ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें – और Google Search Console में कैसे जोड़ें

जब किसी ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करने की बात की जाती है, तो Sitemap का नाम जरूर आता है। क्योंकि Sitemap SEO का ही एक भाग है। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का SEO बेहतर करने के लिए उसका Sitemap बनाना बहुत जरूरी होता है। लेकिन जो नए Blogger होते हैं, उन्हें Sitemap कैसे बनायें, इसके बारे में नहीं पता होता है।

ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें

अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख के माध्यम से आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का Sitemap बनाना सीख जाएंगे। क्योंकि इस लेख में मैं Sitemap बनाने के लिए Step By Step बताया है। तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और ब्लॉग का Sitemap Kaise Banaye इसके बारे में जानते हैं।

Sitemap क्या होता है?

Sitemap किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का map होता है, जिसमें उस ब्लॉग या वेबसाइट के सभी Page, Post, Category जोड़े जाते हैं। और अगर आप अपने पेज या पोस्ट में कुछ Update करते हैं, तो Search Engine को Notification जाता है, जिससे Crawler उसे क्रॉल करते हैं।

जिससे गूगल में आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Indexing Fast हो जाती है और यूजर भी किसी पेज व पोस्ट पर बहुत आसानी से जा सकता है, क्योंकि जब Sitemap बना रहता है, तो इससे किसी भी Page या Post को ढूंढना बहुत आसान होता है।

जैसे मान लीजिए, आपको किसी भी जगह जाना होता है, तो अगर उसका कोई Map हो, तो बहुत आसानी से आप उस जगह तक पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर Map नहीं हो, तो आपको पहुंचने में थोड़ा मुश्किल होगी। ठीक उसी प्रकार Sitemap भी ब्लॉग और वेबसाइट का Map होता है, जिसमें सभी पेज और पोस्ट के लिंक मौजूद होते हैं।

किसी भी Page और Post के लिंक पर क्लिक करके उस पेज पर पहुंच सकते हैं और उस कंटेंट को पढ़ सकते हैं।

Sitemap कितने प्रकार का होता है?

Sitemap दो प्रकार के होते हैं: पहला XML Sitemap और दूसरा HTML Sitemap। तो चलिए अब इन दोनों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।

XML Sitemap एक File होती है, जिसमें ब्लॉग और वेबसाइट के सभी page और post मौजूद होते हैं। XML Sitemap को Google Search Console में add करते हैं, जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की Indexing Fast हो जाती है।

HTML Sitemap भी एक फाइल की तरह ही होता है, इसमें भी सभी Page और Post का लिंक होता है। HTML Sitemap में सभी Post Category वाइज दिखाई देती हैं। आप जब ब्लॉग में कोई पोस्ट Publish करेंगे, वो पोस्ट आपके HTML Sitemap में भी Add हो जायेगी।

Blogger ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें

चलिए अब ब्लॉग का साइटमैप कैसे बनायें, इसके बारे में जानते हैं। तो सबसे पहले हम ब्लॉगर ब्लॉग का sitemap बनाना सीखेंगे, जो इस प्रकार है…

  • सबसे पहले आप Browser को Open करें और उसमें Sitemap Generate लिखकर सर्च करें।
  • अब आपको बहुत Result दिखाई देंगे, तो उनमें से जो पहली वेबसाइट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें या फिर आप Sitemap Generator Tools इस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसको Open करने के बाद आप अपने ब्लॉग का Link Paste करें और Generate Button पर क्लिक करें।
  • अब आपके ब्लॉगर ब्लॉग का XML Sitemap बन जायेगा, जिसे आप Google Search Console से Connect कर सकते हैं। तो चलिए अब XML Sitemap को Google Search Console में कैसे जोड़ा जाता है, इसके बारे में जानते हैं।

Blogger ब्लॉग में Sitemap कैसे जोड़ें?

Blogger ब्लॉग में Sitemap कैसे जोड़े, यानी Blogger ब्लॉग के sitemap को Google Search Console में कैसे Add करें, इसके बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार है। इसके लिए आप इन Steps को Follow करें…

  • सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग के Dashboard में जायें और नीचे Left Side में Settings वाले Option पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बहुत से Option दिखाई देंगे, इसे आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
  • अब आप Crawling and Indexing में Enable custom robots.txt को Enable करें।
  • फिर Custom Robots.txt पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक Type Box खुलेगा, जिसमें आप XML Sitemap को Paste करें। फिर Save Button पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में successfully Sitemap Add कर चुके हैं।

WordPress ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें?

Blogger ब्लॉग का Sitemap कैसे बनाते हैं और Sitemap को Google Search Console में कैसे Add करते हैं, इसके बारे में भी सिख लिया है। तो चलिए आप WordPress Blog का Sitemap कैसे बनाते हैं, इसके बारे में सीखते हैं।

WordPress ब्लॉग का Sitemap बनाने के लिए आपको किसी भी Tools की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आप अपने WordPress ब्लॉग में Rank Math, Yoast, या All In One SEO Plugin को Install करके अपने ब्लॉग का XML Sitemap बना सकते हैं।

जब आप अपने ब्लॉग में Rank Math Plugin को Install करते हैं, तो इसमें Automatic XML Sitemap बन जाता है, जिसे आप copy करके Google Search Console में Add कर सकते हैं।

WordPress ब्लॉग में Sitemap कैसे जोड़े?

WordPress ब्लॉग में Sitemap जोड़ने के लिए नीचे बताये गए इन Steps को Follow करें…

  • सबसे पहले आप Browser को Open करें और Google Search Console लिखकर सर्च करें या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप Google Search Console में Sign Up करें। अगर आप पहले से ही Sign Up कर चुके हैं, तो Log In करें।
  • Log In करने के बाद नीचे Left Side में आपको Sitemap का Option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब उसमें आप अपने ब्लॉग का Sitemap डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
Video:- Sitemap Kaise Banaye

ब्लॉग का Sitemap कैसे चेक करें?

चलिए अब ब्लॉग के sitemap को कैसे चेक करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो अगर आपने अपने ब्लॉग का Sitemap बना लिया है और उसे Google Search Console में Add कर दिया है। अब sitemap को आप चेक करना चाहते हैं, तो Browser में अपने ब्लॉग का URL टाइप करें और / लगाकर Sitemap.xml लिखकर सर्च करें।

जैसे मेरे ब्लॉग का URL (https://bkblogging.com) है। इसका sitemap चेक करने के लिए मैं अपने ब्लॉग का URL…रएल / sitemap.xml लिख कर search करूँगा (https://bkblogging.com/sitemap.xml) लिख कर सर्च करूँगा तो मेरे ब्लॉग का Sitemap open हो जायेगा।

इन्हें भी पढें-

Sitemap के फायदे!

चलिए अब Sitemap के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं…

  • Sitemap से ब्लॉग या वेबसाइट की indexing तेज हो जाती है और Google में आपका ब्लॉग रैंक भी करता है।
  • Search Engine Bots को notification जाता है जिससे वे आपके ब्लॉग और वेबसाइट को क्रॉल करते हैं।
  • Sitemap से आपके ब्लॉग और वेबसाइट की crawling तेज हो जाती है।
  • Sitemap के माध्यम से Google को पता चलता है कि आपके ब्लॉग पर किस प्रकार का कंटेंट है।
  • Sitemap से आपकी ब्लॉग पोस्ट बहुत कम समय में index हो जाती है।

Free Sitemap Generator Tools For Blogger  

अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है और उसका Sitemap बनाने के लिए आप किसी free sitemap generator की सहायता लेना चाहते हैं, तो नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन sitemap generator tools के बारे में बता रहा हूँ। जिसमें आप बिना Sign Up या Register किए ही केवल ब्लॉग या वेबसाइट यूआरएल डालकर Sitemap Generate कर सकते हैं।  

  • XML-Sitemap.com  
  • mysitemapgenerator.com  
  • Slickplan Sitemap Generator  

Free Image Sitemap Generator Tools  

बहुत सी ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनमें इमेज भी अपलोड की जाती हैं, तो उन इमेज का गूगल में इंडेक्स होना बहुत फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि जब इमेज गूगल में इंडेक्स रहेगा, तो सर्च में इमेज भी दिखेगा, तो वहां से भी आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा। इमेज के लिए नीचे कुछ बेहतरीन Image Sitemap Generator Tools के बारे में बताया गया है।  

जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से इमेज का Sitemap बना सकते हैं और गूगल सर्च में इमेज को भी दिखा सकते हैं।  

  • MySitemapGenerator  
  • Image-Sitemap.net  
  • Angel Digital Marketing  
  • Screaming Frog SEO Spider

Sitemap Validator Tools क्या होता है?  

Sitemap Validator ऐसे टूल होते हैं जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के Sitemap की जाँच करते हैं कि जो भी XML Sitemap आपने बनाया है, वह सही से काम कर रहा है या नहीं, क्योंकि कुछ ऐसे Sitemap होते हैं जो सही से काम नहीं करते हैं, जिसके कारण वेबसाइट का SEO बेहतर नहीं हो पाता है।  

तो इसलिए नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन Sitemap Validator Tools के बारे में बता रहा हूँ, जिनकी मदद से आप Sitemap Error को चेक कर सकते हैं और उसे Fix कर सकते हैं।  

  • Google Search Console  
  • XML Sitemap Validator by SEOptimer  
  • Sitemap Validator by Code Beautify  
  • Screaming Frog SEO Spider

FAQ – Blog Ka Sitemap Kaise Banaye

Q1. क्या Sitemap से ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है?

हाँ, Sitemap से ब्लॉग और वेबसाइट की indexing फ़ास्ट हो जाती है, जिससे आपकी पोस्ट जल्दी से रैंक होने लगती हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है।

Q2. Sitemap की परिभाषा क्या है

Sitemap ब्लॉग और वेबसाइट का Map होता है जिसे Sitemap कहा जाता है, जिसके माध्यम से आप किसी भी पोस्ट तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।

Q3. टूल के जरिये साइटमैप कैसे बनायें?

टूल की मदद से किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का साइटमैप बनाने के लिए आप गूगल में Sitemap Generator Tools लिख सर्च करें, इसके बाद आपको बहुत से टूल दिख जायेंगे उसमे से किसी भी टूल की मदद से आप साइटमैप बना सकते हैं।

Q4. साइटमैप कैसे काम करता है?

जब ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई पेज या पोस्ट पब्लिश होती है या अपडेट होती है उसका नोटिफिकेशन साइटमैप के माध्यम से ही गूगल Bots जाता है जिसके बाद वो पेज क्रॉल होते हैं और गूगल में इंडेक्स में होते हैं।

निष्कर्ष – ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें?

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Sitemap बनाने से लेकर Sitemap को Google Search Console में कैसे Add करते हैं, इन सभी के बारे में विस्तार से बताया है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपको sitemap बनाने में मदद हुई है, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें ताकि मैं इसी तरह अच्छी- अच्छी पोस्ट लाता रहूँ।

दोस्तों मेरा नाम बादल कुमार है, मैं दो साल से Blogging, SEO, WordPress पर आर्टिकल लिख रहा हूँ। इसलिए मुझे इन टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी हो गयी है और मैं अपने इस वेबसाइट पर उन्ही टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment