Best WordPress Author Box Plugins जिससे आप ब्लॉग में Author Box लगा सकते हैं।

दोस्तों आज के समय में आप बहुत से ब्लॉग में Author Box जरूर देखा होगा जिसमे उस पोस्ट के Author का Bio ,Image और Social लिंक शामिल होता है जिससे उस ब्लॉग या वेबसाइट का डिज़ाइन और भी बेहतर लगता है लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं वो अपने ब्लॉग में Author Box लगाने के लिए Best WordPress Author Box Plugins In Hindi की तलाश करते हैं 

best-wordpress-author-box-plugins-in-hindi

तो इसीलिए मैं इस पोस्ट को लिखा है जिसमे मैं कुछ बेहतरीन प्लगइन के बारे में बताया हूँ जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में बहुत आसानी से Author Box लगा सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और उन प्लगिन्स के बारे में जानते हैं।  

Best WordPress Author Box Plugins In Hindi 

अपने ब्लॉग और वेबसाइट में Author Box करने के लिए मैं आपको निचे कुछ बेस्ट प्लगिन्स के बारे में बताया हूँ जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत आसानी से Author Box लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग को User Friendly बना सकते हैं। 

Simple Author Box 

simple-authox-box-plugin

Simple Author Box अपने ब्लॉग में Author Box Add करने के लिए बहुत अच्छा प्लगइन हैं जिससे आप अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट के साथ Author Box लगा सकते हैं जो की पोस्ट के कंटेंट के निचे दिखाई देता है जिससे आपके ब्लॉग का डिज़ाइन और भी बेहतर हो जाता है इस प्लगइन की मदद से आप अपने author box में Gravatar और Author Bio और साथ Social Media Profile भी Add कर सकते हैं इसके कुछ Features आपको इस प्रकार देखने को मिल जाते हैं। 

  • इसमें आपको Customization का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप Author Box का Size ,Color ,Font आदि सब Customize कर सकते हैं। 
  • Multiple Author Support का ऑप्शन मिलता है जिससे अगर आपके ब्लॉग में एक से अधिक Author काम करते हैं तो सभी के लिए Author Box लगा सकते हैं और उसको Customize भी कर सकते हैं। 
  • Gravatar Support मिलता है जिससे Author Image लिया जाता है और Author Box में लगाया जाता है। 
  • इसमें आपको Social Media Integration मिलता है जिससे आप Author की Social Media Profile भी Box में Add कर सकते हैं। 
  • Widgets Support भी मिलता है जिससे अगर Sidebar में भी Author Box को लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं। 

Author Bio Box 

author-bio-box-plugin

अब दूसरे Number पर Author Bio Box आता है इसकी मदद से भी आप अपने ब्लॉग में Author Box लगा सकते हैं इसमें आपको Author की Pic और उसके बारे में कुछ लिखा जाता है जिससे आप जो भी Image और Author Bio में लिखेंगे वही Author Box में दिखाई देगा और साथ में Social Media Profile भी Add कर सकते हैं इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं। 

  • इसमें भी आपको Customization का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप Author Box के Color ,Font ,Size आदि को Customize कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Multiple Author Support मिलता है जहाँ से आप जिससे आप एक अधिक ऑथर के लिए Author Box बना सकते हैं और उसको अलग से Customize कर सकते हैं। 
  • Gravatar का भी Support मिलता है जहाँ से Author की Image को Automatic Add कर देता है। 
  • Widgets का भी ऑप्शन मिलता है जिससे अगर आप पोस्ट के sidebar में ऑथर बॉक्स लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं। 
  • Social Link का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप Author Box में Social Media Profile Link भी Add कर सकते हैं। 

Starbox 

starbox-plugin

Starbox प्लगइन की मदद से भी आप अपने ब्लॉग में Author Box Add कर सकते हैं जिसमे Author की Image ,Bio और Social Media Profile Add कर सकते हैं और उसको अपने ब्लॉग के Layout के अनुसार Customize भी कर सकते हैं इसमें आपको Customize करने के लिए बहुत ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप अपने Author Box को Atractive Design कर सकते हैं और साथ ही में इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं। 

  • इसमें आपको Customize करने के लिए बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप उसके customize करके एक सुन्दर डिज़ाइन कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Multiple Layout मिलते हैं जिससे आप Author box को अलग अलग प्रकार के Shape में Design कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Rich Snippet का भी ऑप्शन मिलता है जिससे गूगल सर्च में आपके ऑथर बॉक्स Snippet बहुत सुन्दर दिखाई देता है। 
  • बाकि प्लगइन की तरह इसमें Widget Support मिलता है जिससे अगर आप चाहे तो Sidebar में भी Author Box लगा सकते हैं। 
  • इससे  अपनी Social Media Profile भी Add कर सकते हैं। 

WP Post Author 

wp-post-author-plugin

WP Post Author की मदद से भी आप अपने ब्लॉग में Author Box Add कर सकते हैं और साथ में उस Author box में Color ,Text Font ,Social Media Profile आदि सभी को Customize कर सकते हैं इसमें आपको Author की Bio को Show और Hide करने का भी Option मिलता है और इसके कुछ बेहतरीन Feature इस प्रकार हैं। 

  • इसमें आपको Author Archive Link का भी Option मिलता है जिससे आप एक Author द्वारा लिखी गयी सभी पोस्ट को एक साथ देख सकते हैं। 
  • इसमें भी आप Author की Image लगा सकते हैं जिससे Author का डिज़ाइन और भी बेहतर हो जाता है और User Freindly भी हो जाता है। 
  • इससे आप Author Box में Social Media Profile link भी Add कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Customization का ऑप्शन मिलता है जहाँ से Author Box के Font ,Color आदि को Customize कर सकते हैं। 

FAQ:(Best Author Box Plugins For WordPress In Hindi)

क्या ब्लॉग में Author Box लगाना जरूरी होता है?

पहले ब्लॉग में Author Box लगाना जरूरी नहीं होता था लेकिन अब जरूरी हो गया है क्योंकि इससे आपके ब्लॉग डिज़ाइन बेहतर होता है और साथ में EEAT भी बेहतर होता है गूगल में आपकी रैंकिंग इम्प्रूव होती है। 

क्या केवल Plugins की मदद से Author Box लगा सकते हैं?

प्लगिन्स के बिना भी आप CSS Code के माध्यम से भी अपने ब्लॉग Author Box लगा सकते हैं या तो किसी Page Builder की मदद से भी Author Box लगा सकते हैं। 

निष्कर्ष:(Best WordPress Author Box Plugins In Hindi)

अपने ब्लॉग Author Box लगाने के लिए मैं इस पोस्ट में जितने भी Plugins के बारे में बताया हूँ उसमे से आप किसी भी प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपको मेरी यह पोस्ट Best WordPress Author Box Plugins In Hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर बतायें 

और अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment