दोस्तों क्या आप भी एक ब्लॉगर हैं लेकिन आपको अपने ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज इस लेख के माध्यम से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense Approve कैसे करें इसके बारे में जान जायेंगे।

मैं अपने दो ब्लॉग पर Adsense Approval करा चूका हूँ जो आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।,और वही Adsense Approval Case Study आपके साथ शेयर करने वाला हूँ उसी प्रकार से आप भी अपने ब्लॉग पर Google Adsense Approval ले पाएंगे।
तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और आपकी वेबसाइट पर Google Adsense Approval kaise milega इसके बारे में जानते हैं।
Google Adsense क्या है?
Google Adsense गूगल द्वारा ही बनाया गया एक Ads Network है जिसके जरिये Publisher अपनी कमाई करते हैं जब कोई ब्यक्ति YouTube पर अपनी वीडियो बनाता है तो Monetization के जरिये होने वाली कमाई Google Adsense में ही मिलती है।
जब आपके Google Adsense Account में $10 हो जाता है तो आपको इसके द्वारा Adsense Pin भेजा जाता है जिसको Verify करना होता है वेरीफाई होने के बाद जब आपके Adsense में $100 हो होता है तो उसको अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।
जितने भी Blogger होते हैं वो लोग आपकी कमाई की शुरुवात Adsense से ही करते हैं हालांकि इसके लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense Approval मिला होना चाहिए।
Google Adsense Approve कैसे करें?
अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Fast Google Adsense Approval लेने के लिए निचे मैं आपको कुछ Tips बताया जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपनी वेबसाइट पर Google Adsense Approval ले सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
#1 – TLD – Top Level Domain का इस्तेमाल करें
अगर आप आसानी से Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप Top Leval Domain जैसे। [.in, .net, .org, .com, etc] लें इस प्रकार के डोमेन पर Google Adsense बहुत आसानी में मिल जाता है।
#2 – High Quality Content लिखें
जल्दी से Google Adsense लेने के लिए High Quality Content यानि की Unique Content लिखना बहुत जरूरी होता है। आप ऐसा कटेंट लिखें जो आपके द्वारा Original Content लिखा गया हो और Helpfull हो इस प्रकार से कंटेंट लिखने पर Google Adsense बहुत जल्दी मिलता है।
और उसी को SEO Optimized Content भी होना चाहिए क्योंकि जब तक आपका कंटेंट SEO Friendly नहीं होगा तब एक आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आप कमाई भी नहीं कर पाएंगे।
#3 – Adsense Friendly Design करें
Fast Adsense Approval लेने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का डिज़ाइन बहुत ज्यादा जरूरी होता है तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से Adsense Friendly Design करें जो Adsense Approval लेने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करेगा।
इसके लिए आप Header और Footer में जरूरी Pages को जोड़ें और Sidebar में Related Post दिखाएं या तो आप मेरे इस ब्लॉग का डिज़ाइन देख सकते हैं और उसी प्रकार से डिज़ाइन करके Easily Adsense Approval ले सकते हैं।
#4 – ब्लॉग वेबसाइट को Google Search Console में जोड़ें
Google Adsense Apply करने से पहले आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console जोड़ें जो Google द्वारा ही बने वेबसाइट Traffic Monitoring Tool है इसके जरिये आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Taffic analysis कर सकते हैं।
और अपने सभी Pages व Posts को URL Inspection टूल के जरिये बहुत आसानी से गूगल में Index करा सकते हैं।
#5 – Organic Traffic लाएं
अपने ब्लॉग पर आप Organic Traffic लाने की कोशिश करें हालांकि Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए ट्रैफिक जरूरी नहीं होता है क्योंकि मेरे इस ब्लॉग पर 0 ट्रैफिक था फिर भी मुझे Google Adsense मिल गया था। फिर भी आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आता है तो और ज्यादा अच्छा रहता है।
#6 – Supported भाषा में कंटेंट लिखें
Google Adsense Approval लेने के लिए आपको ऐसी भाषा में कंटेंट लिखना है Google Adsense Support करता है इसके लिए आप adsense की आधिकारिक वेबसाइट जाकर इसकी सभी Supported Language देख सकते हैं। आप चाहे तो हिंदी, अंग्रेजी, मराठी भाषा में कंटेंट लिख सकते हैं जिस पर आसानी Google Adsense मिल जाता है।
#7 – जरूरी Pages बनायें
जब आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर visit करते होंगे तो उसमे आप जरूरी Pages जैसे Privacy Policy, Disclaimer, About Us, Contact us, Term & Condition जरूर देखे होंगे। जो Adsense Approval लेने बहुत ज्यादा मदद करते हैं अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर आप इस प्रकार के जरूरी Pages बनायें इसके लिए इंटरनेट पर आपको बहुत से टूल मिल जायेंगे जिसके जरिये आप पेज बना सकते हैं।
अगर आप बिना जरूरी Pages बनाये ही Google Adsense के लिए Apply करते हैं तो Policy Vailation Error आएगा, इसलिए आप ये जरूरी Pages जरूर बनायें।
#8 – 40 – 50 पोस्ट लिखें
जब आपके ब्लॉग 40 से 50 पोस्ट हो जायें उसके बाद ही आप Google Adsense के लिए Apply करें क्योंकि जब मैं अपने ब्लॉग पर Adsense लिया था तो उस समय में ब्लॉग पर 50 पोस्ट थी। अगर आपके ब्लॉग पर भी इतना पोस्ट रहती है तो Google Adsense मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है।
#9 – वेबसाइट स्पीड तेज रखें
कभी-कभी ऐसा होता है की आपके ब्लॉग की Loading Speed अच्छी नहीं होती है और Adsense Bots आपके ब्लॉग पर Visit करते हैं तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट जल्दी नहीं खुलता है जिसके कारण वो Reject कर देते हैं। इसलिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Laoding Speed Fast रखें जो Adsense लेने में आपकी बहुत मदद करती है।
#10 – SSL Certificate Activate करें।
जब आप Blogging करते होंगे तो SSL Certificate के बारे में जरूर सुने होंगे जिसका पूरा नाम Secure Socket Layer होता है जब यह किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर Activate रहता है तो उस पर Lock का आइकॉन दीखता है जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट Save रखता है Google Adsense के लिए ये बहुत जरूरी होता है।
अगर जल्दी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो SSL Certificate जरूर Activate करें।
Google Adsense Account बनाने के लिए जरूरी बातें!
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर Google adsense लेने से पहले आपको Adsense Account बनाना पड़ता है लेकिन उसके लिए कुछ शर्ते होती हैं जो निचे इस प्रकार हैं:
- Google Adsense Account बनाने के लिए पहले आपका एक Valid जीमेल होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- पहले से आपका Google Adsense Account नहीं बना होना चाहिए।
Google Adsense Account कैसे बनायें?
चलिए अब Google Adsense Account कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन Steps को फॉलो करें:
Step#1 – सबसे पहले आप Google Adsense की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
Step#2 – अब आपको Get Started का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step#3 – अब आपको Gmail और Password डालना होगा तो जो भी Valid Gmail आपके पास है वो डालें।
Step4 – अब आपको ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल डालने का ऑप्शन दिखेगा उसमे आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालें।
Step#5 – अब Country Select करने के बाद Term को Accept करके Start Using Adsense के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step#6 अब आपनी Payment Details भरें जो निचे इस प्रकार हैं:
- Account Type – इसमें आपको Individual चुनना है।
- Name & Address – इसमें आप नाम और पता भरें।
- City – इसमें अपने शहर का नाम भरें।
- State – इसमें आप अपने राज्य का नाम डालें।
- Phone No – इसमें आप अपने मोबाइल नंबर डालें जो की optional होता है।
Google Adsense के लिए अप्लाई कैसे करें?
अब तो आपने Google Adsense Approval kaise Milega इसके बारे में जान लिया तो चलिए अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Adsense Aproval लेने के लिए कैसे Apply करें इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए निचे आप इन Steps को फॉलो करें।
Step#1 – सबसे पहले आप Google Adsense की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और उसमे Login करें।
Step#2 – अब ऊपर आप Three Dot पर क्लिक करके Site के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको Add Site का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step#3 अब आपको वेबसाइट नाम डालने का ऑप्शन दिखेगा तो उसमे आप अपनी वेबसाइट का डोमेन नाम डालें।
Step#4 – अब आपकी वेबसाइट उसमे Add हो जाएगी उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको एक code दिखेगा उसको आप अपनी वेबसाइट के Head Section में जोड़ें।
Step#5 – अब इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करके Request Review के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी वेबसाइट Review के लिए चली जाएगी।
Google Adsense में आने वाले Error
चलिए अब मैं आपको Google Adsense Top Error के बारे में बताता हूँ, जो ज्यादातर आता है:
- Low Value Content – जब वेबसाइट पर High Quality Content नहीं रहता है या कंटेंट कम रहता है।
- Policy Vailation – जब आपकी वेबसाइट पर Missleading या जरूरी Pages नहीं बने होते हैं तब ये Error आता है।
- Site Under Construction – जब वेबसाइट पूरी तरह Complete नहीं होती है।
- Valuable Inventory: No Content – जब Text से ज्यादा Image का इस्तेमाल करते हैं।
- Navigation Issues – जब वेबसाइट का navigation clear नहीं होता है।
- Traffic Quality Issues – जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक रियल नहीं होता है।
- Site Down – जब आपकी वेबसाइट डाउन रहती है।
निष्कर्ष – Google Adsense Approve कैसे करें?
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं इसमें मैं Google Adsense Approve कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया हूँ। जिससे कोई भी New Blogger अपने ब्लॉग पर बहुत आसानी से Google Adsense Approval ले सकता है।
अगर आपको मेरे द्वारा बताई गयी Adsense Approval Tips & Tricks पसंद आयी तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर करें ताकि वो भी अपने ब्लॉग पर आसानी Adsense Approve करा सकें।
FAQ – Fast Adsense Approval 2025!
Q1. Google Adsense Approval पाने के लिए कितना ट्रैफिक आना चाहिए?
ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense Approval लेने के लिए किसी भी प्रकार की Traffic Requirement की जरूरत नहीं होती है। 0 Traffic पर भी आप Google Adsense Approval ले सकते हैं।
Q2. Adsense Account Approve कैसे करें?
Google Adsense Account Approval करने के लिए आप नयी Gmail बनाकर नए नाम से अप्लाई करें।
Q3. कितने दिन Adsense Approval मिलता है?
1 से 28 दिन के अंदर ब्लॉग पर Adsense Approval मिलता है।
Q4. Google Adsense में Low Value Content क्या है?
जब आपके ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट या हेल्पफुल कंटेंट नहीं रहता है तो Low Value Content Error आता है।