Blogging से कितना पैसा मिलता है? – सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों, जब व्यक्ति Blogging करने की सोचता है या Blogging कर रहा होता है, तो उसके मन में एक सवाल जरूर रहता है कि आखिर Blogging से कितना पैसा मिलता है। अगर आपको भी यही सवाल परेशान करता है, तो कोई बात नहीं, आज इस पोस्ट के माध्यम से इसकी चिंता दूर हो जाएगी।

Blogging से कितना पैसा मिलता है

इस पोस्ट में मैं आपको एक ब्लॉगर Blogging से कितना पैसा कमाता है, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताऊँगा। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।  

Blogging क्या होती है?  

Blogging ऑनलाइन पैसा कमाने का एक जरिया होता है, जिसमें एक व्यक्ति अपना एक ब्लॉग बनाता है और उस ब्लॉग पर Content Publish करता है। उस कंटेंट के माध्यम से उस ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और ट्रैफिक के हिसाब से उस ब्लॉग से कमाई होती है, जिसे Blogging कहते हैं।  

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimization) करना होता है, जिससे जब कोई यूजर गूगल में कोई भी Query सर्च करता है, तो आपका ब्लॉग सबसे पहले दिखता है और वो यूजर आपके ब्लॉग पर क्लिक करके Visit करता है। इस प्रकार से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है।  

Blogging से कितना पैसा मिलता है?  

Blogging से कितना पैसा मिलता है, इसका कोई भी सही जवाब नहीं दे सकता है, क्योंकि सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग को कई तरीकों से Monetize करके पैसे कमाते हैं। यदि कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग में Ads लगाता है, तो उसे उस Ads पर क्लिक करने के पैसे मिलते हैं। और अगर कोई ब्लॉगर Affiliate Link लगाता है, तो उसे उस Product के Sell होने का Commission मिलता है।  

लेकिन मैं आपको बता दूँ कि जितने भी ब्लॉगर होते हैं, उनमें लगभग 90% Bloggers अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर पैसे कमाते हैं, जिसमें Google Adsense बहुत अच्छा और पॉपुलर Ad Network है। तो चलिए, आपको Google Adsense के अनुसार किस टॉपिक और किस Country में आप Blogging करके पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताते हैं।  

1. Asia के Pacific Country में  

अगर आपके ब्लॉग पर एशिया की सभी Country से ट्रैफिक आता है, तो आप अपने ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं, आप नीचे इस टेबल में देख सकते हैं।  

इस Table में मैंने आपको अच्छे तरीके से बता दिया है कि आप एशिया की Country में Blogging करके अपने ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं।  

2. Europe, Middle East और Africa में  

अब अगर आपके ब्लॉग पर Europe, Middle East और Africa से ट्रैफिक आ रहा है, तो आप किस टॉपिक पर Blogging करके कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके बारे में आप नीचे Table में देख सकते हैं।  

इस टेबल में मैं आपको Europe और Africa Country से ट्रैफिक लेकर अपने ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ।  

3. North America में  

अब चलिए, आपको North America से ट्रैफिक आने पर आपको कितना पैसा मिलता है, इसके बारे में बताते हैं। इसके लिए आप नीचे इस Table को देखें।  

इस Table में मैंने आपको बताया है कि अगर North America से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है, तो आप इस टॉपिक पर कितना पैसा कमा सकते हैं।  

4. South America में  

अगर आपके ब्लॉग में South America से ट्रैफिक आता है या South America में Blogging करते हैं, तो आपको किस टॉपिक पर कितना पैसा मिलता है, इसके लिए आप इस टेबल को देख सकते हैं।  

इस टेबल के माध्यम से मैं आपको South America में किस टॉपिक पर कितना पैसा मिलता है, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ।  

Note– मैं इन सभी Table के माध्यम से आपको जो भी बताया हूँ, वो पूरा सही नहीं है, क्योंकि मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है कि आप Blogging में कितना पैसा कमा सकते हैं, इसका कोई सही जवाब नहीं दे सकता है। क्योंकि किसी भी ब्लॉग पर केवल एक Country से Traffic नहीं आता है, बल्कि एक से अधिक Country से ट्रैफिक आता है, जिसके कारण Earning भी कम ज्यादा हो जाती है।  

5. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

कुछ ऐसे भी ब्लॉगर होते हैं जो अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर भी Monetize करते हैं और उसके साथ में Affiliate Link भी लगा देते हैं। या तो केवल Affiliate Link लगाते हैं। तो आपको किस प्रकार के Product के Sell होने पर कितना पैसा मिलता है, वो आपके Commission पर Depend करता है।  

अगर आप अपने ब्लॉग पर ऐसे Product का Review करते हैं और उसका Affiliate Link लगाते हैं, जिसका ज्यादा Commission मिलता है, तो आपको ज्यादा कमाई होगी। और अगर ऐसे Product का Review करके उसका Affiliate Link लगाते हैं, जिसका Commission बहुत कम मिलता है, तो आपकी अपने ब्लॉग से कमाई कम हो जाती है।  

निष्कर्ष – Blogging से कितना पैसा मिलता है?

मैं आशा करता हूँ कि अब आपको Blogging से कितना पैसा मिलता है, इसके बारे में कहीं भी ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि मैंने इस पोस्ट में Table के माध्यम से किस टॉपिक के ब्लॉग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है।  

अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो, तो Comment में जरूर बताएं, जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने मिलेगा। और मेरी यह पोस्ट आपको कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं। अगर इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।

FAQ – Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai?

Q1. ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?

आपने देखा होगा कि ब्लॉग पर ads और Affiliate Link दिखते हैं। तो उस Ads पर क्लिक करने पर पैसे मिलते हैं और Affiliate Product Sell होने पर Commission मिलता है। इस प्रकार से ब्लॉग से कमाई होती है।  

Q2. ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?  

ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है, इसका कोई भी सही उत्तर नहीं दे सकता है, क्योंकि यह आपके ब्लॉग पर निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है। अगर ज्यादा ट्रैफिक है, तो ज्यादा कमाई होगी और कम ट्रैफिक है, तो कम कमाई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top