Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें – Best 22 तरीकों से – Begginer Guide

जितने भी नए ब्लॉगर होते हैं, सभी की यही प्रॉब्लम होती है कि आखिर अपने Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें? आपकी भी यही समस्या है तो, परेशान न हों! इस पोस्ट में कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें

सभी ब्लॉगर का यही सपना है कि उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आये और वो अपने ब्लॉग से बहुत सारा पैसे कमायें, लेकिन नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और समय देना होता है। तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। तो चलिए अब बिना देर किए अपने blog par traffic kaise laye इसके बारे में जानते हैं।  

Table of Contents

Blog ट्रैफिक क्या होता है?  

जब आपके ब्लॉग पर कोई भी यूजर विजिट करता है और आपकी पोस्ट को पढ़ता है, तो आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर या यूजर को ही आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कहा जाता है। यानी कि Blog पर आने वाले यूजर या विजिटर की संख्या को ही ब्लॉग के ट्रैफिक कहा जाता है।  

जैसे मान लीजिए आपके ब्लॉग पर Daily 1000 यूजर विजिट करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर Daily का ट्रैफिक 1000 है। और आपके ब्लॉग पर Daily 10000 यूजर विजिट करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर Daily का ट्रैफिक 10000 है।  

आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा यूजर आएंगे, उतना ज्यादा आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा। और ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा और आप अपने ब्लॉग से ज्यादा Earning भी कर पाएंगे। इस प्रकार अपने ब्लॉग की Authority बढ़ाने के लिए और पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी होता है।  

Blog ट्रैफिक कितने प्रकार का होता है?  

आपके ब्लॉग पर यूजर कई तरीकों से आते हैं, इसलिए आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी कई प्रकार का होता है। जिसमें मैं आपको कुछ ट्रैफिक के प्रकार बताता हूँ, जो इस प्रकार हैं:  

  • 1. Organic Traffic: ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी होता है। यह ट्रैफिक बहुत पॉपुलर ट्रैफिक है। जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई Keyword गूगल पर Search करता है और आपकी पोस्ट शो होती है, तो उस पोस्ट पर क्लिक करके आपके ब्लॉग को विजिट करता है। तो इस प्रकार के ट्रैफिक को Organic Traffic कहते हैं।  
  • 2. Social Media: जब आप अपनी Blog पोस्ट को या आपकी ऑडियंस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram आदि पर शेयर करते हैं, तो उस पर क्लिक करके जो विजिटर आते हैं, तो इस प्रकार के ट्रैफिक को Social Media ट्रैफिक कहते हैं।  
  • 3. Direct Traffic: जब कोई यूजर आपके ब्लॉग का या आपकी ब्लॉग पोस्ट का लिंक अपने Browser में Paste करके आपके ब्लॉग को विजिट करता है, तो इस प्रकार के ट्रैफिक को Direct Traffic कहते हैं।  
  • 4. Referral Traffic: जब किसी दूसरे ब्लॉग पर अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बनाते हैं या कोई Blogger आपके ब्लॉग का लिंक अपने ब्लॉग में ऐड करता है, तो उस लिंक पर क्लिक करके जो विजिटर आपके ब्लॉग पर विजिट करते हैं, तो इस प्रकार के ट्रैफिक को Referral Traffic कहा जाता है।  

Blog के लिए ट्रैफिक का क्या महत्व है?  

जब भी कोई Blogger अपना ब्लॉग बनाता है, तो उसका मुख्य उद्देश्य उससे पैसा कमाना होता है। और पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक का होना जरूरी है। जब तक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा, तब तक आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पाएंगे।  

और जब तक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा, तब तक आपका ब्लॉग पॉपुलर नहीं होगा। तो इस प्रकार से ब्लॉग को पॉपुलर बनाने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक का बहुत ज्यादा महत्व है।  

Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें?  

चलिए अब इस पोस्ट के Focus Keyword ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें इसके बारे में जानते हैं। वैसे तो ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सभी कुछ तरीकों को अपनाते हैं, जिसमें से मैं आपको 20 से ज्यादा तरीकों के बारे में बताता हूँ, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर Traffic ला सकते हैं और अपने ब्लॉग को पॉपुलर बना सकते हैं।  

1. Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखें:  

अगर आप एक नए Blogger हैं, तो शुरुआत में अपने ब्लॉग पर Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखें। क्योंकि जब कोई नया ब्लॉग बनता है, तो उसकी authority कम होती है। और उसकी Authority बढ़ाने के लिए पहले आप Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखें।  

फिर आपके ब्लॉग की Authority धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। तो आप Short Tail Keyword पर पोस्ट लिखें। मैं आपको शुरुआत में Long Tail कीवर्ड पर पोस्ट इसलिए लिखने के लिए बोल रहा हूँ क्योंकि Long Tail कीवर्ड का Competition कम होता है, जिसके कारण आप उस कीवर्ड पर अपने ब्लॉग को बहुत आसानी से रैंक कर पाएंगे।  

लेकिन ध्यान रहे, आपको अपने Niche से संबंधित ही Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखनी है। जैसे मान लीजिए मेरा Blog का Niche Blogging है, तो मैं उसी से संबंधित Long Tail कीवर्ड “Blog Par Traffic Kaise Laye” इस पर यह पोस्ट लिखा हूँ।  

अगर इसी प्रकार के Short Tail Keyword को देखूं “Traffic Kaise Laye” यह हो सकता है। इस प्रकार आप Long Tail keyword और Short keyword की पहचान कर सकते हैं। अपने ब्लॉग के लिए अच्छी पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।  

2. High Quality पोस्ट लिखें:  

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आप अपने ब्लॉग पर High Quality पोस्ट लिखें। मतलब आप जो भी पोस्ट लिखें, कहीं से भी Copy नहीं होनी चाहिए। उसे आप अपने Experience अपने पोस्ट में लिखें। और जो भी पोस्ट लिखें, उसमें पूरी जानकारी दें। अगर आप अपने ब्लॉग पर अधूरी जानकारी देते हैं, तो आपके ब्लॉग पर कोई भी यूजर नहीं आएगा।  

High Quality पोस्ट लिखने के लिए या ज्यादा लंबा पोस्ट लिखने के अपने पोस्ट में अनावश्यक न लिखें। अपने टॉपिक के बारे में ही लिखें, किसी और टॉपिक के बारे में न लिखें। आज के समय में लोग ज्यादा लंबा आर्टिकल पढ़ना पसंद नहीं करते हैं। तो ऐसे में आप कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश करें।  

जब आप अपने पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे, तो यूजर आपकी पोस्ट को पढ़ना पसंद करेंगे। और जब पूरा पोस्ट पढ़ेंगे, तो आपके ब्लॉग का Bounce rate कम होगा और आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी। और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।  

3. SEO Friendly पोस्ट लिखें:  

आपकी पोस्ट को High Quality के साथ-साथ SEO Friendly भी होना चाहिए। जब आपकी पोस्ट SEO Friendly रहेगी, तभी आपकी पोस्ट के बारे में Search Engine समझ पाएगा और यूजर को Query Search करने पर आपकी पोस्ट को दिखाएगा। आपके ब्लॉग पर Organic Traffic लाने के लिए आपकी पोस्ट का SEO Friendly होना बहुत जरूरी है।  

इस प्रकार आप अपनी पोस्ट को SEO Friendly बना सकते हैं:  

  • अपनी पोस्ट के Title में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें।  
  • Meta Description में Focus Keyword को use करें।  
  • External और Internal लिंक करें।  
  • पोस्ट के पहले और लास्ट पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करें।  
  • URL में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें।  
  • LSI Keyword का इस्तेमाल करें।  

4. Social Media Branding करें:  

कभी-कभी आपकी पोस्ट पर Social Media से बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है। इसलिए आप अपने ब्लॉग का Social Media पर Official Account बनायें और अपनी सभी पोस्ट को Social Media पर शेयर करें। इससे आपकी ब्लॉग की Value बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा।  

या अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है, तो आप Jetpack Plugin का इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को Automatic सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। जब आप इस प्रकार से अपने ब्लॉग के लिए Social Media Branding करते हैं, तो आपके ब्लॉग को Professional Look मिलता है।  

5. Schema Markup लगाएं:  

अपने ब्लॉग में Schema Markup लगायें। Schema Markup लगाने से आपके ब्लॉग का SERP (Search Engine Result Page) में बेहतरीन Snippet मिलता है। और Snippet के कारण ही आपकी Search में बेहतरीन Look दिखाई देती है, जिससे आपके पोस्ट को क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है। और आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक आता है।  

यह HTML Code होता है, जिसके माध्यम से Search Crawler आपकी पोस्ट को बेहतर Crawl कर पाएंगे और आपकी पोस्ट Fast Index होगी।  

6. Keyword Research करें:  

किसी भी ब्लॉग को रैंक करने के लिए और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Keyword बहुत ज्यादा मायने रखता है। इसलिए आप Keyword Research करके ही अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखें। Keyword Research एक Process होता है, जिसके माध्यम से हम अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित Keyword Find करते हैं।  

जिससे आपको पता चलता है कि कौन से कीवर्ड पर कितना Search Volume और कितना Competition है। जिससे हमें कुछ हद तक पता चलता है कि हमें कौन से कीवर्ड पर पोस्ट लिखनी चाहिए और कौन से कीवर्ड पर पोस्ट नहीं लिखनी चाहिए।  

अगर आपका ब्लॉग नया है और आपके ब्लॉग की Authority कम है, तो पहले आप Long Tail Keyword को Target करें, जिसमें आपको Competition कम मिलेगा और आप अपनी पोस्ट को बहुत आसानी से रैंक कर पाएंगे।  

7. ब्लॉग की Loading Speed तेज करें:  

अपने ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक लाने के लिए आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Fast करें। रिसर्च के अनुसार पाया गया है कि ब्लॉग 3 seconds के अंदर open हो जाता है, तभी यूजर उस ब्लॉग को बार-बार विजिट करता है।  

अपनी ब्लॉग की Loading Speed बढ़ाने के लिए Lightweight Theme को install करें और आपके ब्लॉग का Design Simple रखें। और Cache Plugin को install करें। जब आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast रहेगी, तो कोई यूजर आपकी पोस्ट पर करेगा। तो आपकी पोस्ट बहुत जल्दी open होगी।  

और जल्दी open होने के कारण आपकी पोस्ट पर बहुत ज्यादा क्लिक होंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। इस प्रकार ब्लॉग की Loading Speed भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सहायता करती है।  

8. Attractive Title बनायें:  

आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल ऐसा रखें कि यूजर आपकी पोस्ट देखते ही आपकी पोस्ट पर क्लिक करे। क्योंकि जब कोई यूजर कोई query गूगल में सर्च करता है, तो पोस्ट का टाइटल ही सबसे पहले दिखाई देता है। वो यूजर उसमे देखता है कि उसमें से कौन सी पोस्ट open करूँ।  

अगर आपकी पोस्ट का टाइटल उसे अच्छा लगता है, तो यूजर आपकी पोस्ट पर ही क्लिक करेगा। इस प्रकार आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए पोस्ट का टाइटल भी Helpful साबित हो सकता है। अपनी पोस्ट का टाइटल Attractive बनाने के लिए आपको यूजर के Intent को समझना होगा।  

जब आप यूजर के Intent को समझेंगे, तभी आप अपने पोस्ट के लिए Attractive Title बना पाएंगे। जैसे मान लीजिए, कोई यूजर “ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें” सर्च किया। तो इस Keyword को आप अपनी पोस्ट में रखने के साथ-साथ कुछ Numerical भी add करें। जैसे मैं इस पोस्ट में “ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें” इसके लिए 22 तरीके बताये हैं।  

तो इसको मैं पोस्ट के टाइटल में भी लिखा हूँ, जिससे यूजर को टाइटल देखकर ही समझ आ जायेगा कि मैं इस पोस्ट में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए इतने तरीकों के बारे में बताया हूँ।  

9. Social Media पर अपनी पोस्ट शेयर करें:  

नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा तरीका है। इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर बिना SEO किए भी ट्रैफिक ला सकते हैं। तो इसके लिए आप Social Media पर अपने ब्लॉग के नाम से Professional पेज बना लीजिए।  

और उस पेज पर अपनी सभी पोस्ट को शेयर करें। अगर वहां से आपकी पोस्ट like और Share मिलते हैं, तो गूगल में भी आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी, जहाँ से आपको Organic ट्रैफिक मिलेगा।  

10. Question Answer वाली वेबसाइट पर आर्टिकल लिखें:  

इंटरनेट पर आपको Question Answer वाली बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी। तो आप उन Websites पर Account बनायें और अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित article शेयर करें। और उस article में आप अपने ब्लॉग का लिंक लगायें। तो आपका article रैंक करता है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।  

इसका एक फायदा और भी है। इस प्रकार आप अपने ब्लॉग के लिए backlinks बना पाएंगे। और backlinks बनाने के कारण आपके ब्लॉग की authority भी बढ़ेगी।  

11. Youtube पर Videos Upload करें:  

आज के समय में लोग पढ़ने से ज्यादा Videos देखना पसंद करते हैं। तो आप Youtube पर अपने ब्लॉग Niche से संबंधित चैनल बनाएं। और जिस टॉपिक पर आप पोस्ट लिखें, उसी टॉपिक पर वीडियो बनाकर Youtube पर भी upload करें। और वीडियो के Description में अपनी पोस्ट का लिंक Add कर दें।  

जहाँ से लोग आपकी Videos देखने के साथ-साथ आपके पोस्ट को भी पढ़ेंगे। तो इस तरह से अपनी Youtube की audience को अपने ब्लॉग से भी जोड़ सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।  

12. Google Web Stories बनायें:  

अगर आप ब्लॉगर होंगे, तो आप Google Web Stories के बारे में जानते ही होंगे। यह बहुत बढ़िया तरीका है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का। आप चाहे तो अपने ब्लॉग पर ही Google Web Stories बनायें या तो एक नया ब्लॉग बनाकर उस पर Google Web Stories बनायें।  

जिसमें आप Text, Videos, Animation, Image Links लगा सकते हैं। तो आप अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित Google Web Stories बनायें और अपने ब्लॉग का लिंक लगायें। जब आपकी Web Stories पर Google Discover से ट्रैफिक आएगा, तो आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आएगा।  

और साथ में आप Google Web Stories पर Ads लगाकर उससे पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आपकी Web Stories गूगल के Discover Feed में रैंक करने लगेगी, तो आप बहुत ज्यादा कमाई कर पाएंगे।  

13. Web Push Notification लगायें:  

अगर आपके ब्लॉग पर कोई नया यूजर आए और आपकी पोस्ट को पढ़े, तो क्या गारंटी है कि वो दुबारा आपके ब्लॉग पर आएगा? तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर Web Push Notification लगायें। तो अगर कोई नया यूजर आपके ब्लॉग पर आएगा, तो उसे आपको ब्लॉग को Subscribe करने के लिए Notification आएगा।  

अगर वो यूजर आपके ब्लॉग को Subscribe कर लेता है, तो जब आप कोई नई पोस्ट अपने ब्लॉग पर शेयर करेंगे, तो उसका Notification उसके पास चला जायेगा। जहाँ से वो आपके पोस्ट को Read कर सकता है। इस प्रकार आपके ब्लॉग को जितने भी User Subscribe करेंगे, सभी को Notification जायेगा।  

अगर आपके ब्लॉग को 10000 यूजर Subscribe करते हैं, तो सभी के पास Notification जायेगा। तो यह भी बहुत अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का। Web Push Notification से आप जो पोस्ट Index नहीं हो, उस पर ट्रैफिक ला सकते हैं।  

14. Backlinks बनायें:  

जब कोई ब्लॉग नया होता है, तो उस ब्लॉग की authority बहुत कम होती है। जिसके कारण उस पर Organic ट्रैफिक लाने में बहुत मुश्किल होती है। तो अपने ब्लॉग की authority बढ़ाने के लिए Backlinks बनायें। Backlinks बनाने से आपकी ब्लॉग authority बढ़ेगी।  

और आपके ब्लॉग पर Organic traffic भी आने लगेगा। लेकिन ध्यान रहे कि आपको High Quality backlinks बनानी है। कुछ लोग अपने ब्लॉग की Authority बढ़ाने के लिए किसी भी ब्लॉग पर Backlinks बना देते हैं, जिससे उनके ब्लॉग की authority बढ़ने की जगह कम हो जाती है।  

तो इसलिए आप ऐसी गलती न करें। अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित दूसरे ब्लॉग पर Backlinks बनायें, जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा।  

15. पोस्ट को Update करें:  

आप अपनी पोस्ट को हमेशा Update करते रहें। क्योंकि कुछ टॉपिक होते हैं, जिसके बारे में हर समय बदलाव होते रहते हैं। तो अगर आप भी टॉपिक पर पोस्ट लिखें हैं, जिसके हमेशा कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है, तो आप उस पोस्ट को Update करते रहें। इससे आप अपने यूजर को Updated Information दे पाएंगे।  

जैसे मान लीजिए, आपने Google के बारे में कोई पोस्ट लिखी है। तो आपको पता ही होगा कि Google में हमेशा कुछ न कुछ Updates आते रहते हैं। तो उस Update के अनुसार आप अपनी पोस्ट को भी Update करें। पोस्ट Update करने से गूगल आपकी पोस्ट को रैंकिंग में ऊपर लाता है।  

तो अगर आप अपनी पोस्ट को Time to Time Update करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक की कमी नहीं रहती है। इसका एक फायदा और है कि जब आप अपनी पोस्ट को update करते हैं, तो Search में आपकी पोस्ट का Publish date नया दिखाई देगा, जिसके कारण आपकी पोस्ट पर ज्यादा क्लिक होंगे और आपके ब्लॉग का CTR (Click Through Rate) भी बढ़ेगा।  

16. Trending टॉपिक पर लिखें:  

अपने Niche से संबंधित Trending टॉपिक पर पोस्ट लिखें। क्योंकि जब किसी टॉपिक का trend होता है, तब उसका Search Volume भी ज्यादा होता है। तो ऐसे में अगर आप Trending Topics पर पोस्ट लिखते हैं, तो आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आएगा।  

अगर उस टॉपिक पर सबसे पहले आप ही पोस्ट लिखते हैं और पहले पेज पर आपकी पोस्ट रैंक करने लगती है, तो आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक की कमी ही नहीं रहती है। और आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक आएगा, तो गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की authority बढ़ेगी और आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जायेगा।  

17. ब्लॉग पोस्ट पर share button लगायें:  

अपने ब्लॉग पर शेयर बटन जरूर लगायें। जिससे अगर आपकी पोस्ट किसी भी यूजर को पसंद आती है और वो आपकी पोस्ट को अपने social media पर शेयर कर पाएगा। और जब आपकी audience आपका Support करेगी, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही ट्रैफिक होगा।  

क्योंकि जब कोई यूजर आपकी पोस्ट शेयर करेगा, तो आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक के साथ-साथ Social Traffic भी आएगा। और आपके ब्लॉग से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। इस प्रकार share button भी बहुत अच्छा जरिया हो सकता है आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का।  

18. ब्लॉग पर Attractive Headline बनायें:  

किसी को भी आपकी पोस्ट शेयर करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा, जब तक उस पर Clicks नहीं होंगे। इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए Attractive Headline बनायें, जिससे कि जब कोई यूजर आपकी ब्लॉग का लिंक या आपकी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करे, तो उस पर क्लिक भी आए।  

यानि कि आपके पोस्ट का टाइटल, Feature Image और Meta Description दिखें। तभी आपकी ब्लॉग की Headline Attractive बन पाएगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।  

19. Bloggers का Interview करें:  

आज के समय में लोग Successful लोगों की Success Story के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो अगर आप Successful Bloggers और Popular Bloggers का Interview अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं, तो लोग आपके ब्लॉग को पढ़ना पसंद जरूर करेंगे। जितने भी नए Blogger होंगे, वो आपके ब्लॉग पर आकर Successful Blogger की Story पढ़ेंगे।  

जिससे उनकी भी कुछ सीखने को मिलेगा। और वो उनकी Successful Story पढ़ने के बाद उन्हें भी Motivation मिलेगा। और वो एक Popular Blogger बन पाएंगे और अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे।  

20. Email Subscribe Button लगायें:  

अपने ब्लॉग में Email Subscribe Button जरूर लगायें। जब कोई यूजर अपनी Gmail id से आपके ब्लॉग को Subscribe करता है, तो जब भी आप कोई नई पोस्ट Publish करते हैं या कोई पोस्ट Update करते हैं, तो उसका Notification उनके पास चला जायेगा। और वो आपकी पोस्ट पढ़ पाएंगे।  

इस प्रकार आप एक ही पोस्ट कई बार update करके और उसका Notification अपने यूजर को भेजकर उस पर ट्रैफिक ला सकते हैं।  

21. Google के Algorithm का ध्यान रखें:  

आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Google के Algorithm का पालन करना है। क्योंकि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। लगभग 80% लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं। तो ऐसे में अगर आप गूगल के Algorithm का पालन नहीं करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा।  

और अगर आप Google के सभी Algorithm का पालन करते हैं, तो जब कोई यूजर आपकी ब्लॉग के टॉपिक से संबंधित कोई Query गूगल में सर्च करता है, तो आपकी पोस्ट रैंक करती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।  

22. Guest Posting करें:  

आप अपने ब्लॉग की authority बढ़ाने के लिए Guest Posting करें। जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के दूसरी वेबसाइट पर Backlinks बना पाएंगे। और जितना ज्यादा आप Guest Posting करेंगे, उतना ही ज्यादा आप Backlinks बनायेंगे। और जितना ज्यादा आप backlinks बनायेंगे, उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।  

निष्कर्ष – Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें?

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट “Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें” जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के 22 तरीकों के बारे में बताया है, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।  

इसमें मैं आपको एक-एक टॉपिक के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश की है। अगर आपको लगता है कि इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो कमेंट में जरूर बतायें।  

अगर आपको लगता है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी सही है और इससे आपको कुछ सीखने को मिला है, तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें?

Q1. ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए?  

वैसे तो मायने नहीं रखता है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए। अगर हिंदी ब्लॉग की बात करें, तो 4$ से 5$ का RPM मिलता है। अगर आप अपने ब्लॉग से Daily 1000rs से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो आपके ब्लॉग पर कम से कम दो से तीन हजार का ट्रैफिक आना चाहिए।  

Q2. ब्लॉग को बढ़ने में कितना समय लगता है?  

वो तो आपके ऊपर Depend करता है कि आप अपने ब्लॉग पर कितनी मेहनत करते हैं। जितनी ज्यादा मेहनत आप अपने ब्लॉग पर करेंगे, उतना ज्यादा ट्रैफिक आएगा।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top