जब ब्लॉगर अपने ब्लॉग का Off Page SEO करता है तो वो अपने ब्लॉग के लिए सभी प्रकार की Backlinks बनाता है जिसमे एक Comment Backlinks होता है जो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए बहुत जरूरी होता है लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं उनको Comment Backlinks कैसे बनायें इसके बारे में पता नहीं होता है
जिसके करना वो अपने ब्लॉग के लिए Comment Backlinks नहीं बना पाते हैं और बनाते भी है तो उनकी कमेंट एडमिन Aprove नहीं करता है तो अगर आप भी अपने ब्लॉग के लिए Comment Backlinks बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें मैं Comment Backlinks Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकरी दिया हूँ
जिससे आप भी अपने ब्लॉग के लिए कमेंट बैकलिंक्स बनाकर अपने ब्लॉग की Ranking Improve कर सकते हैं तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Comment Backlinks क्या होता है?
अपने देखा होगा जब कोई ब्लॉग पोस्ट आप पढ़ते होंगे तो निचे आपको कमेंट बॉक्स दिखता होगा जिसमे Name,Email ,Website का ऑप्शन होता है जिसमे Website Optional होता है अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल नहीं डालते हैं तो भी आप उस ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं लेकिन Name Email जरूरी होता है
और जब Website वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग का यूआरएल डाल देते हैं तो जब ब्लॉग का Admin आपके कमेंट को aprove करता है तो आपके Name का Text एक Ancher Text बन जाता है जिस पर अगर कोई यूजर क्लिक करता है तो वो आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर Land हो जाता है इस प्रकार के बैकलिंक को Comment Backlinks कहते हैं
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए Comment Backlink बहुत होता है क्योंकि जितने ब्लॉगर आज समय में Successful Blogger हैं वो सभी लोग अपने ब्लॉग के लिए कमेंट बैकलिंक बनाये हैं चाहे भले ही वो क्यों न बाद में ब्लॉग के रैंक होने बाद comment backlinks बनाना बंद कर दिए हों तो चलिए अब कमेंट बैकलिंक्स कैसे बनायें इसके बारे में जानते हैं।
Comment Backlinks कैसे बनायें?
आप अपने ब्लॉग के लिए तीन तरीकों से बेहतर Comment Backlinks बना सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग की Ranking के साथ साथ आपके ब्लॉग का DA(Domain Authority) भी बढ़ेगी तो चलिए अब तीन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं
HTML Code के माध्यम से Comment Backlinks बनायें
से Blogger अपने ब्लॉग के लिए HTML Code के द्वारा Comment Backlinks बनाते हैं जिसका HTML Code <a href=””> </a > होता है जिसमे सबसे पहले आपको उस पोस्ट को पूरा पढ़ना है फिर उस ब्लॉग पोस्ट से Related Question उठाना है जिसका उस पोस्ट में आपको न मिला है और उस Question का Answer आपने अपने ब्लॉग पोस्ट दिया हो या उस पोस्ट रिलेटेड अपने किसी एक पोस्ट का यूआरएल Copy कीजिये
<a href=” इसमें आप उस पोस्ट का यूआरएल Paste कीजिए जो उस पोस्ट से Related हो “> अब आप उस पोस्ट का टाइटल या पोस्ट से रिलेटेड Question को लिखें </a>
अब आप जीस भी ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट करना चाहते हैं उस ब्लॉग पोस्ट पर जाएँ और उसके कमेंट बॉक्स में इस इस HTML Code को Paste करने जिसको बनाया है और Email Name भरें जिसके बाद अगर उस ब्लॉग का Admin आपके Comment को Aprove करता है तो अपने जो टाइटल लिखा है वो एक Ancher Text बन जायेगा
और जब कोई यूजर उस टाइटल पर क्लिक करेगा तो वो सीधे आपके ब्लॉग पोस्ट पर चला जायेगा इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए HTML Code के माध्यम से Comment Backlinks बना सकते हैं चलिए अब आगे बढ़ाते हैं।
Direct URL Paste करके कमेंट बैकलिंक बनायें
अब आप डायरेक्ट कमेंट करके अपने ब्लॉग के लिए कमेंट बैकलिंक्स बना सकते हैं जिसमे आपको उस ब्लॉग पोस्ट से related Question उठाने होते हैं और फिर उस Question का Answer अपने ब्लॉग पोस्ट में देकर उस ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल कॉपी करके कमेंट में पेस्ट करके आपको बताना होता है की इस Question का Answer आपने अपने पोस्ट में दिया है
Example अगर आप Blogging से Related कोई ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं और उस पोस्ट में Blogging से Related सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है लेकिन Blogging करने के लिए क्या क्या होना चाहिये इसके बारे में उस पोस्ट में नहीं बताया गया है और अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में इसके बारे में बताये हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बतायें की यह मेरे ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल जिसमे मैं Blogging करने के लिए क्या चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ
आप चाहे तो इस यूआरएल पर क्लिक करके मेरी ब्लॉग पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं तो इस प्रकार से आप डायरेक्ट कमेंट करके अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बना सकते हैं।
Website Box में यूआरएल Paste करके Comment Backlinks बनायें
एक सबसे आसान और Fast तरीका होता है की आप Website वाले Box में अपने ब्लॉग का यूआरएल पेस्ट करके और Name Email को भर के अपने ब्लॉग के लिए कमेंट बैकलिंक बना सकते हैं अगर आप इस प्रकार से कमेंट करते हैं तो आप जो नाम लिखेंगे Name क्लिक करने से यूजर आपके ब्लॉग पर चला चला जायेगा यह के बहुत अच्छा तरीका होता है कमेंट बैकलिंक्स बनाने का जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के लिए कमेंट बैकलिंक बना सकते हैं
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद अपने Comment Backlinks Kaise Banaye In Hindi के इस तीनो तरीको के बारे में जान लिया है चलिए अब कमेंट बैकलिंक्स के बारे में और भी कुछ जानते हैं
Comment Backlinks कितने प्रकार की होती है?
कमेंट बैकलिंक्स मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है
Ancher Text Comment Backlinks
इसमें जो मैं आपको पहले वाले कमेंट बैकलिंकस के बारे में बताया हूँ जिसको HTML Code के माध्यम से कमेंट करते हैं इस इस पर जो भी Backlinks बनती है जिसमे आप जो टाइटल दिए रहते हैं वो एक Ancher Text बन जाता है जिसे हम Ancher Text Comment Backlinks कहते हैं।
Commentluv Enabled Comment Backlinks
इस पोस्ट में मैं आपको जो दूसरे वाले तरीके के बारे में बताया हूँ जिसमे आप उस ब्लॉग पोस्ट Related किसी Question को उठाकर उससे Related अपने ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल पेस्ट करते हैं तो इस प्रकार के कमेंट बैकलिंक्स को हम Commentluv Enabled Comment Backlinks कहते हैं।
Simple Comment Backlinks
Comment Backlinks कैसे बनायें के इस पोस्ट में मैं आपको जो तीसरे वाले तरिके के बारे में बतया हूँ जिसमे आप Direct वेबसाइट वाले Box में अपने ब्लॉग का यूआरएल पेस्ट करते हैं और Name Email को भरकर जो कमेंट बैकलिंक्स बनाते हैं इस तरह के Comment Backlinks को Simple Comment Backlinks कहते हैं।
Comment Backlinks एक दिन में कितना बनाना चाहिए?
कमेंट बैकलिंक्स कैसे बनाते हैं इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर एक दिन में कितने कमेंट बैकलिंक्स बनाने चहिये क्योंकि जिस प्रकार से Comment Backlinks आपके लिए फायदेमंद होता है उसी प्रकार से अगर आप ज्यादा Backlinks बनाते हैं तो वो आपके ब्लॉग और वेबसाइट को नुकसान भी पंहुचा सकता है
तो इसलिए आप Daily अपने ब्लॉग के लिए Maximuim 20 Comment Backlinks बनायें क्योंकि अगर आप इससे ज्यादा एक दिन में Comment Backlinks बनाते हैं तो गूगल को इसके बारे में पता चल जायेगा जिससे गूगल आपके ब्लॉग को Spam में दाल देगा जिससे आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जायेगी तो इसलिए आप एक दिन में केवल 20 से 25 Comment Backlinks बनायें।
Comment Backlinks के फायदे
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपने Comment Backlinks कैसे बनायें इसके बारे में पूरी तरह से जान लिया है तो चलिए अब Comment Backlinks के कितने फायदे हैं इसके बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं
- Comment Backlinks से आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है।
- Comment Backlinks से आपके ब्लॉग का DA(Domain Authority) बढ़ती है।
- Comment Backlinks से आपके ब्लॉग की Crawling और Indexing Fast हो जाती है।
- Comment Backlinks से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और आपका ब्लॉग बहुत जल्दी पॉपुलर होता है।
- Comment Backlinks से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है।
Comment Backlinks कैसे चेक करें?
कमेंट बैकलिंक्स के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर Comment Backlinks को चेक कैसे करें तो मैं आपको बता दूँ की इंटरनेट पर आपको बहुत सरे Backlinks Cheker Tools मिल जाते हैं जहाँ आप अपने ब्लॉग का यूआरएल पेस्ट करके अपने ब्लॉग पर बने सभी बैकलिंक्स को चेक कर सकते हैं
जिसके लिए अगर गूगल में backlinks cheker tools लिख कर सर्च करते हैं तो आपको Ahref का Backlinks Cheker Tool मिलेगा उस टूल का इस्तेमाल करके आप अपने सभी कमेंट बैकलिंक्स को चेक कर सकते हैं।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- Broken Links क्या होता है?
- Directory Submission क्या होता है?
- Keyword Research कैसे करें?
- On Page SEO क्या होता है?
- ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें?
FAQ(Comment Backlinks Kaise Banayen)
क्या कमेंट से Dofollow Backlinks मिलता है?
हाँ कमेंट से आप अपने ब्लॉग के लिए Dofollow Backlinks बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा Research करनी पड़ती है क्योंकि 10% blogs ही कमेंट बैकलिंक में Dofollow बैकलिंक्स देते हैं।
कमेंट बैकलिंक्स किसे कहते हैं?
जब कोई ब्लॉगर किसी दूसरे ब्लॉग पर कमेंट करके अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स बनाता है तो उसे कमेंट बैकलिंक्स कहते हैं।
निष्कर्ष:(Comment Backlinks कैसे बनायें?)
कमेंट बैकलिंक्स बनाने के लिए इसमें मैं जो तीसरे तरीके के बारे में बताया हूँ जिसमे आप Direct Link Paste करके Backlinks बनाते हैं वो बहुत आसान तरीका होता है Comment Backlinks बनाने तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Comment Backlinks कैसे बनायें यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी अगर फिर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो तो कमेंट में जरूर बतायें
जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को आप अपने सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें।