दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आपके ब्लॉग में Broken link Error जरूर दिखाई दिया होगा, लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं, उनको Broken Links क्या होता है इसके बारे में नहीं पता होता है, जिसके कारण वो इसे फिक्स नहीं कर पाते हैं और उनके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है। तो अगर आप अपने ब्लॉग में Broken Links को Fix करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
जिससे बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Broken Link को चेक कर पाएंगे और उसे फिक्स कर पाएंगे। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं, ब्रोकन लिंक क्या है इसके बारे में जानते हैं।
Broken Links क्या होता है?
Broken Links ऐसे लिंक्स होते हैं, जिस पर क्लिक करने से Page Not Found और 404 का Error आता है। उसे हम Broken Links कहते हैं। जब कोई यूजर ब्रोकन लिंक्स पर क्लिक करता है, तो उसको वो पेज दिखाई नहीं देता है, जिससे User Experience खराब होता है और आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking भी Down हो जाती है।
अगर आसान भाषा में कहें तो जब किसी लिंक पर क्लिक करने पर वो पेज Open होने की जगह किसी भी प्रकार का error दिखता है, तो उसे Broken Links कहते हैं। Broken Links को Dead Links भी कहा जाता है।
Broken Links के उदाहरण
ब्रोकन लिंक्स क्या है इसके बारे में तो आपने जान लिया, चलिए अब इसके कुछ उदाहरण देखते हैं जो Broken Links पर क्लिक करने से यूजर को दिखाई देते हैं:
- 404 और Page Not Found: ये Error यूजर को तब दिखाई देता है जब उस पेज या पोस्ट को Delete कर दिया जाता है या किसी कारण से Delete हो गया रहता है।
- Bad URL: जब किसी गलत यूआरएल को Add कर दिया जाता है, तब यूजर को Bad URL का Error दिखाई देता है।
- 404 Bad Request: जब वो वेबसाइट के Server में किसी भी प्रकार की Problem होती है, तो यूजर को ये Error दिखाई देता है।
- Bad Host: जब वेबसाइट के DNS (Domain Name Server) में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम होती है, तो ये एरर दिखाई देता है।
- Reset: जब सर्वर डाउन होते हैं या नेटवर्क स्लो होता है, तो reset error दिखाई देता है।
- Empty: जब Server में किसी प्रकार Configuration के कारण ये दिखाई देता है।
Broken Links बनाने के कारण
चलिए अब Broken Links बनाने के कारण के बारे में जानते हैं, क्योंकि जब तक आप इसके कारण के बारे में नहीं जानेंगे, तब तक Broken Error कैसे फिक्स करें इसके बारे में अच्छे से समझ नहीं पाएंगे। तो इसलिए नीचे मैं आपको Broken Links बनाने के कुछ कारण बता रहा हूँ:
1. Page और Post Delete से
जब आप किसी भी Page या Post को Delete कर देते हैं, तो वो पेज व् पोस्ट इंटरनेट पर Exist ही नहीं कर है। इसलिए जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो वो पोस्ट Open नहीं होती है, जिससे Page Not Found या 404 का Error दिखाई देता है। जैसे मान लीजिए, आपने एक पोस्ट लिखा और पोस्ट में किसी और पोस्ट को Link Add करके उसे Publish कर दिया।
लेकिन कुछ दिन बाद, आपने जिस पोस्ट लिंक उसमें Add किया था, उसे Delete कर दिया। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आपने पोस्ट को Delete तो कर दिया, लेकिन वह अभी भी उस पोस्ट में पड़ा है। तो ऐसे में लिंक Broken Link बन जाएगा।
2. URL बदलने से
जब आप किसी भी पेज या पोस्ट के यूआरएल को किसी कारण से बदल देते हैं, तो पुराना वाला लिंक Broken Link बन जाता है। जैसे मान लीजिए, आपने ब्लॉग पोस्ट में किसी दूसरी ब्लॉग पोस्ट को Internal Link किया, लेकिन किसी कारण उस ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल बदल दिया। तो ऐसे में पुराना वाला लिंक जो आपने Internal Link किया है, वो Broken Links बन जाएगा।
3. External Links के कारण
External Links के कारण भी ब्लॉग में Broken Links का सामना करना पड़ता है। जैसे मान लीजिए, आपने कोई ब्लॉग लिखा और उसी टॉपिक से Related किसी दूसरे ब्लॉग की पोस्ट का लिंक अपने ब्लॉग में add कर दिया। लेकिन कुछ टाइम के बाद, जिस भी ब्लॉग पोस्ट लिंक आपने अपनी ब्लॉग पोस्ट में किया है,
तो उस ब्लॉग का Owner आपकी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को बदल देता है या फिर उसे Delete कर देता है। तो ऐसे में जो लिंक आपने अपनी ब्लॉग पोस्ट में किया था, वो Broken link हो जाता है।
4. Comment के कारण
कमेंट के कारण आपके ब्लॉग या वेबसाइट में Broken Links बन जाता है। क्योंकि जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर कमेंट करता है, तो उसको Name और Email के साथ-साथ Website का भी ऑप्शन होता है, जिसमें यूजर अपने ब्लॉग का या वेबसाइट का यूआरएल Add कर देता है।
तो उसको आपके ब्लॉग से बैकलिंक्स मिल जाता है, लेकिन जब वह यूजर अपने ब्लॉग का यूआरएल बदल देता है या उसको Delete कर देता है, तो वो लिंक Broken Links बन जाता है।
5. Hosting को Renew न करने से
कुछ ऐसे भी ब्लॉगर होते हैं जो अपने ब्लॉग पर कुछ दिन तक काम करते हैं, लेकिन अगर वो अपने ब्लॉग को सफल नहीं बना पाते हैं, तो उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं। उनका Domain और Hosting Renew नहीं करते हैं, जिसके कारण उनकी वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद नहीं होता है। और वो किसी ब्लॉग पर अपने ब्लॉग के लिए backlinks बनाते रहते हैं।
तो उस लिंक पर कोई क्लिक करता है, तो Broken Links का Error दिखाई देता है।
Broken Links के नुकसान
अब तक तो आपने ब्रोकन लिंक क्या होता है और ब्रोकन लिंक कैसे बनता है इसके बारे में जाना है। तो चलिए अब इसके नुकसान के बारे में जान लेते हैं। ब्रोकन लिंक के कुछ नुकसान इस प्रकार हैं:
1. Bad User Experience
ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग या वेबसाइट का User Experience खराब होता है। क्योंकि जब आपके ब्लॉग पर Broken Links होते हैं, तो कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो वो पेज Open ही नहीं होता है, जिससे User को आपके ब्लॉग से Trust कम होता है। तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग का User Experience खराब हो जाता है।
2. Bad SEO
ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग और वेबसाइट के SEO (Search Engine Optimization) पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि Internal Link और External Link अपने ब्लॉग के SEO को Improve करने के लिए किया जाता है, लेकिन जिस भी लिंक को आपने ब्लॉग में Add किया है, वो सही नहीं रहता है, जिसके कारण उस ब्लॉग या वेबसाइट के SEO पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
3. Traffic Down
जब ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग के SEO (Search Engine Optimization) पर बुरा प्रभाव पड़ता है, तो इसके कारण आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है, जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी कम हो जाता है।
4. Down Authority
जब आपके ब्लॉग में बहुत ज्यादा ब्रोकन लिंक बन जाते हैं, तो आपके ब्लॉग के यूजर Experience खराब हो जाता है और गूगल को भी आपके ब्लॉग पर Trust नहीं होता है, जिसके कारण आपके ब्लॉग की रैंकिंग Down हो जाती है और आपके ब्लॉग की Authority भी Down हो जाती है।
5. Backlinks Loss
ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग की Backlinks भी Loss हो जाती है। अगर आपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Backlinks बनाया है, लेकिन जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Delete कर देते हैं या फिर उसके यूआरएल को बदल देते हैं, जिससे वो Backlinks Loss हो जाती है।
Broken Links कैसे ढूंढें?
चलिए अब ब्रोकन लिंक को कैसे Find करें इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग में ब्रोकन लिंक को ढूंढेंगे, तभी उसे आप अपने ब्लॉग में से Remove करेंगे और Broken Links Error को फिक्स कर पाएंगे। तो मैं आपको बता देता हूँ कि आप अपने ब्लॉग से Broken links को दो तरीकों से Find कर सकते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं:
Online Tools का इस्तेमाल करके
इंटरनेट पर आपको बहुत से Broken Link Finder टूल मिल जाएंगे, जिसमें आप किसी भी टूल का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ब्रोकन लिंक्स को Find कर सकते हैं। टूल का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से Broken Link को ढूंढने के लिए आप किसी टूल में जाएं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल Paste करें और Check Broken Links पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके ब्लॉग में जितनी भी ब्रोकन लिंक होंगी, सब दिखने लगेंगी। ब्रोकन लिंक चेक करने के लिए तीन पॉपुलर टूल नीचे ये हैं, जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Broken Link चेक कर सकते हैं:
- Broken Links Checker
- Deadlinkchecker
- Drlinkchecker
Plugins का इस्तेमाल करके
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट WordPress पर बना है, तो आप Plugins का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग में सभी ब्रोकन लिंक को ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आप Broken Link checker Plugin को इनस्टॉल करें और Activate करें। फिर उसके बाद जितनी आपके ब्लॉग में ब्रोकन लिंक होगी, वो सभी आपके वर्डप्रेस Dashboard में दिखने लगेगी।
Broken Links Error Fix कैसे करें?
चलिए अब इस पोस्ट के Main Point की ओर चलते हैं और Broken Link Error कैसे Fix करें इसके बारे में जानते हैं। अपने ब्लॉग में आप कई तरीकों से ब्रोकन लिंक्स को Fix कर सकते हैं, लेकिन दो पॉपुलर तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग में Broken Link Error को फिक्स कर सकते हैं:
1. 301 Redirects करके
आप अपने में 301 Redirect Enable करके ब्रोकन लिंक error को Permanently फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आप जिस भी पोस्ट को Delete किए हैं या यूआरएल Change किए हैं, उस यूआरएल को उसी टॉपिक से Related किसी पेज के यूआरएल पर Redirect कर दें।
इससे जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग के पुराने वाले यूआरएल पर क्लिक करेगा, तो वो उस पेज पर Redirect हो जाएगा, जिस यूआरएल को आपने Redirect किया है।
2. Same दूसरा Page बनाकर
अब Same उसी प्रकार से दूसरा पेज बनाकर अपने ब्लॉग में Broken Links को Fix कर सकते हैं। इसके लिए जिस पेज या पोस्ट को Delete किए हैं, उसी से Related कोई दूसरी पोस्ट या पेज बनाएं और उसके यूआरएल उस यूआरएल को डालें, जिसको आपने Delete किया है। तो जब कोई यूजर उस यूआरएल पर क्लिक करेगा, तो उस पोस्ट पर चला जाएगा।
लेकिन ध्यान रहे, जिस ब्लॉग या वेबसाइट से पोस्ट को Delete किए हैं, उसी ब्लॉग पर आपको नहीं पोस्ट बनानी है, नहीं तो यूआरएल बदल जाएगा।
Blogger (Blogspot) वेबसाइट में Broken Links Fix कैसे करें?
Blogger में broken links ठीक करना ज़रूरी है क्योंकि ये आपकी site की quality और ranking दोनों को कम कर देते हैं। सबसे पहले अपने blog को किसी free tool से scan करें ताकि आपको पता चले कौन-कौन से links error दे रहे हैं। इससे आपको हर गलत link की clear list मिल जाएगी।
अब Blogger dashboard में जाएँ और उन pages या posts को खोलें जहाँ broken links हैं। वहां गलत लिंक को हटाएँ या सही लिंक से बदल दें। अगर link किसी ऐसे page का है जो अब मौजूद नहीं है, तो उसे पूरी तरह delete कर दें।
अगर आपकी site में कोई old page delete हो चुका है और लोग उस पर जाते हैं, तो Blogger में 301 redirect सेट करना अच्छा तरीका है। Settings में जाकर “Errors and Redirects” खोलें और पुराने URL को नए सही URL पर redirect कर दें।
Crawl errors भी ध्यान से check करें। Search Console में Coverage और Page Indexing सेक्शन खोलकर देखें कि Google कौन-कौन से URLs को crawl नहीं कर पा रहा है। जिन URLs पर “Not Found” दिखे, उन्हें fix या redirect कर दें।
अगर कोई page ज़रूरी नहीं है और हटाना ही सही है, तो उसे redirect न करें। बस उसे delete करें और Search Console में उस error को validate कर दें। इससे Google समझ जाता है कि वह page अब मौजूद नहीं है और आपकी site साफ रहती है।
E-Commerce वेबसाइट में Broken Links Fix करने का तरीका
E-commerce वेबसाइट में Broken Links ठीक करना जरूरी है, क्योंकि इनसे ग्राहक को सही पेज नहीं मिलता और बिक्री कम हो जाती है। सबसे पहले अपनी वेबसाइट को किसी अच्छे Broken Link Checker से स्कैन करें और उन सभी URLs की सूची बना लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कौन-कौन से पेज सही से खुल नहीं रहे हैं।
अगर कोई Product Out-of-Stock है, तो उसके पेज को हटाने के बजाय उसे “Sold Out” दिखाएं या उसी Product के जैसे दूसरे Product पर भेज दें। इससे ग्राहक को खाली पेज नहीं मिलेगा और वह साइट पर बना रहेगा। इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट का भरोसा भी बनाए रख सकते हैं।
अगर किसी Category का नाम बदल दिया गया है, तो पुराने URL को नए Category URL पर Redirect कर दें। इससे Google को भी समझ आता है कि पेज हटाया नहीं गया, बल्कि उसकी जगह बदल गई है। इस कदम से Ranking पर भी कोई नुकसान नहीं होता।
Bulk में Broken Links ठीक करने के लिए एक Redirect Sheet बनाएं। इसमें पुराने URL, नए URL और Redirect Type लिखें। फिर इस Sheet को अपनी वेबसाइट या Hosting Panel में Import करके सभी गलत URLs को एक साथ ठीक कर सकते हैं। यह तरीका तेज और काम का होता है।
इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी E-commerce वेबसाइट में Broken Links की समस्या जल्दी खत्म कर सकते हैं। सही URL Redirection और समय-समय पर Checking करने से न ग्राहक परेशान होगा और न SEO पर असर पड़ेगा।
Best Practices: Broken Links Future में दोबारा न बनें (Pro Tips)
Broken links दोबारा न बनें इसके लिए पहले अपने पेज और URL को बिना जरूरत बदले। हर बदलाव से पहले plan करें और check करें कि कहीं कोई पुराना link टूट न जाए, ताकि आपकी साइट safe रहे।
- URL को बिना सोचे बदला न करें
- External links को समय-समय पर scan करें
- जरूरत होने पर 301, 302 या 410 सही जगह लागू करें
- Sitemap को हर अपडेट के बाद refresh करें
- Canonical सही रखें ताकि false 404 न आए
URL बदलना सबसे आम कारण होता है जिससे broken links बनते हैं। इसलिए URL को stable रखें। अगर बदलाव जरूरी हो तो 301 redirect लगाएं, इससे user और search engine दोनों सही पेज पर पहुंचते हैं।
External sites कभी भी हट सकती हैं, इसलिए उन्हें समय-समय पर tools से scan करें। अगर कोई link dead मिले तो उसे तुरंत अपडेट करें या हटा दें ताकि आपकी साइट पर गलत पेज न दिखे।
301 redirect permanent move बताता है, 302 temporary होता है और 410 बताता है कि पेज हट चुका है। सही code का उपयोग करने से broken links रुकते हैं और search engine आपकी साइट को ठीक तरह समझते हैं।
जब भी आप नए पेज जोड़ें या पुराने सुधारें, तो sitemap को refresh करें। इससे search engine को तुरंत नया रास्ता मिलता है और आपकी साइट पर पुराने या गलत links बनने की समस्या कम हो जाती है।
Canonical tag सही रखने से duplicate या गलत पेज की पहचान साफ रहती है। इससे false 404 errors नहीं बनते और search engine सही पेज को main मानकर index करता है, जिससे broken links की दिक्कत नहीं बढ़ती।
Bonus Section: Broken Backlinks को Fix करके Traffic कैसे बढ़ाएँ?
पहले Lost Backlinks ढूँढना जरूरी है। इसके लिए आप simple tools की मदद ले सकते हैं जो आपको दिखाते हैं कि कौन-सी साइट आपके पुराने पेज पर link कर रही थी। इससे आपको पता चलता है कि किन links को ठीक करना है।
जब आपको पता चल जाए कि कौन-सा backlink टूट गया है, तो उस broken page को सही जगह redirect कर दें। इससे आपका link juice वापस आ जाता है और आपकी site की शक्ति बनी रहती है, जिससे ranking भी सुधरती है।
Redirect करते समय इस बात का ध्यान रखें कि link उसी topic वाले पेज पर जाए। अगर user को सही content मिलेगा, तो Google भी आपकी site पर भरोसा बढ़ाएगा और आपका traffic धीरे-धीरे बढ़ना शुरू होगा।
कुछ backlinks ऐसे होते हैं जिन्हें आप खुद redirect से ठीक नहीं कर सकते। इसके लिए outreach तरीका काम आता है। आप उस site owner को politely message भेजकर कहें कि link को नए पेज से update कर दें।
Outreach करते समय simple भाषा इस्तेमाल करें और उन्हें बताएँ कि updated link users के लिए helpful है। ज्यादातर लोग helpful content के लिए link update कर देते हैं, जिससे आपका traffic और authority दोनों बढ़ जाते हैं।
निष्कर्ष – Broken Links Error Fix कैसे करें?
इस पोस्ट के माध्यम से आपको Broken Links क्या होता है और उसको कैसे फिक्स करते हैं, इसके बारे में पूरा विस्तार से और एकदम आसान भाषा में बताया हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग में Broken Link को फिक्स करके अपने ब्लॉग की Ranking Improve कर सकते हैं।
अगर फिर आपको लगता है कि इस पोस्ट में कुछ सुधार किया जाना चाहिए, तो कमेंट में जरूर बताएं और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।
FAQs – Broken Links Error Fix Kaise Kare?
Q1. ब्रोकन लिंक चेकर क्या है?
ब्रोकन लिंक चेकर एक टूल या प्लगइन होता है, जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के सभी Broken लिंक को ढूंढ सकते हैं।
Q2. आप टूटे हुए लिंक को कैसे ठीक करते हैं?
ब्रोकन लिंक को फिक्स करने के लिए मैं आपको इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताया हूँ, जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Broken Link को फिक्स कर सकते हैं।