दोस्तों, आज के समय में लाखों लोग ब्लॉगिंग करके लाखों रुपये कमा रहे हैं, जिसे देख कर बहुत से लोग ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं। लेकिन उनके लिए सबसे कठिन होता है कि आखिर SEO Friendly Article कैसे लिखें। तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

जिससे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप भी बहुत आसानी से SEO Friendly Post लिख पाएंगे। तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और SEO Friendly Content कैसे लिखें इसके बारे में जानते हैं।
SEO Friendly Article किसे कहते हैं?
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है। जैसा आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि इसमें Search Engine के लिए Optimization किया जाता है, यानी अपनी ब्लॉग पोस्ट को सर्च में टॉप पर रैंक करने के लिए जो भी Optimization करते हैं, उसे हम SEO Friendly Article कहते हैं।
क्योंकि आप अपने ब्लॉग पर कितनी भी अच्छी पोस्ट क्यों न लिख लें, लेकिन जब तक आपकी पोस्ट SEO Friendly नहीं रहेगी, तब तक वो गूगल में रैंक नहीं करेगी। और जब आपकी पोस्ट SEO Friendly होती है, तो Google या किसी भी Search Engine के Bots आपकी पोस्ट को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और SERP (Search Engine Result Page) में टॉप पर रैंक कराते हैं।
SEO Friendly Article कैसे लिखें?
SEO Friendly Article किसे कहते हैं, इसके बारे में तो आपने जान लिया। अब चलिए आप इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं, अगर आप Beginner हैं, तो आप इन Steps को Follow करके अपने ब्लॉग के लिए SEO Friendly Article लिख सकते हैं।
मेरे द्वारा बताए गए इन सभी Steps को आप अच्छे से याद कर लें, जिसे आप Post लिखते समय Follow जरूर करें।
#1 – Keyword Research करें
सबसे पहले आप SEO Friendly पोस्ट लिखने के लिए Keyword Research करें, क्योंकि कीवर्ड रिसर्च SEO का बहुत Important Part होता है। Keyword Research करते समय आप ध्यान रखें कि आप जो Keyword Find कर रहे हैं, वो आपके ब्लॉग के टॉपिक से Related होना चाहिए। Keyword Research करते समय आप इन सबका ध्यान रखें, जो इस प्रकार है:
- आप जो भी Keyword Research करें, वो Long Tail keyword होना चाहिए।
- कीवर्ड पर अधिक से अधिक Search Volume होना चाहिए।
- Low Competition वाले Keyword को टारगेट करें।
- अपने Niche से Related कीवर्ड रिसर्च करें।
- ऐसे Keyword को Select करें जिस पर High DA PA वाली वेबसाइट रैंक न कर रही हों।
इस प्रकार से आप Keyword Research कर सकते हैं। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Google Keyword Planner का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#2 – Title में Focus Keyword का इस्तेमाल करें
हिंदी ब्लॉग के लिए SEO Friendly Content कैसे लिखें की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ये आता है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट के Title में Focus Keyword का इस्तेमाल करें। क्योंकि जिस भी पोस्ट के टाइटल में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, वो टॉप पर रैंक करते हैं।
जब कोई यूजर उस कीवर्ड को गूगल में सर्च करता है, तो आपकी पोस्ट टॉप पर रैंक करती है। तो उसमें आप उस कीवर्ड का इस्तेमाल किए रहते हैं, तो यूजर समझ जाता है कि इस पोस्ट में इसी टॉपिक के बारे में जानकारी दी गई है, जिससे वो आपकी पोस्ट पर क्लिक करता है। इस प्रकार से आपके ब्लॉग पर CTR भी बढ़ता है।
#3 – Post के URL में Focus Keyword का इस्तेमाल करें
अब इसके बाद आप पोस्ट के URL यानी पोस्ट के Permalink में भी Focus Keyword का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी पोस्ट SEO Friendly बनती है और आपकी पोस्ट गूगल में Fast Index भी होती है।
अपने पोस्ट के URL में कभी आप Numerical का इस्तेमाल न करें, नहीं तो आपकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स नहीं होगी। और इसमें आप दो शब्दों को अलग करने के लिए (-) चिन्ह का इस्तेमाल करें। जैसे मेरी इस पोस्ट का फोकस कीवर्ड (seo friendly article kaise likhen) है, तो इसका URL मैं (seo-friendly-article-kaise-likhen) इस प्रकार से बनाया हूँ।
#4 – Meta Description में Focus Keyword का इस्तेमाल करें
Meta Description किसी भी ब्लॉग पोस्ट की एक Summary होती है, जिसमें 160 characters में बताना होता है कि आप इस पोस्ट में किस टॉपिक पर किस प्रकार से जानकारी दी है। इसमें आप Focus Keyword का सबसे पहले करें, इसके बाद अपनी पोस्ट के बारे में जानकारी दें।
जिससे यूजर और Search Engine दोनों आपकी पोस्ट के बारे में बेहतर समझ पाएंगे और आपकी पोस्ट रैंकिंग में आगे बढ़ेगी।
#5 – पहले Paragraph में Focus Keyword का इस्तेमाल करें
अब इसके बाद आप अपने कंटेंट के पहले पैराग्राफ में Focus Keyword का इस्तेमाल करें। मतलब शुरू में आप जो भी 100 words लिखें, उसी के अंदर आप Focus Keyword को भी Include करें। अपनी पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए आप बार-बार Focus Keyword का इस्तेमाल न करें, जिससे आपकी पोस्ट रैंक करने की बजाय Derank हो जाएगी। बल्कि उस टॉपिक से Related कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
#6 – Heading और Subheading में Focus Keyword का इस्तेमाल करें
अपने कंटेंट को Readability बढ़ाने, यानी कि User Friendly बनाने के लिए Heading और Subheading का इस्तेमाल करें। और Heading में भी Focus Keyword का इस्तेमाल करें, जिससे आपका पढ़ने में भी अच्छा लगेगा और SEO Friendly भी रहेगा।
Heading वैसे तो 6 प्रकार की होती है H1-H6। आपको अपने पूरे आर्टिकल में केवल एक H1 का इस्तेमाल करना है, जो आपकी पोस्ट का Title होगा। फिर इसके बाद H2 और H3 में पूरे आर्टिकल को लिखें।
#7 – Images में Alt Tag लगाएं
SEO Friendly पोस्ट कैसे लिखें की इस लिस्ट में ये भी है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में जो Images का इस्तेमाल करें, उसमें Alt Tag लगाएं, जिसमें आप अपनी पोस्ट के Focus Keyword को Include करें। जिससे जब कोई यूजर उस कीवर्ड को गूगल में Search करेगा, तो SERP (Search Engine Result Page) में आपकी Image भी रैंक करेगी।
जिस क्लिक करने के यूजर आपकी पोस्ट पर चला जाएगा और आपकी पोस्ट पढ़ेगा। इस प्रकार से आप अपने Alt Tag लगाकर अपने ब्लॉग की Ranking Improve कर सकते हैं। Alt Tag का पूरा नाम Alternative Tag होता है, जो कि SEO के Point Of View से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
#8 – LSI Keyword का इस्तेमाल करें
अपनी पोस्ट में Focus Keyword को Use करने के साथ-साथ आप LSI Keyword का भी इस्तेमाल करें। इसका पूरा नाम Latent Semantic Indexing होता है। ये ऐसे Keyword होते हैं जो आपके Focus Keyword से Related होते हैं। जैसे मेरे इस पोस्ट का Focus Keyword (SEO Friendly Article Kaise Likhen) है।
तो अगर मैं इस पोस्ट में हिंदी ब्लॉग के लिए Article कैसे लिखें इस कीवर्ड को Add कर देता हूँ, तो ये LSI Keyword हो जाएगा, जो कि फोकस कीवर्ड नहीं है लेकिन उसी कीवर्ड से Related है। इससे जब कोई यूजर LSI Keyword को भी गूगल में Search करता है, तो उस कीवर्ड पर भी आपकी पोस्ट रैंक करेगी।
#9 – Important Words को Bold करें
अपनी पोस्ट में आपको जो भी Words Important लगे, उसे आप Bold करें, जिससे यूजर और Search Engine दोनों का ध्यान उस Words पर जाएगा, जिसे वो ध्यान से पढ़ेगा। ऐसे करने से आपकी पोस्ट SEO के साथ-साथ User Friendly भी होती है।
और जब कोई यूजर आपकी पोस्ट पर जाता है, तो वो आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ता है, जिससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate बराबर रहता है।
#10 – Internal Link करें
आप अपने ब्लॉग के लिए जो भी पोस्ट लिख रहे हैं, उस पोस्ट से Related आपके ब्लॉग पर जितनी भी ब्लॉग पोस्ट हैं, उन्हें आप Internal Link करें। जिससे जब कोई यूजर आपकी इस पोस्ट को पढ़ेगा और आप उस पोस्ट को Internal Link किए रहेंगे, तो उस पर क्लिक करके दूसरी पोस्ट को भी पढ़ेगा।
जैसे मान लीजिए आपने Blogging से Related कोई पोस्ट लिखी और आपके ब्लॉग पर पहले से ही Blogging से Related पोस्ट मौजूद हैं, तो आप उस पोस्ट को Interlinking करें।
#11 – External Link करें
अपने आर्टिकल को SEO Friendly बनाने के लिए आप External Link करें। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो मैं आपको बता दूँ कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज में दूसरे ब्लॉग का लिंक Add करते हैं, तो उसे External Link कहा जाता है।
तो आप अपनी पोस्ट में दूसरे ब्लॉग की पोस्ट का लिंक जरूर Add करें, जिससे आपकी पोस्ट की Ranking Improve होती है। और बहुत से SEO Plugins भी External Link करने के लिए Recommend करते हैं, जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट का SEO Score बढ़ जाता है।
#12 – एक से दो Italic Focus Keyword डालें
इसके बाद आप अपने पोस्ट में एक से दो बार अपने Focus Keyword को Italic करके डालें, जिससे आपका Article SEO Friendly होने के साथ-साथ आपके पोस्ट में Keyword Density भी अच्छी होती है।
लेकिन ध्यान रहे कि आपको वही पर Focus Keyword डालें, जहाँ इसका कोई मतलब निकले, जिससे यूजर को आपकी पोस्ट बोरिंग नहीं लगेगा।
#13 – Table of Content Plugin का इस्तेमाल करें
अपने ब्लॉग में आप Table Of Content Plugins का इस्तेमाल करें, जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कितने टॉपिक को कवर किए हैं, ये सबसे पहले और बहुत आसानी से यूजर को पता चल जाता है। और उसे जिस टॉपिक को पढ़ना होता है, वो उस टॉपिक पर क्लिक करने के बाद उस टॉपिक को पढ़ सकता है।
अपने ब्लॉग में Table of Content लगाने से Search Engine भी आपके पोस्ट को अच्छे से Read कर पाता है और Fast Index कर पाता है।
#14 – Bullet Point लगाएं
अब इसके बाद अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कोई टिप्स बता रहे हैं, तो आप उसमें Bullet Point का इस्तेमाल करें, जो कि देखने में बहुत अच्छा लगता है और पढ़ने में भी अच्छा लगता है। जिससे जब कोई यूजर आपकी पोस्ट पर आता है, तो वो आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ता है।
और जब कोई यूजर किसी पोस्ट को पूरा पढ़ता है, तो वो पोस्ट रैंकिंग में और भी ऊपर जाती है। तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं।
#15 – FAQ Schema लगाएं
अब इसके बाद आप FAQ Schema लगाएं। अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है, तो बहुत आसानी से आप FAQ Schema लगा सकते हैं। इसके लिए आप Rankmath Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें अपने Focus Keyword से Related जितने भी Questions हों, उनका Answer आप FAQ Section में Add कर सकते हैं।
#16 – Keyword Stuffing से बचें
अपने Article में आप Keyword Stuffing न करें। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि अपने Article में ज्यादा से ज्यादा Focus Keyword का इस्तेमाल करना Keyword Stuffing कहलाता है। अगर आप ये गलती करते हैं, तो आपका ब्लॉग रैंक करने की बजाय Down हो जाएगा। इसलिए आप ऐसा न करें, बल्कि उसकी जगह पर LSI Keyword का इस्तेमाल करें।
#17 – High Quality Content बनाएं
ऐसा न हो कि आप अपनी पोस्ट को SEO Friendly बनाने के चक्कर में उसकी Quality को ही भूल जाएं। नहीं तो आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक तो करेगी, लेकिन फिर धीरे-धीरे Down हो जाएगी। इसलिए आप अपने कंटेंट को SEO Friendly बनाने के साथ-साथ High Quality भी बनाएं।
तब आपके ब्लॉग की रैंकिंग कभी भी Down नहीं होगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की भी कोई कमी नहीं रहेगी।
#18 – SEO Plugins का इस्तेमाल करें
अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है, तो आपको बहुत से SEO Plugins मिल जाएंगे, जो आपके ब्लॉग का SEO करने में Help करेंगे। जिससे आपको पता चलेगा कि आप अपनी पोस्ट को किस प्रकार से SEO Friendly बना सकते हैं। और मेरी बात करें, तो मैं अपने ब्लॉग में Rankmath SEO Plugin का इस्तेमाल करता हूँ।
वैसे तो बहुत से SEO Plugins आते हैं, जैसे All In One SEO, Yoast SEO, Rank Math। आप चाहें तो इनमें से किसी भी एक Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष – SEO Friendly Article कैसे लिखें?
दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह आर्टिकल हिंदी में SEO Friendly Article कैसे लिखें, जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको लगता है कि इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो आप कमेंट में जरूर बताएं, जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा।
मेरे इस पोस्ट के माध्यम से आपको SEO Friendly Post लिखने में Help मिली हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद।
इन्हे भी पढें –
- Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें
- ब्लॉग को वायरल कैसे करें
- Mobile से Blogging कैसे करें
- Backlinks क्या होते हैं और Backlinks कैसे बनायें
- 5 Best WordPress Related Post Plugins In Hindi
FAQ – SEO Friendly Blogpost Kaise Likhe?
Q1. क्या SEO Friendly Article गूगल में रैंक करता है?
जी हाँ, अगर आप SEO Friendly Article लिखते हैं, तो वो बहुत ही जल्दी गूगल में रैंक करने लगता है।
Q2. आर्टिकल की Length कितनी होनी चाहिए?
आपके Article की Length कम से कम 2000 Words की होनी चाहिए, जो रैंकिंग के और यूजर के Point of View से बहुत अच्छा होता है।