About Us

नमस्कार दोस्तों, इस पेज के माध्यम से मैं आपको अपने ब्लॉग bkblogging.com के बारे में बताने वाला हूँ, जैसे इस ब्लॉग में किस प्रकार की जानकारी शेयर की जाती है और इस ब्लॉग को बनाने का क्या उद्देश्य है आदि सभी के बारे में जानेंगे। 

ब्लॉग के बारे में जानकारी

इस ब्लॉग का नाम Bkbloging है जिसमे Blogging, SEO, WordPress के बारे में जानकारी शेयर की जाती है। क्योंकि अभी के समय में Blogging से बहुत लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं जिसको देखकर बहुत लोग Blogging शुरू तो कर देते हैं। 

लेकिन उनको Blogging के बारे सही जानकारी न होने कारण अपने ब्लॉग को सफल नहीं बना पाते हैं, और अपने ब्लॉग से पैसा नहीं कमा पाते हैं। 

इसलिए इस ब्लॉग के माध्यम से नए ब्लॉगर को Blogging सिखाई जाती है ताकि वो अपने ब्लॉग को सफल बना सके और ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू कर सकें। 

ब्लॉग बनाने का उद्देश्य

अभी के समय में कोई भी ऑनलाइन स्किल जैसे Freelancing, Affiliate Marketing, Blogging, Dropshipping आदि सीखने के लिए लोग ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं। जिसके लिए उनको बहुत पैसे निवेश करने पड़ते हैं।

लेकिन जो लोग कोई स्किल सीखते हैं उनके पास पहले से पैसे नहीं होते हैं ताकि वो ऑनलाइन कोर्स खरीद कर blogging सिख सकें। तो इसलिए मैं इस ब्लॉग को बनाया हूँ ताकि जिसके पास पैसे नहीं हैं वो भी फ्री में ब्लॉग्गिंग सीखकर पैसा कमाना शुरू कर सकें। 

या जो लोग में Blogging में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनको Blogging के सभी जानकारी मिल जाय और वो ब्लॉग्गिंग में अपना कदम रख सकें। 

ब्लॉग में किस प्रकार की जानकारी शेयर की जाती है?

इस ब्लॉग में तीन कैटेगरी बनाई गयी है और उसी के अनुसार उसमे जानकारी भी शेयर की जाती है जो निचे इस प्रकार हैं:

  • Blogging – इसमें Blogging के बारे सभी जानकारी जैसे – Blogging क्या होती है, Blogging कैसे शुरू कर सकते हैं, Blogging शुरू करने में कितने पैसे लगते हैं, एक ब्लॉग को सफल बनाने के लिए कितना समय लगता है, आदि।
  • SEO – इसमें SEO (Search Engine Optimization) के बारे में जानकारी शेयर की जाती जैसे – SEO क्या होता है, SEO कितने प्रकार के होते हैं, SEO किस प्रकार से ब्लॉग को टॉप रैंक करता है, Backlinks कैसे बनाया जाता है, आदि।
  • WordPress – इसमें WordPress के बारे में जानकारी की जाती है जैसे – WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं, किस प्रकार के ब्लॉग के कौन सा थीम अच्छा रहेगा, किस Plugins का इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है, आदि।

ब्लॉग के मालिक कौन हैं?

दोस्तों मेरा नाम बादल कुमार है, मैं इस ब्लॉग का मालिक हूँ मैं करीब दो साल से Blogging कर रहा हूँ। इसलिए मुझे Blogging के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी हो गयी है, तो इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने Blogging के अनुभव को शेयर करता हूँ। 

ताकि जो लोग Blogging शुरू करना चाहते हैं उनको कितना पैसा निवेश करना पड़ सकता है और ब्लॉग को सफल बनाने में कितना समय लग सकता है आदि सभी के बारे में जानकारी मिल सके। 

अगर मेरे एजुकेशन की बात की जाय तो मैं 2024 में BA कम्पलीट किया किया हूँ और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला हूँ। अभी के समय में मैं पूरा टाइम Blogging कर रहा हूँ। 

मुझे संपर्क करें

अगर आपको मुझे सम्पर्क करना हो तो निचे मैं अपनी ईमेल दिया हूँ जिसके माध्यम से आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं, जिसका रिप्लाई में मैं जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। 

Email – 

bkbloggingofficial@gmail.com

Social Media Accounts – 

निष्कर्ष – About Us

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि अब आपको मेरे ब्लॉग के बारे में पूरा जानकारी मिल गयी होगी। अगर आप Blogging शुरू करना चाहते हैं तो मेरे ब्लॉग में आपको Blogging से रिलेटेड बहुत से आर्टिकल मिल जायेंगे। जिसको पढ़ कर Blogging के बारे में जानकारी ले सकते हैं, और Blogging की शुरुवात कर सकते हैं। 

Disclaimer: – इस ब्लॉग में Blogging, WordPress, SEO के बारे में जानकारी दी जाती है। जो लेखक के अनुभव और पब्लिक डोमेन से ली गयी होती है, हम ये दावा नहीं करते कि इसमें दी गयी जानकारी 100% सही है। इसमें आपको कुछ दूसरी वेबसाइट के भी लिंक मिलेंगे जिसके कंटेंट के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।