जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाती है, Blogging का नाम जरूर आता है, लेकिन जब कोई व्यक्ति Blogging शुरू करने के लिए सोचता है, तो उसकी एक समस्या होती है, वो ये कि Blog Niche कैसे चुने। तो आपकी भी यही समस्या है, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

जिसमें मैं blog niche kaise chune इसके बारे में A To Z Guide किया है, जिसमें आपको ब्लॉग Niche क्या है, Niche Blogging क्या है और इसके फायदे क्या-क्या हैं, सभी के बारे में बताया हूँ। तो चलिए बिना देर किए Blog Niche Kaise Chune इसके बारे में शुरू करते हैं।
Blog Niche क्या होता है?
किसी भी Blog में जिस टॉपिक के बारे में पोस्ट लिखी जाती है, उस टॉपिक को ही Blog का Niche कहते हैं। ब्लॉग आप किसी भी niche पर बना सकते हैं और उस टॉपिक से Related पोस्ट लिख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप जिस Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, उस Niche के बारे में आपको अच्छी Knowledge होनी चाहिए।
ताकि आप अपने Audience को Valuable Information दे सकें और जिससे आप Blogging में बहुत जल्दी सफल हो जाएंगे।
जैसे – मान लीजिए आपको Education के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है और आप Education से Related जानकारी लोगों को देना चाहते हैं। इसके लिए आप एक ब्लॉग बनाते हैं, जिसमें आप Education से Related पोस्ट लिखते हैं। तो आपके Blog का टॉपिक Education होगा, जिसे हम Niche कहते हैं।
Blog Niche कितने प्रकार के होते हैं?
किसी भी ब्लॉग का Niche मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है:
1. Single Niche Blog
जिस ब्लॉग में केवल एक ही टॉपिक से related पोस्ट लिखी जाती है, उस ब्लॉग को Single Blog Niche कहते हैं। या जब किसी ब्लॉग में एक Niche से Related Content लिखा जाता है, तो उस ब्लॉग को Single Blog Niche कहा जाता है।
जैसे – अभी जो आप Post पढ़ रहे हैं, मेरे इस ब्लॉग का नाम bkblogging.com है और इस ब्लॉग में मैं केवल Blogging से related ही कंटेंट लिखता हूँ। तो इस प्रकार यह ब्लॉग भी एक Single Niche Blog है।
2. Multi Blog Niche
जिस ब्लॉग में एक से ज्यादा Niche से related पोस्ट लिखी जाती हैं, उस ब्लॉग को Multi Niche Blog कहते हैं। यानि जिस ब्लॉग में एक से अधिक टॉपिक से Related पोस्ट लिखी जाती हैं, उसे ही Multi Niche Blog कहते हैं।
जैसे – मान लीजिए आपको Blogging और Digital Marketing दोनों के बारे में अच्छी जानकारी है और आप अपने ब्लॉग पर इन दोनों से Related कंटेंट लिखते हैं, तो उस ब्लॉग को ही Multi Niche Blog कहते हैं।
3. Micro Niche Blog
जब किसी ब्लॉग में किसी niche के एक छोटे से Niche के Related Content लिखा जाता है, तो उसे Micro Niche कहते हैं। या आप इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि किसी टॉपिक के एक छोटे से टॉपिक के बारे में पोस्ट लिखी जाती है, तो उस Blog को ही Micro Niche Blog कहते हैं।
जैसे – मान लीजिए आपको Blogging के बारे में लिखना अच्छा लगता है, तो आप अपने ब्लॉग पर Blogging के एक टॉपिक केवल SEO के बारे में लिखते हैं, तो हम उसे Micro Niche Blog कहते हैं।
Niche Blogging क्या होती है?
Single Niche Blog और Niche Blogging में कोई भी अंतर नहीं है। तो इसलिए हम ये भी कह सकते हैं कि जब ब्लॉगर अपने ब्लॉग के Niche से ही related पोस्ट लिखता है, तो इसे ही Niche Blogging कहा जाता है।
अगर आप नए Blogger हैं या फिर Blogging की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप Niche Blogging ही करें, क्योंकि Niche Blogging के बहुत से फायदे हैं, जो इस प्रकार हैं:
आप अपने Niche से Related Audience से Connect पाते हैं और जब आपके Audience उस Niche से Related कोई भी Problem आती है, तो वो दुबारा आपके Blog को ही visit करते हैं। इस प्रकार आप Target Audience से Connect हो पाते हैं।
जब आप Niche Blogging करते हैं, तो लोग आपको Niche में Expert मानने लगते हैं, क्योंकि जब आप एक ही Niche से Related पोस्ट अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं, तो आपको उस Niche के बारे में ज्यादा जानकारी हो जाती है। इसलिए लोगों का Trust आप पर बना रहता है।
Niche Blogging करने से आपके Blog पर Audience को Target करके Ads चलाया जाता है, जिसके कारण आपकी कमाई बहुत ज्यादा होती है।
Blog Niche कैसे चुनें?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद इस पोस्ट के मुख्य उद्देश्य पर चलते हैं, जो कि Blog Niche Kaise Chune है। तो मैं आपको कुछ Tips बताने जा रहा हूँ, जिन्हें Follow करके आप अपने Blog के लिए बेहतर Niche Find कर सकते हैं।
1. Knowledge और Interest
Blog Niche Select करने से पहले आप देखें कि आपको किस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी है। आप हमेशा किस टॉपिक से रिलेटेड लोगों से बात करते हैं? आप Social Media पर किस प्रकार की Videos देखना पसंद करते हैं?
जिस Topic के बारे में आपको ज्यादा जानकारी है और टॉपिक के बारे में Social Media पर पोस्ट पढ़ना और Videos देखना अच्छा लगता है, उसी टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाएं, जिससे आपको अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखने में बोरियत नहीं होगी।
और आप अपने ब्लॉग Daily कंटेंट लिख पाएंगे, जिससे आपको Blogging में सफल होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। तो अगर आप अपनी Knowledge और Interest के अनुसार Niche से Select करते हैं, तो बहुत कम समय में Blogging में Success हो जाएंगे।
2. Monthly Search Volume चेक करें
अब अपने जिस Niche को Select किया है, उसका Search Volume चेक करें। जो नए Blogger होते हैं, वो यही गलती करते हैं। Niche को Select कर लेते हैं, लेकिन उसका Search Volume नहीं चेक करते हैं। इसलिए आप ऐसी गलती न करें। अपने Niche का Search Volume जरूर चेक करें।
जिससे आपको पता चलता है कि आपने जिस Niche को Select किया है, लोग उसके बारे में Google में Search करते हैं या नहीं। अगर लोग Search करते हैं, तभी आप उस Niche पर अपना ब्लॉग बनाएं। क्योंकि जब लोग आपके Niche Related Topic Google में Search करेंगे, तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
3. क्या 50-100 Post लिख सकते हैं
अब आप ये जरूर चेक करें कि क्या आपने जिस Niche को Select किया है, उस Niche पर आप 50 से 100 पोस्ट लिखने के लिए सक्षम हैं। अगर आप उस पोस्ट पर कम से कम 100 पोस्ट लिख सकते हैं, तभी आप उस पोस्ट को Select करें। क्योंकि जब पोस्ट लिखेंगे, तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
इसलिए मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ कि आपको जिस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी है, उस टॉपिक पर ही आप अपना ब्लॉग बनाएं। अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में जानकारी है, तो आप उस टॉपिक पर 100 पोस्ट बहुत आसानी से लिख सकते हैं।
4. Earning Source पता करें
कुछ लोग Blogging अपने Passion के लिए करते हैं, लेकिन लगभग 90% लोग Blogging पैसे कमाने के लिए करते हैं। तो अगर आप भी Blogging करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो आप ये जरूर पता करें कि आप जिस भी Niche पर अपना Blog बना रहे हैं,
उस Blog से आप कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि कुछ ऐसे भी Niche होते हैं, जिनमें आप Google Adsense से Monetize करके ही पैसे कमा सकते हैं और कुछ ऐसे भी Niche होते हैं, जिनमें आप Blog पर Ads चलने के अलावा भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Blogging शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना है, तो ऐसे Niche को चुनें, जिससे आप Google Adsense के अलावा भी कई तरीकों से पैसे कमा सकें। जिससे आप Blogging करके बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे।
5. Competitor Analysis करें
अब उस Niche का Competition चेक करें। क्योंकि जो नए Blogger होते हैं, वो अपने Blog का Niche Find करने में यही गलती करते हैं। वो Niche तो Select कर लेते हैं, लेकिन उसका Competition नहीं चेक करते हैं। और उस Niche का Competition बहुत High होता है।
और Competition High होने के कारण उनका Blog रैंक नहीं करता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है, जिसके कारण वो Blogging में सफल नहीं हो पाते हैं। इसलिए आप अपने Niche का Competition जरूर चेक करें। अगर उस Niche का Competition low हो, तभी आप उस Niche पर अपना ब्लॉग बनाएं।
क्योंकि जब Competition कम रहेगा, तो Niche से Related Internet पर कंटेंट भी कम होगा। जब कंटेंट कम रहेगा, तो आप उस टॉपिक पर कंटेंट लिखेंगे, तो आपके Blog को रैंक करने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। तो आप कम मेहनत में अपने ब्लॉग को सफल बना सकते हैं।
6. CPC चेक करें
अगर आप Blogging करके बहुत ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे हैं, तो अपने Niche Find करते समय आप उस Niche का CPC जरूर चेक करें। CPC का पूरा नाम Cost Per Click है। CPC जितना High होता है, उतना महंगा ads चलती है।
और CPC जितना कम होता है, उतना सस्ती Ads चलती है। और आपके Niche का जितना ज्यादा CPC रहेगा, उतना ही ज्यादा आप अपने ब्लॉग से कमाई कर पाएंगे। तो Blogging से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप High CPC वाले Niche पर अपना ब्लॉग बनाएं, लेकिन ध्यान रहे कि उस Niche का Competition कम होना चाहिए।
क्योंकि जिस Niche का CPC High होता है, उसका Competition भी बहुत High होता है। इसलिए आप अपने ब्लॉग को रैंक करने के ऐसे Niche को Find करें, जिसका Competition Low और CPC High हो। तभी आप Blogging से अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
7. Scope चेक करें
इतना करने के बाद आप उस Niche का Scope जरूर चेक करें। क्योंकि नए ब्लॉगर अपने Blog को रैंक करने के लिए ऐसे Niche पर अपना ब्लॉग बना लेते हैं, जिसका Scope नहीं होता है। जिसके कारण वो Blogging में सफल तो हो ही जाते हैं।
लेकिन कुछ समय बाद जब उसका Scope खत्म हो जाता है, तो लोग Niche से Related कोई भी Topic Google में Search नहीं करते हैं। तो आपके Blog पर ट्रैफिक भी बंद हो जाता है, जिसके कारण वो Blogging से ज्यादा समय तक पैसा नहीं कमा पाते हैं।
इसलिए आप ऐसे Niche को चुनें, जिसका Scope बहुत लंबे समय तक हो। क्योंकि जितना ज्यादा Scope रहेगा, उतना ही लंबे समय तक आप Blogging से पैसे कमा पाएंगे।
150 Profitable Hindi Blog Niche
आपकी समस्या Blog Niche kaise chune में सहायता करने के लिए मैं आपको कुछ Niche के बारे में बता रहा हूँ, जिस पर Blogging शुरू कर सकते हैं और उस पर ट्रैफिक लाकर अच्छी Income भी कर सकते हैं। इन सभी Niche में से आप अपनी इच्छा के अनुसार, जिसमें आपको Interest हो, उस Niche को चुन सकते हैं।
#1 – Technology
अगर आपको Technology की अच्छी जानकारी है और Technology में आपका Interest है, तो आप अपना Blog Technology पर बना सकते हैं। क्योंकि आज के समय में हर इंसान को Technology के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
तो ऐसे में आप Technology Niche पर अपना ब्लॉग बनाकर लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में बता सकते हैं। और आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इस Niche पर CPC भी थोड़ा ज्यादा मिलता है। तो आप अपने Blog से कमाई भी कर पाएंगे, जिसमें आप इन टॉपिक को कवर कर सकते हैं:
Technology से Related कंटेंट बनाकर आप ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं और अच्छी Earning भी कर सकते हैं। और आपको पता ही होगा कि आज के समय में Technology की Value बहुत ज्यादा है। तो ऐसे में आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपके Blog की Value भी बहुत ज्यादा होगी।
#2 – Electronic Product
अगर आपको Electronic Product जैसे वाशिंग मशीन, AC, कूलर आदि के बारे में जानकारी हो, तो आप इनसे Related कंटेंट बना सकते हैं। क्योंकि हमारे देश में कुछ ऐसे गांव हैं, जहाँ लोग इन सभी चीजों को अच्छे से Use नहीं कर पाते। तो आप लोगों को इसके इस्तेमाल करने के बारे में और इसमें कोई भी Problem हो, तो इसको ठीक करने के बारे में बता सकते हैं।
#3 – Technical News
जब ऐसी Field होती है, तो Technology से Related नई-नई जानकारी सबसे पहले आपको मिलती रहती है। तो आप अपने Blog पर Technical से Related News कंटेंट बनाकर शेयर कर सकते हैं।
#4 – Application
हर रोज नए-नए Application लॉन्च होते रहते हैं, जिसका Reviews आप अपने ब्लॉग पर कर सकते हैं। इसके एक फायदा ये है कि जब आपका Blog पॉपुलर हो जाता है, तो Company अपने Apps का Reviews करने के लिए आपको Contact करती है और अपने Apps का Reviews आपके ब्लॉग पर करने के लिए बोलती है। और इसके लिए वो Company आपको पैसे भी देती है।
#5 – Computer
की Value आज के समय में आपको पता ही होगी। बिना Computer के कोई भी ऑनलाइन काम कर पाना कितना मुश्किल होता है। तो अगर आपको Computer के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इसके Tips और Tricks के बारे में बता सकते हैं। और Computer की बहुत सी Tips और Tricks हैं। तो ऐसे में आपको Content की कमी भी नहीं होगी।
#6 – Smartphone
जिस प्रकार आप Computer की Tips और Tricks लोगों को बता सकते हैं, ठीक उसी प्रकार Smartphone की भी Tips और Tricks लोगों को बता सकते हैं। अगर Smartphone से Related कंटेंट बनाते हैं, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा आने के chances होते हैं। क्योंकि आज के समय में लगभग सभी लोग Smartphone ही चलाते हैं।
#7 – iPhone
के बारे में तो आप जानते ही होंगे। तो आपको पता ही होगा कि Iphone को आमिर लोग ही खरीद पाते हैं। कुछ लोग इसे चला भी नहीं पाते हैं। तो इसको सही से चलाने और इसके Tricks के बारे में कंटेंट लिखकर अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं।
#8 – Tablet
के बारे में भी आप Content बनाकर अपने ब्लॉग पर शेयर करके ट्रैफिक ले सकते हैं, जैसे कि इसके Tips और Tricks के बारे में लोगों को बता सकते हैं।
#9 – Macbook
आज के समय में इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं। तो Macbook के बारे में लोगों को बता सकते हैं। इसके Tips और Tricks के बारे में भी बता सकते हैं।
#10 – Software
आज के समय में लाखों और करोड़ों हैं। तो ऐसे में आपको जिस भी Software के बारे में अच्छी जानकारी है, उसके बारे में कंटेंट आप अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं। जैसे कुछ सॉफ्टवेयर को use कर पाना बहुत मुश्किल होता है। तो आप इसके use करने के बारे में बता सकते हैं।
#11 – SmartWatch
आज के समय में नई-नई SmartWatch हैं, जिसे आप बिलकुल फोन की तरह use कर सकते हैं। तो अपने ब्लॉग पर smartwatch से related कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
#12 – Coding And Programming
आप अपने ब्लॉग पर Coding और Programming से Related कंटेंट बनाकर Publish कर सकते हैं।
#13 – Books
अगर आपको Books पढ़ना अच्छा लगता है या आपको पता है कि कौन सी Books किसके लिए है, तो Books Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। वैसे भी आज के समय में बहुत सी किताबें बिक रही हैं, जिसमें कुछ लोग Online Books खरीदते हैं और कुछ लोग Offline Books खरीदते हैं।
तो ऐसे अगर आप इस Niche पर अपना Blog बनाते हैं, तो आप Affiliate Marketing से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं और Google Adsense की Ads लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं। Books से Related आप इन सभी टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते हैं:
- Best Books
- Top Books
- Adventure Books
- Best Novel
- Biography
- Fiction Books
- Self Improvement Books
- Quotes
- Essay
- Book Summary
- Thriller Books
- Poetry
- Comics
#14 – Business
Business कई प्रकार के होते हैं और सभी लोगों का अलग-अलग Business में Interest होता है। किसी को Offline Business अच्छा लगता है, तो किसी को Online Business करने में अच्छा लगता है, जिसमें लाखों Business होते हैं।
तो अगर आपको Business के बारे में जानकारी है, तो आप लोगों को Business Ideas के बारे में बता सकते हैं और Business Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। और अगर आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको CPC ज्यादा मिलेगा और आप अच्छी कमाई पाएंगे, जिसमें आप इन टॉपिक्स पर कंटेंट लिख सकते हैं:
- Business Ideas
- Startup
- How To Start Business
- Business Process
- Entrepreneurship
- Business Growth
- Ecommerce Business
- Marketing Sales
- Sales
- Feeding
#15 – Health Fitness
अगर आपको Health और Fitness बनाने में Interest है या इसके बारे में आपको अच्छी जानकारी है, तो आप Health और Fitness पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और इसकी जानकारी अपने लोगों तक शेयर कर सकते हैं। और जिसके भी Fitness की जरूरत रहेगी, वो आपको पोस्ट को जरूर पढ़ेंगे।
तो इस Niche से Related इन टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Height Improvement Exercise
- Weight Loss Exercise
- Cardio Exercise
- Muscle Building
- Fitness Product
- Yoga
- Abs Workout
- Protein Diet
- Pranayama
- Body Building Exercise
#16 – Cookies Recipe
अगर आपको खाना बनाना अच्छा लगता है और आप अनेकों प्रकार की Recipe बना लेते हैं, तो आप अपने Recipe बनाने के तरीकों को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप Blogging शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको पता ही होगा कि ब्लॉग कोई भी बना सकता है, चाहे वो Male हो या Female।
तो जिसको भी Cookies और Recipe के बारे में अच्छी जानकारी है, तो इस Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें आप इस टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- South Indian Recipe
- Best Cookies
- East Indian Recipe
- West Indian Recipe
- North Indian Recipe
- Healthy Food Recipe
- Chinese Recipe
- Best Restaurant Recipe
#17 – Biography
लोगों के बारे में पढ़ना और उनके बारे में जानना अच्छा लगता है, तो Biography Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। लोगों के बारे में अपने ब्लॉग पर कंटेंट बनाकर शेयर कर सकते हैं। इस Niche ब्लॉग बनाने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आएगा।
क्योंकि Biography की पोस्ट Google के Discover Feed में भी दिखाई देती है, जिसके कारण ट्रैफिक की कमी नहीं रहती है। अगर आप इस Niche पर ब्लॉग बनाते हैं, तो आप इन टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Actor Biography
- Singer Biography
- Cricketer Biography
- Poet Biography
- Writer Biography
- Political Person Biography
- Blogger Biography
- YouTuber Biography
- Businessman Biography
- Rich Person Biography
#18 – Travel
नई-नई जगह घूमना किसको अच्छा नहीं लगता? सभी लोगों की यह इच्छा होती है कि वो नई-नई जगहों के बारे में जानें और नई-नई जगह घूमें। तो अगर आपको भी सभी जगहों पर घूमना अच्छा लगता है, तो आप भी Travel Blog बनाकर पैसा कमा सकते हैं और Tourism जैसी Website से Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप नई-नई जगह घूम भी लेंगे और फिर उस जगह के बारे में लिखकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आप इन टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Beautiful Places
- Holidays Visit
- Travel Tips
- Travel Guide
- Bag Packing Tips
- Best Places In State
- Travel Product
- Best Place In Country
#19 – Sports
अगर आपको खेलना अच्छा लगता है और सभी खेल के बारे में अच्छी जानकारी है, तो Sports Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें आप सभी खेल के बारे में बता सकते हैं। या फिर आपको जिस खेल के बारे में अच्छी जानकारी हो, आप उसी पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
और इन सभी Topics को Cover कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Cricket
- Cricket Tips
- Cricket News
- Best Cricket Player
- Volleyball
- Kabaddi
- Basketball
- Badminton
- Carrom
- Cycling
- Sport Product
- Sport Shoes
- Swimming
- Sports Tips
- Sports Nutrition
- Football
- Chess
#20 – Entertainment Music
Entertainment के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे, जिसमें से कुछ फिल्में हैं, तो कुछ गाने हैं। तो अगर आपको गाना सुनना और फिल्में देखना अच्छा लगता है, तो आप Entertainment से Related अपना ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें आप इन टॉपिक के बारे में अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिख सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Drum
- Flute
- गिटार
- Piano
- Singing
- Music Theory
- Music Practice
- Music Production
- Lyrics Writing
- Instrument Learning
#21 – Diet and Weight Loss
आज के समय में बहुत लोग अपने मोटापे से परेशान हैं और इससे Related टॉपिक भी Google पर हमेशा Search होते रहते हैं। तो अगर आपके मोटापे को कम करने के लिए कुछ जानकारी आपके पास है, तो आप Diet and Weight Loss Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
जिसमें लोग आपके ब्लॉग के माध्यम से जानकारी लेकर अपने मोटापे को कम कर पाएंगे। और भी इससे Related कुछ टॉपिक को Cover कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Weight Loss
- Calorie Food
- Sugar Free
- Health Food
- Ayurvedic Food
- Fat Burning Food
- Fat Loss Tips
- Weight Loss Tips
#22 – Blogging
आज के समय में बहुत से Blogger Blogging करके लाखों रुपये कमा रहे हैं, जिनको देख कर नए लोग भी Blogging करने की सोच रहे हैं। और वो ब्लॉग्गिंग करके लाखों कमाने की सोच रहे हैं। तो अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप Blogging Niche पर अपना ब्लॉग बनाकर लोगों को Blogging के बारे में बता सकते हैं।
ताकि जो लोग भी ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं, वो आपके ब्लॉग के माध्यम से जानकारी लेकर ब्लॉग्गिंग शुरू करें और वो भी पैसे कमाएं। अगर Blogging Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इन टॉपिक को आप Cover कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Blogging
- Adsense
- WordPress
- Content Writing
- Graphics Designing
- Best Plugins
- Web Designing
- SEO
- Blog Optimization
- Google Search Console
- Technical SEO
- Google Analytics
- Local SEO
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Backlinks
#23 – YouTube
जिस प्रकार लोग Blogging करके पैसे कमा रहे हैं, ठीक उसी प्रकार YouTuber भी YouTube पर Videos बनाकर पैसे कमा रहे हैं। और उनकी देख कर बहुत से लोग YouTuber बनना चाहते हैं। अगर आपको YouTube के बारे में अच्छी जानकारी है, तो लोगों को YouTube के बारे में बताने के लिए YouTube Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
और लोगों को भी YouTube के बारे में बताकर उन्हें YouTuber बनाने में मदद कर सकते हैं। तो अगर इस Niche पर अपना Blog बनाते हैं, तो आप इन टॉपिक को Cover कर सकते हैं:
- YouTube
- YouTube Shorts
- YouTube Thumbnail
- YouTube Videos
- YouTube Channel
- YouTube Banner
- YouTube Keyword Research
- YouTube Content Research
- YouTube Video Title
- YouTube Tips & Tricks
- YouTube Shorts Tips & Tricks
#24 – Product Reviews
जब किसी भी व्यक्ति को कोई चीज खरीदनी होती है, तो वह उस Product के बारे में उसका Reviews जरूर पढ़ता है। और पढ़ने के बाद ही वह उस Product को खरीदता है। तो ऐसे में आप Reviews ब्लॉग भी बना सकते हैं और किसी भी Product का Reviews कर सकते हैं।
अगर आप Reviews बनाते हैं, तो इसमें आपकी कमाई बहुत ज्यादा होती है, क्योंकि इसमें आप Affiliate Marketing कर सकते हैं। लेकिन इसमें Competition बहुत High होता है। इसके लिए आपको थोड़ा Research करनी पड़ेगी, तभी आपको low Competition वाले Keyword मिलेंगे। कुछ टॉपिक जो इस प्रकार हैं:
- Smartphone Reviews
- Laptop Reviews
- Tablet Reviews
- MacBook Reviews
- Smartwatch Reviews
- TV Reviews
- Car Reviews
- Bike Reviews
- Headphone Reviews
- Earbuds Reviews
- Top Product
- Website Reviews
#25 – Gardening and Farming
अगर आपको Gardening और Farming में अच्छी जानकारी है, तो इस Niche पर Blogging शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप लोगों को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके कुछ टॉपिक हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Agriculture
- Vegetable
- Roof Farming
- Organic Farming
- Gardening
- Flower
- Pesticide
- Insecticides
- Seeds
#26 – Online Earning
जितने भी Students हैं, लगभग सभी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, जो कि Google में Search भी करते हैं। और कुछ लोग Full Time भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप इस Niche पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं और सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना सिखा सकते हैं।
Niche में आपको CPC High मिलता है, जिसके कारण आप Google Adsense से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा भी आप कई तरीकों से अपने ब्लॉग से कमा सकते हैं। इससे Related कुछ टॉपिक हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Online Earning
- Earning Website
- Earning Application
- Refer And Earn Application
- Freelancing
- Work From Home
#27 – Trading
उम्मीद है कि Blog Niche Kaise Chune ये आपको समझ आ गया होगा। चलिए अब आगे बढ़ाते हैं।
निष्कर्ष – Blog Niche कैसे चुनें?
दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको Blog Niche कैसे चुने ये समस्या आपकी Solve हो चुकी होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Blog Niche Kaise Chune या Blog किस टॉपिक पर बनाएं, इन सभी के बारे में अच्छी तरह से बताने की कोशिश की है।
अगर आपको लगता है कि मेरे इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो आप कमेंट में जरूर बताएं।
इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला है या इसमें आपकी मदद हुई हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद।
इन्हे भी पढें –
- Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें
- ब्लॉग को वायरल कैसे करें
- Mobile से Blogging कैसे करें
- Backlinks क्या होते हैं और Backlinks कैसे बनायें
- 5 Best WordPress Related Post Plugins In Hindi
FAQ – Blog Topic Ideas In Hindi
Q1. क्या Blogging शुरू करने के लिए Niche Select करना जरूरी है?
जी हाँ, Blogging शुरू करने के लिए Niche Select करना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो पाएंगे। जैसे मान लीजिए आप Tech Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, लेकिन आपको Tech के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप इस Post को भी नहीं लिख पाएंगे। और जब पोस्ट नहीं लिख पाएंगे, तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा, जिसके कारण आप Blogging में Success नहीं हो पाएंगे।
Q2. Best High CPC वाले Niche कौन से हैं?
Blogging शुरू करने के लिए Best High CPC टॉपिक निम्न हैं: Blogging, Online earning, Hosting, Keyword, YouTube Shorts।