दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है मैं इस ब्लॉग में आपको Blogging से Related जैसे SEO,Wordpress ,Technical SEO,Content Writing,SEO Tools ,Web Hosting,Keyword Research आदि सभी के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आप अपने ब्लॉग को सफल बना सकते हैं और एक Successful Blogger बन सकते हैं
ब्लॉग बनाने का उद्देश्य
आज के समय में Blogging का Trends बहुत ज्यादा चल रहा है जिससे हर कोई Blogging करके पैसा कमाना चाहता है तो इसलिए मैं इस ब्लॉग को बनाया हूँ जिसमे मैं अपने ब्लॉग्गिंग के अनुभव को शेयर करता हूँ ताकि जो नए लोग Blogging सीखना चाहते हैं वो फ्री में इस ब्लॉग के माध्यम से Blogging सीखकर पैसा कमा सकें।
Founder और Author के बारे में
दोनों मैं मेरा नाम बदल कुमार है जो की इस ब्लॉग का Founder और Author दोनों हूँ मैं भारत के उत्तर प्रदेश राज्य आजमगढ़ जिले से विलॉन्ग करता हूँ मुझे Blogging और Digital Marketing के बारे में सीखना और सीखना बहुत अच्छा लगता है मरे पढ़ाई की बात करने जो मैं इस समय Graduation कर रहा हूँ
मैं Blogging कि शुरुवात 2018 में Blogger.com पर किया था लेकिन उस समय मैं जब कोई भी पोस्ट लिख रहा तो वो सर्च में नहीं दिख रही थी जिसके कारण मैं तीन साल तक Blogging छोड़ दिया था लेकिन उस दौरान मैं Blogging के बारे में सिख रहा था फिर जब मुझे Web Master Tools के बारे में पता चला की इसमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट को add करने के बाद वो सर्च में दिखता है
तो फिर से मैं 2021 WordPress पर दो ब्लॉग बनाया लेकिन इन में से कोई भी ब्लॉग भी नहीं चल पाया तो फिर मैं 2023 के मार्च महीने में इस ब्लॉग को बनाया हूँ जिसमे मैं 2018 से अब तक जो ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखा हूँ वो मैं आप लोगों ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं शेयर करता हूँ
और अगर आप चाहे में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Follow कर सकते हैं..
निष्कर्ष:(About Us)
मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा लिखी गयी पोस्ट के माध्यम से आपकी हेल्प जरूर हो रही होगी और अगर आपको Blogging से Related किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब चाहिए तो मुझे कमेंट कर सकते हैं या तो bk896134@gmail.com पर मेल कर सकते हैं मैं आपकी प्रॉब्लम को solve करने की कोशिश जरूर करूँगा