दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आपको DA (Domain Authority) के बारे में जरूर पता होगा क्योंकि किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए उस ब्लॉग का DA हाई होना चाहिए और नए ब्लॉगर को Domain Authority कैसे बढ़ाएं इसके बारे में पता नहीं होता है जिसके कारण वो अपने ब्लॉग का DA बढ़ा नहीं पाते हैं।

तो अगर आपको भी इसके बारे में कुछ नहीं पता है और आप अपने ब्लॉग का DA और Ranking बढ़ाना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Domain Authority के बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे। तो चलिए अब Domain Authority कैसे बढ़ाएं इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Domain Authority क्या होता है?
Domain Authority Moz द्वारा बनाया गया एक माप होता है जो सर्च में ब्लॉग की रैंकिंग की Authority को दर्शाता है। जितना ज्यादा सर्च में आपका ब्लॉग और वेबसाइट रैंक करेंगे, उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग की Domain Authority बढ़ेगी।
एक प्रकार से आप यह भी समझ सकते हैं कि सर्च में आपके ब्लॉग की जितनी Reputation होती है, वो ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority से पता चलता है। किसी ब्लॉग का DA (Domain Authority) 0 से लेकर 100 तक होती है।
यानी कि किसी भी ब्लॉग का DA कम से कम 0 हो सकता है और ज्यादा से ज्यादा 100% हो सकता है। और किस ब्लॉग का कितना DA है, वो उसके Ranking पर Depend करता है।
अगर आपके ब्लॉग की Ranking कम है तो आपके ब्लॉग का DA 0 या उससे थोड़ा ज्यादा होगा और अगर आपके ब्लॉग और वेबसाइट की रैंकिंग सर्च में अच्छी है, तो आपका ब्लॉग का DA 100% या उससे थोड़ा कम हो सकता है।
और Ahrefs भी Moz की तरह एक SEO टूल है जो आपके ब्लॉग के Backlinks के आधार पर आपके DA (Domain Authority) बताता है। मतलब अगर आपके ब्लॉग को ज्यादा Backlinks मिले हैं तो Ahrefs में आपके ब्लॉग का DA दिखाएगा और कम Backlinks मिले हैं तो आपके ब्लॉग का DA कम दिखाएगा।
चलिए अब Example के माध्यम से आपको बताते हैं कि आखिर ब्लॉग का Domain Authority या DA क्या होता है। मान लीजिए आपने एक दुकान खोल दी और आपकी दुकान पर ज्यादा Customer न आएं तो आपकी दुकान लोगों की नजर में ज्यादा पॉपुलर दुकान नहीं होगी।
लेकिन अगर आपकी दुकान में रोजाना ज्यादा कस्टमर आएंगे, तो लोगों की नजर में आपकी दुकान पॉपुलर होगी और उसकी Reputation भी अच्छी रहेगी। ठीक उसी प्रकार से ब्लॉग और वेबसाइट में भी जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक और Backlinks मिलेगा।
उतना ज्यादा आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा और उसी अनुसार आपके ब्लॉग का DA (Domain Authority) बढ़ेगी। और DA के आधार पर आपके ब्लॉग की Search Engine और User की नजर में Reputation होगी।
उम्मीद है कि अब आपको DA क्या होता है या Domain Authority किसे कहते हैं, इसके बारे में पता चल गया होगा। चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और DA कैसे बढ़ाएं इसके बारे में जानते हैं।
Domain Authority कैसे बढ़ाएं?
अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Domain Authority बढ़ाने के लिए नीचे मैं कुछ पॉइंट के बारे में बताया हूँ। फॉलो करके आप अपने ब्लॉग का DA बढ़ा सकते हैं और साथ में सर्च में अच्छी रैंकिंग भी प्राप्त कर सकते हैं और यूजर की नजर में अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए अच्छी Reputation पा सकते हैं।
1. Helpful Content लिखें
Domain Authority कैसे बढ़ाएं इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है कि आप अपने ब्लॉग पर Helpful Content लिखें। यानी आप यूजर के सर्च इंटेंट के अनुसार कंटेंट को लिखें, जिससे यूजर आपके ब्लॉग पर जिस चीज के लिए आ रहा है, वो उसे मिले। क्योंकि जो यूजर को चाहिए, अगर वो आपके Blog पर नहीं मिलेगा तो यूजर आपके ब्लॉग को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर चला जाएगा।
जिससे आपके ब्लॉग की Ranking डाउन हो जाएगी और रैंकिंग डाउन होने की वजह से आपके ब्लॉग का DA भी कम हो जाएगी। तो इसलिए आप ऐसा ब्लॉग पोस्ट लिखें जो यूजर के लिए हो, यानी कि यूजर जिस भी चीज के बारे में जानने के लिए आपके ब्लॉग पर आया है, उसके उस चीज के बारे में पूरी जानकारी मिले।
अगर आप अपने ब्लॉग में user-friendly content लिखते हैं तो यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ेगा, जिससे वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकेगा। इससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होगा और Bounce Rate कम होने के कारण आपकी Ranking भी बढ़ेगी और उसका DA भी बढ़ेगा।
2. High Quality Content लिखें
हेल्पफुल कंटेंट होने के साथ-साथ आपका High Quality Content होना भी जरूरी है। तभी आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च में दिखेगी, नहीं तो नहीं दिखेगी। High Quality Content का मतलब है कि आप जो कंटेंट अपने ब्लॉग के लिए लिख रहे हैं, वो कहीं से भी Copy किया हुआ नहीं होना चाहिए और Spin भी नहीं होना चाहिए।
आप जो भी ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं, वो 0% Plagiarism और 100% Unique होना चाहिए। क्योंकि पहले की तुलना में आज के समय में Blogging में बहुत ज्यादा बदलाव हो गया है और गूगल में भी हर समय नई-नई Updates आती रहती हैं, जिसके कारण गूगल केवल Fresh Content को इंडेक्स करता है और सर्च में दिखाता है।
तो इसलिए आप भी अपने ब्लॉग की रैंकिंग और Domain Authority बढ़ाने के लिए High Quality Content लिखें, जिसे गूगल जल्दी से index करे और सर्च में दिखाए।
3. On Page SEO करें
अब High Quality Content के बाद Domain Authority कैसे बढ़ाएं की इस लिस्ट में आगे बढ़ते हैं और On Page SEO के बारे में जानते हैं। क्योंकि ब्लॉग और वेबसाइट का DA बढ़ने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO करना बहुत जरूरी है। क्योंकि On Page SEO करने से आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ेगा और सर्च इंजन की नजर में आपके ब्लॉग की Domain Authority बढ़ेगी।
अपने ब्लॉग का बेहतर On Page SEO करने के लिए आप मेरे द्वारा बताये गए इन Steps को फॉलो करें, जिसके बाद आप अपने ब्लॉग की Domain Authority Increase कर सकते हैं।
4. Keyword Optimization
आप अपने कंटेंट को SEO Friendly बनाने के लिए अपने कंटेंट में कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन करें, जिससे यूजर और गूगल दोनों आपके कंटेंट के बारे में अच्छी तरीके से समझ पाएंगे कि आपका कंटेंट किस टॉपिक के बारे में लिखा गया है। जिसके बाद आपका कंटेंट Primary Keyword पर Top Rank करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा।
5. Content Optimization
अब आप अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से Optimize करें ताकि यूजर आपके कंटेंट से satisfied हो सके और Search Engine Crawler आपके ब्लॉग को अच्छे से क्रॉल कर सके और उसे Index कर सके। अपने कंटेंट में छोटे-छोटे पैराग्राफ, bullet points आदि का उपयोग करें, जिससे यूजर आपका कंटेंट पढ़ने में अच्छा लगेगा और वो आपके कंटेंट को पूरा पढ़ेगा।
6. Image Optimization
जिस प्रकार से Content को SEO Friendly बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप जो Image अपने कंटेंट में Use करते हैं, उसे भी SEO Friendly बनाएं। Image को Optimize करें और Image को Compress करें और Image के Alt Tag में Focus Keyword को Add करें और Image के अनुसार Image का Title लिखें।
7. URL Optimization
ब्लॉग और वेबसाइट के कंटेंट का URL सर्च इंजन और यूजर दोनों के नजर में बहुत ही Important होता है। क्योंकि जब Search Engine Bots भी पेज या पोस्ट को क्रॉल करते हैं, तो सबसे पहले वो उस पोस्ट का URL चेक करते हैं कि जो भी कंटेंट है, वो कंटेंट URL के Relevant है या नहीं। और SERP में यूजर को सबसे पहले किसी ब्लॉग पोस्ट का URL ही दिखता है। इसलिए आप URL में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें।
8. Title & Meta Description Optimization
अब इसके बाद आप Title और Meta Description को Optimize करें। क्योंकि SEO (Search Engine Optimization) के Point Of Views ये दोनों बहुत Important होते हैं। इनको SEO Friendly बनाने के लिए इसमें Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें, जो आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक और उसका DA (Domain Authority) बढ़ने में बहुत ज्यादा मदद करेगा।
9. Internal & External Optimization
अब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Internal और External लिंक करें, जिसमें आप इस पोस्ट से Related जितनी भी पोस्ट आपके ब्लॉग में मौजूद हो, उन्हें आप Internal लिंक करें और उसके बाद उस पोस्ट से Related किसी दूसरे वेबसाइट के कंटेंट का लिंक अपने ब्लॉग पोस्ट में लिंक करें।
10. High Quality Backlinks बनाएं
अब आप अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बनाएं, जो SEO का ही Part होता है। किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट का DA बढ़ने के लिए और ट्रैफिक बढ़ने के लिए Backlinks बहुत जरूरी होते हैं। लेकिन आप जो भी Backlinks बना रहे हैं, ध्यान दें कि वो Backlinks Low Quality की नहीं होनी चाहिए, नहीं तो आपके ब्लॉग का DA बढ़ने की बजाय कम होने लगेगा।
और जितना ज्यादा High Quality Backlinks आप अपने ब्लॉग के लिए बनाएंगे, उतना ही आपके ब्लॉग के लिए अच्छा रहेगा और आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ेगी और साथ-साथ आपके ब्लॉग का DA भी बढ़ेगा। मैं आपको बता देता हूँ, किसी भी वेबसाइट पर अपने ब्लॉग का Backlinks बनाने से पहले आप उस वेबसाइट का DA और Spam Score जरूर चेक करें।
आप ऐसी वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बनाएं, जिस वेबसाइट का DA ज्यादा और Spam Score कम हो। इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बना पाएंगे।
11. ब्लॉग की Loading Speed Improve करें
किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking Improve करने के लिए उस वेबसाइट की Loading Speed बहुत Important होती है। जितना जल्दी आपका ब्लॉग और वेबसाइट पूरा Load होगा, उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा और गूगल की नजर में आपके ब्लॉग का DA बढ़ेगा।
तो इसलिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed Improve करें। जितना अच्छा आपके ब्लॉग की Loading Speed रहेगी, उतना ही अच्छा आपके ब्लॉग का DA रहेगा।
12. Daily ब्लॉग पोस्ट लिखें
किसी ब्लॉग और वेबसाइट का DA बढ़ाने के लिए ये जरूरी होता है कि आप अपने ब्लॉग पर Daily Post लिखें। कुछ ऐसे ब्लॉगर होते हैं जो अपने ब्लॉग पर एक हफ्ते में एक ही पोस्ट Publish करते हैं, जिसके कारण उनके ब्लॉग की Domain Authority कम होती है। मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि अगर आप एक हफ्ते में एक ही पोस्ट लिखते हैं तो आपके ब्लॉग का DA नहीं बढ़ेगा।
आपके ब्लॉग का DA फिर बढ़ेगा, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ेगा। लेकिन अगर आप Daily अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं, तो आपके ब्लॉग का बहुत जल्दी Increase होगा और आपके ब्लॉग की Ranking भी बढ़ेगी। इस प्रकार से आपके ब्लॉग पर Daily पोस्ट करने से आपका ब्लॉग बहुत जल्दी पॉपुलर भी हो जाएगा।
13. ब्लॉग को Responsive बनाएं
अब अपने ब्लॉग को Responsive बनाएं। मतलब आप अपने ब्लॉग को ऐसा बनाएं जिससे आपका ब्लॉग Computer, Mobile, Tablet सभी Device में अच्छे से खुले। क्योंकि जब आपका ब्लॉग Responsive रहेगा, तो यूजर अगर किसी भी डिवाइस में आपके ब्लॉग को सर्च करता है, तो सभी डिवाइस में आपका ब्लॉग रैंक करेगा। इस प्रकार से आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा।
और सभी डिवाइस में आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और आपके ब्लॉग का DA भी बढ़ेगा। तो अगर आप Domain Authority कैसे बढ़ाएं इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो अपने ब्लॉग को Responsive जरूर बनाएं।
14. Domain Age ज्यादा होने दें
ब्लॉग का DA कैसे बढ़ाएं इस पोस्ट को आपने तो यहाँ तक पढ़ लिया। मैं इस पोस्ट में Domain Authority बढ़ने के लिए जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ, उसके साथ-साथ आपके ब्लॉग की Domain Age भी ज्यादा होनी चाहिए। क्योंकि जिस ब्लॉग का डोमेन पुराना होता है, उसी ब्लॉग पर गूगल को ट्रस्ट होता है और ब्लॉग के कंटेंट को टॉप पर रैंक करता है।
तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग की Domain Age जितनी ज्यादा रहेगी, उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी।
15. http से https में बदलें
अगर आपके ब्लॉग का URL http से शुरू होता है, तो आप उसे http से https में बदलें। क्योंकि जिस ब्लॉग या वेबसाइट का URL https से शुरू होता है, उसी ब्लॉग को गूगल और यूजर दोनों safe मानते हैं। जिसके कारण केवल https वाली वेबसाइट की रैंकिंग को गूगल Improve करता है। इसलिए आप अपने ब्लॉग के URL को भी http से https में बदलें।
निष्कर्ष – Domain Authority कैसे बढ़ाएं
मेरे द्वारा बताये गए इन सभी स्टेप में ब्लॉग का DA बढ़ने के लिए ब्लॉग का On Page SEO और Backlinks बहुत जरूरी होता है। तो इसलिए आप Domain Authority कैसे बढ़ाएं इन सभी पॉइंट में से इन दोनों पॉइंट पर खास करके ध्यान दें, जो आपके ब्लॉग का DA बढ़ने में बहुत मदद करेगा। तो उम्मीद है कि How To Increase Domain Authority In Hindi ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी।
अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो, तो आप कमेंट में जरूर बताएं। और यह पोस्ट आपको कैसी लगी, इसको भी कमेंट में बताएं। अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media पर शेयर जरूर करें।
FAQ – Domain Authority Kaise Badhaye
क्या Domain Authority बढ़ाने के लिए Backlinks जरूरी होता है?
जी हाँ, किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की Domain Authority बढ़ने के लिए Backlinks बहुत जरूरी होता है। जितना high quality की Backlinks आप बनाएंगे, उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग की Domain Authority बढ़ेगी।
क्या Domain Authority बढ़ने से रैंकिंग भी बढ़ती है?
हाँ, अगर आपके ब्लॉग का DA (Domain Authority) कम है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी कम होगा। और अगर आपके ब्लॉग का DA ज्यादा है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ज्यादा होगा। तो इस प्रकार से कम कह सकते हैं कि ब्लॉग का DA बढ़ने से उस ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ती है।