Blogging Niche Ideas in Hindi – ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं?

क्या आप Blogging शुरू करना चाहते हैं या Blogging से घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं? तो कोई बात नहीं, इस पोस्ट में Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में बहुत बेहतर तरीके से बताया गया है।

Blogging Niche Ideas in Hindi

जिसके माध्यम से आप अपने Blog के लिए Profitable Niche चुन सकते हैं और अपनी Blogging Journey को सफल बना सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए Blogging Niche in Hindi के बारे में शुरू करते हैं।

Blogging Niche क्या होता है?

किसी भी Blog का एक टॉपिक होता है और उसी टॉपिक से Related उस ब्लॉग पर पोस्ट लिखी जाती है। इसे ही हम Blog का Niche कहते हैं। ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं, बस आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

जैसे जो इस समय पोस्ट पढ़ रहे हैं, यह मेरा एक ब्लॉग है और इस Blog में मैं Blogging के बारे में बताता हूँ। आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में जानेंगे। किसी भी ब्लॉग को रैंक करके पैसे कमाने के लिए उस ब्लॉग का Niche चुनना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए अब इसके बारे में जानते हैं।

अपने ब्लॉग के लिए Niche कैसे चुनें?

अब बात आती है कि आखिर अपने ब्लॉग के लिए Niche कैसे चुनें। क्योंकि ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनने के बाद ही आप उस टॉपिक से Related Keyword Research कर पाएंगे और Blogpost लिख पाएंगे। आप अपने Blog के Niche दो चीजों को ध्यान में रखकर Select कर सकते हैं:

1. Passion

अगर आपको ब्लॉगिंग केवल अपने Passion के लिए करना है, तो आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर पोस्ट लिख सकते हैं। जैसे अगर आपको घूमना अच्छा लगता है, तो आप Daily कहां-कहां घूमते हैं इसके बारे में लिख सकते हैं। और अगर आपको कोई काम करना अच्छा लगता है, तो आप उस काम को किस प्रकार से कर रहे हैं इसके बारे में लिख सकते हैं या अपनी Lifestyle के बारे में लिख सकते हैं। इस प्रकार से आप अपने Passion के लिए ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।

2. Online Earning

अगर आप blogging शुरू करके Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस Condition में आपको केवल एक Niche को पकड़कर उस पर काम करने की जरूरत है। जब आप Passion के लिए Blogging करते हैं, तो आपको Niche चुनने की जरूरत नहीं होती।

किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते हैं। लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। अगर आप Blogging करके Online पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छा सा Niche चुनने की जरूरत है ताकि आप उस Niche से Related कंटेंट बनाकर पैसे कमा सकें।

अगर सच में आप Blogging शुरू करना चाहते हैं और Blogging से Online पैसा कमाना चाहते हैं, तो उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाएं, जिस टॉपिक के बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी हो और उस टॉपिक से Related किसी प्रश्न के उत्तर देने में आप सक्षम हों। और टॉपिक के बारे में लोगों को अच्छी तरीके से और एकदम सरल भाषा में बता सकते हैं।

अगर आप ऐसे टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको आगे चलकर अपने ब्लॉग के कंटेंट लिखने में कोई Problem नहीं होगी और आप Daily अपने ब्लॉग के लिए अच्छी-अच्छी पोस्ट लिख पाएंगे।

Blogging Niche Select करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें?

मैं उम्मीद करता हूँ कि Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में आपको पता चल गया होगा। चलिए अब Blogging Niche Select कैसे करें, इससे Related कुछ Tips बताते हैं, जिसे आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर Blogging Niche Select करना चाहते हैं, तो जो इस प्रकार है:

1. Knowledge And Interest  

Blog Niche Ideas चुनने से पहले आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप जिस भी Niche को अपने ब्लॉग के लिए Select कर रहे हैं, क्या उसके बारे में आपको जानकारी है और उस Niche से Related Content Create करने में मजा आता है या नहीं। अगर है, तभी आप Niche पर अपना ब्लॉग बनाएं, अन्यथा नहीं। 

क्योंकि जब आपको किसी टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी होगी, तभी आप टॉपिक से Related कंटेंट लिख पाएंगे। और अगर उस टॉपिक के बारे में लिखना अच्छा लगता है या मजा आता है, तो आप चाहे जितना Content लिखें, आपको किसी भी प्रकार कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे टॉपिक कैसे ढूंढें। तो इसके लिए मैं आपको Tips बताता हूँ, जो इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आप ये पता करें कि किस टॉपिक के बारे में इंटरनेट पर बहुत ज्यादा Search करते हैं या YouTube पर किस प्रकार की Videos देखना आपको अच्छा लगता है।
  • किस चीज के बारे में लोग आपको Expert मानते हैं।
  • जब आप Free होते हैं, तो कौन सा काम करते हैं जिससे आपका टाइम पास हो जाता है।
  • आप किस टॉपिक के बारे में लोगों के साथ ज्यादा देर बात कर सकते हैं और उन्हें बेहतर तरीके से समझा सकते हैं।
  • किस प्रकार की जानकारी लेना आपको अच्छा लगता है।

इन Tips को Follow करके आप अपने Interest के अनुसार टॉपिक Find कर सकते हैं।

2. Search Volume पता करें

आप जिस भी टॉपिक पर अपना Blog बनाना चाहते हैं, उस Topic का Monthly Search Volume पता करें और उसका Competition देखें। इसके लिए आप Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसे अगर आप (Trading, Finance, Cricket, Digital Marketing, Health) इस तरह के किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप इन सभी टॉपिक का Google Keyword Planner या किसी भी Tool के माध्यम से Monthly Search Volume और Competition पता करें। जिस भी Niche या टॉपिक का Search Volume ज्यादा और Competition कम हो, उसी टॉपिक को चुनें।

क्योंकि जितना ज्यादा Search Volume रहेगा, उतना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। और जितना कम Competition रहेगा, उतना ही ज्यादा संभावना रहेगी ब्लॉग को रैंक करने की। आपका ब्लॉग रैंक करेगा तभी आप Blogging में सफल हो पाएंगे।

3. उस Niche पर आप कम से कम 100 पोस्ट लिख सकते हैं

अब आप ये देखें कि आपने जिस भी Niche को Select किया है, क्या आप उस टॉपिक पर कम से कम 100 पोस्ट लिख सकते हैं? क्या आपको उस Niche के बारे में ज्यादा जानकारी है? क्योंकि जब आपको उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी रहेगी, तो तभी आप उस टॉपिक से Related Post लिख पाएंगे। 

और भविष्य में आपको अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि किसी भी ब्लॉग को रैंक कराने के लिए High Quality Post लिखना बहुत जरूरी होता है। जितना अच्छा Content आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे, उतना ही ज्यादा आपका ब्लॉग रैंक करेगा।

4. किस प्रकार से आप Earning करना चाहते हैं

Blog Niche Ideas in Hindi को Find करते समय आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप अपने Blog से किस प्रकार से कमाई करना चाहते हैं। क्योंकि ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं, जिनमें से Google Adsense और Affiliate Marketing बहुत पॉपुलर तरीका है पैसे कमाने का। 

क्योंकि अगर आप Google Adsense से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप ये जरूर पता करें कि आप जिस Niche को Select किए हैं, क्या उस Niche पर Google Adsense का Approval मिलेगा। क्योंकि कुछ ऐसे भी Niche होते हैं, जिन पर Google Adsense का Approval नहीं मिलता है या फिर Adsense Disable हो जाता है। 

तो ऐसे में आपकी सारी मेहनत खराब हो जाएगी। तो अगर आप ऐसे कंटेंट अपने ब्लॉग पर लिखते हैं, जिससे आप Affiliate लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं, तो इस प्रकार से आपका ज्यादा नुकसान नहीं होगा। आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा पाएंगे।  

Blogging के लिए Niche Select करना क्यों जरूरी होता है?

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में थोड़ा पता चल गया होगा। चलिए अब देखते हैं कि आखिर Blog के लिए Niche Select करना क्यों जरूरी होता है। तो चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताता हूँ।

मान लीजिए आपने एक Health से Related Blog बनाया, लेकिन आपको Health के बारे में कुछ भी पता नहीं है या फिर उसमें Competition बहुत High है। तो ऐसे में आप न तो पोस्ट लिख पाएंगे और ना ही रैंक कर पाएंगे। इस प्रकार आप Blogging में सफल नहीं हो पाएंगे।

इसलिए Blogging शुरू करने से पहले ब्लॉग का टॉपिक चुनना बहुत जरूरी होता है। जब आप अच्छी तरह से अपने Blog के Niche Select करेंगे, तो भविष्य में अपने Post लिखने में किसी भी प्रकार की कोई Problem नहीं होगी और आप अपने ब्लॉग को रैंक भी करा पाएंगे।

मुझे उम्मीद है कि आप Blog के लिए Niche Select करना क्यों जरूरी होता है, यह पता चल गया होगा। इसलिए मैं आपके लिए कुछ Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में बताया हूँ, जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं।

Blogging Niche Ideas in Hindi

चलिए अब कुछ Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में जान लेते हैं, जो इस प्रकार हैं:

1. Health

अगर आपको Health से Related ज्यादा जानकारी है, तो आप Health Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें लोगों को अपनी Health को Fitness बनाने के लिए बता सकते हैं। अगर आप Health Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसमें आप Ads लगाकर और Affiliate Marketing दोनों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

2. Travel

अगर आपको नई-नई जगहों पर घूमना अच्छा लगता है, तो आप Travel Blog बना सकते हैं, जिसमें Daily जहाँ-जहाँ घूमते हैं, उस जगह के बारे में लिख सकते हैं और Blogging में सफल हो सकते हैं। आज के समय में लोग Travel ब्लॉग पढ़ते भी हैं। 

Travel Blog शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको Keyword Research या Content Research करने की जरूरत नहीं होती है। आप जहाँ भी घूमने जाएं, बस उसी जगह के बारे में लिखें और आपको Post तैयार हो जाएगी।

3. Hobby

अगर आपको कोई भी Hobby आती हो, तो उस Hobby के बारे में अपना Blog बना सकते हैं और उससे Related Tips और Tricks बता सकते हैं। इस प्रकार के Niche पर आपको Blogpost लिखने में कोई भी Problem नहीं होगी। बिना Content Research किए आप बेहतर पोस्ट लिख सकते हैं।

4. News

आज के समय में News ब्लॉग वाले अपने ब्लॉग से लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आपको भी किसी प्रकार की News के बारे में लिखना अच्छा लगता है, तो आप News Blog बना सकते हैं और उससे लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

News Blog की पोस्ट Google में बहुत जल्दी Index होती है और Google के Discover Feed में दिखने लगती है, जिसके कारण News Blog पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है और बहुत जल्दी रैंक भी करता है।

5. Tech

अगर आपको Technical चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है या फिर आपको Tech Related बहुत ज्यादा जानकारी है, तो आप Tech Blog बना सकते हैं। Tech Blog का एक फायदा ये है कि इसमें आपको बहुत High CPC मिलता है, जिसके कारण ऐसे Blog से कमाई बहुत ज्यादा होती है। 

इस ब्लॉग के रैंक करने में थोड़ा मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि ऐसे Blog जल्दी रैंक नहीं करते हैं। इसके लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

निष्कर्ष – Blogging Niche Ideas in Hindi

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह Post Blogging Niche Ideas in Hindi जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से मैंने Blogging Niche के बारे में अच्छे से समझने की कोशिश की है। अगर फिर आपको लगता है कि इसमें कुछ सुधार किया जाना चाहिए, तो आप कमेंट में जरूर लिखें।

अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने मिला है, तो मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Platforms पर शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Blog Kis Topic Par Banaye

Q1. क्या ब्लॉग को रैंक करने के लिए Niche सेलेक्ट करना जरूरी होता है?

जी हाँ, अगर आप अपने Blog को जल्दी रैंक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Niche Research करना बहुत जरूरी होता है। तभी आप Blogging में जल्दी सफल हो सकते हैं।

Q2. Blog Niche किसे कहते हैं?

आसान शब्दों में कहें तो किसी भी Blog और Website पर जिस टॉपिक के बारे में कंटेंट लिखा जाता है, उस टॉपिक को ही उस ब्लॉग का Niche कहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top