Alt Tag क्या होता है और Alt Tag कैसे बनायें?

जब किसी भी Image SEO करने की बात की जाय तो Alt Tag का नाम सबसे पहले आता है और जो ब्लॉगर होते हैं, उनको Alt Tag के बारे में जरूर जानना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों को Alt Tag क्या होता है, इसके बारे में पता ही नहीं होता है, जिससे आप किसी भी Image का SEO सही से नहीं कर पाते हैं।

Alt Tag क्या होता है

तो अगर आपको भी Alt Tag के बारे में कुछ नहीं पता तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें मैं Alt Tag के बारे में पूरी जानकारी वो भी बिलकुल आसान भाषा में बताने जा रहा हूँ, जिससे आप ऑल्ट टैग क्या होता है, इसके बारे में पूरा विस्तार से जान पायेंगे। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।  

Alt Tag क्या होता है?  

Alt Tag का पूरा नाम Alternative Tag होता है। यह आपके ब्लॉग पोस्ट में उपयोग की गई Image के बारे में HTML से जुड़कर गूगल को बताता है, जिससे गूगल को आपके Image के बारे में पता चलता है और गूगल आपके Images को Index करता है। फिर उसके बाद Google Image Search में आपकी Images Rank करती है।  

Image SEO में Alt Tag बहुत जरूरी होता है। जितना अच्छे से अपने Image का Alt Tag लिखेंगे, उतना ही अच्छी रैंकिंग आपके Image को Search में मिलेगी। Alt Tag यूजर को नहीं दिखता है, लेकिन जब यूजर के इंटरनेट स्पीड स्लो होती है और Image पूरी तरह से Load नहीं हो पाती है, तो जहाँ Image रहती है, तब तक यूजर को उस Image का Alt Tag दिखता है।  

तो ऐसे में जितना अच्छा User Friendly और SEO Friendly आप Alt Tag लिखेंगे, उतना ही आपके ब्लॉग की Ranking के लिए बेहतर होगा। अब Alt Tag क्या होता है, इसके बारे में जानने के बाद चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।  

Image में Alt Title क्या होता है?  

जिस तरह से आपकी ब्लॉग पोस्ट का एक Title होता है, उसी तरह से Image में भी Title होता है, जिसे Alt Title कहते हैं। SEO में Alt Tag के Alt Title भी बहुत जरूरी होते हैं, इसलिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट की Images को SEO Friendly बनाने के लिए Alt Title में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें।  

Best Alt Tag कैसे लिखें?  

Alt Tag किसे कहते हैं, इसके बारे में इतना जानने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इमेज को SEO Friendly बनाने के लिए अच्छा सा Alt Tag कैसे लिखें। चलिए मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ, जिससे आप Image का Alt Tag अच्छे से लिख पायेंगे।  

जैसे मान लीजिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में Best Company In India इसके बारे में बता रहे हैं, तो आप जिस कंपनी के बारे में बताएँगे, उस Company की Image एक बार जरूर Use करेंगे। तो आप उस Image के Alt Tag में उस Company के बारे में 5 से 6 Words में बताने की कोशिश करें। मान लीजिए आप Reliance की Image Use की है।  

तो आप इस प्रकार से अपने उस Image का Alt Tag लिख सकते हैं:  

  • Good Alt Tag – Reliance  
  • Better Alt Tag – Reliance Company In Hindi  
  • Best Alt Tag – Reliance Best Company In India  

तो इस प्रकार से आप जो Image अपनी ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं, उसका Alt Tag इस प्रकार से लिख सकते हैं।  

Image SEO में Alt Tag क्यों जरूरी होता है?  

Alt Tag के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Image SEO में Alt Tag क्यों जरूरी है, इसके बारे में जानते हैं। एक दिन में गूगल में जितने भी सर्च किए जाते हैं, उनमें से लगभग 22% सर्च Image Search से आता है। तो ऐसे में अगर आप अपने Image का SEO सही से नहीं करते हैं, तो Image Search में आपकी Image रैंक नहीं करेगी।  

लेकिन अगर आप Image का Alt Tag अच्छे से लिखकर उस Image का SEO अच्छे से करते हैं, तो आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में रैंक करे या न करे, लेकिन आपकी Image Image Search में जरूर रैंक करेगी। तो अगर यूजर चाहे, तो वहाँ से भी आपकी ब्लॉग पोस्ट को Visit कर सकता है।  

और अगर अपनी ब्लॉग पोस्ट और Image दोनों के SEO अच्छे से करते हैं, तो आपको गूगल सर्च से भी ट्रैफिक मिलेगा और Image Search से भी ट्रैफिक मिलेगा, जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई कमी नहीं रहेगी। तो SEO में Alt Tag क्यों जरूरी है, इसके बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा।  

Alt Tag के फायदे  

अब चलिए Alt Tag के फायदे के बारे में जान लेते हैं, जो इस प्रकार हैं:  

  • अगर आपकी Image सर्च में दिखती है, तो यूजर वहाँ से आपकी पोस्ट पर क्लिक करके आपकी पोस्ट को पढ़ता है, जिससे वहाँ से भी आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक आता है।  
  • Image में Alt का इस्तेमाल करने से Google आपकी Image को आसानी से क्रॉल कर पाता है।  
  • Alt Tag का इस्तेमाल करने से आपकी Image टॉप पर रैंक करती है।  
  • Alt Tag का इस्तेमाल करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट और Image दोनों का SEO बेहतर होता है।  
  • Alt Tag से आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक आता है।  

निष्कर्ष – Alt Tag क्या होता है?

मुझे उम्मीद है अब आपको Alt Tag क्या होता है, इसके बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको What alt tag in Hindi इसके बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश की है। अगर फिर भी आपको लगता है कि इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या फिर इस पोस्ट में कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो कमेंट में जरूर बताएं।  

और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला है या Image का SEO करने में मदद मिली हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Platforms पर शेयर जरूर करें।

FAQ – Alt Tag Kya Hota Hai?

Q1. Alt Tag में क्या लिखा जाता है?

जब आप कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं और उस ब्लॉग पोस्ट में किसी भी Image का इस्तेमाल करते हैं, तो उस Image के Alt Tag में आपको उस इमेज के बारे में लिखना होता है। लेकिन ध्यान रहे, आप जो भी लिख रहे हों, वो SEO Friendly होना चाहिए, क्योंकि Image का SEO करते समय इमेज का Alt Tag बहुत जरूरी होता है।

Q2. Alt Tag में कितना शब्द होना चाहिए?

ब्लॉग पोस्ट में उपयोग की गई Images का Alt Tag की Length 125 characters होनी चाहिए, जिससे आपकी Image का SEO बेहतर होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top