5 Best WordPress Related Post Plugins In Hindi -2024 

दोस्तों क्या आप भी एक Blogger हैं और अपने ब्लॉग में Related Post को दिखाना चाहते हैं और आपको Best WordPress Related Post Plugins In Hindi के बारे में पता नहीं है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में 5 Related Post Plugin के बारे में बताया हूँ जिसे आप अपने ब्लॉग में Use कर सकते हैं और Related पोस्ट को दिखाकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं 

Best WordPress Related Post Plugins In Hindi

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे अच्छा Related Post Plugin कौन सा है इसके बारे में जानते हैं। 

Related Post Plugins क्या होता है?

वर्डप्रेस में सबसे अच्छा Related Post Plugin कौन सा है इसके बारे में जानने से पहले Related Post Plugins किसे कहते हैं इसके बारे में जानते हैं जब आप गूगल में किसी भी Quory को सर्च करते होंगे तो आपके सामने बहुत से ब्लॉग पोस्ट दिखते होंगे जिसमे अगर आप किसी एक ब्लॉग पोस्ट क्लिक करते हैं तो उस ब्लॉग पोस्ट पर जाने के बाद आपको उस पोस्ट रिलेटेड निचे और भी पोस्ट देखने को मिलती है 

तो इस प्रकार से related blogpost को अपने ब्लॉग वर्डप्रेस ब्लॉग में दिखने के लिए जिस प्लगइन का इस्तेमाल किया जाता है उसे हम Related Post Plugin कहते हैं इससे जब कोई यूजर आपके एक पोस्ट पर आता है और उस पोस्ट से Related उसको बहुत सी पोस्ट दिखती है तो वो उन पोस्ट को भी पढ़ता है जिससे वह यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकता है और आपके ब्लॉग का Bouns Rate कम होता है 

जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं तो चलिए अब Best Ralated Post Plugins For WordPress In Hindi के बारे में जानते हैं                                                                                                                                            

Best WordPress Related Post Plugins In Hindi 

इसमें मैं आपको 5 best WordPress related post plugin के बारे में बताया हूँ जो निचे इस प्रकार हैं इसमें से आप किसी भी प्लगइन को अपने हिसाब से अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Yet Another Related Post Plugin 

yet-another-related-post-plugin-in-hindi

इसमें सबसे पहले नंबर पर Yet Another Related Post Plugin आता है यह एक बहुत ही अच्छा और Populer WordPress Plugin है इसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Related Post को दिखा सकते हैं यह Plugin Free और Premium दोनों में आता है अगर आप इसका Premium Version लेते हैं तो इसमें आपको बहुत सरे Advance Features देखने को मिल जायेंगे 

लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग से अभी ज्यादा पैसे नहीं कमा रहे हैं तो आप इसका Free Version भी Use कर सकते हैं  प्लगइन किसी भी ब्लॉग में Related Post दिखने के लिए Internal Algorithm का इस्तेमाल करता है जिससे Advance Search करके यूजर को Related Post Show करता है 

इस प्लगइन में आपको Thumbnail और Preview Post को Enable करने का Option होता है जिससे Enable करके आप related पोस्ट का Thumbnail यानि Feauterd Image भी दिखा सकते हैं इसमें आप Custom Post Type को भी use कर सकते हैं इस प्लगइन में RSS Feed भी Show होता है। 

Yet Another Related Post Plugin के बेहतरीन Features इस प्रकार है। 

  • इसमें आप Custom Post का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने अनुसार किसी भी पोस्ट को दिखा सकते हैं। 
  • इसमें RSS Feed भी दिखाई देता है। 
  • आपके पोस्ट के टॉपिक के अनुसार Related Post को दिखाता है। 
  • किसी Theme के साथ आप इसका Customization कर सकते हैं। 
  • इसमें आप अपने ब्लॉग के डिज़ाइन के अनुसार Customize कर सकते हैं। 

Contextual Related Post Plugin 

contextual-related-post-plugin-in-hindi

अगर हम Best WordPress Related Post Plugins In Hindi की बात करें तो Contextual Related Post भी बहुत अच्छा Plugin है जिससे आप अपने ब्लॉग में Related Post को दिखा सकते हैं यह आपकी Related Blogpost का Thumbnail और कुछ Content दिखता है जो बहुत ही Clickable होता है अगर आप अपने पोस्ट में Features Image नहीं लगाए होते हैं तो वो आपके कंटेंट से किसी भी Image को उठाकर thumbnail में दिखता है 

इस प्लगइन में आप Thumnail को दिखने के लिए कोई भी Templates नहीं आता है यह Simple Bullet Point में आपके Related पोस्ट को दिखता है और अगर आप चाहे तो इसमें आप CSS Code का इस्तेमाल करके उसे अपने हिसाब से डिज़ाइन कर सकते हैं इस प्लगइन के कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं। 

  • यह प्लगइन आपके Content और Tag के अनुसार Related Post को दिखाता है। 
  • यह प्लगइन आपके ब्लॉग के डिज़ाइन में इम्प्लीमेंट हो जाता है। 
  • आप अपने हिसाब से भी इसे Customize कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Related Post में जीतनी पोस्ट दिखानी है अपने हिसाब से Setting कर सकते हैं। 
  • इस Plugin से आप अपने ब्लॉग के SEO(Search Engien Optimization) को भी बेहतर कर सकते हैं। 

Related Post By Taxonomy 

related-post-by-taxonomy-in-hindi

अपने ब्लॉग में Related Post को दिखाने के लिए Related Post By Taxonomy भी एक बहुत अच्छा प्लगइन है जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Related Post को दिखा सकते हैं यह प्लगइन भी आपके ब्लॉग में Tag और उस पोस्ट के कंटेट के अनुसार Related पोस्ट को दिखता है इसमें आप उस Tag या कंटेंट से Related जो भी नयी पोस्ट किये रहेंगे वही पोस्ट आपको Related Post में दिखायेगा 

इसमें अलग अलग प्रकार के Customization कर सकते हैं और आप जितना चाहे उतना पोस्ट Related Post में दिखा सकते हैं इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं.. 

यह प्लगइन आपके ब्लॉग में Categories,Tag और Content के अनुसार पोस्ट को सेलेक्ट करता है और Related Post में दिखाता है। 

  • इसमें आप अपने अनुसार Setting को Configer कर सकते हैं जैसे की आप Related Post में कितनी पोस्ट को दिखाना चाहते हैं अपने अनुसार Set कर सकते हैं। 
  • Related Post में आप टाइटल के साथ और भी क्या दिखाना चाहते हैं अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। 
  • यह प्लगइन में आपके ब्लॉग के डिज़ाइन के अनुसार Customize हो जाता है। 
  • इससे आप अपने ब्लॉग का SEO भी सुधार सकते हैं। 

Related Post Plugin For WordPress 

best-wordpress-related-post-plugins-in-hindi

अब हम Best Related Post Plugin In Hindi की इस List में हम आगे बढ़ते हैं और Related Post Plugin For WordPress के बारे में जानते हैं Related Post Plugin For WordPress भी एक बहुत अच्छा प्लगइन है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में Related Post को बहुत आसानी से दिखा सकते हैं यह प्लगइन आपके ब्लॉग में Related Post को दिखाने के लिए Cache का इस्तेमाल करता है 

इससे Related Post का Feature Image और और उस पोस्ट का टाइटल भी Show होता है इस प्लगइन के Features इस प्रकार हैं.. 

  • यह प्लगइन कंटेंट में Metadata के अनुसार पोस्ट को select करता है और Related Post में दिखाता है। 
  • इसको आप  अपने ब्लॉग के Theme अनुसार इसको Customize कर सकते हैं। 
  • यह प्लगइन पोस्ट को Select करने के लिए Categories और Tag का इस्तेमाल करता है। 
  • इससे आप नयी पोस्ट Related पुरानी Post को Update कर सकते हैं। 
  • इससे आप अपने ब्लॉग का SEO भी बेहतर कर सकते हैं। 

Inline Related Post 

inline-related-post-plugin-in-hindi

Inline Related Post भी एक बहुत अच्छा प्लगइन है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में Related Post को दिखा सकते हैं यह प्लगइन Related पोस्ट को पोस्ट के निचे नहीं बल्कि उस Post के अन्दर ही दिखता है जिससे यूजर चाहे उस पोस्ट को पढ़ भी सकता है या फिर नहीं भी पढ़ सकता है यह Plugin News Website के लिए बहुत ही पॉपुलर Plugin है 

इस प्लगइन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो और यूजर को Click करने की संभावना ज्यादा हो तब आप इस प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं इस प्लगइन के कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं.. 

  • इससे Related पोस्ट कंटेंट में ही दिखता है जिससे आप किसी भी पोस्ट को Promote कर सकते हैं। 
  • इसको आप किसी भी Theme के साथ Use कर सकते हैं और Theme के अनुसार Customize भी कर सकते हैं। 
  • इसमें आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी पोस्ट को दिखा सकते हैं। 
  • समय समय पर इस प्लगइन का Update Version आता रहता है। 
  • आप Related Post में कितनी पोस्ट दिखाना चाहते हैं उसको Set कर सकते हैं। 
  • इस प्लगइन का मदद से आप SEO(Search Optimization) को सुधार सकते हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ(सबसे अच्छा Related Post Plugin कौन सा है?)

क्या Related Post दिखने से ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है?

जी हाँ जब आपके ब्लॉग में Related Post दिखाई देती है तो यूजर जिस पोस्ट पढ़ रहा होता है उसके साथ में Related Post को भी पढ़ता है जिससे ब्लॉग का Bouns Rate कम होता है और आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ती है। 

क्या Free में Related Post Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं?

मैं इस पोस्ट में जितने भी Related Post Plugins For WordPress के बारे में बताया हूँ वो सभी प्लगइन Free और Paid दोनों Version में आते हैं जिससे अगर आप उसका Free Version Use करना चाहे तो कर सकते हैं। 

निष्कर्ष:(Best WordPress Related Post Plugins In Hindi)

इसमें मुझे सबसे अच्छा Inline Related Post प्लगइन लगा जिससे आप किसी भी पोस्ट को आप बहुत आसानी से Promote कर सकते हैं और अगर पोस्ट के निचे आपको Related पोस्ट दिखानी हो तो आप इसमें से किसी भी प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं उम्मीद है की आपको Best WordPress Related Post Plugins In Hindi यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी 

अगर इस पोस्ट से आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बतायें जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा अगर इस के माध्यम से आपको अपने ब्लॉग में Related पोस्ट को दिखाने में मदद मिली हो तो इस पोस्ट को अपने सभी Social Media साइट पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment