Backlinks क्या होते हैं और Backlinks कैसे बनायें?

दोस्तों, क्या आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना चाहते हैं और ट्रैफिक लाना चाहते हैं, लेकिन आपको Backlinks कैसे बनाएं इसके बारे में नहीं पता है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में मैं बैकलिंक के बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में बताऊंगा।

Backlinks कैसे बनायें

जिसके माध्यम से आप बैकलिंक बनाना सीख सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और बैकलिंक कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में जानते हैं।

Backlinks क्या होते हैं?

जब किसी ब्लॉग या वेबसाइट द्वारा किसी दूसरी वेबसाइट के पेज या पोस्ट को लिंक किया जाता है, तो उसे Backlinks कहते हैं। जो भी वेबसाइट किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को लिंक देती है, तो उसके द्वारा उस वेबसाइट को Link Juice मिलता है।

जिसके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग Improve होती है और ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। जितना ज्यादा backlinks होंगे, उतना ही जल्दी वेबसाइट के पेज व पोस्ट गूगल में इंडेक्स होंगे और रैंक करेंगे।

जैसे मान लीजिए website1.com पर किसी वेब पेज या पोस्ट में website2.com को लिंक किया जाता है, तो दूसरी वाली वेबसाइट को पहली वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है। और दूसरी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ने लगती है जब कोई यूजर या क्रॉलर पहली वेबसाइट पर आते हैं।

तो बैकलिंक के जरिए दूसरी वेबसाइट पर भी विजिट करते हैं, जिससे दूसरी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक बढ़ता है।

Backlinks के प्रकार –

Backlinks किसे कहते हैं, इसके बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Backlinks कितने प्रकार की होती हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो मैं आपको बता देता हूँ कि Backlinks दो प्रकार की होती हैं: पहला Do – Follow Backlinks और दूसरा No – Follow Backlinks। इन दोनों के बारे में मैंने Details में बताया है।

1. Do – Follow Backlinks

किसी वेबसाइट को Do Follow Backlinks मिलता है, तो उसके माध्यम से Link Juice पास होता है। जिससे अगर पहली वेबसाइट पर क्रॉलर आते हैं, तो बैकलिंक्स के माध्यम से दूसरी वेबसाइट को भी क्रॉल करते हैं, जिससे उन ब्लॉग की Indexing Fast हो जाती है।

अगर सीधे-सीधे कहूं, तो Do Follow Backlinks किसी भी वेबसाइट की Ranking और Crawling बढ़ाने में बहुत मदद करता है।

2. No – Follow Backlinks

No – Follow Backlinks से केवल यूजर ही वेबसाइट पर जाते हैं, क्रॉलर नहीं जाते हैं। जैसे मान लीजिए, अगर किसी वेबसाइट द्वारा दूसरी वेबसाइट को No Follow Backlinks दिया गया हो, तो जब कोई यूजर उस वेबसाइट पर विजिट करेगा।

तो उस लिंक के माध्यम से दूसरी वेबसाइट को विजिट कर सकता है, लेकिन क्रॉलर उस बैकलिंक के माध्यम से दूसरी वेबसाइट को नहीं क्रॉल करेंगे।

इस प्रकार से No Follow Backlinks Crawling तेज तो नहीं करता है, लेकिन ट्रैफिक जरूर बढ़ता है, क्योंकि जब कोई यूजर पहली वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर विजिट करता है, तो रेफरल ट्रैफिक आता है।

Backlinks बनाने के फायदे:

Backlinks बनाने के बहुत से फायदे होते हैं, लेकिन सभी लोगों को नहीं पता होता है। इसलिए नीचे मैं बैकलिंक के कितने फायदे होते हैं, सभी के बारे में बताया हूँ।

  • Organic Traffic – बैकलिंक के माध्यम से वेबसाइट की रैंकिंग गूगल में बढ़ती है, जिसके कारण जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट से रिलेटेड कोई टॉपिक गूगल में सर्च करता है, तो आपकी वेबसाइट पहले पेज पर रैंक करती है, जिससे आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic बढ़ता है।
  • Fast Indexing – जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूँ कि Backlinks के माध्यम से क्रॉलर आपकी वेबसाइट पर आते हैं और वेबसाइट को क्रॉल करते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट की Indexing Fast हो जाती है।
  • Referral Traffic – बैकलिंक बनाने से जब आपके वेबसाइट पर रेफरल ट्रैफिक भी आता है, जब कोई व्यक्ति वेबसाइट पर जाता है। अगर उस वेबसाइट द्वारा आपकी वेबसाइट को बैकलिंक मिला रहता है, तो लिंक के माध्यम से वह व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर भी आता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर रेफरल ट्रैफिक बढ़ता है।
  • Increase Domain Authority – Backlinks बनाने से ब्लॉग या वेबसाइट का DA (Domain Authority) बढ़ती है, जिससे वेबसाइट की रैंकिंग जल्दी डाउन नहीं होती है। और जब आप कोई नई पोस्ट अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर करते हैं, तो वह पहले पेज पर रैंक करती है।
  • SEO Friendly – Backlinks बनाने से आपकी वेबसाइट का Off Page SEO बेहतर होता है, जिससे गूगल आपकी वेबसाइट को ब्रांड की नजर से देखता है।

2025 में Backlinks कैसे बनाएं?

Backlinks के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Backlinks कैसे बनाए जाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। नीचे मैं आपको कुछ बैकलिंक बनाने के तरीकों के बारे में बताया हूँ। उन तरीकों से आप बहुत आसानी से बैकलिंक बना सकते हैं।

1 – Guest Posting

बैकलिंक बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका Guest Posting होता है, क्योंकि इससे वेबसाइट को Do Follow Backlinks मिलता है। जो वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने में बहुत मदद करता है। इसके लिए आपको अपने वेबसाइट से रिलेटेड बड़ी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना होता है।

और उस कंटेंट में अपनी वेबसाइट को लिंक करना होता है। हालांकि सभी वेबसाइट फ्री गेस्ट पोस्ट नहीं स्वीकार करती हैं, लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट भी होती हैं जो फ्री में ही गेस्ट पोस्ट Allow करती हैं।

तो इसके लिए आप अपने Niche से रिलेटेड बड़ी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए ईमेल करें। जिसके बाद उस वेबसाइट का मालिक कंटेंट लिखने के लिए बोलता है।

उस वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाकर ट्रैफिक ला सकते हैं।

2 – Exchange Backlinks

Exchange Backlinks के जरिए भी आप Do Follow Backlinks बना सकते हैं। इसके लिए आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड वेबसाइट पर Backlinks Exchange करने के लिए बोलें। जब दूसरी वेबसाइट का मालिक Backlinks Exchange करने के लिए तैयार हो जाता है।

तो आप लोग आपस में Backlinks Exchange कर सकते हैं और अपने लिए बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं।

3 – Buy Backlinks

अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे हैं, तो बैकलिंक खरीद भी सकते हैं। बैकलिंक खरीदने के लिए अपनी वेबसाइट के Niche से रिलेटेड बड़ी वेबसाइट पर जाकर बैकलिंक खरीदने के लिए मेल करें। जब उस वेबसाइट का मालिक आपको बैकलिंक बेचने के लिए तैयार होता है।

तो उसे आप बैकलिंक बेचकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपको अपनी वेबसाइट के टॉपिक से रिलेटेड वेबसाइट से भी बैकलिंक खरीदना है।

4 – Natural Backlinks

Natural Backlinks भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट लिखने की जरूरत होती है। जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट होता है, तो आपकी वेबसाइट गूगल में जल्दी ही रैंक करने लगती है।

तो जितनी भी आपकी niche से रिलेटेड छोटी वेबसाइट होती हैं, वे आपकी वेबसाइट को Backlink देती हैं, क्योंकि कंटेंट में External Links भी देना जरूरी होता है।

5 – Redirection

Redirection से भी आप बैकलिंक बना सकते हैं। अगर आपके पास पहले से ही कोई ऐसी वेबसाइट है, जिस पर बहुत ज्यादा बैकलिंक हैं, तो उस वेबसाइट को आप अपनी नई वेबसाइट पर Redirect करके Backlinks प्राप्त कर सकते हैं।

इससे जितने भी आपके पुराने ब्लॉग या वेबसाइट पर बैकलिंक मिले रहेंगे, वे बैकलिंक्स आपकी नई वेबसाइट पर ट्रांसफर हो जाएंगे। तो इस प्रकार से आप Redirection के जरिए भी बैकलिंक बना सकते हैं।

6 – Directory Submission

Directory Submission के जरिए भी बैकलिंक बना सकते हैं। इंटरनेट पर आपको बहुत सी Directory Submission वेबसाइट मिल जाएंगी, जिनमें आप अपनी वेबसाइट को जोड़कर बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इससे No Follow Backlinks मिलता है।

लेकिन फिर भी इससे आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ती है और वहां से आपकी वेबसाइट पर रेफरल ट्रैफिक भी आता है।

Directory Submission बैकलिंक बनाने के लिए गूगल में Directory Submission वेबसाइट लिखकर सर्च करें। फिर आपको बहुत सी वेबसाइट दिख जाएंगी। उनमें से किसी भी वेबसाइट में रजिस्टर करके अपनी वेबसाइट को लिंक कर सकते हैं।

7 – Blog Submission

Blog Submission से भी बैकलिंक बना सकते हैं। यह भी बिलकुल Directory Submission की तरह ही होता है। इसके लिए भी इंटरनेट पर आपको बहुत सी Blog Submission वेबसाइट दिख जाएंगी। उनमें से किसी भी वेबसाइट में रजिस्टर करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को जोड़ सकते हैं और बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आप गूगल में Blog Submission वेबसाइट लिखकर सर्च करें। फिर आपको बहुत बड़ी-बड़ी Blog Submission वेबसाइट की लिस्ट दिख जाएगी। उन वेबसाइट में आप अपना ब्लॉग सबमिट करके बैकलिंक बना सकते हैं।

8 – Profile Backlinks

Profile Backlinks भी बैकलिंक बनाने का बहुत अच्छा तरीका है। जब किसी बड़ी वेबसाइट में रजिस्टर करके उसके Bio में अपनी वेबसाइट का यूआरएल जोड़ते हैं, तो उसे Profile Backlinks कहते हैं। प्रोफाइल बैकलिंक बनाने के लिए आप गूगल में Profile Backlinks Website लिखकर सर्च करें।

जिसके बाद आपको बहुत सी वेबसाइट दिख जाएंगी। उन वेबसाइट में अकाउंट बनाएं। प्रोफाइल बनाते समय आपको वेबसाइट का यूआरएल जोड़ने का ऑप्शन दिखेगा।

तो उसमें आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल जोड़ें। जिसके बाद आपका Profile Backlinks बन जाएगा।

9 – Forum Website

Forum वेबसाइट के जरिए भी बैकलिंक बना सकते हैं। फोरम वेबसाइट में सवालों के जवाब दिए जाते हैं। तो ऐसे में आप उन वेबसाइट पर रजिस्टर करें। फिर आपको बहुत से सवाल दिखेंगे। उन सवालों के जवाब आप अपनी भाषा में दें।

और उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक भी जोड़ें, जिससे उस वेबसाइट से आपकी वेबसाइट को बैकलिंक मिलेगा। नीचे पॉपुलर Forum Website इस प्रकार हैं:

  • Quora (High DA)
  • Reddit (Niche-Based Subreddits)
  • Warrior Forum (Marketing & SEO)
  • Digital Point (SEO & Business)
  • Black Hat World (SEO & Affiliate Marketing)

10 – Comments Backlinks

कमेंट बैकलिंक भी बनाने का बहुत अच्छा तरीका है। आपने देखा होगा कि बहुत सी वेबसाइट होती हैं, जिनमें कमेंट करने का ऑप्शन होता है और साथ में वेबसाइट का यूआरएल भी जोड़ने का ऑप्शन होता है। इसके लिए आप अपनी वेबसाइट की niche से रिलेटेड वेबसाइट पर कमेंट करें और अपनी वेबसाइट का यूआरएल भी जोड़ें।

जिससे आपकी वेबसाइट को बैकलिंक प्राप्त होगा। इसके लिए आप अपने वेबसाइट से रिलेटेड कोई कीवर्ड गूगल में सर्च करें। फिर आपको बहुत सी वेबसाइट दिखेंगी। उनमें कमेंट करके बैकलिंक बना सकते हैं।

Backlinks कैसे चेक करें?

बैकलिंक बनाना तो आपने सीख लिया, तो चलिए अब अपनी वेबसाइट का बैकलिंक चेक करना सीखते हैं। लेकिन उससे पहले मैं आपको बता देता हूँ कि जब आप बैकलिंक बनाएंगे, तभी बैकलिंक नहीं Show होगा। बैकलिंक इंडेक्स होने में समय लगता है।

जब आपकी बैकलिंक इंडेक्स हो जाती है, तभी वह दिखती है। अपनी वेबसाइट का बैकलिंक चेक करने के लिए आप गूगल पर Backlinks Checker Tools लिखकर सर्च करें। फिर आपको बहुत से टूल दिख जाएंगे। उनमें से किसी भी टूल के जरिए अपना बैकलिंक चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Backlinks कैसे बनाएं

दोस्तों, आपको मेरा यह लेख कैसा लगा? इसमें मैंने आपको बैकलिंक के बारे में पूरी जानकारी जैसे बैकलिंक क्या है, बैकलिंक कितने प्रकार की होती है, बैकलिंक बनाने के फायदे, बैकलिंक कैसे बनाए जाते हैं आदि सभी के बारे में बताया है।

अगर आपको बैकलिंक के बारे में कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आपको Backlinks कैसे बनाएं, मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – High-Quality Backlinks Kaise Banaye

Q1. Backlinks क्यों जरूरी होता है?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता देता हूँ कि ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए बैकलिंक जरूरी नहीं होता है। अगर आपका कंटेंट अच्छा है, तो बिना बैकलिंक के भी रैंक कर सकते हैं।

Q2. क्या Backlinks बनाने से वेबसाइट रैंक करती है?

जी हाँ! बैकलिंक बनाने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है, लेकिन ध्यान रहे कि आपको अपनी टॉपिक से रिलेटेड वेबसाइट पर ही बैकलिंक बनाना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top