International Blogging कैसे करें? – Step by Step Guide

दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आप International Blogging का नाम जरूर सुने होंगे, लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं, उनको International Blogging क्या है इसके बारे में पता नहीं होता है।

International Blogging कैसे करें

तो अगर आपको भी इसके बारे में कुछ नहीं पता है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आज आप इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में सीख जाएंगे और साथ ही साथ International Blogging कैसे करें इसके बारे में भी बताया गया है।  

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और International Blogging क्या होती है इसके बारे में जानते हैं।  

Blogging क्या होती है?  

International Blogging क्या होती है इसके बारे में जानने से पहले आपको Blogging के बारे में जानना पड़ेगा, तभी आप International Blogging के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे। तो मैं आपको बता दूँ कि जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाता है और उससे पैसे कमाता है, तो इस ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने में जितने भी काम होते हैं, उसे Blogging कहते हैं। अगर आसान भाषा में कहूँ तो ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाने के पूरे Process को Blogging कहते हैं। तो अब आपने ब्लॉगिंग के बारे में जान लिया, अब International Blogging के बारे में जानते हैं।  

International Blogging क्या होती है?  

जब कोई ब्लॉगर ऐसा ब्लॉग बनाता है जिस ब्लॉग पर दुनिया के सभी देशों से ट्रैफिक आता है, तो उसे International Blog कहते हैं। और उसी International ब्लॉग को बनाने और उससे पैसे कमाने के पूरे प्रॉसेस को International Blogging कहते हैं। मतलब जब कोई International ब्लॉग बनाया जाता है और उस ब्लॉग पर काम किया जाता है, तो उसे हम International Blogging कहते हैं।  

अगर आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग करते हैं, तो आप कम ट्रैफिक में भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि जब आप International ब्लॉग पर English भाषा में कंटेंट लिखते हैं, तो आपका ब्लॉग सभी देशों में रैंक करता है, जिसके कारण उस पर High CPC मिलता है और कम ट्रैफिक में भी उस ब्लॉग से अच्छी कमाई होती है।  

लेकिन इसके लिए आपको Blogging का थोड़ा बहुत Experience होना चाहिए, तभी आप अपने ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimization) कर पाएंगे और उसे रैंक कर पाएंगे। तो अगर आप International Blogging कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके बारे में भी मैं नीचे बताया हूँ, जिससे आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग सीख सकते हैं।  

International Blogger किसे कहते हैं?  

जो ब्लॉगर International Blogging करता है, उसे International Blogger कहते हैं। यानि कि जब व्यक्ति ऐसा ब्लॉग बनाता है और उस पर पोस्ट लिखता है, जिस पर सभी देशों से ट्रैफिक आता है और वो व्यक्ति International Blogging करना सीख जाता है, तो उस व्यक्ति को ही International Blogger कहते हैं।  

International Blogging कैसे करें?  

इंटरनेशनल ब्लॉगिंग के बारे में तो जान ही गए हैं, तो चलिए अब International Blogging कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं। International Blogging करने के लिए नीचे मैं आपको कुछ Steps बताया हूँ, जिसे Follow करके आप बहुत आसानी से International Blogging कर सकते हैं…  

Step#1 – Blogging Niche चुनें  

International Blogging करने के लिए सबसे पहले तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक Niche चुनें। क्योंकि किसी भी प्रकार की Blogging करने के लिए उस ब्लॉग का टॉपिक चुनना जरूरी होता है, तभी आप उस टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं।

तो इसलिए आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार ही Niche चुनें, जिससे आपको अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

और जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखें, तो आपको पोस्ट लिखने में भी मजा आए, तभी आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम कर पाएंगे और अपने ब्लॉग को रैंक कर पाएंगे। तो इसलिए पहले आप एक International Blog Niche चुनें।  

Step#2 – Domain Name चुनें  

अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए Domain Name चुनें। यह आपके ब्लॉग का नाम होता है और सभी ब्लॉग का Domain Name अलग-अलग होता है। यानि अगर आप जिस भी नाम से अपने ब्लॉग को बनाते हैं, दुबारा कोई उस नाम से दूसरा ब्लॉग नहीं बना सकता है। इसलिए आप एक अच्छा सा Domain Name चुनें, जो किसी को भी बहुत आसानी से याद हो जाए।  

क्योंकि कोई ब्लॉग या वेबसाइट को उसके नाम से ही जाना जाता है, जिससे वो पॉपुलर होता है। इसलिए आप छोटा और Easy Domain Name चुनें, जिससे जब किसी यूजर को आपके ब्लॉग पर जाना हो, तो वो आपके ब्लॉग का नाम सर्च करके अपने ब्लॉग पर जा सकता है।  

Step#3 – Web Hosting चुनें  

इन दोनों काम को करने के बाद आप एक अच्छी सी Web Hosting चुनें। आपके ब्लॉग और वेबसाइट का डाटा इंटरनेट पर जहाँ भी स्टोर होता है, उसे होस्टिंग कहते हैं। तो इसलिए आप एक अच्छी सी होस्टिंग चुनें, जिससे कभी भी आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow न हो।

क्योंकि अगर आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड स्लो होती है, तो आपके ब्लॉग के SEO पर Bad Effect पड़ता है और आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है। तो इसलिए आप एक अच्छी सी Web Hosting चुनें, जिससे आपका ब्लॉग सर्च में टॉप पर रैंक करे और ट्रैफिक भी आए।  

Step#4 – ब्लॉग का सेटअप करें  

अब आप अपने ब्लॉग का Setup करें। ब्लॉग का सेटअप करने के लिए आप Domain और Hosting को कनेक्ट करें। जब आप डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट कर देते हैं, तो आपका ब्लॉग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है। अब उसमें आप कुछ जरूरी Plugins को इंस्टॉल करें, जिसके माध्यम से आप अपने काम को बहुत आसानी से कर पाएंगे।  

और अपने ब्लॉग को Google Search Console में जरूर Add करें, जिससे गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा। और जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग से Related कोई Keywords गूगल में सर्च करेगा, तो आपका ब्लॉग रैंक करेगा। तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग का पूरा सेटअप करें।  

Step#5 – ब्लॉग को डिज़ाइन करें  

अब आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करें। क्योंकि किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करने के लिए उसका डिज़ाइन जरूर मायने रखता है। अगर ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा नहीं रहता है, तो कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आता है, तो उसे कुछ भी समझ नहीं आता है और वो आपका ब्लॉग छोड़कर चला जाता है, जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग कम हो जाती है।  

तो इसलिए आप अपने ब्लॉग को Responsive बनाएं, ताकि सभी डिवाइस में आपका ब्लॉग अच्छे से खुले। और जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आए, तो वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुके, जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी।  

Step#6 – ब्लॉग पोस्ट लिखें  

अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के बाद, आपने अपने ब्लॉग को पूरी तरह से तैयार कर लिया। अब आप उस पर पोस्ट लिखें। क्योंकि जब तक आप कोई पोस्ट अपने ब्लॉग पर नहीं लिखेंगे, तो आपका ब्लॉग रैंक भी नहीं करेगा, जिससे लोग आपके ब्लॉग के बारे में भी नहीं जानेंगे। इसलिए आप High Quality और SEO Friendly पोस्ट लिखें, जिससे आपकी पोस्ट बहुत आसानी से सर्च में रैंक कर जाए।  

ध्यान रहे कि आपको पोस्ट लिखते समय AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें। किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखने के लिए आप रिसर्च करें और खुद से पोस्ट लिखें। या तो आप किसी Writer से भी लिखवा सकते हैं।  

Step#7 – ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं  

अब आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं। इसके लिए आप अपने ब्लॉग में सभी SEO Setting को अच्छे से करें, ताकि SERP (Search Engine Result Page) में आपका ब्लॉग रैंक करे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आए।

और इसके साथ-साथ आप अपने ब्लॉग के Meta Description और URL आदि को अच्छे से customize करें और SEO Friendly बनाएं।  

Step#8 – ब्लॉग को Monetize करें  

अब आप अपने ब्लॉग को Monetize करें। क्योंकि जब तक आप अपने ब्लॉग को Monetize नहीं करेंगे, तब तक आप अपने ब्लॉग से पैसे भी नहीं कमा पाएंगे। तो इसलिए आप उसे Monetize करें।

आप अपने ब्लॉग को कई तरीकों से Monetize कर सकते हैं, जैसे कि आप Ads लगाकर भी अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related Affiliate लिंक को Add करके भी अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं।  

International Blogs से पैसे कैसे कमाएं?  

जैसा कि अब आपको International Blogging के बारे में पता चल ही गया है, International ब्लॉग पर सभी देशों से ट्रैफिक आता है, जिसके कारण उस ब्लॉग से पैसे कमाने के Source भी बढ़ जाते हैं। तो आप इस प्रकार से अपने International Blogs से पैसे कमा सकते हैं:  

  • Google Adsense: सबसे पहले तो आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Affiliate Marketing: जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाएं हैं, उस टॉपिक से Related Product का Affiliate Links Add करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।  
  • Sponsored Post: लिखकर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
  • Direct Ads: जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है, तो आपको बहुत सारी कंपनी Contact कराती हैं आपके ब्लॉग पर डायरेक्ट Ads चलाने के लिए, जिसका आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है।  
  • Backlinks: देकर भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।  

International Blogging के फायदे  

International Blogging क्या है और International Blogging कैसे करें इसके बारे में तो आप जान चुके हैं। चलिए अब International Blogging के फायदे के बारे में जान लेते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं:  

  • आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई कमी नहीं रहती है, क्योंकि सभी देशों से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।  
  • International Blogging में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।  
  • आपका ब्लॉग पूरी दुनिया में रैंक करता है, जिससे आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाता है।  
  • आपके ब्लॉग पर US और UK से ट्रैफिक आता है, जिससे इसमें आपको High CPC मिलता है।  
  • आपको International लेवल की जानकारी मिलती है।  
  • Blogging के साथ-साथ आप Freelancing करके भी पैसे कमा सकते हैं।  

International Blogging के नुकसान  

जिस तरह से International Blogging के फायदे हैं, उसी प्रकार से इसके नुकसान भी हैं, जिसके बारे में आप नीचे देख सकते हैं:  

  • इसके लिए आपको इंग्लिश भाषा आनी चाहिए, तभी अच्छे से कंटेंट लिख पाएंगे। क्योंकि अगर आप हिंदी में कंटेंट लिखेंगे, तो आपका ब्लॉग सभी देशों में रैंक नहीं करेगा।  
  • इसमें आपको Low Competition कीवर्ड रिसर्च करना बहुत मुश्किल होता है।  
  • इसमें आपको अच्छी होस्टिंग लेने की जरूरत होती है, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत पड़ सकती है।  
  • इसके लिए आपको Blogging का अच्छा Experience होना चाहिए, तभी आप International Blogging कर सकते हैं।  
  • इसमें आपको Niche चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सभी Niche में Competition High होता है।  

International Blog Niche कैसे चुनें?  

अब आप International Blog शुरू करना चाहते हैं और आपके Niche चुनने में परेशानी होती है, तो मैं आपको बता देता हूँ कि जिस टॉपिक के बारे में रुचि हो और जिस टॉपिक के बारे में आपको ज्यादा जानकारी हो, उस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

और आपको कुछ Best International Blog Niche के बारे में बताया हूँ, जिसमें से आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार टॉपिक चुन सकते हैं:  

  • Travels  
  • Technology  
  • Health And Fitness  
  • Education  
  • Digital Marketing  
  • Finance  
  • Personal Finance  
  • Loan And Investment  
  • Lifestyle  
  • Food And Cooking  
  • Parenting  
  • Entertainment  

तो ये रहे कुछ International Blogs Niche। इनमें से जो भी टॉपिक आपको अच्छा लगता है, उसे आप Select कर सकते हैं और अपना एक इंटरनेशनल ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।  

निष्कर्ष – International Blogging कैसे करें?

अगर अभी आप नए ब्लॉगर हैं, तो मैं आपको recommend करूँगा कि आप पहले हिंदी में Blogging करें और जब आपको Blogging में अच्छा Experience हो जाए, तब आप International Blogging कर सकते हैं।

तो International Blogging क्या है, यह पोस्ट आपको कैसे लगी, कमेंट में जरूर बताएं। इसमें मैंने आपको International Blogging कैसे करें इसके बारे में बताया है।  

तो अगर आपको इस पोस्ट से Related कोई सवाल या सुझाव हो, तो कमेंट में जरूर बताएं। और अगर इस के माध्यम से आपको कुछ सीखने को मिला हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।

FAQ – International Blogging Kaise Kare?

Q1. International Blogger कैसे बनें?  

इंटरनेशनल Blogging करके आप एक International Blogger बन सकते हैं, जिसके बारे में मैं इस पोस्ट के माध्यम से Complete guide किया हूँ।  

Q2. International Blogging क्या होती है?  

जब कोई ब्लॉगर ऐसे ब्लॉग पर काम करता है, जिस पर सभी देशों से ट्रैफिक आता है, उसे हम International Blogging कहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top