दोस्तों अपने देखा की जीतनी भी Ecommerce Websites हैं सभी वेबसाइट में Review Box किया जाता है जिसके माध्यम से यूजर Product को अपनी Rating या Review देते हैं जिससे या पता चलता है की कौन सा Product User द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Rating Box लगाना है और Best WordPress Review Plugins In Hindi के बारे में आपको पता नहीं है
तो कोई बात नहीं आज मैं इस पोस्ट Best WordPress Rating Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिसमे आप अपने ब्लॉग के अनुसार किसी भी एक प्लगइन को Choose कर सकते हैं और Review को दिखा सकते हैं।
Best WordPress Review Plugins In Hindi
आपके ब्लॉग पोस्ट या पेज में Review या Rating के लिए निचे कुछ Plugins के बारे में बताया हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Rating दिख सकते हैं।
WP Review Pro
Best WordPress Rating Plugins In Hindi की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर WP Review Pro प्लगइन आता है इस प्लगइन को Mythemeshop के द्वारा बनाया गया है यह फ्री और paid दोनों है लेकिन अगर आपका नया ब्लॉग है आप इसका Free Version भी ले सकते हैं और अपने ब्लॉग में Review या Rating लगा सकते हैं
इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार जैसे (Products ,books ,movies,Game आदि) का Review कर सकते हैं WP Review Plugin में 14 प्रकार का Snippet मिलता है जिसमे आप एक क्लिक में अपने हिसाब से कोई भी Snippet चुन सकते हैं
यह एक Multiple Rating प्लगइन है जिसमे आप अनेको प्रकार से Review को दिखा सकते हैं जैसे की Star, Point, Percentage,Circle ,thumb आदि प्रकार से रेटिंग से आप अपने ब्लॉग पोस्ट में सीखा सकते हैं या फिर किसी प्रोडक्ट में लगा सकते हैं
अपने ब्लॉग में रेटिंग लगाने के लिए आप किसी भी प्रकार का Review लगा सकते हैं और इसमें User Review का भी Option होता है जिससे यूजर भी आपके पोस्ट पेज और Product का Review कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपके प्रोडक्ट की Sell होगी।
इस प्लगइन के बारे में आपने तो इतना कुछ जान लिया चलिए अब इसके कुछ बेहतरीन Features के बारे में जानते हैं जो इस प्रकर है….
- इसको आप किसी Theme के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Rating Customization का ऑप्शन है जिससे आप किस प्रकर से Review को दिखाना चाहते हैं अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
- Responsive Design की Facility मिलती है।
- इससे यूजर भी Rating दे सकते हैं।
- इसमें आप Custom Widgets का Option मिलता है जिससे आप अपने अनुसार कही भी जैसे sidebar में सेट कर सकते हैं।
- इसमें आपको Comperision Table का भी Option मिलता है।
- इससे आप अपने ब्लॉग में Rich Snippet लगा सकते हैं।
Rich Review
अब अगर सबसे अच्छा Rating Plugins कौन सा है इसके बारे में बात करें तो इसमें दूसरे नंबर पर Rich Review आता है यह भी एक बहुत ही अच्छा Rating प्लगइन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Review लगा सकते हैं यह एक Easy Plugin हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Product में बहुत आसानी से Rating दे सकते हैं
इसमें भी आपको User Rating Support मिलता है जिससे यूजर भी आपके Products को Rating दे सकता है इस प्लगइन की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट पेज और Products किसी भी Review लगा सकते हैं यह एक Leightwet Plugin है जिससे आप ब्लॉग की Loading Speed Slow नहीं होती है।
WP Product Review
अब चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और WP Product Review प्लगइन के बारे में जानते हैं यह एक Review प्लगइन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में Review या Rating Add कर सकते हैं इस प्लगइन को themeisle द्वारा बनाया गया है इस प्लगइन में आपको Shortcods Feature मिलता है
जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में कहि भी Rating Box Add कर सकते हैं एक ही पेज में जितने चाहे उतने Rating Box Add कर सकते हैं इसमें आपको लगभग 10 प्रकार के Icon मिलते हैं और Color Customization का Option मिलता है जिसे आप अपने ब्लॉग के Design के अनुसार Customization कर सकते हैं
इसके कुछ Advance Features इस प्रकार हैं
- यह Rich Snippet Support करता है।
- इसमें आपको Custom Review Icons मिलता है।
- इसमें आपको Affiliate Intigration का भी Option मिलता है।
- इसमें आपको Notification Bar का भी Option मिलता है।
- Color Option देखने को मिलता है।
All In One Schema Rich Snippets
अब Best WordPress Review Plugins For WordPress In Hindi की इस लिस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं All In One Schema Rich Snippets के बारे में यह भी एक बहुत ही अच्छा Rating Plugin हैं इस प्लगइन को Brainstorm Force द्वारा बनाया गया है इसका इस्तेमाल करके आप आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Rich Snippet के साथ साथ पोस्ट और पेज को Markup भी कर सकते हैं
अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखते समय आपको Drop Down Menu से Item Review को select करके आप Plugin Reviewer Name ,Star Rating and Product Name आदि को देख सकते हैं इसके कुछ Features इस प्रकार हैं
- सभी प्रकार के Rich Snippet दिखने को आपको मिलता है।
- Rich Snippet का Preview ऑप्शन मिलता है।
- इसको आप अपने ब्लॉग के Design के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
- इसको आप किसी भी Theme और Plugins के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आपको Translation Ready का Option मिलता है।
- Social Media Markup भी Add कर सकते हैं।
Author hReview
अब Best WordPress Rating Plugins In Hindi की इस लिस्ट सबसे लास्ट नंबर पर Author hReview आता है यह भी एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में Review Add कर सकते हैं यह केवल Editor Rating Support करता हैं जिसमे केवल Editor और Author Rating दे सकते हैं और यूजर Rating नहीं दे सकते हैं
अगर आपका एक Review ब्लॉग है तो आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी ब्लॉग पोस्ट में आप जिस भी Products का Reviews कर रहे हैं उसमे सभी Product को अपने हिसाब से Rating दे सकते हैं और यूजर को बता सकते हैं कौन सा Product सबसे अच्छा है Author hReview प्लगइन के Features इस प्रकार हैं….
- यह Rich Snippet Support करता है।
- इसमें आपको Rating Box Customization का भी Option मिलता है।
- इसमें आपको Affiliate Intigration का ऑप्शन मिलता है।
- इससे आप Responsive Design Create कर सकते हैं।
- इसमें आपको Notification Bar का भी Option मिलता है।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- 6 Best WordPress Slider Plugins In Hindi
- 5 Best WordPress Theme For Blogs In Hindi
- 6 Best WordPress Slider Plugins In Hindi
- 8 Best Wordrpess AMP Plugins In Hindi
- Best WordPress Backup Plugins In Hindi
FAQ:(Best Review Plugins For WordPress In Hindi)
क्या ब्लॉग में Review लगाना चाहिए?
हाँ अगर आपका एक Review Blog हैं तो आपके अपने ब्लॉग में Review लगाना चाहिए जिससे आपका ब्लॉग Professional लगता है और यूजर अपने हिसाब से Rating दे सकता है।
सबसे अच्छा Review Plugin कौन सा है?
मेरे हिसाब सबसे ज्यादा wp review pro एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कर सकते हैं।
निष्कर्ष:(Best Review Plugins For WordPress In Hindi)
इसमें से मुझे सबसे अच्छा Wp Review Pro प्लगइन बहुत अच्छा लगता है और आपको कौन सा प्लगइन सबसे ज्यादा अच्छा लगा कमेंट में जरूर बतायें उम्मीद आपको मेरी यह पोस्ट Best WordPress Review Plugins In Hindi या Best WordPress Rating Plugins In Hindi यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी
अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ भी छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करना चाहिए तो कमेंट में जरूर बतायें और इस पोस्ट के माध्यम से आपको Best Rating Plugins के बारे में पता चला है तो इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।