5 Best WordPress Cache Plugins In Hindi- 2024

अगर आप एक ब्लॉगर होंगे और WordPress पर अपना ब्लॉग बनाये होंगे तो आपने Cache Plugins का नाम जरूर सुना होगा इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की loading Speed Fast कर सकते हैं लेकिन जो Begginer होते हैं उन्हें Best WordPress Cache Plugins In Hindi के बारे में पता नहीं होता है 

Best WordPress Cache Plugins In Hindi

अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं मैं इस पोस्ट में 5 Best Cache Plugin के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed बढ़ा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये Best Cache Plugins For WordPress In Hindi के पोस्ट को शुरू करते हैं 

Cache Plugin क्या होता है?

जब कोई भी Visiter हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर Visite करता है तो उसका System हमारे बहुत से Server से Connect होता है जिसके कारण ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow हो जाती है तो Blog और Website की Loading Speed Fast करने के लिए हमारे Cache Plugins का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ब्लॉग की Loading Speed Fast होती है 

जिस प्रकार से Computer और Mobile में किसी भी प्रकार का Unnecessary File Create हो जाने पर Computer और Mobile की Speed कम हो जाती है तो उसकी Speed Fast करने के लिए Application को इनस्टॉल किया जाता है ठीक उसी प्रकार से ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Fast करने के लिए Cache Plugins की जरूरत होती है 

Cache Plugin क्या होता है इसके बारे में तो आपने जान लिया चलिए अब Best WordPress Cache Plugins Hindi In Hindi के बारे में जानते हैं 

Best WordPress Cache Plugins In Hindi 

मैं आपको निचे कुछ बेहतरीन Cache Plugins For WordPress के बारे में बताया है जिसे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट में Use कर सकते हैं.. 

WP Rocket 

wp-rocket-best-wordpress-cache-plugins-in-hindi

Best Cache Plugins For WordPress In Hindi की List में सबसे पहले नंबर पर WP Rocket प्लगइन है यह WordPress का बहुत पॉपुलर Plugin हैं ये किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast करने के लिए बहुत मदद करता है मैं खुद WP Rocket Plugin को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करता हूँ इस लिए मैं इस प्लगइन को वर्डप्रेस की सबसे अच्छा कैश प्लगइन कौन सा है 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा हूँ WordPress का Premium Plugin हैं अगर आप सच में Blogging में सफल होना चाहते हैं तो और अपने ब्लॉग जल्दी पॉपुलर बनाना चाहते हैं तो आप इसमें थोड़ा पैसा Invest कर सकते हैं Premium Plugin होने के कारण इसमें आपको बहुत ज्यादा Features देखने को मिलते हैं जिसके आप एक बार सेटअप करने बाद आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast हो जाती है 

WP Rocket Plugin के कुछ Feature इस प्रकार हैं.. 

  • इस प्लगइन का बहुत आसनी से अपने ब्लॉग में Setup कर सकते हैं। 
  • यह Plugin Easy To Use है जिससे कोई Begginer भी इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इस प्लगइन में आपको File Minification,Gzip Comperission,CDN Integration,Image Optimization आदि Features देखने को मिलते हैं। 
  • WP Rocket में आपको Google Font Opmization और HTTP Request का Option मिलता है। 
  • इसमें Page Caching का भी Option मिलता है जिससे Page  Loading Speed Fast होती है। 
  • इसमें आपको Cloud Flair का Option भी ऑप्शन मिलता है जिसे आप किसी भी Particuler Location में ब्लॉग की Speed फ़ास्ट कर सकते हैं। 

LiteSpeed Cache 

litespeed-cache-wordpress-plugin-in-hindi

LiteSpeed WordPress का Lightweight Plugin है जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed हमेशा Fast रहती है अगर आप Hostinger से Hosting खरीद कर कोई ब्लॉग बनांते हैं तो ब्लॉग में LiteSpeed Automatic Install होता है यह के Free और Premium प्लगइन है जिससे अगर आप एक Normal Blog बनाये हैं जिसमे आप खुद से पोस्ट लिखते हैं 

तो ऐसे में आप LiteSpeed Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं इस प्लगइन का सेटअप भी आप बहुत आसानी से कर सकते हैं अगर आप Cache Plugin में ज्यादा Features का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका Premium Version ले सकते हैं इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं.. 

LiteSpeed एक Lightweight Plugin है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Slow नहीं होती है। 

  • इसको आप बहुत आसानी से सेटअप कर सकते हैं। 
  • इस प्लगइन को फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसमें Mobile Device के लिए Optimization होता है जिससे आप Mobile Device के लिए अपने ब्लॉग की Loading Fast कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Minification और Concantetion का Option मिलता है। 
  • CDN Integration का भी Option मिलता है। 
  • इसमें आपको Database Optimization का Option मिलता है जिससे आप अपने अनुसार Data को Optimize कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको फ्री में lazy load का ऑप्शन मिलता है। 

WP Fastest Cache 

wp-fasted-best-cache-plugin-in-hindi

best wordpress cache plugins in hindi की इस लिस्ट में WP Fastest Cache बहुत अच्छा प्लगइन है जो किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast करने में बहुत Help करता है यह भी Wordpres का Free और Premium दोनों प्लगइन है जिसको आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट में इनस्टॉल कर सकते हैं 

 इस प्लगइन के कुछ अच्छे Features इस प्रकार हैं.. 

  • इससे आप अपने ब्लॉग में Cache File को बहुत आसनी से delete कर सकते हैं जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast होगी। 
  • इसमें आपको Delete Minified And CSS Js File का Option मिलता है। 
  • इसमें आप Cache Option को Enable और Disable भी कर सकते हैं। 
  • इससे आप HTML और CSS File को Minify कर सकते हैं।  

WP Super Cache 

wp-super-cache-plugin-in-hindi

WP Super Cache एक बहुत WordPress Cache Plugin है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed बढ़ा सकते हैं इस प्लगइन को आप Free में भी Use कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसके Advance Feature का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका Premium Version लेना पड़ेगा 

  • इसको आप WordPress Dashboard से Install कर सकते हैं और इसका सेटअप कर सकते हैं WP Super Cache Plugin के कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं। 
  • इसमें आपको CDN Support मिलता है। 
  • WP Super Cache Plugin में आपको Rest API Endopiont to Access का Option मिलता है। 
  • इसमें आपको Dynamic Caching का Option मिलता है। 
  • Scheduler To Clear का Option मिलता है 

W3 Total Cache 

w3total-cache-plugin-in-hindi

अब चलिए Best Worpdress Cache Plugins In Hindi की इस लिस्ट में लास्ट प्लगइन की ओर चलते हैं जिसमे W3 Total Cache जैसा आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की यह कितना अच्छा Cache Plugin हो सकता है  अगर बात करें तो यह भी एक बहुत अच्छा Plugin है जो आपकी ब्लॉग और वेबसाइट की loading speed fast करने में मदद करता है 

यह प्लगइन भी Free और Premium दोनों Version में आता है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप इसका Free Version ही इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे आपको बहुत ज्यादा Features देखने को मिल जायेंगे जिससे आप अपने ब्लॉग की Loading Speed को बढ़ा सकते हैं इसके कुछ Features इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आपको Free में बहुत सारे Option देखने को मिलते हैं। 
  • इसमें आपको AMP का Support मिलता है जिससे मोबाइल डिवाइस में आपके ब्लॉग की loading speed और भी फ़ास्ट हो जाती है। 
  • इसमें आप CSS और HTML को Minify कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको ब्लॉग के Security का भी Option मिलता है। 
  • Transparents Content Delivery Network का Option मिलता है 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ(सबसे अच्छी WordPress Cache Plugin कौन सा है?)

सबसे अच्छा Cache Plugin कौन सा है?

अगर सबसे अच्छा Cache Plugin की बात करें तो WP Rocket बहुत अच्छा Plugin हैं जो आपके ब्लॉग और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड हमेशा फ़ास्ट रखेगा लेकिन ध्यान रहे की यह के Premium Plugin हैं जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। 

Free सबसे अच्छा Cache Plugin कौन सा है?

LiteSpeed एक बहुत अच्छा Cache Plugin है जिसे आप Free में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दीया हूँ की यह एक Light Plugin हैं जिससे आपकी वेबसाइट हमेशा Fast Open होगी। 

निष्कर्ष:(Best WordPress Cache Plugins In Hindi)

अब आपको पता चल गया होगा की आखिर सबसे अच्छा WordPress Cache Plugin कौन सा है इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Best WordPress Cache Plugins In Hindi के बारे में बताने की कोशिस किया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed बढ़ा सकते हैं 

अगर आपके पास इस पोस्ट Related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बतायें अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment