6 Best WordPress Slider Plugins In Hindi-2024

क्या आप भी एक ब्लॉगर हो और अपने ब्लॉग Slideshow लगकर अपने ब्लॉग को Attractive बनाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की सबसे अच्छा स्लाइडर प्लगइन कौन सा है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में मैं 6 Best WordPress Slider Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिसमे आप अपने अनुसार किसी भी एक प्लगइन को चुन सकते हैं 

Best-Wordpress-Slider-Plugins-In-Hindi

और अपने ब्लॉग Slideshow लगा सकत्ते हैं तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Best WordPress Slider Plugins In Hindi

आपके ब्लॉग में Slider लगाकर उसको बेहतरीन डिज़ाइन करने के लिए और Responsive बनाने के लिए निचे कुछ Plugins के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग में Use कर सकते हैं। 

Slider By WP 

Slider By WP एक बहुत ही अच्छा Slider प्लगइन है जिससे आप अपने ब्लॉग के Page Post और Widgets आदि में स्लाइडर लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग को ज्यादा Attractive बना सकते हैं इस plugin से जो भी Slider अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लगाएंगे वह Fast Load होगा जिससे आपके ब्लॉग की Loading Speed कभी भी कम नहीं होगी 

इस Slider By WP प्लगइन को 10web द्वारा Develop किया गया है यह प्लगइन Images और Videos सभी प्रकार Format Support करता है जिससे आप Slider में Images Videos आदि लगा सकते हैं और उसे Slide के रूप में दिखा सकते हैं 

इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में बहुत आसानी से और fast Slider लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग को User Friendly बना सकते हैं इसमें आपको कई प्रकार के Transaction Effect देखने को मिलेंगे जिससे अपने ब्लॉग के अनुसार Customize कर सकते हैं इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आपको बहुत Layer और Transition Effect देखने को मिलता है। 
  • इससे आप Slide में लगाए Image पर Watermark भी लगा सकते हैं। 
  • इससे आप बहुत कम समय और बेहतर Slider अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं। 
  • इस प्लगइन को बहुत आसानी से Setup भी कर सकते हैं। 
  • किसी भी Slider को अपने ब्लॉग के अनुसार Customize कर सकते हैं। 

Metaslider 

अब अगर सबसे अच्छा WordPress Slider Plugin कौन सा है तो इसमें Metaslider भी आता है जो की एक बहुत अच्छा Slider Plugin है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में बहुत आसानी से और बहुत सुंदर Slider Create कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को Attractive बना सकते हैं इस प्लगइन को Updraft Team द्वारा बनाया गया है 

जो किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट में Slider लगाने में हेल्प करता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने Blog या Website में सूंदर स्लाइडर लगा सकते हैं इससे आप SEO Friendly और Unique Slideshow लगा सकते हैं इस प्लगइन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है अगर आप Beginner हैं तो भी आप इससे अपने ब्लॉग के बहुत ही अच्छा Slider लगा सकते हैं 

इसमें Customization के आपको बहुत से Option देखने को मिलते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग को बेहतर और सूंदर Slide Create कर सकते हैं WordPress पर इसके 800000+ Active Users हैं इससे आप चार प्रकार का Slideshow बना सकते हैं जो इस प्रकार हैं(Flex Slider,Nevo Slider ,Coin Slider,Responsive Slides) इसके और भी कुछ अच्छे Features इस प्रकार हैं.. 

  • इसको आप Gutenberg के साथ भी इनस्टॉल कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Drag And Drop की सुविधा मिलती है। 
  • इससे आप Full Width Slider Slow भी लगा सकते हैं। 
  • इसमें आपको Image Cropping का भी ऑप्शन मिलता है। 
  • इसमें फ्री में आपको 11 Template देखने को मिलते हैं। 
  • यह एक Fast , Responsive और SEO Friendly Slider Create करता है। 
  • इसमें बहुत Easy Interface है जिससे Beginner भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

Master Slider

Master Slider एक बहुत ही अच्छा Slider प्लगइन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में सूंदर स्लाइडर लगा सकते हैं यह एक Free Slider Plugin है जिससे अपने ब्लॉग में फ्री में ही Image Slide और Video Slide बना सकते हैं इसमें सभी Device के लिए अलग अलग Option होता है जिससे Customize करके Responsive बना सकते हैं 

इसमें भी आपको Drag & Drop का ऑप्शन मिलता है जिससे आप एक बेहतर Slide Create कर सकते हैं इसमें Super Smooth Transition और Touch Navigation के साथ आता है इसको आप वर्डप्रेस में किसी भी Theme के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं WordPress पर 100000+ Active Users हैं इसके कुछ टॉप Features इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आपको Drag&Drop Facility मिलती है। 
  • यह एक Responsive प्लगइन है। 
  • इसमें आपको Touch Swip Navigation भी मिलता है। 
  • इसमें आपको 6 Modern Skin मिलती है। 
  • इसमें आपको Mouse Wheel Navigation का भी Option मिलता है। 
  • इसमें 6 से ज्यादा Slide Transition मिलते हैं। 
  • इससे Slide और Tab को भी Customize कर सकते हैं। 

Meteor Slide 

अब Best Slider Plugins In Hindi की इस लिस्ट में Meteor Slide प्लगइन आता है जो की एक बहुत ही अच्छा Slider Plugin है यह प्लगइन Shortcode Widgets और Templates Tag के साथ आता है यह Slide Show के लिए Responsive और Fluide Theme देता है इसमें आपको 20 से ज्यादा Transition Style देखने को मिलता है 

इस प्लगइन को Jquory Cycle द्वारा बनाया गया है इसके वर्डप्रेस पर लगभग 40000 से ज्यादा Active Users हैं इस प्लगइन का ज्यादा समय से कोई भी Update नहीं आया जिसके कारण ये आपके ब्लॉग में Bug Create कर सकता है और हो सकता है की इस समय इस प्लगइन का इस्तेमाल करने में कुछ प्रॉब्लम आ सकती है इसके कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं… 

  • इसमें किसी प्रकार की फाइल को बहुत आसानी से Integrated कर सकते हैं। 
  • इससे आप एक Responsive Slider बना सकते हैं। 
  • इसमें आपको 20 से भी ज्यादा Transition Style देखने को मिलता है। 
  • इसमें आपको Slideshow Navigation मिलता है। 
  • इससे आप Multiple Slide Create कर सकते हैं। 

Soliloquy

Soliloquy भी एक बहुत ही अच्छा Slider Plugin है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में Responsive Slide बना सकते हैं जो की सभी Device में बहुत अच्छे से ओपन होता है यह एक बहुत Easy Slider Plugin है जिससे Begginer भी इस प्लगइन को बहुत आसानी से Use कर सकता है इसके कुछ Features इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आपको Drag & Drop की Facility मिलती है। 
  • इससे आप एक Responsive Slider Create कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Pre Made Slider Templates भी मिलता है। 
  • यह आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Optimize करने भी Help करता है। 
  • इससे आप Lightbox Slider बना सकते हैं। 

Cyclone Slider

अगर Best slider plugins की बात करें तो Cyclone भी एक बहुत अच्छा Slider Plugin है जिससे आप अपने ब्लॉग में सूंदर स्लाइड लगा सकते हैं इस प्लगइन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है यह अपने यूजर के simple interface Create करता है जिससे New Blogger भी इसका इस्तेमाल कर सकता है 

इसमें आप Image ,Youtube, Veimio ,Custom HTML और Testimonial Slide के अलावा भी कई प्रकार के Templates चुन सकते हैं इसके कुछ Features इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आपको चार प्रकार के Templates मिलते हैं जिसे आप अपने अनुसार Select कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Selective Loading का Option मिलता है। 
  • इसमें आपको पांच अलग अलग प्रकार के Slide Elements देखने को मिलते हैं। 
  • इसमें आपको Translition Ready और RTL Support मिलता है। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ:(Best Slider Plugins For WordPress In Hindi)

क्या ब्लॉग के स्लाइड जरूर होता है?

वैसे तो ब्लॉग में स्लाइड लगाना जरूर नहीं होता है लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Attractive बनाना चाहते हैं तो Slide Slow लगा सकते हैं। 

ब्लॉग में किस प्रकार का स्लाइड लगाना चाहिए?

आपको अपने ब्लॉग के अनुसार Slideshow लगाना चाहिए जिससे आप जो स्लाइड अपने ब्लॉग में लगाए उससे User Engage हो। 

निष्कर्ष:(Best WordPress Slider Plugins In Hindi)

इसमें से सबसे अच्छा में Meta Slider Plugin लगता है जो Free में ही बहुत ज्यादा Features Provide करता है मुझे उम्मीद है की आपको Best WordPress Slider Plugins In Hindi यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी इस पोस्ट में मैं आपको 6 Best Slider Plugins के बारे में बताया हूँ जिसमे से आप अपने अनुसार किसी भी प्लगइन को सेलेक्ट कर सकते हैं 

अगर इस पोस्ट से आपको Best Slider Plugins Find करने में मदद मिली हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media साइट पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment