WordPress पर Free Blog कैसे बनायें?-How To Make a Free Blog In WordPress In Hindi

WordPress Blogging शुरू करने के बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है इसमें आपको बहुत सारे Feature भी देखने को मिलते हैं इसलिए बहुत लोग WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते है इसलिए आज मैं इस पोस्ट के माध्यम WordPress पर Free Blog कैसे बनायें या How To Make a Free Blog In WordPress in hindi के बारे में बताने वाला हूँ 

जिससे आप मेरे द्वारा बताये गए Steps को Follow करके बहुत आसानी से WordPress पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और साथ ही साथ इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया हूँ तो चलिए बिना देर किये wordpress par free blog kaise banaye इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Wordpress पर Free Blog कैसे बनायें

WordPress क्या है?

WordPress के (CMS)Content Management System) Software है जिसके माध्यम से आप बिना Coding Language सीखे ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं इसमें आपको अपने Blog और Website को बनाने के लिए बहुत से Theme और Plugins मिलते हैं जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को बेहतरीन Degien दे सकते हैं 

आज के समय में लगभग 70% से ज्यादा ब्लॉग और वेबसाइट wordpress पर ही बने हैं क्योंकि WordPress बहुत Populer CMS है और इसको Use करना बहुत आसान है WordPress के अलावा भी आपको इंटरनेट पर Blogger,Thumlr ,Wix जैसे बहुत से Plateform मिल जायेंगे जहाँ ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं 

WordPress को Matthew Mullenweg 27 मई 2003 में बनाया गया था तभी इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट बन गए इसका कारण यही है WordPress को Use करना बहुत आसान होता है और कोई भी ब्यक्ति बहुत आसानी से WordPress पर अपने ब्लॉग को बना सकता है। 

WordPress कितने प्रकार के होते हैं?

WordPress दो प्रकार के होते हैं पहला WordPress.com और दूसरा WordPress.org चलिए अब इन दोनों के बारे में विस्तार से समझते हैं 

WordPress.com बिलकुल Free होता है इसमें आप Free में अपना ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं इसमें आप बस Gmail Id के माध्यम से Sing Up करके ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं 

WordPress.org यह Free नहीं होता है इसके लिए आपको Hosting खरीदनी होती है जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं WordPress.com से ज्यादा Feature आपको देखने को मिलते हैं जिसके करण आपका ब्लॉग भी एक डैम Proffetional बनता है।

लेकिन हम इस पोस्ट में आपको वर्डप्रेस पर फ्री बनाने सीखने वाले हैं और WordPress par free blog kaise banaye ये Search करके आये हैं मैं आपको WordPress पर free बनाना सिखाऊंगा। 

WordPress.com और WordPress.org में क्या अन्तर है?

अगर आप WordPress.com पर अपना ब्लॉग बनांते हैं तो आपको इसका Sub Domain का इस्तेमाल करके आपको ब्लॉग और वेबसाइट बनानी पड़ती है जैसे मान लीजिये अगर आप WordPress.com पर अपना ब्लॉग बनाते हैं और अपने ब्लॉग का नाम bkblogging.com के नाम से बनान चाहते हैं तो आपको इस प्रकार से डोमेन नहीं मिलेगा बल्कि bkblogging.wordpress.com इस प्रकार से बनेगाऔर वही आप WordPress.org पर bkblogging.com के नाम से अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपका ब्लॉग इस नाम से बहुत आसानी से बन जायेगा लेकिन इस डोमेन को खरीदने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत होती हैं तब आप अपने मन पसन्द के Domain Name बना पायेंगे।
WordPress.com पर आपको कुछ limitation देखने में मिलती हैं जिसमे आपको 100 से अधिक Free Plugins नहीं देखने को मिलते हैं और Blog Website के Size की limite होती है। लेकिन अगर आप WordPress.org पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की Limitation नहीं देखने को मिलती है क्योंकि इसमें आपका ब्लॉग self hosted होता है जिसके कारण इसमें आपको 1500 से  अधिक Free theme intallation मिलते हैं और आप जितना चाहे उतना बड़ा ब्लॉग बना सकते हैं। 
WordPress.com में आप अपने Content का मालिक स्वयं नहीं होते हैं क्योंकि आप इस फ्री में अपना ब्लॉग बनाते हैं जिसके कारण आपके Content का मालिक WordPress.com होता है अगर आपका ब्लॉग इनको पसंद नहीं आता है तो आपको कंटेंट को delete भी कर सकते हैं। 
और अगर आप WordPress.org पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आप domain और Hosting खुद ख़रीदे रहते हैं जिसके कारण आप अपने Content के मालिक खुद होते हैं और आप चाहे तो अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर उससे पैसे भी कमा सकते हैं 
WordPress.com को Search Engien ज्यादा Value नहीं देते हैं जिसके कारण WordPress.com पर बने ब्लॉग को रैंक करने में बहुत मुश्किल होती है और ऐसे ब्लॉग जल्दी रैंक भी नहीं करते हैंऔर WordPress.org पर बने ब्लॉग को WordPress.com की तुलना में Search Engien की नजर में ज्यादा Value होती है जिसके कारण WordPress.org पर बने ब्लॉग को रैंक बहुत आसान होता है जिसके कारण इस पर ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक करते हैं।
wordpress.com vs wordpress.org

WordPress पर Free Blog बनाने के लिए क्या चाहिए?

WordPress par Free Blog kaise banaye इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है की आखिर WordPress फ्री ब्लॉग बनाने के लिए हमें क्या चाहिए क्योंकि जब आपको इसके बारे पता रहेगा तभी WordPress पर फ्री बनाने के लिए उन सभी चीजों की व्यवस्था करेंगे तो आपको वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए निम्न चीजों जरूरत होती है जो इस प्रकार है 

  • WordPress पर Free ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Laptop ,Computer या Mobile होना चाहिये। 
  • अब आपके पास इंटरनेट होना चाहिए तभी आप अपने Browser में WordPress.com की साइट को open कर पायेंगे। 
  • और आपके पास एक Gmail id भी होनी चाहिए 

और अगर आपको बिलकुल आसान भाषा में बताने की कोशिस करूँ WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने के आपको पास Mobile या Laptop ,Internet और Gmail Id बस तीन चीजों का होना बहुत जरूरी है तभी आप वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बना पायेंगे। 

WordPress पर Free Blog कैसे बनायें?

चलिए अब इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और जानते हैं आखिर WordPress पर Free ब्लॉग कैसे बनाये जिसके लिए मैं आपको कुछ Steps बताऊंगा जिन्हे Follow करके आप Free में ब्लॉग बना सकते हैं। 

अपने Browser में WordPress.com की Website Open करें

 सबसे पहले आप अपने Browser में WordPress.com लिखकर Search करें तो आपको पहले नम्बर जो वेबसाइट दिखाई देगी उस क्लिक करे या फिर इस लिंक पर क्लिक करें तब आप WordPress.com की Official Website पर चले जायेंगे। 

Start Your Website वाले Option पर क्लिक करें 

Wordpress पर Free Blog कैसे बनायें

WordPress.com की official वेबसाइट पर जाने के बाद आप Start Your Website वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जहाँ से आप वर्डप्रेस पर फ्री अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

Gmail id से login करें

अब इसके बाद आपको इसमें Account Create करना होगा जिसमे आप अपना Email Id और Username password डालकर लॉगिन करना होगा या फिर आप Continue with google वाले Option पर क्लिक करके Direct अपनी Gmail id से login कर सकते हैं 

Domain Name Select करें 

इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए Domain Name Select करना होगा मैं आपकी जानकरी के लिए बता दूँ की अगर आप mywebsite.com के नाम से अपना ब्लॉग बनांते हैं तो आपके ब्लॉग पर किसी भी यूजर को जाने के लिए mywebsite.wordpress.com लिख कर Search करना होगा 

तो आप जिस भी Domain Name से अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं उस Domain को इस Search बार में Search करें और Free वाले Domain को Select करें। 

Free वाले Option को Select करें 

Wordpress पर Free Blog कैसे बनायें

अब आपको Free Domain को Select करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आप अपने ब्लॉग खुद बना सकते हैं या WordPress से CMS से Direct बनवा सकते हैं इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में WordPress पर Free ब्लॉग बनाना सीखा रहा हूँ तो आप Start With a Free Site वाले Option पर क्लिक करें। 

Blog का Setup करें 

अब इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा अब इसमें आप अपने ब्लॉग का Setup करें इसलिए आप इन Steps को Follow करें 

Wordpress पर Free Blog कैसे बनायें
  • अब आप Theme को Select करें और उस Theme के माध्यम से अपने ब्लॉग को Customize करें। 
  • कुछ जरूरी Plugins Install करें जिससे आप अपने काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं। 
  • Post वाले Option पर क्लिक करने आप नयी पोस्ट लिख सकते हैं। 
  • Page वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप New Page Create कर सकते हैं। 

WordPress पर Free Blog बनाने के फायदे 

Free में Blog बना सकते हैं

WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं फ्री में आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उसे Customize कर सकते हैं और कुछ Free Plugins भी मिल हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग और भी ज्यादा Improve कर सकते हैं

अगर आप Begginer हैं और Blogging सीखने के लिए बिना Invest किये ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा Option हो सकता है जहाँ से फ्री में ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग सिख सकते हैं और आपको Blogging की अच्छी Knowladge हो जाये तब आप blogging में पैसे Invest कर सकते हैं। 

Free Hosting मिलती है

WordPress.com पर ब्लॉग बनाने से आपको Free में होस्टिंग मिलती हैं जहाँ आप अपने ब्लॉग के सभी Data को Store कर सकते हैं अगर ब्लॉगर होंगे तो आपको पता ही होगा की कोई भी Hosting कंपनी होस्टिंग के कितना पैसा लेती हैं लेकिन अगर आप बिना होस्टिंग लिए फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो यहाँ से आप बिना होस्टिंग लिए अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

Free Sub-Domain मिलता है 

इसमें आपको WordPress का Free Subdomain मिलता है जिसे आप अपने ब्लॉग को कनेक्ट कर सकते हैं जब कोई कोई गूगल या किसी भी Search Engien में वो subdomain Search करेगा तो वो आपके ब्लॉग बहुत आसानी से Visite कर पायेगा

और आपके द्वारा Publish की गयी पोस्ट पढ़ पायेगा और आपके द्वारा दी गयी जानकरी उसको अच्छी लगाती है तो आपके ब्लॉग को subscribe भी कर सकता है। 

High Security मिलती है

WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है इसमें आपको WordPress.org से भी अच्छी security मिलती हैं क्योंकि अगर आप WordPress.org पर अपना ब्लॉग बनांते हैं तो अपने ब्लॉग की Security आपको खुद करनी होती है 

और जब आप WordPress.com पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपके ब्लॉग का सभी Data WordPress के ही Server पर Host होता है और WordPress एक बहुत ही बड़ा CMS (Content Management System) जिसके कारण WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाते हैं तो आपके ब्लॉग को Security अच्छी होती है। 

Backup का Option मिलता है 

इसमें आपको बैकअप का भी Option मिलता है जिससे अगर आपके ब्लॉग की कोई पोस्ट पेज या Feature में कुछ Delete हो जाता है तो बहुत आसानी से उसका Backup ले सकते हैं और अपने ब्लॉग में हुई किसी भी प्रकार की Problem को solve कर सकते हैं और Automatice Backup का भी Option मिलता है जिसे आप Enable कर सकते हैं। 

Live Chat Support भी मिलता है

इसमें आपको Live Chat Support भी मिलता है जिससे अगर आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार की कोई Problem होती है तो आप इनकी Team से Live Chat के माध्यम से बात करके उस ठीक करवा सकते हैं या आपका ब्लॉग या वेबसाइट कभी Offline होता है तो उसने बात करके अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Online कर सकते हैं जिससे आपको यूजर को आपके ब्लॉग पर विसिट करने में किसी भी प्रकार की Problem नहीं होगी। 

WordPress पर Free Blog बनाने के नुकसान 

WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने के फायदे के बारे में जान चुके हैं चलिए अब इसके नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं जिससे आपको पता चल पायेगा की WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाना सही रहेगा की नहीं अगर आपके लिए सही रहेगा तो आप WordPress पर Free ब्लॉग बना सकते हैं। 

  • WordPress.com पर बना ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक नहीं करता है 
  • आपके ब्लॉग का नाम Subdomain होने कारण इसमें Google Adsense का Aproval नहीं मिलता है 
  • इसमें आप Third Party Plugins का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं 
  • WordPress.com पर फ्री ब्लॉग बनाने से इसमें आपको ज्यादा Theme भी नहीं मिलती है 
  • अगर आप WordPress की Term and Condition को Follow नहीं करते हैं तो वो आपके ब्लॉग को Delete भी कर सकते हैं। 

FAQ (वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये)

क्या हमें WordPress पर Free ब्लॉग बनाना चाहिए?

मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की WordPress बना Free Blog गूगल या किसी भी Search Engien में जल्दी रैंक नहीं करता है लेकिन अगर अभी आप Blogging में नए हैं तो इस ब्लॉग बना सकते हैं और जब आपको blogging की जानकारी हो जाये तब आप WordPress.org को चुन सकते हैं 

क्या WordPress पर Free Blog बनाने से ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है?

WordPress पर फ्री बनाने से ब्लॉग पर ट्रैफिक आता तो है लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

निष्कर्ष:(WordPress पर Free Blog कैसे बनायें?)

दोस्तों मैं आसा करता हूँ की आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद WordPress पर Free Blog कैसे बनायें इसके बारे में जान चुके होंगे इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बहुत आसान तरीके से Free ब्लॉग बनाने के बारे बताने की कोशिस किया हूँ 

अगर आपको लगता है की मेरी इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ करने की जरूरत है और यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं 

अगर में इस पोस्ट से आपको WordPress पर Free Blog में मदद मिली है या इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप मेरे इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment