On Page SEO क्या होता है?: On Page SEO कैसे करें?

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को बिना On Page SEO किये रैंक करना बहुत मुश्किल होता है और ब्लॉग को रैंक करने के उसका On Page SEO करना बहुत जरूरी होता है लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं उनको On Page SEO क्या होता है इसके बारे में पता नहीं होता है जिसके कारण वो अपने ब्लॉग को रैंक नहीं कर पाते हैं

On Page SEO क्या होता है

तो इसलिए मैं On Page SEO क्या है इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे मैं On Page SEO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूँ जिसमे मैं On Page SEO कैसे करें इसके बारे में बताया हूँ तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और On Page SEO In Hindi इसके बारे में जानते हैं 

On Page SEO क्या होता है?

जब किसी ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए अपने ब्लॉग और वेबसाइट में जो भी Optimization किया जाता है उसको On Page SEO कहते हैं On Page SEO के माध्यम से ही गूगल आपके ब्लॉग के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानता है और SERP(Search Engine Result Page) में आपके ब्लॉग को टॉप पर रैंक करता है 

जितना अच्छा आपके ब्लॉग On Page SEO रहेगा उतना ही आपके ब्लॉग की Indexing Fast होगी और आपकी सभी पोस्ट गूगल में Index होकर रैंक होंगी जिससे आपके ब्लॉग भर भर के ट्रैफिक आयेगा 

on-page-seo-hindi

हम इस प्रकार से भी कह सकते हैं की On Page SEO के Techniqe होती है जिसमे माध्यम से अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Optimization करके उसकी Ranking को Improve करते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हैं। 

On Page SEO का मतलब क्या है?

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट अन्दर जैसे Title,Description ,URL आदि में हम जो भी सुधार करते हैं उसको On Page SEO कहा जाता है किसी  भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए उसका On Page SEO करना बहुत जरूरी होता है। 

On Page SEO क्यों जरूरी होता है?

On Page SEO Kya Hota Hai इसके बारे में अब तो आप जान गए हैं चलिए इसकी Importance के बारे में जानते हैं जब आप अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो गूगल या किसी भी सर्च इंजन को आपके ब्लॉग के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है जिसके कारण आप अपने ब्लॉग पर चाहे कितना अच्छा कंटेंट क्यों न लिख लें आपका ब्लॉग गूगल में Index ही नहीं होगा 

और जब तक आपका ब्लॉग गूगल में Index नहीं होगा तब तक को गूगल में रैंक भी नहीं करेगा तो इसलिए ब्लॉग या वेबसाइट का On Page SEO किया जाता है जिसमे  ब्लॉग को google search Console में जोड़ा जाता है जिससे गूगल को आपके ब्लॉग के बारे बारे में पता चलता है 

और फिर उसके बाद आपका ब्लॉग सर्च में दिखाई देने लगता है तो इस प्रकार से On Page SEO क्यों जरूरी होता है इसके बारे में भी आपको पता चल गया है तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और On Page कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।  

On Page SEO Checklist 

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का On Page SEO करने के लिए इसके कुछ Point होते हैं जिसकी On Page SEO checklist निचे इस प्रकार है… 

  • Keyword Research 
  • Title Tag 
  • Heading And Subheading 
  • First And Last Paragraph 
  • URL 
  • Meta Tag 
  • Alt Tag 
  • Internal और External Links 
  • Loading Speed 
  • Responsive 
  • Helpful Content 

अपने ब्लॉग का On Page SEO करने के लिए आप ऑन पेज एसईओ की इस चेकलिस्ट को जरूर देखें इसमें Optimization करके आप अपने ब्लॉग का On Page SEO को बेहतर बना सकते हैं। 

On Page SEO कैसे करें 

अपने ब्लॉग का On Page SEO करने के लिए मैं आपको On Page SEO की Checklist के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ जिसके माध्यम से अपने ब्लॉग का On Page SEO करके अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं। 

Keyword Research 

On Page SEO करने के लिए सबसे पहले आपको Keyword Research करना होता है Keyword Research एक Techniqe होती है जिसके माध्यम अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related किस Quory को लोग सर्च कर रहे हैं और उसके Search Volume और Competition के बारे में पता किया जाता है जिससे आपको पता चलता की आप उस कीवर्ड पर अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं की नहीं कर सकते हैं 

keyword-research

तो अगर आप आपका ब्लॉग अभी नया है और आपके ब्लॉग पर कुछ भी ट्रैफिक नहीं आ रहा तो आप शुरुवात में Long Tail Keyword पर काम करें क्योंकि Long Tail Keywords में Competiton बहुत कम होता है और आप बहुत आसानी से उस कीवर्ड पर रैंक कर सकते हैं 

मैं आपको यही Recomend करूँगा की आप जिस Keyword पर Competiton 10% से काम हो उसी कीवर्ड पर आप पोस्ट लिखें जिससे आपके ब्लॉग को रैंक करने की संभावना बहुत ज्यादा होगी कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत से टूल में जाते हैं जिसमे Ahrefs और Semrush बहुत पॉपुलर टूल हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। 

Title Tag

Keyword Research करने के बाद आप जब उस कीवर्ड पर पोस्ट लिखने जा रहे हों तो उस Focus Keyword को अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में जरूर Add करें क्योंकि सर्च में ब्लॉग पोस्ट का टाइटल बड़े बड़े अच्छरों में लिखा होता है और जब टाइटल वो कीवर्ड रहेगा तभी कोई यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा 

blog-title

जैसे मान लीजिये आप गूगल में “Blogging कैसे शुरू करें” इस कीवर्ड को सर्च करते हैं तो जिस पोस्ट के टाइटल में यह कीवर्ड रहेगा आप उसी पोस्ट पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल टैग में Focus Keyword को जरूर Add करें ताकि आपके ब्लॉग के CTR(Click Through Rate) बढ़ें और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आये। 

Heading And Subheading 

blog-heading

अब इसके बाद आप ब्लॉग पोस्ट के Heading और Subheading में Focus Keyword को जरूर Add करें क्योंकि जब गूगल के Bots या Crawler किसी ब्लॉग पोस्ट को क्रॉल करते हैं तो पोस्ट की heading और subheading को जरूर चेक करते हैं जिसके माध्यम से वो उस पोस्ट के टॉपिक के बारे में जानते हैं और उसी टॉपिक पर आपकी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करते हैं। 

First And Last Paragraph

अपने ब्लॉग का On Page SEO बेहतर करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट First और Last Paragraph में Focus Keyword को Add करना होता है जिससे सर्च इंजन Bots को आपकी पोस्ट के बारे में समझाना बहुत आसान हो जाता है और आपकी पोस्ट में किस टॉपिक के बारे में जानकारी दी गयी है इसके बारे जानते हैं 

और फिर उसी टॉपिक पर आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक करती है तो लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट के First And Last Paragraph में फोकस कीवर्ड को डालें और अपने ब्लॉग On Page SEO बेहतर बनायें। 

URL

blog-url-example

On Page SEO के अनुसार यूआरएल बहुत जरूरी होता है क्योंकि सर्च इंजन के क्रॉलर URL के माध्यम से ही आपकी पोस्ट के बारे में जानते हैं तो इसलिए आप अपनी पोस्ट के यूआरएल में उस पोस्ट के Focus Keyword को जरूर Add करें लेकिन ध्यान रहे की आपको यूआरएल में हिंदी भासा या Capital later का उपयोग नहीं करना है 

जैसे अगर आपके ब्लॉग पोस्ट का Focus Keyword “SEO क्या होता है” ये हैं तो उसका यूआरएल आप (seo-kya hota-hai) इस प्रकार से बना सकते हैं। 

Meta Tag

blog-meta-tag

सर्च में ब्लॉग पोस्ट के Meta Description भी दिखता है जिसको Meta Tag कहा जाता है ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO करने के लिए आपको Meta Tag भी बहुत जरूरी होता है इसलिए meta tag में भी आपको Focus Keyword को Add करना है ताकि यूजर और सर्च इंजन दोनों आपकी पोस्ट के बारे में समझ जायें की आपकी पोस्ट किस टॉपिक के बारे में लिखी गयी है 

इससे आपके ब्लॉग की Ranking Improve होती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है तो इसलिए On Page SEO करते समय में Meta Tag का ध्यान जरूर दें। 

Alt Tag 

Alt Tag का पूरा नाम Alternative Tag होता है अपनी ब्लॉग ब्लॉग पोस्ट जब कोई Image Add करते हैं तब आपको यह Option दिखाई देता है यह उस Image को SEO Friendly बनाने के लिए होता है तो इसमें आपको उस Image के बारे में 125 character में लिखना होता है जिससे गूगल को आपकी इमेज के बारे में पता चलता है 

जब कोई यूजर गूगल के Image वाले Section में आपके टॉपिक से Related कोई कीवर्ड सर्च करता है तो आपकी Image भी सर्च में दिखाई देती है जिससे वहाँ से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। 

Internal और External Links 

जब On Page SEO की बात की जाती है Internal और External Link का नाम जरूर होता है जब आप अपने के ब्लॉग पोस्ट लिंक को दूसरी उसी टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट में डालते हैं तो उसको Internal Link कहा जाता है और जब अपनी ब्लॉग पोस्ट में किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक को डालते हैं तो उसको External Link कहते हैं 

अपने ब्लॉग का On Page SEO करने के लिए Internal और External Link करना बहुत जरूरी होता है तो इसलिए आप On Page SEO करते समय इसका ध्यान जरूर दें और अपनी पोस्ट में उससे रिलेटेड पोस्ट को Internal link जरूर करें। 

Loading Speed 

ब्लॉग को रैंक करने के लिए लिए एक Factor ब्लॉग की Loading Speed भी होती है आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Open होने में जितना भी टाइम लगता है उस Loading time को आपके ब्लॉग की Loading Speed कहते हैं ब्लॉग की लोडिंग टाइम जितना कम रहेगी उतना ही आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी 

यानि की आपके ब्लॉग जितना जल्दी Open होगा उतना ही आपके ब्लॉग का SEO बेहतर होगा और आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा। 

Responsive

आपके ब्लॉग के SEO के लिए आपके ब्लॉग Responsive होना बहुत जरूरी होता है तो इसलिए आप अपने ब्लॉग को Responsive जरूर बनायें ताकि आपका ब्लॉग Mobile Desktop और Tablet सभी Device में Open हो सके और अगर इस प्रकार से आपका ब्लॉग Responsive रहेगा तो सभी device में आपके ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा। 

Helpful Content 

इतना करने के बाद आप ये जरूर चेक करें की आपका कंटेंट Helpful है की नहीं यानि की जिस इरादे से यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट पर Visite किया है उसको वो मिल रहा है की नहीं अगर मिल रहा है तो सही है और नहीं मिल रहा यही तो यूजर आपकी पोस्ट को छोड़कर दूसरी पोस्ट पढ़ने लड़ेगा जिससे आपके ब्लॉग का bounse rate बढ़ जायेगा 

और आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाएगी तो इसलिए आप हेल्पफुल कंटेंट लिखें जिससे जब कोई यूजर आपकी पोस्ट पढ़े तो उसको सब कुछ मिले जो वो जानना चाहता है आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद उसको कोई और पोस्ट पढ़ने की जरूर ही न पड़े तो इस प्रकार से अपने On Page SEO Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सब कुछ जान लिया तो चलिए अब इस पोस्ट को आगे बढ़ते हैं। 

On Page SEO और Off Page SEO में क्या अन्तर है?

तो चलिए अब On Page SEO और Off Page SEO में क्या अन्तर है इसके बारे में जानते हैं अपने ब्लॉग रैंक करने के लिए ब्लॉग के अंदर जैसे टाइटल ,यूआरएल ,मेटा टैग आदि में जो Optimization किया जाता है उसको On Page SEO कहते हैं और ब्लॉग को रैंक करने के लिए ब्लॉग से बाहर जैसे Backlinks ,Guest Posting आदि को Off Page कहा जाता है 

अपने ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करने के लिए उसका On Page और Off Page दोनों SEO करना बहुत जरूरी होता है अगर चाहे तो बिना Off Page SEO किये अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत समय देना होगा तब जाकर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा लेकिन अगर आप Off Page SEO करते हैं तो बहुत कम समय में ही अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं। 

FAQ:(On Page SEO In Hindi)

ऑन पेज SEO कितने प्रकार के होते हैं?

On Page SEO के Keyword research ,URL ,Meta Tag आदि बहुत से भाग होते हैं जिसको Optimize करना होता है जिसके बाद आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं। 

SEO से रिजल्ट देखने में कितना समय लगता है?

अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करने के बाद आपके ब्लॉग को रैंक करने में दो से तीन महीने लग सकते हैं। 

निष्कर्ष:(On Page SEO क्या होता है?)

अगर सच में अपने ब्लॉग को रैंक करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आप On Page SEO की checklist को जरूर फॉलो करें जिस प्रकार मैं आपको इस पोस्ट में बताया हूँ उसी प्रकार से अपने ब्लॉग को Optimize करें तो On Page SEO क्या होता है यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बतायें इसमें मैं आपको On Page SEO कैसे करते हैं इसके बारे में भी बताया हूँ 

जिससे आप अपने ब्लॉग को SEO को बेहतर बना सकते हैं सर्च में टॉप पर रैंक कर सकते हैं अगर इस पोस्ट Related आपको किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बतायें और अगर इस पोस्ट आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment