दोस्तों, क्या आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed Slow होने के कारण आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो गई है या Google Adsense का Approval नहीं मिल रहा है और आप वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ायें इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं।

इस पोस्ट में मैंने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast करने के लिए 13 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है, जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed को बहुत आसानी से बढ़ा सकते हैं। तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
वेबसाइट की Loading Speed क्या होती है?
जब आप अपने Browser में किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को Open करते हैं, तो उस ब्लॉग और वेबसाइट को पूरा Open होने में जितना भी समय लगता है, उसे उस ब्लॉग और वेबसाइट का Loading Speed कहते हैं।
आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed जितनी Fast रहती है, उतना ही आपके ब्लॉग के लिए अच्छा रहता है, जिससे आपका ब्लॉग और वेबसाइट रैंक करता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।
क्योंकि जब आपका ब्लॉग या वेबसाइट जल्दी से Open नहीं होता है, तो यूजर आपके ब्लॉग को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है, जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक Down हो जाता है। तो चलिए अब ब्लॉग की Loading Speed कैसे बढ़ायें इसके बारे में जानते हैं।
वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ायें?
अगर आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को WordPress पर बनाते हैं, तो मैं आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed Fast करने के लिए कुछ Tips बताता हूँ, जिससे Follow करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ा सकते हैं…
1. Fast Web Hosting का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल में टॉप रैंक करे और Fast Open हो, तो उसके लिए आपको Fast Web Hosting का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि नए ब्लॉगर कम पैसे होने के कारण ऐसे Web Hosting का चुनाव कर लेते हैं, फिर वो अपने ब्लॉग का Setup कर लेते हैं।
लेकिन जब उनका ब्लॉग SERP (Search Engine Result Page) रैंक करने लगता है, तो उनका ब्लॉग Fast Open नहीं होता है, जिसके कारण उनके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है। तो इसलिए आप ऐसी गलती न करें।
अच्छी Web Hosting का चुनाव करें, जिससे आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कभी slow न हो। मैं आपको Hostinger और Bluehost Recommend करूँगा, जो कि आज के समय में बहुत अच्छी वेब होस्टिंग मानी जाती है।
2. Best Cache Plugins का इस्तेमाल करें
आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed को Fast करने के लिए अच्छा Cache Plugins का इस्तेमाल करें। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग में कोई Theme या Plugins को Install करते हैं, कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद आपको लगता है कि यह प्लगइन या थीम सही नहीं है, तो उसे Uninstall कर देते हैं।
लेकिन उस प्लगइन या थीम का Data आपके Hosting Server में Store रहता है, जिसके कारण आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed Slow हो जाती है। तो इसलिए आप Cache Plugins का इस्तेमाल करें, जिसके माध्यम से आप Cache Data को Remove कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed को Fast कर सकते हैं।
अगर Cache Plugins की बात करें, तो WP Rocket और Litespeed दोनों बहुत ही पॉपुलर Plugins हैं।
3. Fast Theme का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग की Loading Speed कभी भी Slow न हो, तो उसके लिए आप Fast और Lightweight Theme का इस्तेमाल करें। क्योंकि WordPress में आपको बहुत सी Theme मिलती हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी थीम होती हैं जो बहुत ज्यादा Feature Provide करती हैं और उनमें कुछ Advance Features देखने को मिलते हैं।
लेकिन ज्यादा Features होने के कारण उस Theme का Size बहुत बड़ा होता है, जिसके कारण जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर Visit करता है, तो आपके ब्लॉग जल्दी Open नहीं होता है। तो इसलिए आप अपने ब्लॉग में ऐसे थीम का इस्तेमाल करें जिसका Size कम हो और वो lightweight हो।
क्योंकि जब थीम Lightweight रहेगी, तो आपके ब्लॉग की Loading Speed बहुत Fast रहेगी। अगर Best WordPress Fast Themes की बात करें, तो Astra और Generatepress बहुत ही अच्छे Themes हैं, जिन्हें आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. सभी इमेज को Optimize करें
अपने ब्लॉग और वेबसाइट में आप कभी भी ज्यादा Size वाले Images का इस्तेमाल न करें। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में ज्यादा साइज वाली इमेज का इस्तेमाल करते हैं, तो उस Image को लोड होने में ज्यादा समय लग जाता है, जिसके कारण आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow हो जाती है।
तो इसलिए पहले आप Images को Optimize करें, यानी Compress करके उस इमेज की साइज को कम करें, फिर उसके बाद उस Image को अपने ब्लॉग और वेबसाइट में इस्तेमाल करें। Compress करने के बाद Image Fast Load होगा और आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast हो जाएगी।
5. Database Optimize करें
जितनी भी वेबसाइट और ब्लॉग पर बने होते हैं, उनका पूरा Data Server हो उस वेबसाइट के Database में Store होता है। लेकिन जब आप अपने ब्लॉग के किसी भी पोस्ट को Update करते हैं या किसी Plugin को Install करते हैं।
तो उसका Data उस ब्लॉग या वेबसाइट के Database के Revision Server में Store होता है, जिसके कारण उस ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow हो जाती है। तो इसलिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Database को Optimize करें।
Database को Optimize करने के लिए WP Optimize और WP Sweep बहुत अच्छे Plugins हैं, जो database से Unnecessary Data को Clear करके आपके ब्लॉग की Loading Speed को Fast करते हैं।
6. कम Plugins का इस्तेमाल करें
जितना हो सके, आप उतना कम Plugins का इस्तेमाल करें। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग में ज्यादा Plugins को Install कर देते हैं, तो उन सभी Plugins का Data उस ब्लॉग या वेबसाइट के Database में स्टोर होता है।
जब उसमें ज्यादा Data हो जाता है, तो ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow हो जाती है। तो इसलिए आप अपने ब्लॉग में कम Plugins का इस्तेमाल करें, जिससे Plugins के कारण आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed कभी भी Slow नहीं होगी और आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
7. वेबसाइट में डायरेक्ट Videos Upload न करें
अपने ब्लॉग या वेबसाइट में डायरेक्ट किसी भी वीडियो को Upload न करें। क्योंकि Videos की Size बहुत बड़ी होती है और उसे आप डायरेक्ट अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Upload कर देते हैं, तो आपके Hosting का स्टोरेज भी फुल हो जाता है।
वीडियो का Size ज्यादा होने के कारण वीडियो जल्दी लोड नहीं हो पाती है, जिसके कारण आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow हो जाती है। तो इसलिए अगर आपको अपने ब्लॉग में Videos की जरूरत हो, तो आप पहले किसी Third Party Video Platform जैसे Youtube, Vemio आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यानी कि वीडियो को पहले Youtube पर Upload करें, फिर उसके बाद उस वीडियो का URL अपने ब्लॉग में लगा दें। इस प्रकार से आपके ब्लॉग की Loading Speed कभी भी Slow नहीं होगी।
8. CDN का इस्तेमाल करें
अब आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Fast करने के लिए CDN का इस्तेमाल कर सकते हैं। CDN एक Content Delivery Network होता है। यह एक ऐसा नेटवर्क होता है जो अलग-अलग Country के लिए आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Copy बना देता है।
जिसके कारण जब अलग-अलग Country के Visitors आपके ब्लॉग या वेबसाइट को Visit करते हैं, तो आपकी वेबसाइट और ब्लॉग सभी Country में Fast Open होते हैं। CDN का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी वेबसाइट में किया जाता है, जिसमें सभी Country से ज्यादा ट्रैफिक आता है।
क्योंकि CDN जल्दी Free नहीं मिलता है, इसलिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को अपने Country को ही Target करके बनाते हैं, तो ऐसे में आपको CDN का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। तो आप केवल Cache Plugin का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग की Loading Speed को बढ़ा सकते हैं।
9. कम Widgets लगायें
बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग के Sidebar में बहुत से Widgets लगा देते हैं, जिसके कारण भी उनके ब्लॉग की Loading Speed Slow हो जाती है। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग में ज्यादा Sidebar लगाते हैं, तो आपकी पोस्ट और पेज तो Open हो जाते हैं।
लेकिन Widgets जल्दी लोड नहीं हो पाते हैं। तो इसलिए आप अपने ब्लॉग में कम Widgets लगायें, जिससे आपके ब्लॉग की Loading Speed कभी भी Slow नहीं होगी और आपका ब्लॉग हमेशा टॉप पर रैंक करेगा।
10. Popup का इस्तेमाल न करें
आपने देखा होगा कि जितनी भी Affiliate Websites होती हैं, वो जब किसी Product पर Offer चल रहा होता है, तो वो उस Product पर Popup लगा देते हैं।
जिससे वो वेबसाइट तो Open हो जाती है, लेकिन Popup जल्दी नहीं खुलता है, जिससे उस वेबसाइट की Loading Speed Slow हो जाती है। तो इसलिए आप कभी भी अपने ब्लॉग और वेबसाइट में Popup का इस्तेमाल न करें।
11. ज्यादा Ads न लगायें
कुछ लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपने ब्लॉग में ज्यादा Ads लगा देते हैं और ज्यादा Ads लगाने के कारण उनके ब्लॉग की Loading Speed Slow हो जाती है। क्योंकि ब्लॉग पर ज्यादा Ads होने के कारण ब्लॉग Fast Open नहीं हो पाता है और उनके ब्लॉग की Ranking भी Down हो जाती है।
जिससे उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम हो जाता है और वो अपने ब्लॉग से कमाई नहीं कर पाते हैं। तो इसलिए आप ऐसी गलती न करें, कम Ads लगाकर अपने ब्लॉग की Loading Speed को बढ़ायें और अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लायें, फिर ज्यादा पैसा कमायें।
12. फाइल को Minify और Combine करें
जब आप अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं, उसमें बहुत से Coding Language जैसे HTML, CSS, Java Script आदि का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे जब कोई यूजर आपके ब्लॉग को Visit करता है, Server को https Request जाती है।
ज्यादा फाइल होने के कारण लोड होने में ज्यादा समय लगता है। तो इसलिए आप इन सभी फाइल को Minify और Combine करें। इसके लिए आप Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी Plugins में फाइल को Minify और Combine करने का Option होता है।
13. WordPress को अपडेट करें
अब इसके बाद आप अपने WordPress ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ाने के लिए WordPress को Update करें। क्योंकि हमेशा WordPress का भी नया-नया Update आता रहता है और अगर आप इसको Update नहीं करते हैं।
तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow हो सकती है। तो इसलिए आप WordPress को Update करें और अपने ब्लॉग की Loading Speed को Fast करें।
वेबसाइट की Loading Speed कैसे चेक करें
ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed कैसे Fast करें इसके बारे में जानने के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर अपने ब्लॉग की Loading Speed को कैसे चेक करें।
अगर आप WordPress में ही अपने ब्लॉग की Loading Speed को Fast करना चाहते हैं, तो Monitor Insights Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।
या इसके अलावा आपको इंटरनेट पर बहुत Tools मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की Loading Speed को चेक कर सकते हैं। कुछ पॉपुलर tools इस प्रकार हैं…
- Google PageSpeed Insights
- GTmetrix
- Pingdom
इन Tools का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की Loading Speed को चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट की Loading Speed Fast क्यों जरूरी है
मान लीजिये आपको किसी चीज के बारे में जानना है, तो उससे Related Query को गूगल में सर्च करते हैं। तो टॉप पर जो पोस्ट आपको दिखती है, आप उस पोस्ट पर क्लिक करते हैं और वो पोस्ट जल्दी Open नहीं होती है, तो दूसरी वाली पोस्ट पर क्लिक कर देते हैं।
तो गूगल को लगता है कि पहली पोस्ट से अच्छी दूसरी पोस्ट है, इसलिए यूजर दूसरी पोस्ट पर क्लिक किया है। इस प्रकार से दूसरी पोस्ट टॉप पर रैंक करने लगाती है और पहली वाली पोस्ट की रैंकिंग Down हो जाती है।
तो इसलिए ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast होना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी इसी प्रकार से Down हो सकती है।
निष्कर्ष – वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ायें?
दोस्तों, मेरी यह पोस्ट आपको कैसी लगी? इस पोस्ट में मैंने वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ायें इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है।
अगर आप मेरे द्वारा बताई गई सभी Tips को Follow करते हैं, तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed कभी भी Slow नहीं होगी। अगर आपको इस पोस्ट से Related कोई सवाल या सुझाव हो, तो Comment में जरूर बतायें।
अगर इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने में मदद मिली हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।
FAQ – Website/ Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
Q1. वेबसाइट की स्पीड किससे बढ़ती है?
किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के बहुत से तरीके होते हैं, जो मैंने आपको इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताया है। तो इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Q2. एक अच्छी वेबसाइट लोडिंग स्पीड क्या है?
अगर ब्लॉग और वेबसाइट की अच्छी लोडिंग स्पीड की बात करें, तो 1 से 2 सेकंड में जो भी वेबसाइट ओपन हो जाती है, उस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत अच्छी होती है।