ब्लॉग Design कैसे करें? – 28 Pro Tips

दोस्तों, आज के समय में ब्लॉग या वेबसाइट बनाना तो आसान है लेकिन उसको Design करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसके लिए आपको Coding Language की जरूरत होती है और नए ब्लॉगर को पता भी नहीं होता है कि ब्लॉग Design कैसे करें।

ब्लॉग Design कैसे करें

अगर आपको ब्लॉग के Design करने के बारे में कुछ नहीं पता है तो कोई बात नहीं, आज इस पोस्ट के माध्यम से Blog Ko Design Kaise Kare इसके बारे में सिख जाएंगे।  

क्योंकि मैं इस पोस्ट में Blog या Website को Design करने के बारे में पूरी जानकारी वो भी बिलकुल आसान भाषा में बताया हूँ। तो चलिए ब्लॉग बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और ब्लॉग को डिज़ाइन कैसे करते हैं इसके बारे में सिखाते हैं।  

Table of Contents

ब्लॉग को Design कैसे करें?  

चलिए अब जानते हैं कि आखिर ब्लॉग को डिज़ाइन कैसे करते हैं। अपने ब्लॉग को आप Design करने के लिए मेरे द्वारा बताए गए सभी Points के माध्यम से अपने ब्लॉग को Design करते हैं वो भी एकदम सरल भाषा में। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने ब्लॉग को बहुत आसानी से Design कर सकते हैं।  

अगर आप मेरे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो आपका ब्लॉग Blogger पर हो या फिर WordPress, दोनों में से किसी भी Platform पर हो, अपने ब्लॉग को Design कर सकते हैं।  

#1 – सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पर कुछ Content लिखें।  

अपने ब्लॉग को Design करने के लिए आप सबसे पहले अपने ब्लॉग पर कुछ कंटेंट लिखें। बहुत से नए ब्लॉग बिना कुछ कंटेंट लिखे अपने ब्लॉग को Design करते हैं, जिसके कारण वो अपने ब्लॉग को Design नहीं कर पाते हैं। तो इसलिए आप अपने ब्लॉग पर कुछ कंटेंट लिखें, जिसके बाद आपको ब्लॉग को Design करने में आसानी होगी।  

15 से 20 पोस्ट लिखें। तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पर कम से कम 15 या 20 पोस्ट लिखें और उस पोस्ट को Publish करें। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग को Design करते हैं, उस Design का Real Look Publish पोस्ट में ही दिखता है। और जब आप अपने ब्लॉग में कुछ पोस्ट लिख देते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग Design करने में भी थोड़ा आसानी होती है।  

#2 – Category बनाएं

अपने ब्लॉग में Category बनाएं और सभी पोस्ट को उसके टॉपिक के अनुसार उसमें Add करें। जैसे मेरे इस ब्लॉग में इस समय दो Category हैं: पहली Blogging और दूसरी SEO। तो Blogging वाली पोस्ट को उसकी Category में Add किया हूँ और SEO वाली पोस्ट SEO की Category में Add किया हूँ।  

इससे यूजर को कोई भी पोस्ट पढ़ने में आसानी होती है। यूजर अपने हिसाब से किसी भी पोस्ट जल्दी से ढूंढ सकता है। यानि जिसके SEO के बारे में पढ़ना रहेगा, वो SEO Category की पोस्ट को पढ़ेगा और जिसको Blogging के बारे में जानना रहेगा, वो Blogging की Category को पढ़ेगा। इससे यूजर को Navigate मिलता है।  

#3 – Important Pages बनाएं

अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग में About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer जैसे आदि Important Pages बनाएं, जो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होते हैं। क्योंकि ब्लॉग को डिज़ाइन कैसे करें, इसमें ये भी शामिल है।  

तो इसलिए आप अपने ब्लॉग को Design करने से पहले उसमें Important Pages बनाएं। इससे एक फायदा ये होता है कि आपको Google Adsense का अप्रूवल बहुत जल्दी मिलता है और आपके ब्लॉग को Professional Look मिलता है।  

#3 – अच्छी Theme या Template को चुनें।  

इतना करने के बाद blog ko design kaise kare in hindi के इस लिस्ट में ये भी है कि आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा Theme या Template चुनें। अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो Theme Select करें और अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो उसके लिए आप Template चुनें।  

अगर आप अच्छा Template या Theme चुनते हैं, तो आपका ब्लॉग 50% ऐसे ही Design हो जाएगा। क्योंकि ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे डिज़ाइन करते हैं, इसमें ये पहले नंबर पर आता है।  

#4 – एक अच्छी Theme को Select करें

WordPress में अच्छी Theme की बात करें तो Generatepress और Astra बहुत ही अच्छा Theme है, जिससे आप अपने ब्लॉग को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं। मैं अपनी बात करूँ तो मैं इस ब्लॉग में Generatepress Theme का इस्तेमाल कर रहा हूँ।  

यह एक Light Weight Theme है और Mobile Responsive भी है। इस थीम में किसी भी प्रकार की CSS और Java का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसलिए आपके ब्लॉग की Loading Speed बहुत Fast रहती है, जिसके कारण Search में आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है।  

#5 – Color Combination Set करें।

अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग में Color Combination Set करें। यानि आपके ब्लॉग में हर एक चीज का Color Combination सही रहेगा तो यूजर को आपका Content Clear दिखेगा और वो आपके कंटेंट को पूरा अच्छी तरह से पढ़ सकेगा।  

अपने ब्लॉग में आप बेस्ट Color Combination Set करने के लिए Header और Footer का Color Same ही रखें और कंटेंट के बैकग्राउंड का Color White रखें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। White Color के Background में Text Color आप Black, Blue रखें तो ज्यादा बेहतर होगा।  

और Anchor Text को Orange या Blue रखें, जो कि देखने में बहुत अच्छा लगता है और ये सब Professional Color भी हैं, जिससे आपके ब्लॉग को भी Professional Look मिलेगा।  

#6 – Header Section को Design करें।  

अब ब्लॉग को डिज़ाइन कैसे किया जाता है, इस लिस्ट में आगे बढ़ाते हैं और अपने ब्लॉग के Header Section को Design करते हैं। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के Header Section में निम्न चीजें देखने को मिलती हैं, जो इस प्रकार हैं। तो इनको डिज़ाइन करना सिखाते हैं।  

#7 – अपने ब्लॉग का Logo बनाएं

किसी भी Brand या Company की पहचान उसके Logo से की जाती है। ठीक उसी प्रकार ब्लॉग और वेबसाइट की पहचान भी उसके Logo से बनती है। तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा Logo बनाएं और उसे अपने ब्लॉग में Add करें।  

क्योंकि किसी भी यूजर को आपके ब्लॉग या वेबसाइट न याद रहे या न रहे, लेकिन उसका Logo जरूर याद रहेगा। अगर आपको Logo बनाने में किसी भी प्रकार की Problem हो रही है, तो इंटरनेट पर आपको बहुत से Logo Generator Tools मिल जाएंगे, जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा Logo बना सकते हैं।  

#8 – Favicon लगाएं

Logo के बाद अपने ब्लॉग में Favicon लगाएं, जो Browser में सबसे ऊपर छोटा सा दिखता है, जिससे पता चलता है आपका ब्लॉग किस Tab में खुला है। इससे आपके ब्लॉग का Look अच्छा दिखता है। तो आप अपने ब्लॉग को एक यूनिक लुक देने के लिए Favicon का इस्तेमाल जरूर करें।  

#9 – Menu बनाएं

अब आप अपने ब्लॉग को Attractive बनाने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट के Header में Menu Create करें और उसमें अपने ब्लॉग की Category और About, Contact Us Page को Add करें। और अगर आप उसे Drop Down लगाते हैं, तो यूजर के लिए और भी अच्छा रहता है, जिससे वो किसी भी Page व Post को पढ़ सकते हैं।  

#10 – Search Bar Add करें

Blog के Header में Search Bar जरूर Add करें, जिससे जब यूजर पास ज्यादा समय नहीं रहता है, तो वो उस Search Bar पर Click करके अपने Topic को Search करके उससे Related Post पढ़ सकता है। इससे किसी पोस्ट को खोजने में बहुत आसानी रहेगी।  

#11 – Main Section को Design करें।  

इतना सीखने के बाद चलिए अब Blog के Main Section को Design करते हैं, जो किसी भी कंटेंट को Open करने के बाद दिखता है। क्योंकि जब कोई यूजर किसी भी पोस्ट को पढ़ता है, तो वो उसे अच्छे दिखानी चाहिए, तभी वो आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ेगा। इसलिए वेबसाइट को Design कैसे करें, इसमें इसको सिखाते हैं।  

#12 – Feature Image Add करें

जिस प्रकार YouTube Videos में Thumbnail लगाया जाता है, उसी प्रकार ब्लॉग पोस्ट में Feature Image लगाया जाता है, जिससे पता चलता है आपकी पोस्ट किस टॉपिक पर है, जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट का CTR बढ़ता है।  

#13 – Excerpt Words Count कम रखें

ब्लॉग पोस्ट में Head Section में कुछ Words दिखाई देते हैं, जिसे Excerpt कहते हैं। इसमें आप कम Words रखें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। अगर इसमें 15 से 20 Words रहें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।  

#14 – Read More की Button लगाएं

आप चाहे तो अपने ब्लॉग में Read More का Button लगा सकते हैं, जिससे यूजर उस Button पर क्लिक करके उस पोस्ट को पूरा पढ़ सकेगा। इससे आपका ब्लॉग User Friendly बनता है।  

#15 – Next or Previous Page का इस्तेमाल करें

बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग के होम पेज में ज्यादा पोस्ट नहीं दिखाते हैं और दिखाना भी नहीं चाहिए। क्योंकि ज्यादा पोस्ट दिखने से आपके ब्लॉग की Loading Speed कम हो सकती है। तो इसलिए आप Next or Previous Page का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे Page पर चले जाएंगे और अगली पोस्ट आपको दिखने लगेगी।  

#16 – Side Bar को Design करें।  

अब आप अपने ब्लॉग के Side Bar को Design करें। इसलिए आप Side Bar Widget लगाएं, जिससे ब्लॉग का Side Bar अच्छा दिखेगा।  

Latest या Popular Post का Widget लगाएं। ब्लॉग के Side Bar में आप Latest Post या Popular Post का Widget लगाएं, जिसमें आपके ब्लॉग की Latest और Popular दिखाई देगी। और यूजर को उसकी जरूरत हो, तो वो उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं। अगर आप ब्लॉग पोस्ट पढ़ते होंगे, तो इस प्रकार का Widget उसमें देखने को जरूर मिलता होगा।  

#17 – Follow Us का Widget लगाएं

Blogging एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी Audience Build करने का। लेकिन Blogging के माध्यम से आप Social Media पर भी अपनी Fan Following बढ़ा सकते हैं। तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग में Follow Us Button लगाएं, जिसमें अपने सभी Social Media को Add करें।

अगर यूजर को आपका ब्लॉग पसंद आता है, तो वो आपको Social Media पर भी Follow करेगा। इस प्रकार से आपका ब्लॉग भी देखने में सुंदर लगेगा और Social Media पर अपनी Audience भी Build कर पाएंगे।  

#18 – Category Widget लगाएं

और Side Bar में Category Widget को लगाएं, जिससे यूजर आपके ब्लॉग की किसी भी Category और Sub Category को बहुत आसानी से find कर सके और अपने मनपसंद के अनुसार किसी भी पोस्ट को पढ़ सके।  

#19 – Footer Bar को Design करें।  

अब आप ब्लॉग के निचले वाले यानि Footer Bar को Design करें। जिस प्रकार से Side Bar को आप Widgets के माध्यम से Design किए हैं, ठीक उसी प्रकार आप Footer Bar को Widgets का इस्तेमाल करके Design कर सकते हैं।  

#20 – Attractive Footer बनाएं

ब्लॉग के Footer Bar को अच्छा और एकदम सुंदर बनाएं। इसके लिए आप कुछ इस प्रकार के Widgets को Add कर सकते हैं:  

  • Follow us बटन लगाएं।  
  • ब्लॉग के बारे में थोड़ा सा लिखें।  
  • Subscription Add करें।  
  • Important Pages को Add करें।  

#21 – Footer में Copyright Credit डालें

ब्लॉग के Footer में सबसे नीचे Copyright होता है, जिसमें Theme या Web Designer का नाम होता है। इसमें आप अपने ब्लॉग का नाम भी Add कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग का नाम दिखने में और भी अच्छा रहेगा। इससे Blog Professional भी लगता है।  

#22 – Content Section को Design करें।  

Blog Ko Design Kaise Kare के लास्ट अब Content Section को Design करने के बारे में जानते हैं। Content Section को हम Content Area भी कह सकते हैं। क्योंकि इसमें आपके जितने भी कंटेंट होंगे, वो दिखाई देंगे। यानि कि आप इस समय जो पोस्ट पढ़ रहे हैं, वो इस ब्लॉग का Content Area है।  

#23 – अच्छा Font का इस्तेमाल करें

Content Area को Design करने के लिए आप सबसे पहले अच्छा Font चुनिए, ताकि आपके द्वारा लिखा गया Text सुंदर दिखे। और Text तभी अच्छा दिखेगा जब आपका ब्लॉग का Font सही रहेगा। इस लिए आप अपने Content Area को डिज़ाइन करने के लिए सबसे पहले आप अच्छा सा Font चुनें।  

मैं आपको यही Suggest करूँगा कि आप ऐसे Font को Use करें, जो देखने में भी अच्छा हो और पढ़ने में भी आसान हो। इससे यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकेगा और आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ेगा।  

#24 – Font Size अच्छा रखें

अब Content Area को Design करने के लिए आप Font का Size सही रखें, ताकि सभी Words सभी Device में अच्छा दिखें और यूजर को आपका कंटेंट पढ़ने में कोई भी परेशानी न हो। तो इसके लिए आप Font का Size 16px या 17px रख सकते हैं, जो कि सभी Device में अच्छा दिखता है।  

और जब Words का Size और Words साफ-सुथरा दिखता है, यूजर आपके कंटेंट को पूरा पढ़ता है, जिससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होता है और Search में आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है।  

#25 – Table Of Content लगाएं

ब्लॉग के Content Area को डिज़ाइन करते समय आप Table Of Content लगाना न भूलें, जिसमें आप अपने कंटेंट में किस-किस टॉपिक को cover किए हैं, वो यूजर ऊपर ही देख सकता है। और उसको जिस भी Heading को पढ़ना हो, वो उसे पढ़ सकता है।  

यानि उस पोस्ट से related जिस भी टॉपिक को उसे पढ़ना है या जो information उसे ज्यादा जरूरी हो, उसे वह पढ़ सकता है।  

#26 – Author Box बनाएं

अगर आप इंटरनेट पर किसी भी ब्लॉग को Follow करते होंगे, तो आप उस ब्लॉग पोस्ट के नीचे Author box जरूर देखे होंगे, जिसमें उस ब्लॉग के Owner की कुछ जानकारी दी होती है, जो आपके ब्लॉग की सुंदरता और भी बढ़ाता है।  

तो आप इसी प्रकार से अपने ब्लॉग में Author box लगाएं, जिससे आपके ब्लॉग का Look अच्छा होगा और Professional भी दिखेगा। अगर Blog ko design kaise kare के बारे में सिख रहे हैं, तो आप अपने ब्लॉग में Author box जरूर बनाएं।  

#27 – Related Post Show करें

अब आप अपने ब्लॉग के Content Area में Related Post को Show करें। इससे जब कोई यूजर आपकी किसी भी पोस्ट को पढ़ता है, तो उस पोस्ट से Related नीचे उसे कोई पोस्ट दिखाई देती है, तो वो उस पोस्ट को भी पढ़ता है। इससे यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकता है और इससे आपके ब्लॉग Bounce Rate कम होता है और Search में आपका ब्लॉग Top पर रैंक करता है।  

#28 – Share Button लगाएं

अगर आप खुद से अपने Social Media वेबसाइट पर अपनी पोस्ट को शेयर करते हैं, तो उससे ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है। लेकिन अगर आपकी Audience आपकी पोस्ट को शेयर करती है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा तेजी से बढ़ता है।  

तो इस लिए आप अपनी पोस्ट में Social Share बटन लगाएं, जिससे यूजर को अगर आपकी पोस्ट अच्छी लगती है, तो वो आपकी पोस्ट को शेयर भी कर सकता है।  

निष्कर्ष – ब्लॉग Design कैसे करें?

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको ब्लॉग Design कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से Design कर सकते हैं।  

अगर आपको लगता है इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या फिर इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो, तो कमेंट में जरूर बताएं ताकि मैं और भी इसी तरह की अच्छी पोस्ट ला सकूं।  

मेरे इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला है या फिर इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट को डिज़ाइन करने में Help हुई हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।

FAQ – Blog Design Kaise Kare

Q1. क्या हम बिना Coding के ब्लॉग को Design कर सकते हैं?

जी हाँ, आप बिना Coding के अपने WordPress ब्लॉग को Design कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है, तो आपको थोड़ा बहुत Coding की जरूरत पड़ेगी।

Q2. क्या ब्लॉग Design करने से ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है?

हाँ, ब्लॉग को Design करने से ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। क्योंकि जब आपके ब्लॉग का Design अच्छा रहता है, तो यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकेगा, जिससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होगा। जिसके कारण आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top