Blogging आज के समय में बहुत पॉपुलर हो रहा है जिससे लोग घर बैठे ऑनलाइन हजारों और लाखों कमा रहे हैं जिससे नए लोग भी Blogging कैसे शुरू करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसीलिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे मैं Blogging शुरू करने करने के लिए Step By Step Guide किया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से Blogging की शुरुवात कर सकते हैं
और पैसे भी कमा सकते तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Blogging कैसे करें इसके बारे में जानते हैं।
ब्लॉग क्या होता है?
जब कोई यूजर गूगल में किसी Quory को सर्च करता है तो Result में जो दिखता है जिसमे क्लिक करने के बाद यूजर को उस Quory के बारे में पूरी जानकारी मिलती है उसको ब्लॉग कहते हैं ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर हो सकता है जिस टॉपिक पर कोई ब्लॉग बना रहता है उस ब्लॉग में केवल उसी टॉपिक से related जानकारी दी जाती है
जैसे आप जो इस समय इसको पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग ही है जिसमे मैं Blogging के बारे सभी प्रकार जानकारी पोस्ट के माध्यम से देता हूँ तो अगर आपको Blogging के बारे में जानकारी चाहिये तो आप मेरे ब्लॉग की सभी पोस्ट को जरूर पढ़ें।
Blogging क्या होती है?
एक ब्लॉग बनाने और उससे पैसे कमाने में जितने भी Proccess होते हैं उस पुरे प्रॉसेस को Blogging कहते हैं जो व्यक्ति ब्लॉग्गिंग करता वो अपने ब्लॉग का में सभी काम जैसे Content Writing ,SEO ,Blog आदि काम को करते हैं और जो व्यक्ति ब्लॉग्गिंग का काम करता है उसको ब्लॉगर कहते हैं
जैसे की मैं के फुल टाइम Blogger हूँ जिसमे मैं इस ब्लॉग को बनाया हूँ और इस ब्लॉग पर कंटेंट लिखता हूँ तो अब ब्लॉग और Blogging क्या होता है इसके बारे में जान चुके अब चलिए Blogging कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Blogging कैसे शुरू करें?
Blogging शुरू करने के लिए मैं आपको निचे कुछ Steps को बताया हूँ जिसको Follow करके आप बहुत आसानी से Blogging को शुरू कर सकते हैं जिसमे आप ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसे कमाने सभी के बारे में जान सकते हैं…
Blogging भाषा चुनें
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए सबसे आप Blogging के लिए भाषा चुनें जिस भाषा के बारे में आपको अच्छी जानकारी है उस भाषा में आप Blogging को शुरू कर सकते हैं यानि जिस Lanuadge में आप यूजर के लिए Helpful Content लिख सकते हैं जिसको पढ़ने के बाद यूजर पूरी तरह से संतुस्ट हो जाये और कभी भी उसको उस टॉपिक के बारे में सर्च करने की जरूरत न पड़े
उसी Language में आप Blogging को शुरू कर सकते हैं ताकि कंटेंट लिखने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और आप अपनी वेबसाइट पर हेल्पफुल कंटेंट शेयर कर पायें अगर ब्लॉग्गिंग में भाषा की बात करें
- हिंदी
- अंग्रेजी
- उर्दू
- मराठी
- गुजराती
- बंगाली
- तेलगू आदि
इन में किसी भी भाषा में Blogging कर सकते हैं और बहुत से लोग इन भाषा में ब्लॉग्गिंग करते भी हैं तो अगर आपको इन में से जो भी भाषा आपको अच्छे से आती है उस भाषा में Blogging कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
ब्लॉग टॉपिक चुनें
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए एक टॉपिक चुनें जो ब्लॉग्गिंग की भाषा Blog Niche कहते हैं यानि की आप अपने ब्लॉग के लिए Niche चुनें इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग और वेबसाइट आज के समय में रैंक कर रहे हैं उनका कोई न कोई Niche होता है जैसे (Technology ,Education ,Helth And Fitness ,Recipe आदि) सभी प्रकार के टॉपिक होते हैं
जो ब्लॉग Technology टॉपिक पर बना होता है उसमे के केवल टेक्नोलॉजी के बारे में ही लिखा जाता है कर जो ब्लॉग Education के बारे में होता है उसमे केवल Education के बारे ही कंटेंट लिखा जाता है तो इस प्रकार के आप भी अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनें लेकिन ध्यान रहे की आप जो भी टॉपिक अपने ब्लॉग के लिए चुन रहे हैं
उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकरी होनी चाहिए तभी आप उस टॉपिक पर अच्छा कंटेंट लिख पायेंगे और जब आप अच्छा कंटेंट लिखेंगे तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा इसलिए आप उसी टॉपिक को चुने जिसमे आपको बहुत ज्यादा जानकारी हो और टॉपिक के बारे में आप किसी को अच्छे से समझा पायें।
Blogging Plateform चुनें
अब ब्लॉग्गिंग करने के लिए आप Blogging Plateform चुनें क्योंकि ब्लॉग्गिंग करने के लिए आज समय में WordPress ,Blogger ,Wix आदि बहुत प्लेटफॉर्म हैं जिसके माध्यम से आप ब्लॉग बनाकर Blogging शुरू कर सकते हैं लेकिन इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग कर वेबसाइट बने हैं उसमे से 70% WordPress पर ही बनें हैं क्योंकि इसमें ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Coding Languadge की जरूरत नहीं होती है
इसमें आपको बहुत से Plugins मिल जाते हैं जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी और कम समय में किसी काम को कर सकते हैं और WordPress बने ब्लॉग और वेबसाइट गूगल में बहुत जल्दी रैंक भी करते हैं तो इसलिए मैं WordPress ही Recommend करूँगा
अगर आप सच में Blogging को लेकर सिरिअस हैं और Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं तो WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनायें और Blogging को शुरू करें।
Domain और Hosting चुनें
WordPress पर ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको Domain और Hosting की जरूरत होती है जो की इसमें Domain आपके ब्लॉग का नाम होता है और Hosting आपके ब्लॉग का सर्वर होता है जिसमे आपके ब्लॉग का सभी डाटा स्टोर होता है वैसे अगर आप Blogger पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको किसी चीज के लिए पैसा नहीं देना पड़ता है
इसमें आपको फ्री में Subdomain और Hosting मिलता है जिसमे आप फ्री में ही अपने ब्लॉग को बना सकते हैं तो लेकिन मैं आपको इसमें वर्डप्रेस को Suggest किया हूँ तो इसके लिए आपको Domain और Hosting खरीदनी पड़ेगी जिसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं
आज समय में बहुत होस्टिंग और डोमेन कंपनी हैं जहाँ से आप इसके खरीद सकते हैं लेकिन लेकिन अगर आप Hostinger से होस्टिंग को खरीदते हैं तो इसमें आपको एक साल के लिए एक टॉप लेवल डोमेन बिलकुल फ्री मिलता है जिसमे आप कम पैसे में ही डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते हैं या तो अगर आप चाहे तो किसी और कंपनी से भी होस्टिंग को खरीद सकते हैं।
ब्लॉग का Setup करें
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग का सेटअप करें जिसमे आप अपने डोमेन और होस्टिंग को एक साथ जोड़ें और WordPress को इनस्टॉल करें जब आप Domain और Hosting को कनेक्ट कर देते हैं तो आपका ब्लॉग बन जाता है इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Customize करने के लिए WordPress को इनस्टॉल करने जरूरत होती है
उसमे वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के बाद ही अपने ब्लॉग को Plugins के माध्यम से अच्छे से Customize कर पायेंगे और अपने ब्लॉग को एक अच्छा डिज़ाइन दे पायेंगे।
अच्छी Theme चुनें
WordPress में आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए एक अच्छी Theme चुनें वैसे अगर अच्छी Theme की बात करें तो अलग अलग टॉपिक के अलग अलग Theme बेहतर होता है जैसे अगर News Topic के लिए अच्छी थीम देखि जय तो Newspaper बहुत अच्छी थीम है Education टॉपिक के लिए अच्छी थीम देखि जाय तो Astra Theme बहुत अच्छी थीम है
लेकिन अगर ब्लॉग की अच्छी स्पीड के लिए अच्छी थीम देखा जाय तो कोई Lightweight Theme आपको चुनना चाहिए जब आप अपने ब्लॉग के लिए lightweight थीम चुनेगें तो उसकी साइज कम होगी जिससे आपका ब्लॉग लोड होने बहुत कम समय लेगा और बहुत तेजी से आपका ब्लॉग Open होगा
तो अगर चाहते हैं की आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कभी भी स्लो न हो तो इसके लिए Generatepress थीम को चुने यह एक बहुत अच्छी Lightweight Theme है इससे कभी भी आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड स्लो नहीं होता है और आपका ब्लॉग गूगल में अच्छा रैंक करता है।
जरूरी Pages बनायें
अब अपने ब्लॉग का Complete सेटअप और डिज़ाइन करने के बाद ब्लॉग में कुछ जरूरी Pages बनायें जो किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है जिसमे About Us ,Contact Us ,Disclaimer ,Privacy Policy पेज को बनाना बहुत जरूरी होता है जिससे किसी भी यूजर का आपके ब्लॉग पर विश्वाश होता है
और गूगल भी आपको अच्छी रैंकिंग देता है और जब Adsense Approval लेने की बात आती है तो ये पेज बहुत जरूरी होते हैं जब आप इन pages को बनायेंगे तभी आपके ब्लॉग को Google Adsense का Approval मिलेगा।
Google Search Console से जोड़ें
अब आप अपने ब्लॉग को Google Search Console गूगल का ही एक टूल होता है जिसके माध्यम से आप गूगल को अपने ब्लॉग के बारे में बताते हैं और फिर गूगल बोट्स आपके ब्लॉग को क्रॉल और इंडेक्स करते हैं जब आपका ब्लॉग को गूगल इंडेक्स हो जाता है तो जब सर्च में आपके ब्लॉग को सर्च करते हैं तो आपका ब्लॉग दिखता है
यानि की इंडेक्स होने के बाद आपका ब्लॉग रैंक करने लगता है तो इसलिए अब आप अपने ब्लॉग को पूरा सेटअप करने के बाद अपने ब्लॉग को Google Search Console से जोड़ें।
ब्लॉग पोस्ट लिखें
इतना करने के बाद आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखें क्योंकि जब तक अपने ब्लॉग कुछ पोस्ट नहीं लिखेंगे तब तो आपका ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं करेगा तो इसके लिए आप Keyword Research करें और उस कीवर्ड पर High Quality कंटेंट लिखे कंटेंट लिखने के लिए आपको किसी भी Ai Tools का इस्तेमाल नहीं करना है आप खुद से या किसी कंटेंट राइटर से अपने कंटेंट लिखवाना है
लेकिन आपको ये भी ध्यान देना है की आपका कंटेंट High Quality होने के साथ साथ SEO Friendly भी होना चाहिए क्योंकि जब तक आप अपने पोस्ट को SEO Friendly नहीं लिखेंगे तब तक गूगल आपकी पोस्ट के बारे में समझ ही नहीं पायेगा और इंडेक्स भी नहीं करेगा तो इसलिए आप आपकी पोस्ट को High Quality होने के साथ साथ SEO Friendly बनायें
ताकि गूगल आपकी पोस्ट को इंडेक्स कर सके और सर्च में अच्छी रैंकिंग दे सके और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके।
Backlinks बनायें
अब अपने ब्लॉग को टॉप रैंक करने के लिए Backlinks बनायें क्योंकि Backlinks भी एक Ranking Factor है जब अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनाते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी गूगल में टॉप रैंक करने लगता है कर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है शुरुवात आप Backlinks पर ध्यान न दें केवल अपने कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान दें
लेकिन 20 से 25 पोस्ट लिखने के बाद आप Backlinks भी बनायें जिससे आपके ब्लॉग की Authority बढ़ेगी और आपकी सभी पोस्ट टॉप पर रैंक करने लगेंगी जिससे कभी भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई भी कमी नहीं होगी।
Blogging से पैसे कैसे कमायें
इस पोस्ट यहाँ तक पढ़ें के बाद आपने Blogging Kaise Shuru Kare इसके बारे में जान गये हैं अब बात आती है की आखिर ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें तो आप अपने ब्लॉग से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसमे Google Adsense और Affiliate Marketing बहुत पॉपुलर तरीके हैं
Google Adsense
Google Adsense गूगल द्वारा ही बनाया गया एक Ad Network है जिसके माध्यम से अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Google Adsense का अप्रूवल लेना पड़ता है जिसमे इसकी कुछ Term And Condision होती है जिससे Follow करने के बाद ही आपको Google Adsense का अप्रूवल मिलता है
जब इसका अप्रूवल आपके ब्लॉग को मिल जाता है तो इसका इस्तेमाल करके बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है जिससे कोई Beginner इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing करने के लिए आपको Review Content लिखने की जरूरत होती है अपने ब्लॉग में आप जिस भी Product का Review पोस्ट लिखते हैं उसमे आपको उस प्रोडक्ट का लिंक Add करना होता है जिससे जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके Product को खरीदता है तो आपको इसका कुछ प्रतिशत Commission मिलता है जिसको Affiliate Marketing कहते हैं
तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको Product के अनुसार Commission मिलता है।
FAQ:(Blogging कैसे करें?)
ब्लॉग की शुरुआत कैसे करें?
ब्लॉग शुरू करने के लिए आप के टॉपिक चुने और उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये और अपने ब्लॉग पोस्ट लिखें और आपके ब्लॉग ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो अपने ब्लॉग को Monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं।
अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें?
अपना खुद का ब्लॉग का ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको Domain और Hosting खरीदने की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी फिर उसके बाद आप डोमेन और होस्टिंग को एक साथ जोड़कर अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष:(Blogging कैसे शुरू करें?)
तो इस को पूरा पढ़ने के बाद आप Blogging कैसे शुरू करें इसके बारे में सिख गये होंगे उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी और अगर आपको इस पोस्ट से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बतायें
और अगर आपको मेरी इस पोस्ट कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।