Alt Tag क्या होता है और Alt Tag कैसे बनायें?-2024

जब किसी भी Image का SEO(Search Engien Optimization) करने की बात की जाय तो Alt Tag का नाम सबसे पहले आता है और जो ब्लॉगर होते हैं उनको Alt Tag के बारे में जरूर जानना चाहिए लेकिन कुछ लोगो को Alt Tag क्या होता है इसके बारे में पता ही नहीं होता है जिससे आप किसी भी Image का SEO सही से नहीं कर पाते हैं 

alt-tag-kya-hota-hai

तो अगर आपको भी Alt Tag के बारे में कुछ नहीं पता तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इसमें मैं Alt Tag के बारे में पूरी जानकारी वो भी बिलकुल आसान भासा में बताया हूँ जिससे आप ऑल्ट टैग क्या होता है इसके बारे में पूरा विस्तार से जान पायेंगे तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Alt Tag क्या होता है?

Alt Tag का पूरा नाम Alternative Tag होता है यह आपके ब्लॉग पोस्ट में Use की गयी Image के बारे में HTML से जुड़कर गूगल को बताता है जिससे गूगल को आपके Image के बारे में पता चलता है और गूगल आपके Images को Index करता है फिर उसके बाद Google Image Search में आपकी Images Rank करती है 

Image SEO में Alt Tag बहुत जरूरी होता है जितना अच्छे से अपने Image का Alt Tag लिखेंगे उतना ही अच्छी रैंकिंग आपके Image को Search में मिलेगी Alt Tag यूजर को नहीं दिखता है लेकिन जब यूजर के इंटरनेट स्पीड स्लो होती है और Image पूरी तरह से Load नहीं हो पति है तो जहाँ Image रहती है जब तक Image पूरी तरह से Load नहीं हो पति है तब तक यूजर को उस Image का Alt TAg दिखता है 

तो ऐसे में जितना अच्छा User Friendly और SEO Frienldy आप Alt Tag लिखेंगे उतना ही आपके ब्लॉग की Ranking के लिए बेहतर होगा अब Alt Tag Kya Hota Hai इसके बारे में जानने के बाद चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं। 

Image में Alt Title क्या होता है?

जिस तरह से आपकी ब्लॉग पोस्ट का एक Title होता है उसी तरह से Image में भी Title होता है जिसे Alt Title कहते हैं SEO में Alt Tag के Alt Title भी बहुत जरूरी होता है इसलिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को Images को SEO Friendly बनाने के लिए Alt Title में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें। 

Best Alt Tag कैसे लिखें?

Alt Tag किसे कहते हैं इसके बारे में इतना जानने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की आखिर इमेज को SEO Friendly बनाने के लिए अच्छा सा Alt Tag कैसे लिखें चलिए मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ जिससे आप Image का Alt Tag अच्छे से लिख पायेंगे 

जैसे मान लीजिये आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में Best Company In India इसके बारे में बता रहे हैं तो आप जिस कंपनी के बारे में आप बताएँगे उस Company की इमेज एक बार जरूर Use करेंगे तो आप उस Image के Alt Tag में उस Company के बारे में 5 से 6 Words में बताने की कोशिस करें मान लीजिये आप Reliance की Image Use किया है 

तो आप इस प्रकार से अपने उस Image का alt tag लिख सकते हैं 

Good Alt Tag – Reliance 

Better Alt Tag – Reliance Company In Hindi 

Best Alt Tag – Reliance Best Company In India 

तो इस प्रकार से आप जो Image अपनी ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं उसका Alt Tag इस प्रकार से लिख सकते हैं।  

Image SEO में Alt Tag क्यों जरूरी होता है?

Alt Tag के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Image SEO में Alt Tag क्यों जरूरी है इसके बारे में जानते हैं एक दिन में गूगल में जितने भी सर्च किये जाते हैं उसमे से लगभग 22% सर्च Image Search से आता है तो ऐसे अगर आप अपने Image का SEO(Search Engien Optimization) सही से नहीं करते हैं तो Image Search में आपकी Image रैंक नहीं करेगी 

लेकिन अगर आप Image का Alt Tag अच्छे से लिखकर उस Image का SEO अच्छे से करते हैं तो आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में रैंक करे या न करे लेकिन आपकी इमेज Image Search में जरूर रैंक करेगी तो अगर यूजर चाहे तो वहाँ से भी आपकी ब्लॉग पोस्ट को Visite कर सकता है 

और अगर अपनी ब्लॉग पोस्ट और Image दोनों के SEO अच्छे से करते हैं तो आपको गूगल सर्च से भी ट्रैफिक मिलेगा और Image Search से भी ट्रैफिक मिलेगा जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई कमी नहीं रहेगी तो SEO में Alt Tag क्यों जरूरी है इसके बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा। 

Alt Tag के फायदे 

अब चलिए Alt Tag के फायदे के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं.. 

  • अगर आपकी Image सर्च में दिखती तो यूजर वहाँ से आपकी पोस्ट पर क्लिक करके आपकी पोस्ट को पढ़ता है जिससे वहां से भी आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक आता है। 
  • Image में Alt का इस्तेमाल करने से Google आपकी Image को आसानी से क्रॉल कर पाता है। 
  • Alt Tag का इस्तेमाल करने से आपकी Image टॉप पर रैंक करती है। 
  • Alt Tag का इस्तेमाल करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट और Image दोनों का SEO बेहतर होता है। 
  • Alt Tag से आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक आता है। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ(Alt Tag क्या है?)

Alt Tag में क्या लिखा जाता है?

जब आप कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखते और उस ब्लॉग पोस्ट में किसी भी Image का इस्तेमाल करते हैं तो उस Image के Alt Tag में आपको उस इमेज के बारे में लिखना होता है लेकिन ध्यान रहे आप जो भी लिख रहे हों वो SEO Frienldy होना चाहिए क्योंकि Image का SEO करते समय इमेज का Alt Tag बहुत जरूरी होता है।

Alt Tag में कितना शब्द होना चाहिए?

ब्लॉग पोस्ट में Use की गयी Images का Alt Tag की Leanth 125 character होनी चलिए जिससे आपकी Image का SEO बेहतर होता है। 

निष्कर्ष:(Alt Tag क्या होता है?)

मुझे उम्मीद है अब आपको Alt Tag क्या होता है इसके बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको What alt tag in hindi इसके बारे में बहुत आसान भासा में बताने की कोशिश किया हूँ अगर फिर भी आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या फिर इस पोस्ट में कुछ सुधार करने की जरूरत है तो कमेंट में जरूर बताएं 

और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला है या Image का SEO करने में हेल्प मिली हो तो आप इस पोस्ट को आप अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment