आज के समय में लोग Blogging करने की सोचते हैं और वो अपना ब्लॉग बना लेते हैं लेकिन उसके बाद अपने ब्लॉग को Design करने के लिए Best WordPress Theme For Blogs In Hindi या सबसे अच्छी WordPress Theme कौन सी इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है तो इसी के लिए आज मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ
जिसमे मैं आपको 5 सबसे अच्छी WordPress Theme in hindi के बारे में के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने अपने ब्लॉग को बेहतर Design कर सकते हैं Search में अच्छी Ranking प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए अब Best WordPress Theme In Hindi इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Best WordPress Theme For Blogs In Hindi
मैं निचे आपको पांच ऐसी WordPress Theme के बारे में बताया हूँ जिसे आप अपने ब्लॉग में Install करके अपने ब्लॉग को सुन्दर Design कर सकते हैं अगर आप Begginer हैं तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये सभी Theme Easy To Use जिससे आप बहुत आसानी से अपने Blog को डिज़ाइन कर सकते हैं।
Generatepress
इसमें सबसे पहले नंबर पर Generatepress आती है यह एक बहुत अच्छा WordPress Theme है इस Theme मैं खुद अपने ब्लॉग में Use करता हूँ यह Light Weight Theme है इससे आपके Blogs और Website की Loading Speed Fast होती है यह एक Free और Premium दोनों Version में आता है अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप इसका Free Version use कर सकते हैं
लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग को और भी बेहतर Design करना चाहते हैं आपको इसका Premium Version लेना पड़ेगा यह के SEO Freiendly और User Friendly Theme जिससे आपके ब्लॉग Ranking बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा जिससे आपका ब्लॉग और वेबसाइट बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो जायेगा
इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं..
- यह एक Leight Weight Theme है इससे ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast होती है।
- इससे ब्लॉग और वेबसाइट का SEO(Search Engine Optimization) बेहतर होता है जिससे सर्च में आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है।
- इसके Premium Plan में ज्यादा Features देखने को मिलते हैं।
- इसके Free वाले Plan से अपने ब्लॉग को बेहतर Customize करके Google Adsense का Aproval ले सकते हैं।
- यह एक Schema Theme है इससे सर्च में आपके ब्लॉग का अच्छा Feature देखने को मिलता है।
- Generatepress Theme से आप किसी भी तरह का ब्लॉग Customize कर सकते हैं।
- इस Theme का Size बहुत का 7.5 kb है इसी के कारण ये Lieght Theme है।
- Generatepress Mobile Friendly थीम है।
Astra
अब दूसरे नम्बर पर Astra Theme है यह भी बहुत Populer Theme है इसकी मदद से आप अपने WordPress ब्लॉग को बेहतर डिज़ाइन कर सकते हैं इसमें आपको बहुत से Templets मिल जाते हैं जिसे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Import कर सकते हैं और एक क्लिक में आपको ब्लॉग को सुन्दर डिज़ाइन कर कर सकते हैं
लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग को खुद से Customize करते हैं तो आपका ब्लॉग बिलकुल यूनिक दिखेगा जिससे Search में आपका जल्दी रैंक करेगा यह भी एक Premium Theme है लेकिन बहुत से ब्लॉगर इसका Free Version इस्तेमाल करके लाखों रुपये कमा रहे हैं क्योंकि इसके फ्री वाले version में Features देखने को मिलते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग को Mobile Responsive बना सकते हैं इसके अच्छे Features इस प्रकार हैं…
- Astra WordPress में बहुत ही Populer theme हैं जिसको लाखों ब्लॉगर अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करते हैं।
- यह भी बहुत Fast Theme जिससे आपके ब्लॉग और Website की Loading Speed हमेशा Fast रहती है।
- यह Schema Optimized और SEO friendly दोनों है।
- इस थीम से भी आप किसी तरह का ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं।
- इसके Free वाले Version में भी आप अच्छा Design कर सकते हैं।
Kadence
जिस तरह Generatepress और Astra theme WordPress पर पॉपुलर हैं उसी प्रकार से Kadence भी बहुत Populer WordPress Theme है इस थीम से आप किसी भी प्रकार का ब्लॉग बना सकते हैं अगर इसमें फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ज्यादा Features देखने को मिलेंगे जिसकी मदद से अपने ब्लॉग को बेहतर डिज़ाइन कर सकते हैं
Search में अच्छी रैंकिंग पा सकते हैं इसमें आपको कम Templets देखने को मिलते हैं लेकिन इस थीम में ज्यादा Features होने के कारण आप खुद से अपने ब्लॉग को अच्छा Design कर सकते हैं इस थीम के साथ में कोई भी Page Builder Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं और बेहतर Content Create कर सकते हैं इसके Advance Features हैं इस प्रकार हैं…
- यह भी एक Fast Theme हैं इससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed कभी भी कम नहीं होती है।
- इसमें आपको बहुत ज्यादा Customization के Featuers देखने को मिलते हैं।
- अगर आप इसका Premium Version लेते हैं तो अपने ब्लॉग को और भी सुन्दर Design कर सकते हैं।
- Kadence Theme से आप किसी भी तरह का ब्लॉग और Website बना सकते हैं।
- अन्य Theme की तरह यह भी SEO Friendly और Schema Optimize Theme है।
- आपको Coding Language आती है तो Aditional CSS भी Add कर सकते हैं।
Sahifa
Sahifa भी Best WordPress Theme In Hindi (सबसे अच्छी Wordrpess Theme कौन सी है ?) की लिस्ट में आती है इससे भी आप किसी भी प्रकार का ब्लॉग बना सकते हैं गूगल से ट्रैफिक लेकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं इस Theme का Layout इतना अच्छा है की आप एक क्लिक में ही अपने ब्लॉग को बेहतरीन बना सकते हैं
Sahifa का Free और Premium दोनों Version आता है इसकी मदद से आप एक अच्छा सा Bussiness या फिर Ecommers Website बना सकते हैं इसके खास करके Reviews Blog के लिए बनाया गया चलिए अब इसके Feauters के बारे में जानते हैं..
- यह एक SEO Optimized Theme है जिससे Search में अच्छी रैंकिंग मिलती है।
- एक क्लिक में आप Templets को Import करके आप डिज़ाइन कर सकते हैं।
- यह थीम किसी Device में अच्छे से खुलता है।
- Sahifa theme आपको Multiple Home Page Design करने का Option मिलता है।
- इससे आप एक Responsive ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं।
- इसमें आपको Mega Menu का Option मिलता है जिससे आप एक बेहतरीन Navigation Menu Create कर सकते हैं।
- इससे आप Custom Font भी Add कर सकते हैं।
Newspaper
बाकि थीम की तरह Newspaper भी बहुत अच्छा WordPress Theme है इसकी मदद से आप एक बेहतर ब्लॉग बना सकते हैं और गूगल में रैंक कर सकते हैं इस Theme को खास करके News Blog के लिए बनाया गया है AI (Artificial Intelligence) आने के बाद आप इस समय में News Blog बहुत ज्यादा बना रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं
तो अगर आप भी News ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो Newspaper थीम को अपने ब्लॉग Install जरूर करें जिससे आप एक successful Blogger बन सकते हैं Newspaper Theme के कुछ Features इस प्रकार हैं..
- इसमें भी आप एक क्लिक में Demo Import करके अपने ब्लॉग को बेहतर बना सकते हैं।
- इसमें आप Custom header & Footer Create कर सकते हैं।
- इसमें आपको Videos Support भी मिलता है।
- इसमें Smart List का भी Option होता है जिससे आपके Content के अनुसार Automatice List Create करता है।
- इसमें आपको Drag And Drop Page Builder का Option मिलता है।
- इससे आप Custom Widgets Create कर सकते हैं।
तो ये रहे WordPress के कुछ पॉपुलर और बेहतरीन थीम जिससे आप अपने ब्लॉग को बेहतर डिज़ाइन कर सकते हैं अब आपको सबसे अच्छी WordPress Theme कौन सी है इसके में पता चल गया होगा।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- 5 Best WordPress Redirect Plugins In Hindi
- 6 Best WordPress Image Optimization Plugins In Hindi
- WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें?
- 5 Best WordPress Review Plugins In Hindi
- Best WordPress Backup Plugins In Hindi
Conclusion(Best WordPress Theme For Blogs In Hindi)
इन पांचो Theme में से मुझे सबसे अच्छी Generatepress Theme अच्छी लगाती हैं इसमें मैं खुद अपने ब्लॉग में इनस्टॉल किया हूँ उम्मीद है आपको Best WordPress Theme For Blogs In Hindi या सबसे अच्छी वर्डप्रेस थीम कौन सी है ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Best WordPress Theme के बारे में बताने की कोशिस किया हूँ
अगर आपको लगता है की पोस्ट में कुछ गलत है इसमें सुधार करना चाहिए तो आप कमेंट में जरूर बतायें अगर इस पोस्ट के माध्यम से आपको अच्छी WordPress Theme Find करने में Help हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।