जब व्यक्ति Blogging सिखाता है तो उसके मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर Blog कितने प्रकार के होते हैं। तो अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आज आप इस पोस्ट के माध्यम से blog Types In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो भी आपको इसके बारे में जानना चाहिए। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करें और Types Of Blogging In Hindi इसके बारे में जानते हैं।
Blog क्या होता है?
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं ये जानने से पहले आपको Blog क्या होता है इसके बारे में जानना चाहिए। तो मैं आपको बता दूँ कि ब्लॉग एक Online Diary होता है, जिसमें माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने विचार को दुनिया के हर कोने में पहुँचाता है। जी, ब्लॉग कहते हैं। लेकिन आज के समय में लोग ब्लॉग बनाकर पैसे भी कमा रहे हैं।
आप भी अपने ब्लॉग में किसी एक टॉपिक से Related पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। आप जो ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यह भी एक ब्लॉग का है, जिसका नाम bkblogging.com है, जिस पर मैं Types Of Blogs In Hindi के बारे में लिखा हूँ। उम्मीद है अब आपको ब्लॉग के बारे में पता चल गया होगा। चलिए अब आगे बढ़ते हैं।
Blogging क्या होती है?
जब कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग को बनाता है और उस पर पोस्ट करता है और उसका SEO करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाता है, तो ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग को रैंक करके ट्रैफिक लाने तक के पूरे Process को Blogging कहते हैं। Blogging चाहे तो कोई एक व्यक्ति कर सकता है या फिर कई लोग मिलकर एक ब्लॉग पर काम कर सकते हैं।
जैसे मान लीजिए आपने एक ब्लॉग बनाया और उस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखा और उसे रैंक करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया, तो इस पूरे कार्यविधि को Blogging कहते हैं। उम्मीद है Blog और Blogging के बारे में आपको समझ आ गया होगा। तो चलिए आप ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार की होती है इसके बारे में जानते हैं।
Blogging कितने प्रकार की होती है?
Blogging मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है: पहला Personal Blogging और दूसरा Professional Blogging।
1. Personal Blogging
Personal Blogging जब कोई व्यक्ति अकेले अपने ब्लॉग को बनाने से लेकर उस पर ट्रैफिक लाने तक के पूरे Process को करता है, तो इसे हम Personal Blogging कहते हैं। हम इस प्रकार से भी कह सकते हैं कि जब केवल एक व्यक्ति किसी ब्लॉग बनाता है और फिर वो अपने विचार को आर्टिकल के माध्यम से लोगों को शेयर करता है, तो उसे Personal Blogging कहते हैं।
Personal Blogging में लोग अपने विचारों को लोगों तक पहुँचाने और पैसे कमाने के लिए करते हैं।
2. Professional Blogging
Professional Blogging में एक से ज्यादा व्यक्ति काम करते हैं। इसमें उनका मकसद ब्लॉग से पैसा कमाना नहीं होता है, बल्कि अपने Brand को पॉपुलर बनाना होता है। फिर उसके अपने Product को बेचकर पैसा कमाना होता है।
तो हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि जब एक से ज्यादा व्यक्ति किसी ब्लॉग को Manage करते हैं और उसे Popular बनाते हैं, फिर उसके बाद उस ब्लॉग के माध्यम से अपने Product को Sell करके पैसा कमाते हैं, तो इस प्रकार की ब्लॉग्गिंग को Professional Blogging कहते हैं।
टॉपिक के अनुसार Blog कितने प्रकार की होती है?
Blogging कितने प्रकार की होती है इसके बारे में आपने जान लिया। तो चलिए अब इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और टॉपिक के आधार पर ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानते हैं। टॉपिक के अनुसार ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं, जिसमें से मैं आपको नीचे कुछ Blogs के बारे में बताया हूँ।
1. Tech Blog
Tech Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें Tech के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है। इससे हम Tech ब्लॉग कहते हैं। ऐसे ब्लॉग में Computer, Software, Mobile आदि सभी प्रकार की Technology के बारे में जानकारी दी जाती है। जब कोई ब्लॉगर अपने tech blog पर कोई पोस्ट लिखता है, तो उसमें Technical Language का इस्तेमाल करता है।
तो जब कोई भी यूजर उनके ब्लॉग पर टेक्निकल से related किसी भी प्रकार की जानकारी लेने आए, तो उसको समझने में आसानी हो। टेक ब्लॉग पर नई-नई Technology के बारे में जानकारी देखने को मिलती है। अगर आप भी चाहें तो अपना Tech ब्लॉग बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।
2. Fitness Blog
Types Of Blog In Hindi की इस लिस्ट में अब Fitness Blog। आज के समय में लोग अपनी हेल्थ पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जिसके लिए वे लोग अपनी हेल्थ को फिट रखने के लिए Fitness से Related Google पर Query सर्च करते हैं। और ऐसे ब्लॉग, जिसमें Fitness से Related सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है, तो उसे हम Fitness ब्लॉग कहते हैं।
अगर आपको भी Fitness के बारे में Interest है, तो आप भी इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर Fitness से related सभी प्रकार की जानकारी शेयर कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को पॉपुलर बना सकते हैं।
3. Recipe Blog
Recipe blog भी आज के समय में बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है, क्योंकि आज के समय में अनेकों प्रकार की Recipe हैं, जिसके बारे में लोग सुनते तो हैं, लेकिन उसे कैसे बनाते हैं इसके बारे में नहीं जानते हैं। तो ऐसे में बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग में सभी प्रकार की Recipe के बारे में बताते हैं, जिसको Recipe blog कहा जाता है।
ऐसे ब्लॉग में ज्यादातर Female काम करती हैं, क्योंकि उनको Recipe के बारे में बहुत अच्छी जानकारी होती है, जिसके कारण वो Recipe ब्लॉग को बहुत आसानी से रैंक कर लेती हैं और उस ब्लॉग से पैसे भी कमा सकती हैं। अगर आपको भी तरह-तरह के Recipe बनाने में अच्छा लगता है, तो आप भी इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
और जिस recipe को बनाते हैं, उसके बारे में आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं। इस प्रकार से आपको अपने ब्लॉग के टॉपिक ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। जिस Recipe को आप बनाएंगे, उसके बारे में आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग को पॉपुलर बना सकते हैं।
4. Finance Blog
Finance Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें Finance से रिलेटेड जैसे Life Insurance, Loan, Bank आदि सभी के बारे में जानकारी दी जाती है। इसे Finance ब्लॉग कहते हैं। Finance ब्लॉग में CPC बहुत ज्यादा होती है, जिससे इस ब्लॉग में कमाई बहुत ज्यादा होती है। लेकिन आज समय में देखा जाए तो इस टॉपिक पर Competition बहुत high हो गया है।
क्योंकि CPC (Cost Per Click) ज्यादा होने के कारण इस टॉपिक पर बहुत ज्यादा ब्लॉग बना दिए गए हैं। अगर आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं, तो मैं आपको बता देता हूँ कि इस Finance Blog को रैंक करने में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, जिसमें आपको बहुत ज्यादा टाइम लग सकता है।
5. Pets Animal Blog
जिस ब्लॉग पर पालतू जानवरों के बारे में गाइड किया जाता है, उसे Pets Animal Blog कहते हैं। आपने देखा होगा कि आज के समय में कुत्ता, बिल्ली आदि को पालना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, जिसके कारण वो उससे Related Google पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं। तो अगर आपको भी ऐसे टॉपिक में रुचि हो, तो आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
6. Fashion Blog
Fashion ब्लॉग में नए-नए Fashion के बारे में पोस्ट की जाती है, जिसे Fashion ब्लॉग कहते हैं। जो ब्लॉगर इस टॉपिक पर Blogging करते हैं और जब वो पॉपुलर हो जाते हैं, तो उन्हें बड़े-बड़े Brand के द्वारा Invite किया जाता है, जिसके लिए वो पैसे भी Charge कर सकते हैं। इस प्रकार से आप Fashion Blogging करके जबरदस्त Audience बना सकते हैं।
इस प्रकार के ब्लॉग बनाने से आपको Fame और पैसा दोनों मिलता है, जिसके कारण आज समय में बहुत से Fashion ब्लॉग बन गए हैं।
7. Business Blog
Business Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें Business से related सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है। सरकारी नौकरी न मिलने के कारण लोग बिजनेस की ओर बढ़ रहे हैं। तो इस लिए बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Business से Related सभी प्रकार की जानकारी को शेयर करते हैं।
जिसमें वो सभी प्रकार के बिजनेस करने के लिए Complete Guide करते हैं, जिससे जितने भी लोग Business करने की सोचते हैं, वो लोग business blog पर Visit करके अपने ब्लॉग Business के लिए Idea ले सकते हैं।
8. Reviews Blog
Reviews Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें किसी भी Product का Review किया जाता है। तो उसे Reviews ब्लॉग कहते हैं। ऐसे ब्लॉग आज के समय में इंटरनेट पर बहुत ज्यादा चल रहे हैं, क्योंकि जब कोई व्यक्ति कोई भी Product लेने की सोचता है, तो वो उसके बारे में पहले जानकारी लेता है। तो इसलिए वो Google में सर्च करता है।
जैसे मान लीजिए, किसी को मोबाइल लेना है, तो वो पहले Best Mobile लिखकर Google में सर्च करेगा। जिसके बाद वो Reviews Article को पढ़ेगा और अगर उसे अच्छा लगेगा, तो वो उसी Affiliate Link से उसे खरीद लेगा। Reviews ब्लॉग में ब्लॉगर Affiliate Marketing करके पैसे कमाते हैं।
8. News Blog
News ब्लॉग जब से Google Discover आया है, तब से News Blog बहुत Trending चल रहा है। लोग नए-नए न्यूज़ ब्लॉग बनाकर Google Discover से ट्रैफिक लेकर बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। जिसके कारण आज के समय में बहुत ज्यादा News ब्लॉग बन गए हैं। ऐसे ब्लॉग, जिनमें सभी प्रकार की News पोस्ट की जाती है, उसे News Blog कहते हैं।
अगर आप News Blog बनाते हैं, तो Google Discover की मदद से लाखों में ट्रैफिक ला सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, आपको Blogging की थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरूरी है, तभी आप अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं।
10. Travel Blog
Travel Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें एक व्यक्ति नई-नई जगहों पर घूमता है और फिर उस जगह के बारे में पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर शेयर करता है। तो इस प्रकार के ब्लॉग को Travel Blog कहते हैं। जो व्यक्ति Travel ब्लॉग बनाता है, उसे घूमने में बहुत ज्यादा रुचि होती है, जिससे वो नई-नई जगह पर घूमता है और फिर जगह के बारे में ब्लॉग लिखता है।
अगर आपको भी नई-नई जगहों में घूमना पसंद है, तो आप एक travel blog बना सकते हैं और नई-नई जगहों के बारे में ब्लॉग लिख सकते हैं।
11. Education Blog
Education Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें Education से Related आर्टिकल लिखा जाता है। ऐसे ब्लॉग में Teachers बहुत ज्यादा काम करते हैं, क्योंकि उनको Education के बारे में अच्छी जानकारी होती है, जिसके कारण उन्हें ब्लॉग लिखने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।
Education ब्लॉग में केवल Educational Article लिखा जाता है, जिससे Students उस ब्लॉग को Visit करके अपने Course से Related किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।
12. Game Blog
Game ब्लॉग में आपको Gaming से Related सभी प्रकार की जानकारी मिलती है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि आज के समय में बहुत गेम हैं, जिसके लोग YouTube पर Live streaming करके अपने चैनल को Grow करके पैसे कमा रहे हैं। इस ब्लॉग में एक Gamer अपना ब्लॉग बनाते हैं और अपने Gaming Experience को अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हैं।
अगर आपको भी Gaming में रुचि है और किसी Game में आप Expert हैं, तो आप भी एक गेम ब्लॉग बना सकते हैं और उसमें अपने Gaming Experience को शेयर कर सकते हैं।
13. Home Garden Blog
Home Garden Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें अपने घर को सजाने और बगीचे को सुंदर बनाने के बारे में guide किया जाता है। इस तरह के ब्लॉग में India में बहुत कम हैं, क्योंकि इंडिया में Home Garden में ज्यादा रुचि नहीं रखते हैं। लेकिन US में बहुत ज्यादा फेमस है, क्योंकि वहाँ के लोग इसके बारे में बहुत ज्यादा सर्च करते हैं। और इस ब्लॉग में CPC भी अच्छा मिलता है। आप चाहें तो ऐसे ब्लॉग में Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि घर को सजाने के लिए और Garden को साफ-सुथरा रखने के लिए बहुत प्रोडक्ट की जरूरत होती है। तो आप उन products का Affiliate लिंक Add करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
14. Sports Blog
Sports Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें Cricket, Football, Hockey आदि सभी खेल के बारे में जानकारी दी जाती हो, उसे Sports Blog कहते हैं। Sports ब्लॉग में आपको आर्टिकल लिखने के लिए बहुत से Trending टॉपिक मिलते हैं, क्योंकि सभी खेल से Related News होती है, जिससे आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं।
15. Lifestyle Blog
जब कोई व्यक्ति अपने Lifestyle के बारे में लोगों को ब्लॉग के माध्यम से शेयर करता है, तो उसे Lifestyle ब्लॉग कहते हैं। इसे आप Personal ब्लॉग भी कहते हैं, क्योंकि इसमें भी एक ही व्यक्ति अपने ब्लॉग में अपने जीवन के हर पल के बारे में ब्लॉग लिखता है और उससे लोगों तक पहुँचता है।
इस ब्लॉग का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं हो सकता है, क्योंकि ऐसे ब्लॉग लोग अपने Lifestyle के बारे में बताने के लिए बनाते हैं और Daily Life को ब्लॉग के माध्यम से शेयर करते हैं।
16. Freelancing Blog
Freelancing Blog जिसमें Seller और Buyer होते हैं। यह ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें बहुत व्यक्ति अपने Skills को प्रोफाइल के माध्यम से Submit करते हैं। और जिसको भी उस व्यक्ति से काम करवाना होता है, वो उससे काम करवाता है और उसे पैसा देता है। तो हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि जिस ब्लॉग में आपको काम करने वाले और काम कराने वाले दोनों लोग मिले हैं, ऐसे ब्लॉग को Freelancing Blog कहते हैं।
17. Media Blog
Media Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं, जिसमें आपको मीडिया जैसे Videos, Images आदि देखने को मिलते हैं। उसे हम Media Blog कहते हैं। इस प्रकार के ब्लॉग बनाने के लिए ज्यादा Storage वाली Hosting खरीदने की जरूरत होती है, क्योंकि Videos और Images का Size बहुत बड़ा होता है।
18. Books & Literature Blog
यह ऐसे Blogs होते हैं, जिसमें सभी प्रकार की Books और महान साहित्यकार के बारे में लिखा जाता है। उसे Books & Literature Blog कहते हैं। इस ब्लॉग में महान साहित्यकारों के महान कार्यों के बारे में लिखा जाता है और उनके विचारों को शेयर किया जाता है।
निष्कर्ष – Blog कितने प्रकार के होते हैं?
इस पोस्ट में मैंने आपको Blog कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है आपको Blog Types In Hindi इसके बारे में कहीं और ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको सभी प्रकार के ब्लॉग के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें, ताकि मैं इसी तरह के और भी पोस्ट आपके लिए लिख सकूँ।
FAQ – Blogging कितने प्रकार की होती है?
Q1. ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?
जिस टॉपिक के बारे में आपको रुचि और जिस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी जानकारी हो, वही टॉपिक Blogging करने के लिए सबसे अच्छा है।
Q2. कौन सा ब्लॉग ज्यादा पैसा कमाता है?
Finance ब्लॉग में ज्यादा CPC होने के कारण ज्यादा पैसा मिलता है, लेकिन इसमें Competition बहुत High है, जिसके कारण इस टॉपिक में अपने ब्लॉग को रैंक करना मुश्किल हो सकता है।