About Us

About Us

दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है इस ब्लॉग में Blogging, SEO, WordPress के बारे में जानकारी दी जाती है। जिससे जो नए ब्लॉग ब्लॉगर होते हैं और अपना ब्लॉग WordPress पर बनाये होते हैं तो हम उनको गाइड करते हैं। 

जिससे उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आये और वो अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं इस ब्लॉग मैं इसी उदेश्य से बनाया हूँ जो Blogging में नए हैं और Blogging सीखकर पैसा कमाना चाहते हैं वो हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से Blogging के बारे जानकारी हाशिल कर सकते हैं।

लेखक के बारे में

दोस्तों इस ब्लॉग के लेखक और मालिक बादल कुमार जी हैं जिन्होंने करीब तीन साल से Blogging में काम कर हैं और उनको Blogging के बारे में गहरी जानकारी हो गयी है और अपने अनुभव को इस ब्लॉग पर कंटेंट के माध्यम से शेयर करते हैं।

इस ब्लॉग या कंटेंट के बारे में पूछना हो तो bkbloggingofficial@gmail.com इस ईमेल के जरिये पूछ सकते हैं। 

Scroll to Top