International Blogging क्या है और कैसे करें?-2024

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आप International Blogging का नाम जरूर सुने होंगे लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं उनको International Blogging क्या है इसके बारे में पता नहीं होता है तो आपको भी इसके बारे में कुछ नहीं पता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में सिख जायेंगे और साथ ही साथ International Blogging कैसे करें इसके बारे में भी बताया हूँ 

international-blogging-kya-hai

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और International Blogging क्या होती है इसके बारे में जानते हैं। 

Blogging क्या होती है?

International Blogging क्या होती है इसके बारे में जानने से पहले आपको Blogging के बारे में जानना पड़ेगा तभी आप International Blogging के बारे में अच्छे से समझ पायेंगे तो मैं आपको बता दूँ की जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाता है और उससे पैसे कमाता है तो इस ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने में जितने में काम होते हैं 

उसको Blogging कहते हैं अगर आसान भाषा में कहूँ तो ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाने के पूरा Proccess को Blogging कहते हैं तो अब अपने ब्लॉग्गिंग के बारे में जान लिया अब International Blogging के बारे में जानते हैं। 

International Blogging क्या है?

जब कोई ब्लॉगर ऐसा ब्लॉग बनाता है जिस ब्लॉग पर दुनिया के सभी देशों से ट्रैफिक आता है तो उसे International Blog कहते हैं और उसी International ब्लॉग को बनाने और उससे पैसे कमाने को पूरा प्रॉसेस को International Blogging कहते हैं मतलब जब कोई International ब्लॉग बनाया जाता है और उस ब्लॉग पर काम किया जाता है तो उसको हम International Blogging कहते हैं 

अगर आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आप कम ट्रैफिक में भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब आप International ब्लॉग पर English भासा में कंटेंट लिखते हैं तो आपका ब्लॉग सभी Country में रैंक करता है जिसके कारण उस पर High CPC मिलता है और कम ट्रैफिक में भी उस ब्लॉग से अच्छी कमाई होती है

लेकिन इसके लिए आपको Blogging का थोड़ा बहुत Expiriance होना चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग का SEO(Search Engien Optimization) कर पायेंगे और उसको रैंक कर पायेंगे तो अगर आप International Blogging कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके बारे में भी मैं निचे बताया हूँ जिससे आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग सिख सकते हैं। 

International Blogger किसे कहते हैं?

जो ब्लॉगर International Blogging करता है उसको International Blogger कहते हैं यानि की जब व्यक्ति ऐसा ब्लॉग बनाता है और उस पर पोस्ट लिखता है जिस पर सभी Country से ट्रैफिक आता है और वो व्यक्ति International Blogging करना सिख जाता है तो उस व्यक्ति को ही International Blogger कहते हैं। 

International Blogging कैसे करें?

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के बारे में तो जान ही गये हैं तो चलिए अब International Blogging कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं International Blogging करने के लिए निचे मैं आपको कुछ पॉइंट बताया हूँ जिसे Follow करके आप बहुत आसानी से International Blogging कर सकते हैं… 

Blogging Niche चुनें

International Blogging करने के लिए सबसे पहले तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक Niche चुने क्योंकि किसी भी प्रकार की Blogging करने के लिए उस ब्लॉग का टॉपिक चुनना जरूरी होता है तभी आप उस टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं तो इसलिए आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार ही Niche चुने 

जिससे आपको अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखें तो आपको पोस्ट लिखने में भी मजा अये तभी आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम कर पायेंगे और अपने ब्लॉग को रैंक कर पायेंगे तो इसलिए पहले आप एक International Blog Niche चुनें। 

Domain Name चुने

अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए Domain Name चुने यह आपके ब्लॉग का नाम होता है और सभी ब्लॉग का Domain Name अलग अलग होता है यानि अगर आप जिस भी नाम से अपने ब्लॉग को बनाते हैं दुबारा कोई उस नाम से दूसरा ब्लॉग नहीं बना सकते हैं इसलिए आप एक अच्छा सा Domain Name चुनें जो किसी को भी बहुत आसानी से याद हो जाये 

क्योंकि कोई ब्लॉग या वेबसाइट को उसके नाम से ही जाना जाता है जिससे वो पॉपुलर होता है इसलिए आप छोटा और Easy Domain Name चुने जिससे जब किसी यूजर को आपके ब्लॉग पर जाना हो तो वो आपके ब्लॉग का नाम सर्च करके अपने ब्लॉग पर जा सकता है। 

Web Hosting चुने

इन दोनों काम को करने के बाद आप एक अच्छी सी Web Hosting चुने आपके ब्लॉग और वेबसाइट का डाटा इंटरनेट पर जहाँ भी स्टोर होता है उसको होस्टिंग कहते हैं तो इसलिए आप एक अच्छी सी होस्टिंग चुने जिससे कभी भी आपके ब्लॉग और वेबसाइट Loading Speed Slow न हो क्योंकि अगर आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड स्लो होती है तो आपके ब्लॉग के SEO पर Bad Efect पड़ता है 

और आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है तो इसलिए आप एक अच्छी सी Web Hosting चुने जिससे आपका ब्लॉग सर्च में टॉप पर रैंक करे और ट्रैफिक भी आये। 

ब्लॉग का सेटअप करें

अब आप अपने ब्लॉग का Setup करें ब्लॉग का सेटअप करने के लिए आप Domain और Hosting को कनेक्ट करें जब आप डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट कर देते हैं तो आपका ब्लॉग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है अब उसमे आप कुछ जरूरी Plugins को इनस्टॉल करें जिसके माध्यम से आप अपने काम को बहुत आसानी से कर पायेंगे 

और अपने ब्लॉग को Google Search Console में जरूर Add करें जिससे गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा और जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग से Related कोई Keywords गूगल में सर्च करेगा तो आपका ब्लॉग रैंक करेगा तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग का पूरा सेटअप करें।  

ब्लॉग को डिज़ाइन करें

अब आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करें क्योंकि किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करने के लिये उसका डिज़ाइन जरूर मायने रखता है अगर ब्लॉग को डिज़ाइन अच्छा नहीं रहता है तो कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आता है तो उसको कुछ भी समझ नहीं आता है और वो आपका ब्लॉग छोड़कर चला जाता है जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग कम हो जाती है 

तो इसलिए आप अपने ब्लॉग को Responsive बनायें ताकि सभी डिवाइस में आपका ब्लॉग अच्छे से खुले और जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आये तो वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुके जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी। 

ब्लॉग पोस्ट लिखें

अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के बाद अपने अपने ब्लॉग को पूरी तरह से तैयार कर लिया अब आप उस पर पोस्ट लिखें क्योंकि जब तक आप कोई पोस्ट अपने ब्लॉग पर नहीं लिखेंगे तो आपका ब्लॉग रैंक भी नहीं करेगा जिससे लोग आपके ब्लॉग बारे में भी नहीं जानेंगे इसलिए आप High Quality और SEO Friendly पोस्ट लिखें जिससे आपकी पोस्ट बहुत आसानी से सर्च में रैंक कर जाये 

ध्यान रहे की आपको पोस्ट लिखते समय Ai(Artificial Intelligence) का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखने के लिए आप रिसर्च करें और खुद से पोस्ट लिखें या तो आप किसी Writer से भी लिखवा सकते हैं। 

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं 

अब आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लायें इसके लिए आप अपने ब्लॉग में सभी SEO Setting को अच्छे से करें ताकि SERP(Search Engien Result Page) में आपका ब्लॉग रैंक करे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आये और इसके साथ साथ आप अपने ब्लॉग के Meta Description और यूआरएल आदि को अच्छे से customize करें और SEO Friendly बनायें। 

ब्लॉग को Monetize करें 

अब आप अपने ब्लॉग को Monetize करें क्योंकि जब तक आप अपने ब्लॉग को Monetize नहीं करेंगे तब तक आप अपने ब्लॉग से पैसे भी नहीं कमा पायेंगे तो इसलिए आप उसको Monetize करें आप अपने ब्लॉग को कई तरीकों से Monetize कर सकते हैं जैसे की आप Ads लगाकर भी अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related Affiliate लिंक को Add करके भी अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं।  

International Blogs से पैसे कैसे कमायें?

जैसा की अब आपको International Blogging के बारे में पता चल ही गया है International ब्लॉग पर सभी Country से ट्रैफिक आता है जिसके कारण उस ब्लॉग से पैसे कमाने के Source भी बढ़ जाते हैं तो आप इस प्रकार से अपने International Blogs से पैसे कमा सकते हैं.. 

  • Google Adsense सबसे पहले तो आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Ads चलकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • आप जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनायें हैं उस टॉपिक से Related Product का Affiliate Links Add करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। 
  • जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है तो आपको बहुत सारी कंपनी Contact कराती हैं आपके ब्लॉग पर डायरेक्ट Ads चलाने के लिए जिसका आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है। 
  • Sponeserd Post लिख कर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। 
  • और Backlinks देकर भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। 

International Blogging के फायदे

International Blogging Kya Hai और International Blogging कैसे करें इसके बारे में तो आप जान चुके हैं चलिए अब International Blogging के फायदे के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं..  

  • आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई कमी नहीं रहती है क्योंकि सभी Country से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। 
  • International Blogging में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 
  • आपका ब्लॉग पूरी दुनिया में रैंक करता है जिससे आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाता है। 
  • आपके ब्लॉग पर US और UK से ट्रैफिक आता है जिससे इसमें आपको High CPC मिलता है। 
  • आपको International लेवल की जानकारी मिलती है। 
  • Blogging के साथ साथ आप Freelancing करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

International Blogging के नुकसान 

जिस तरह से International Blogging के फायदे हैं उसी प्रकार से इसके नुकसान भी हैं जिसके बारे में आप निचे देख सकते हैं… 

  • इसके लिए आपको इंग्लिश भाषा आनी चाहिए तभी अच्छे से कंटेंट लिख पायेंगे क्योंकि अगर आप हिंदी में कंटेंट लिखेंगे तो आपका ब्लॉग सभी कंट्री में रैंक नहीं करेगा। 
  • इसमें आपको Low Competition कीवर्ड रिसर्च करना बहुत मुश्किल होता है। 
  • इसमें आपको अच्छी होस्टिंग लेने की जरूरत होती है जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत पड़ सकती है। 
  • इसके लिए आपको Blogging का अच्छा Experience होना चाहिए तभी आप International Blogging कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Niche चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि सभी Niche में Competiton High होता है। 

International Blogs Niche कैसे चुनें?

अब आप International Blog शुरू करना चाहते हैं और आपके Niche चुनने में परेशानी होती है तो मैं आपको बता देता हूँ की जिस टॉपिक के बारे में रूचि हो और जिस टॉपिक के बारे में आपको ज्यादा जानकारी हो उस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं और आपको कुछ Best International Blogs Niche के बारे में बताया हूँ जिसमे से आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार टॉपिक चुन सकते हैं.. 

  • Travels 
  • Technology
    Health And Fitness 
  • Education 
  • Digital Marketing 
  • Finance 
  • Personal Finance 
  • Loan And Investment 
  • Lifestyle 
  • Food And Coocking
  • Parenting 
  • Entertainment 

तो ये रहे कुछ International Blogs Niche इसमें से जो भी टॉपिक आपको अच्छा लगता है उसको आप Select कर सकते हैं और अपना एक इंटरनेशनल ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। 

FAQ(इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग क्या होती है?)

International Blogger कैसे बनें?

इंटरनेशनल Blogging करके आप एक International Blogger बन सकते हैं जिसके बारे में मैं इस पोस्ट के माध्यम से Complete guide किया हूँ। 

International Blogging क्या होती है?

जब कोई ब्लॉगर ऐसे ब्लॉग पर काम करता है जिस पर सभी देशों से ट्रैफिक आता है उसको हम International Blogging कहते हैं। 

निष्कर्ष:(International Blogging क्या है?)

अगर अभी आप नए ब्लॉगर हैं तो मैं आपको recomend करूँगा की आप पहले हिंदी में Blogging करें और जब आपको Blogging में अच्छा Expiriance हो जाये तब आप International Blogging कर सकते हैं तो International Blogging क्या है यह पोस्ट आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बतायें इसमें मैं आपको International Blogging कैसे करें इसके बारे बताया हूँ 

तो अगर आपको इस पोस्ट से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताएं और अगर इस के माध्यम से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment