए आपको सफल ब्लॉगर बनने के लिए अपनी पोस्ट को खुद एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।
13. Reader को अपने ब्लॉग में जोड़ें
एक Successful Blogger बनाने के लिए आप अपने Readers को अपने ब्लॉग में जोड़ें। मतलब आप अपने ब्लॉग को इतना बेहतर बनाएं कि जब यूजर आपके ब्लॉग को विजिट करे, तो वो आपकी पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने पर मजबूर हो। जब आपको इस तरह आपके Reader का Support मिलने लगेगा और आपके Reader आपके लिए काम करने लगेंगे, तो आप बहुत जल्दी Blogging में सफल हो जाएंगे।
ऐसे हर किसी के Reader किसी के लिए काम नहीं करते हैं। लेकिन जब आप अपने Content को बेहतर बनाएंगे, ताकि लोग आपके ब्लॉग पर Trust करें। जब आपके यूजर आपके ब्लॉग पर Trust करेंगे, तभी वो आपके लिए काम करेंगे।
इसलिए आप अपने ब्लॉग पर Trusted Content डालें। इस प्रकार आप तो एक Successful Blogger बन ही सकते हैं। लेकिन इस Tricks के माध्यम से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहेगी।
क्योंकि जब आपका Visitor आपके ब्लॉग पर Trust करने लगता है और वो आपके ब्लॉग पोस्ट को सभी दोस्तों को शेयर करता है, तो उसके भी दोस्त आपके ब्लॉग पर Trust करने लगेंगे। फिर वो आपके ब्लॉग को अपने Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे। इस प्रकार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहेगी और आप एक Successful Blogger बनने के साथ-साथ अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई भी कर पाएंगे।
14. Shortcut तरीका न अपनाएं
वैसे तो सभी लोग बोल देते हैं कि एक Domain ले लो और एक Hosting ले लो और अपना ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट शेयर करके लाखों कमाओ। ये कहना जितना आसान है, उतना आसान नहीं है। इसलिए आपको मेहनत करनी होगी। आपको Blogging में सफल होने के लिए Shortcut तरीका न अपनाना चाहिए।
Blogging में करने के साथ आपको इंतजार करते रहना है। क्योंकि Blogging में सफल होने के लिए बहुत से Factors होते हैं, जिसमें आपके ब्लॉग की Domain Age भी मायने रखती है। आपके ब्लॉग का पुराना होना भी जरूरी है। तभी आपके ब्लॉग पर Google Trust करेगा और उसे रैंक करेगा।
इसलिए आप Blogging में Shortcut तरीका न आजमाएं। मेहनत और लगन के साथ निरंतर काम करें और अपने ब्लॉग की Quality पर ध्यान दें। आप बहुत जल्दी Blogging में सफल हो जाएंगे।
15. Comment का Reply करें
Blogging में सफल होने के लिए आपको अपने यूजर के Comment का Reply जरूर करना पड़ेगा। क्योंकि जब आपके Visitor को कुछ समझ नहीं आता है, तो आपको उसके Comment का Reply जरूर करना चाहिए। और जब आप अपने यूजर के Comment का Reply नहीं करते हैं, तो उन्हें लगता है कि आप घमंडी हैं और उनके Comment का Reply नहीं देते हैं।
तो वो आपके ब्लॉग पर एक बार Visit करने के बाद दुबारा आपके ब्लॉग को Visit नहीं करेंगे। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके Visitor आपसे हमेशा जुड़े रहें और वो आपके ब्लॉग बार-बार Visit करें, तो आपको अपने Visitor के Comment का Reply जरूर करना है।
जिससे आप हमेशा अपने Visitor से जुड़े रहते हैं। इसलिए आपको एक सफल ब्लॉगर या Successful Blogger बनाने के लिए अपने Visitor के Comment का Reply करना पड़ेगा।
16. खुद को Challenge करें
Blogging में सफल होने के लिए आप अपने आप को खुद Challenge करें। अब आप सोच रहे होंगे कि अब Challenge कैसे करें। तो मैं आपको बताता हूँ कि बहुत से ब्लॉगर शुरू में कोई Niche Select कर लेते हैं और उस पर काम करने लगते हैं। और उस Niche पर ज्यादा Competition होने के कारण वो अपने ब्लॉग को रैंक नहीं करा पाते हैं और Blogging छोड़ देते हैं।
तो अब यही बात आती है खुद को Challenge करने की। जैसे मान लीजिए, आप एक बहुत Low Competition वाला Keyword Find करते हैं, जिसका Search Volume 100 है। और आप उस Keyword पर Article लिखते हैं और आपका पोस्ट रैंक भी करने लगती है।
लेकिन अगर आपको अपने ब्लॉग पर 1000 ट्रैफिक लाना है, तो आपको 10 पोस्ट लिखनी पड़ेगी। लेकिन अगर ऐसे Keyword Find करते हैं, जिसका Search Volume 1000 है, लेकिन उसका Competition थोड़ा ज्यादा है। तो ऐसे में आप खुद को Challenge करें। आप इस Keyword पर अच्छी पोस्ट लिखकर उसे पहले पेज पर रैंक करा सकते हैं।
तो सच में उस Keyword पर ऐसा पोस्ट लिखेंगे कि वो पोस्ट आपकी रैंक करने लगेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा। तो इस प्रकार आप अपने ब्लॉग पर ऐसे दस पोस्ट लिख देते हैं, जिसका Search Volume 1000 है। तो आपके ब्लॉग पर 10000 ट्रैफिक आने लगेगा।
और आप अपने ब्लॉग से कमाई करने लगेंगे। तो एक Successful Blogger बनाने के लिए खुद को Challenge करना पड़ेगा। और खुद को Challenge करके आप Successful Blogger बन जाएंगे।
17. Competitor Analysis करें
बहुत से लोग Blogging में यही गलती करते हैं कि वो Keyword Research कर लेते हैं, लेकिन Competitor Analysis नहीं करते हैं। जिसके कारण वो अपनी पोस्ट को रैंक नहीं करा पाते हैं। जबकि अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए Competitor Analysis करना जरूरी होता है।
इसके लिए आप जो Keyword Research कर रहे हैं, उसे Google में सर्च करें। और उस Keyword पर जितने भी पोस्ट रैंक कर रही हैं, उन्हें पढ़ें। और उन्हें पढ़ने के बाद आप उनसे भी अच्छा Article लिखने की कोशिश करें। और जब आप Competitor Analysis करके उनसे अच्छा Article लिखते हैं, तो आपका ब्लॉग पहले नंबर पर रैंक करने लगेगा।
और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा और आप अपने ब्लॉग से अच्छी Earning करने लगेंगे। तो इस प्रकार आप एक Successful Blogger बन सकते हैं।
18. अपने Niche को Popular बनाएं
कुछ लोग Blogging Niche तो चुन लेते हैं, लेकिन फिर वो उसी Niche पर Blogging भी शुरू कर देते हैं। लेकिन कुछ पोस्ट लिखने के बाद वो किसी दूसरे Niche पर भी पोस्ट लिखने लगते हैं। जिसके कारण उनके ब्लॉग पर जो पहले से ट्रैफिक आता है, वो भी Down हो जाता है।
इसलिए आप ऐसी गलती न करें। आप अपने Niche को Popular बनाएं। इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी होगी और Keyword Research करनी होगी। जिससे आप अपने Niche से Related ही पोस्ट लिखें। और इतनी पोस्ट लिखें कि आपका ब्लॉग उस Niche में Popular हो जाए। जिससे जब कोई यूजर उस Niche से Related कोई टॉपिक Google पर Search करे, तो पहले नंबर पर आपका ही ब्लॉग दिखे।
जिससे आपका ब्लॉग भी Popular हो जाएगा और आप Blogging में सफल भी हो जाएंगे। अब मुझे उम्मीद है कि आप एक Successful Blogger कैसे बने इसके बारे में अच्छी तरह समझ पाएंगे।
निष्कर्ष – Successful Blogger कैसे बने?
दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट Successful Blogger कैसे बने या How To Become A Successful Blogger In Hindi जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको एक Successful Blogger कैसे बन सकते हैं, इसके बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश की है।
अगर आपको लगता है कि इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो आप Comment में जरूर बताएं। मैं आपकी सभी Problems को Solve करने की कोशिश करूंगा।
अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है या इससे आपको कुछ सीखने को मिला है, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media (Facebook, Instagram, Twitter) पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद।
इन्हे भी पढें –
- Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें
- ब्लॉग को वायरल कैसे करें
- Mobile से Blogging कैसे करें
- Backlinks क्या होते हैं और Backlinks कैसे बनायें
- 5 Best WordPress Related Post Plugins In Hindi
FAQ – Successful Blogger Kaise Bane
Q1. क्या 2023 में Successful Blogger बन सकते हैं?
हाँ, आप 2023 में भी एक Successful Blogger बन सकते हैं, लेकिन आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी।
Q2. हम Successful Blogger कैसे बन सकते हैं?
जो Successful Blogger करते हैं, उन्हीं को Follow करके आप एक Successful Blogger बन सकते हैं। यानि एक Successful Blogger Blogging में सफल होने के लिए मेहनत करते हैं। उतनी मेहनत करके आप भी Successful Blogger बन सकते हैं।