5 Best WordPress Redirect Plugins In Hindi
क्या आप भी एक अच्छे Redirect प्लगइन की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि मैं इस पोस्ट में 5 Best WordPress Redirect Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिसमे से आप अपने अनुसार किसी एक प्लगइन को सलेक्ट कर सकते हैं और ब्रोकन लिंक को रेडिरेक्ट करके अपने ब्लॉग का SEO बेहतर बना सकते हैं
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे अच्छा रेडिरेक्ट प्लगइन के बारे में जानते हैं।
Redirect क्या होता है
Redirect एक SEO Proccess होता है जिसमे किसी भी पोस्ट या पेज को Redirect करके किसी दुसरे पेज पर भेजा जाता है इसका इस्तेमाल हम तब करते हैं जब किसी पोस्ट या पेज को Delete कर दिया जाता है फिर उस पेज या पोस्ट के यूआरएल को किसी दूसरे यूआरएल पर Redirect कर दिया जाता है जिससे उसका सारा ट्रैफिक आप दूसरे पेज पर ले सकते हैं
अगर आप सही तरीके से अपने ब्लॉग में redirection करते हैं तो इससे आपके ब्लॉग का SEO बेहतर होगा और सर्च में आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी तो चलिए सबसे अच्छा Redirect Plugin कौन सा है इसके बारे में जानते हैं।
Best WordPress Redirect Plugins In Hindi
अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Redirection के लिए कुछ प्लगइन के बारे में बताया हूँ जिसको निचे आप देख सकते हैं..
Redirection
इसमें सबसे पहले नंबर पर Redirection Plugin आता है इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में किसी भी प्रकार Redirection Enable कर सकते हैं इस प्लगइन में आपको 301 और 302 Redirect Facility मिलती है और 404 भी Redirection लगा सकते हैं यह Redirect Plugin वर्डप्रेस का बहुत पॉपुलर प्लगइन है इसके कुछ बेहतरीन फीचर इस प्रकार हैं…
- इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप 301 और 302 Redirect कर सकते हैं।
- इसमें आपको Wildcard Rediract का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप एक से ज्यादा यूजर को एक ही पेज पर Redirect कर सकते हैं।
- इससे आप Relative और Absulute किसी प्रकार के यूआरएल को Redirect कर सकते हैं।
- इसमें आपको Automatic Rediract का भी ऑप्शन मिलता है या फिर आप कहे तो Manual Redirect भी कर सकते हैं।
- इससे आप यूजर को किसी Parameter या heading पर Redirect कर सकते हैं।
Rank Math
Rank Math एक बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है यह एक SEO Plugin है लेकिन इससे आप अपने ब्लॉग में Redirection भी Enable कर सकते हैं और अपने ब्लॉग का SEO भी कर सकते हैं आज समय में Rank Math Plugin का इस्तेमाल बहुत से ब्लॉगर कर रहे हैं क्योंकि फ्री में ही आपको इसमें बहुत से Feature देखने को मिलते हैं इसके कुछ फीचर इस प्रकार हैं..
- इस प्लगइन से आप अपने ब्लॉग में 404 Redirect कर सकते हैं
- इसमें आपको Bulk Redirects का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप एक क्लिक में ही रेडिरेक्ट कर सकते हैं।
- इसमें आपको Redirects Setting को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है।
- इसमें आपको Wildcard Redirect करने के ऑप्शन मिलता है।
- यह आपको Smart Redirection का ऑप्शन देता है जिससे आप 404 पेज को आपके होम पेज पर रेडिरेक्ट कर देता है।
- इसमें आपको Conditional Redirect का भी ऑप्शन मिलता है।
301 Redirects
301 Redirect इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की यह प्लगइन किस लिए बनाया गया है इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत आसानी से 301 Redirect कर सकते हैं गूगल भी 301 Redirects Recomend करता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं…
- इस प्लगइन का Setup करना बहुत आसान होता है जिससे अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो बहुत आसानी से इसका सेटअप कर सकते हैं।
- इसमें आपको Bulk Redirect करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप एक ही क्लिक में रेडिरेक्ट का चालू कर सकते हैं।
- इसमें आपको Wildcard Redirect का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप पेज में किसी भी एक हैडिंग में भी रेडिरेक्ट कर सकते हैं।
- यह प्लगइन आपको 404 Error को डिटेक्ट करता है जिससे Broken लिंक को फिक्स करने यूजर Expirience को बढ़ा सकते हैं।
- इसमें भी Export और Import करने का ऑप्शन मिलता है।
Safe Redirect Manager
यह भी एक बहुत अच्छा Redirect प्लगइन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में 404,301और 302 रेडिरेक्ट को Enable कर सकते हैं इसका सेटअप करना बहुत आसान होता है जिससे नए ब्लॉगर बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके कुछ फीचर इस प्रकार हैं..
- इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में रेडिरेक्ट कर सकते हैं।
- इसमें आपको bulk redirect का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप बहुत आसानी एक क्लिक में Redirection Enable कर सकते हैं।
- इसमें आपको 404 Error Monitoring का भी फीचर देता है।
- इसमें आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है जिससे आपको कोई परेशानी होती है तो कस्टमर से बात करके उसको सही करावा सकते हैं।
- इसमें आपको Emport और export का भी ऑप्शन मिलता है।
Yoast SEO
Yoast SEO भी rank math की तरह एक बहुत पॉपुलर SEO Plugin है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हैं और Redirects को भी चालू कर सकते हैं अपने यूजर Experience को और बेहतर बना सकते हैं इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग सभी प्रकार के Redirects को Enable कर सकते हैं।
Redirect क्यों जरूरी होता है
मान लीजिये आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट से किसी भी Page या Post डिलीट कर दिया है लेकिन वो पोस्ट गूगल में रैंक कर रही है लेकिन जब कोई यूजर उस url पर Visite करता है तो Page Note Found का Error आता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है
तो इसलिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Redirects किया जाता है ताकि जब कोई यूजर उस यूआरएल पर जाये तो जिस भी पेज या पोस्ट पर आप Redirect किये हो उसपर Redirect हो जाये इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का SEO बेहतर होता है और सर्च में रैंकिंग बढ़ती हैं।
FAQ – Best Redirect Plugins For WordPress In Hindi
301 रीडायरेक्ट प्लगइन का उपयोग कैसे करें
301 रेडिरेक्ट प्लगइन का इस्तेमाल करने के लिए आप इस प्लगइन को अपने WordPress Dashboard में इनस्टॉल करें और उसका सेटअप करें फिर उसके बाद आप इस प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं।
क्या 301 रीडायरेक्ट अच्छा है?
जी हाँ अगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट में 301 रेडिरेक्ट करते हैं तो वो यूआरएल हमेशा के लिए रेडिरेक्ट हो जाता है जो आपके आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा देता है।
निष्कर्ष – Best WordPress Redirect Plugins In Hindi
मैं जितने प्लगइन के बारे में बताया हूँ इसमें से मुझे सबसे अच्छा Redirection प्लगइन लगता है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है सभी प्रकार के रेडिरेक्ट आप इससे कर सकते हैं मुझे उम्मीद है आपको Best WordPress Redirect Plugins In Hindi पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी अगर इस पोस्ट रिलेटेड आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं
और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।