जब ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करने की बात की जाती है तो Keyword का नाम सबसे पहले आता है। अपने ब्लॉग के लिए बेहतर Keyword Find करने के लिए आपको Keyword Research करने की जरूरत होती है, लेकिन जो Blogging की Field में नए होते हैं, उन्हें Keyword Research कैसे करें इसके बारे में पता नहीं होता है।

अगर आपको भी Keyword Research करने के बारे में कुछ नहीं पता है तो कोई बात नहीं, इस पोस्ट के माध्यम से Keyword Research करना सिख जाएंगे। तो अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Keyword Research क्या होता है?
Keyword Research एक प्रकार की Technique है जिसके माध्यम से हम अपने ब्लॉग के लिए Ranking Keyword Find करते हैं और फिर उसके बाद उस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं, जिससे हमारा वो आर्टिकल रैंक करता है और हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।
अगर हम बिना Keyword Research किए ही अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखते हैं तो उस ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा, जिससे आप अपने ब्लॉग से Earning भी नहीं कर पाएंगे। Keyword Research SEO (Search Engine Optimization) का Important Part होता है।
Keyword Research करने के बाद ही आप अपने ब्लॉग का बेहतर SEO कर सकते हैं। जिस Keyword पर Competition कम हो, उसी Keyword को Select करें, जिससे आपके उस Keyword रैंक करने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
अगर आप नए ब्लॉगर हैं और आपको Free Keyword Research कैसे करें इसके बारे में नहीं पता है, तो मैं आपको बता दूँ कि आपको शुरुआत में अपने ब्लॉग पर Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखनी है, क्योंकि long tail keyword पर Competition कम होता है, जिसके कारण आपके ब्लॉग को रैंक करने की संभावना बढ़ जाती है।
Keyword Research कैसे करें?
अब चलिए इस पोस्ट के main point पर चलते हैं और कीवर्ड रिसर्च कैसे करें इसके बारे में जानते हैं। Free में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए मैं आपको नीचे बताया हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग के Keyword Research कर सकते हैं।
#1 – Google Suggest से कीवर्ड रिसर्च करें
Keyword Research करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Google को Open करें। फिर उसके बाद जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाया है, उस टॉपिक को गूगल में लिखें। जैसे मान लीजिए आप अपना ब्लॉग Technology टॉपिक पर बनाये हैं।
और मान लीजिए आप Computer से Related Keyword Find करना चाहते हैं, तो आप गूगल में Computer लिखकर Space Button दबाएं। जिसके बाद नीचे आपको बहुत से Keyword दिखेंगे, जिसमें से आप अपने अनुसार किसी भी Keyword को Select कर सकते हैं।
जिस भी Keyword को आप Select करते हैं, उस कीवर्ड को आप गूगल में सर्च करें। अगर Top 10 में जितने भी आपको Result दिखाई देते हैं, उनमें अगर कोई Image, Videos या ब्लॉग पोस्ट Rank हुए हैं, तो उन सभी ब्लॉग का DA (Domain Authority) चेक करें।
अगर टॉप 10 से किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का DA 10 से कम हो, तो आप उस Keyword पर पोस्ट लिख सकते हैं। या फिर किसी कीवर्ड को सर्च करने पर Youtube Videos Search में दिखती है, तो भी आप उस कीवर्ड पर पोस्ट लिख सकते हैं, क्योंकि ऐसे Keyword पर Competition कम होता है।
जिससे अब बहुत आसानी से ऐसे Keyword पर रैंक कर सकते हैं। और Search करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करें। फिर उसके बाद People Also Ask में भी आपको बहुत से कीवर्ड मिलेंगे, जो User गूगल में सर्च करते हैं। अगर आपको उन सभी कीवर्ड के बारे में जानकारी हो, तो आप उन Keyword पर भी लिख सकते हैं।
#2 – Ahref से कीवर्ड रिसर्च करें
Free Keyword Research करने के लिए Ahref Free Keyword Generator बहुत अच्छा टूल है, जिससे Free में बहुत आसानी से अपने लिए बहुत से Keyword Find कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने Browser में Ahref Free Keyword Generator लिखकर सर्च करें।
अब आपको यह टूल दिख जाएगा। इस टूल पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप Google Free Keyword Generator टूल पर चले जाएंगे। या फिर आप इस लिंक पर भी क्लिक करके जा सकते हैं। इस टूल पर जाने के बाद आपको इस प्रकार का लुक देखने को मिलेगा।
जिसमें आपको Google Select करना है और फिर उसके बाद Language Select करनी है। अगर हिंदी में यानी की India के यूजर के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं, तो Hindi सेलेक्ट करें। या फिर अगर आप English Blog के लिए Keyword Research करना चाहते हैं, तो United States ही रहने दें।
अब इसके बाद आप अपने Niche के According Keyword को लिखें। लिखने के बाद Find Keyword पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको उससे Related बहुत से Keyword दिखने लगेंगे और साथ में उस Keyword की KD (Keyword Difficulty) भी दिखेगी।
अगर अभी आप New Blog बनाए हैं, तो जिसकी KD (Keyword Difficulty) 10 से कम हो, उसी Keyword को आप उठाएं और उस Keyword पर आर्टिकल लिखें, क्योंकि जब उस कीवर्ड की KD कम रहेगी, तो आपके ब्लॉग को रैंक करने के chance ज्यादा होंगे।
#3 – Google Keyword Planner से कीवर्ड रिसर्च करें
Google Keyword Planner गूगल का ही Free Keyword Research टूल है। इससे भी आप बहुत आसानी से Free Keyword Research कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने browser में Google Keyword Planner लिखकर सर्च करें।
सर्च करते ही पहले नंबर पर आपको क्लिक करना है, जिसके बाद आप इस Tool पर चले जाएंगे। जिस प्रकार से आप Ahref में Keyword को लिखे हैं, ठीक उसी प्रकार से इसमें आपको लिखना है और फिर उसके बाद Search पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद इसमें भी आपको बहुत से Keyword दिखने लगेंगे।
इसमें Keyword का Competition और उस Keyword का CPC (Cost Per Click) भी दिखेगा, जिससे High CPC वाले Keyword Find करने में आसानी होगी।
Keyword Research क्यों जरूरी है
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद Keyword Research कैसे करते हैं इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा। हर नए ब्लॉगर के मन में एक सवाल जरूर होता है कि आखिर Keyword research करना क्यों जरूरी होता है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो चलिए मैं आपको Example के माध्यम से बताता हूँ।
मान लीजिए आपने पैसे Invest करके होस्टिंग खरीदी है और अपना एक ब्लॉग बनाया है। और जिस टॉपिक पर आपने ब्लॉग बनाया, उस टॉपिक पर बिना Keyword Research किए कोई ब्लॉग पोस्ट लिख दी। और आपको पता नहीं है कि उस कीवर्ड का Search Volume और Competition कितना है।
और गलती से आपने ऐसे कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिख दिया, जिसका search volume नहीं है या फिर उस Keyword पर पहले से बड़ी-बड़ी Website Post लिख चुकी हैं। तो ऐसे में आप उस Keyword पर जल्दी रैंक नहीं करेंगे और आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।
लेकिन अगर आप Keyword Research करके उस कीवर्ड के बारे में पूरा Analysis करके उस Keyword पर Article लिखते हैं, तो उस कीवर्ड पर बहुत ही आसानी से रैंक कर पाएंगे। उम्मीद है अब आपको Keyword Research क्यों जरूरी होता है इसके बारे में पता चल गया होगा।
Keyword Research करते समय किन बातों को ध्यान रखें?
नए ब्लॉगर Keyword Research करने में बहुत गलती करते हैं, क्योंकि Keyword Research करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं होता है। अगर आप भी Blogging की Field में नए हैं, तो आपको Keyword Research करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो इस प्रकार हैं:
1. Keyword Search Volume
जब आप Keyword Research करें, तो Keyword के Search Volume का ध्यान जरूर रखें। जिस कीवर्ड पर ज्यादा search Volume हो, उसी कीवर्ड को आप Select करें, क्योंकि जब कीवर्ड पर Search Volume रहेगा, तो तभी आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करेगा।
2. CPC (Cost Per Click)
जब कोई भी व्यक्ति Blogging करने की सोचता है, उसका उद्देश्य Blogging से पैसा कमाना होता है। और आप भी Blogging से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Keyword Research करते समय Keyword के CPC पर ध्यान जरूर दें। जिस Keyword का CPC High हो, उस पर आर्टिकल लिखने से Earning भी ज्यादा होती है, क्योंकि high CPC वाले कीवर्ड महंगी ads चलती हैं, जिसके कारण ब्लॉग से कमाई ज्यादा होती है।
3. Competition
जिस कीवर्ड का Competition ज्यादा होता है, उस कीवर्ड पर गूगल के पास पहले से High कंटेंट पड़े होते हैं, जिसके नए ब्लॉग उस कीवर्ड पर रैंक नहीं हो पाते हैं। अगर आपका भी ब्लॉग नया है, तो आप शुरुआत में Low Competition वाले कीवर्ड पर कंटेंट लिखें, जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Authority बढ़ेगी। फिर उसके बाद Competition वाले कीवर्ड पर कंटेंट लिख सकते हैं।
Best Free Keyword Research Tools
अब आपको Keyword Research कैसे करें इसके बारे में पता चल गया होगा। चलिए अब कुछ Best Free Keyword Research Tools के बारे में जानते हैं। मैं आपके लिए कुछ Keyword Research tools के बारे में बताया हूँ, जिससे आप Free में Keyword Research कर सकते हैं:
1. Google Keyword Planner
Google Keyword Planner के बारे में मैं आपको पहले बता चुका हूँ। इसके Free जितने चाहे उतने keyword research कर सकते हैं। इसमें Keyword Research करने के लिए कोई Limit नहीं है। अगर आपको Keyword Research करने की पूरी जानकारी हो, तो एक दिन में इस टूल से जितना चाहे उतना Keyword Find कर सकते हैं।
2. Semrush
जब Keyword Research करने की बात की जाती है, Semrush का नाम जरूर आता है, क्योंकि यह भी एक बहुत ही अच्छा Keyword Research टूल है। Free और Paid दोनों है। इसको आप Free में केवल तीन बार ही Use कर सकते हैं। फिर उसके बाद आपको इसके पैसे देने पड़ते हैं। आप चाहे तो इसका Paid Version भी ले सकते हैं और अपने ब्लॉग के कीवर्ड के लिए Best Keyword Find कर सकते हैं।
3. Ahref Free Keyword Generator
इस टूल के बारे में भी मैं ऊपर चर्चा कर चुका हूँ। इसमें भी किसी भी प्रकार की Limit नहीं है। जितना चाहो आप उतना Keyword Research कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ते हैं। जिस प्रकार से Google Keyword Planner को use कर सकते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप इसको भी use कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए Keyword Research कर सकते हैं।
4. Ubersuggest
Ubersuggest भी बहुत अच्छा Keyword Research Tool है। यह टूल भी Free और Paid दोनों है। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप इसका Free Version भी use कर सकते हैं। इसमें कोई भी Limitation नहीं है। इससे भी आप फ्री में जितना चाहे उतना Keyword Research कर सकते हैं।
5. Answer The Public
Answer The Public बहुत ही पॉपुलर Keyword Research टूल है। इसके एक कीवर्ड को सर्च करने पर उसी कीवर्ड से रिलेटेड बहुत से कीवर्ड दिखाई देते हैं। और आप चाहे तो उन कीवर्ड को Ahref टूल में जाकर उसका competition चेक कर सकते हैं, जिससे आपको Keyword Research करना बहुत आसान हो जाता है और आप कम समय में ज्यादा कीवर्ड रिसर्च कर पाते हैं।
6. Key Suggest
इन सभी टूल के बाद लास्ट में Keysuggest आता है। इसका इस्तेमाल मैं खुद Personally करता हूँ। इसमें कीवर्ड का KD (Keyword Difficulty) के साथ-साथ उसका Graph भी देख सकते हैं, जिससे आपको पता चलता है कि उसका Search Volume एक साल में कितना बढ़ा है और कितना घटा है। जिससे आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि आपको उस Keyword पर आर्टिकल लिखना चाहिए या फिर नहीं लिखना चाहिए।
Keyword Research के फायदे
Keyword Research के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Keyword Research के फायदे के बारे में जान लेते हैं, क्योंकि जब आपको इसके फायदे के बारे में पता रहेगा, तभी Keyword Research करके अपने ब्लॉग पर काम करेंगे। Keyword के कुछ फायदे हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Keyword Research से आपके ब्लॉग की ranking बढ़ती है और आपका ब्लॉग पॉपुलर होता है।
- Keyword Research करने से आपके ब्लॉग का DA (Domain Authority) बढ़ती है।
- Keyword Research करने के बाद आप High Quality कंटेंट लिख सकते हैं।
- Keyword Research से आपको उस Keyword का CPC और Search Volume का Competition का पता चलता है।
- इससे आपको अपने ब्लॉग को टॉप रैंक दिलाने में हेल्प मिलती है।
- Keyword Research के माध्यम से आप अपने Competitor को Analysis कर पाते हैं।
- इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और आप अपने ब्लॉग से कमाई करते हैं।
निष्कर्ष – Keyword Research कैसे करें?
इस पोस्ट में मैंने आपको Keyword Research कैसे करें इसके बारे में बहुत आसान भाषा में बताया है, जिससे मुझे पूरा उम्मीद है कि अब आप Keyword Research करना सिख गए होंगे। अगर फिर आपको Keyword Research से Related किसी भी प्रकार की Problem है, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से Keyword Research कैसे करें में आपकी थोड़ी भी हेल्प हुई है, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।
FAQ – Keyword Research Kaise Kare
Q1. क्या Keyword Research से ब्लॉग का DA बढ़ता है?
हाँ, Keyword Research करने से आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ती है। और जब आपके ब्लॉग रैंक करता है, आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है, जिससे गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की Authority बढ़ती है।
Q2. Keyword Research करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Keyword Research करते समय आपको Keyword का Competition, CPC, Search Volume का ध्यान रखना चाहिए। जिस कीवर्ड का Competition कम और Search Volume ज्यादा हो, उस कीवर्ड पर कंटेंट लिखना चाहिए।