सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है?-2024

जब कोई नया ब्लॉगर Blogging की शुरुवात करता है तो वो अपने ब्लॉग में पर Ads लगा कर पैसे कमाने सोचता है तो उसके ये नहीं पता होता है की आखिर सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है तो इसलिए मैं सोचा की इसके बारे में पोस्ट लिखना चाहिए तो इसलिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ इस में मैं 10+ Ad Network के बारे में बताया हूँ 

sabase-achha-ad-network-kaun-sa-hai

जिसमे से आप अपने अनुसार ब्लॉग के लिए अच्छा सा Ad Network चुन सकते हैं और अपने ब्लॉग पर Ads run करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Ad Network क्या होता है?

जब किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर Visite करते होंगे तो आपको उसमे कोई न कोई Ads जरूर देखने को मिलती है तो वो सभी प्रकार की Ads किसी न किसी Ad Network की होती है जिसके माध्यम से ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads Run करती हैं और जिससे उस ब्लॉग या वेबसाइट के Owner को पैसे मिलते हैं उस Ads के माध्यम से जीतनी भी कमाई होती है 

उसमे कुछ प्रतिशत Ad Network लेते हैं और कुछ प्रतिशत उस ब्लॉग या वेबसाइट को Owner को देते हैं तो हम इस प्रकार से कह सकते हैं की जिसके माध्यम से हम अपने ब्लॉग  या वेबसाइट पर Ads चलाते हैं उसको Ad Network कहते हैं। 

सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है?

अगर से अच्छा Ad Network की बात करें तो मैं नीचे कुछ Ad Network के बारे में बताया हूँ जिसे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के अनुसार चुन सकते हैं… 

Google Adsense 

Best Ad Network In Hindi की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Google Adsense आता है जिसका हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Ads लगते हैं Google Adsense Google का ही Product हैं जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग Ads Run कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन Google Adsense का Ads लगाने के लिए सबसे पहले आपको Google Adsense का Aproval लेना पड़ता है 

फिर उसके बाद आपके ब्लॉग पर Ads लग जाते हैं आप चाहे तो इसका Auto Ads को On कर सकते हैं या फिर Manualy अपने ब्लॉग में Ads को Place कर सकते हैं लेकिन Google Adsense का Aproval लेने के लिए इसकी कुछ Term & Condition होती है अगर उसको आप अपने ब्लॉग में Follow करते हैं तब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense का अप्रूवल मिलता है 

Google Adsense में आप Monthly Payment ले सकते हैं लेकिन इसके लिए 100$ होना जरूरी होता है जब आपके Google Adsense में 100$ रहेगा तभी आप इसको अपने बैंक में Transfer कर पायेंगे इसमें आपको CPC(Cost Per Click) के अनुसार पैसे मिलते हैं यानि जब कोई यूजर उस Ads पर क्लिक करें तो उसकी CPC के अनुसार आपको पैसा मिलता है 

Google Adsense के कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं… 

  • Google Adsense अलग अलग प्रकार के Publishar को अलग अलग तरीके से Ads दिखते हैं जैसे ब्लॉग या वेबसाइट पर Image या Text Format में Ads दिखाते हैं और Videos में Videos Format में Ads दिखाते हैं। 
  • इसमें आपको Auto और Manual Ads Placement का ऑप्शन मिलता है जिससे आप चाहे तो अपने हिसाब से अपने ब्लॉग में कहीं भी Ads को लगा सकते हैं। 
  • इसमें आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के Design और User के हिसाब से Ads को Customize भी कर सकते हैं। 
  • Google Adsense में Analytics Feature मिलता है जिसमे आप Page Views और Day,  Week और Monthly के अनुसार अपनी Income को चेक कर सकते हैं। 
  • इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट में Responsive Ads चलते हैं जिससे यूजर को आपका कंटेंट पढ़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। 

Adx Manager 

Adx Manager भी बहुत अच्छा Ad Network है आज समय में लोग Google Adsense से ज्यादा Adx Manager का इस्तेमाल कर रहे हैं यह Ads पर क्लिक करने पैसे नहीं देता यही बल्कि उसके Impressions के भी पैसे देता है मतलब जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर चल रहे Ads पर क्लिक नहीं करता है तो उस Ads के आपको पैसे मिलते हैं 

इसी कारण से इसका इस्तेमाल सभी Blogger कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं जिस प्रकार आप Google Adsense Monthly पैसे Withdrawal कर सकते हैं उसी प्रकार से ADX Manager में भी हर महीने आप पैसे Widraw कर सकते हैं Adx Manager Google Ads Manager का ही एक हिस्सा है इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं…. 

  • इससे आप Audiance को Target करके Ads को दिखा सकते हैं। 
  • इसमें भी आपको Google Adsense की तरह Report और Analytics का Option मिलता है। 
  • इसमें आपको Heading Bidding Integrastion का ऑप्शन मिलता है। 
  • Monthly Withdrawal को Option मिलता है। 
  • इसमें आपको Real Time Bidding का भी Option मिलता है। 

Media.net 

सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Media.net के बारे में जानते हैं यह भी एक बहुत अच्छा एड नेटवर्क जिससे आप ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads लगकर पैसे कमा सकते हैं Media.net को Yahoo सर्च इंजन द्वारा बनाया गया है यह Ad Network CPA,CPM और CPC के आधार पर काम करता है Media.net से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Monotize करने के लिए किसी प्रकार की ट्रैफिक की जरूरत नहीं होती है 

अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है फिर भी आप Media.net का Aproval ले सकते हैं और अपने ब्लॉग को Monotize कर सकते हैं इससे जीतनी भी Ads चलती है बाकि Ad network से बिलकुल अलग होती है इसमें भी Google Adsenes की तरह आपको 100$ पूरा होने पर ही पैसा बैंक में ट्रांसफर होता है इसके कुछ अच्छे Features इस प्रकार हैं… 

  • Media.net यूजर के अनुसार ही Ads को दिखता है यानि की यूजर की जिस टॉपिक के बारे में जरूरत होती है उसी के अनुसार Ads दिखती है। 
  • इसमें आपको Customization का भी Option मिलता है जिसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के अनुसार Customize कर सकते हैं। 
  • यह आपके ब्लॉग में Responsive Ads दिखाता है जिससे सभी Device में Ads अच्छे से दिखती है। 
  • इसमें आपको Advance Reporting का Option देखने को मिलता है जिससे आप अपनी Income की Report अच्छे से देख सकते हैं। 
  • इसमें आपको revenewe optimization का भी ऑप्शन मिलता है। 

Ezoic 

Ezoic भी एक बहुत अच्छा Ad Network इससे आप अपने ब्लॉग को Monotize करके Google Adsense का दो गुना पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसका Aproval लेना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसका अप्रूवल जल्दी नहीं मिलता है Ezoic का अप्रूवल ज्यादातर English ब्लॉग पर मिलता है क्योंकि यह Ad Network ज्यादा महँगी Ads दिखाता है 

जिससे ब्लॉगर की कमाई ज्यादा होती है इसमें AI(Artificial Inteligent) का इस्तेमाल किया जाता है जिससे user expiriance को Improve करने की सुविधा को देता है और Ads को Clickable बनाता है इसके कुछ बेहतरीन features इस प्रकार हैं… 

  • इसमें Ads Revenue Optimization का ऑप्शन मिलता है जिसमे AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके revenue को बढ़ाया जाता है। 
  • इसमें आपको Multivariase Testing का भी Option मिलता है जिससे पता चलता है की इस प्रकार के Ads से ज्यादा Income हो रही है। 
  • इसमें आप Ads के Layout को भी Optimize कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Heading Bidding Integration का Option मिलता है। 
  • इसमें आपको Sitespeed Optimization करके का Option मिलता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed slow नहीं होती है। 
  • इसके आप किसी दूसरे Ad Network के साथ भी जोड़ सकते हैं। 

Adsterra 

Adsetrra भी एक बहुत अच्छा Ad नेटवर्क जिसके माध्यम से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के अलावा अपने App पर भी Ads में भी दिखा सकते हैं यह आपको अलग अलग प्रकार के प्लेटफॉर्म पर Ads दिखाने की सुविधा देता है और बाकि के Ad Network की तरह इसमें भी आपको अप्रूवल लेना पड़ता तब आप अपने ब्लॉग को Monotize कर पाते हैं इसके कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं… 

  • इसमें आपको Multiple Ads Format देखने को मिलता है जिससे अलग अलग प्रकार के ads आप अपने ब्लॉग पर Ads रन कर सकते हैं। 
  • इससे आप दुनिया के किसी भी कोने में Ads को दिखा सकते हैं। 
  • इसमें आपको High Fill Rate ऑप्शन देखने को मिलता है। 
  • इसमें आपको Real Time Reporting मिलती है। 
  • इसमें आपको Dadicate Support भी मिलता है अगर आपको किसी प्रकार की प्रॉब्लम होती है तो उसको Solve कर सकते हैं। 

Adcash 

बाकि Ad Network की तरह Adcash भी बहुत अच्छा Ad Network है इससे आप अपने Ads को रन भी कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखा सकते हैं यह Adevertiser और Publisher दोनों के लिए सुविधा प्रदान करता है इसके कुछ प्रमुख features इस प्रकार हैं…. 

  • इससे आप अलग अलग प्रकार के ads यूजर को दिखा सकते हैं। 
  • इसमें भी आपको Global Rich का Option मिलता है जिससे आप किसी भी देश में Ads को दिखा सकते हैं। 
  • इसमें आपको Flexible Payment का ऑप्शन मिलता हैं। 
  • इसमें आपको Anty Ad Blocking Technology का इस्तेमाल किया गया है। 
  • इसमें आपको Dadicate Support मिलता है। 

Raptive 

यह एक बहुत अच्छा Ad network है जो ब्लॉगर कर Advertiser के बिच Conection जोड़ता है और उनकी कमाई को बढ़ाता है इससे भी अपने ब्लॉग को Monotize करने के लिए आपको इसका Aproval लेने की जरूरत होती है तब जाकर आप इसके ads को अपने ब्लॉग पर रन कर सकते है इसके कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं… 

  • इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Native Ads चला सकते हैं। 
  • इसमें आपको Programmatic Advertising का ऑप्शन मिलता है यूजर अनुसार Ads Run करते हैं। 
  • बाकि एड नेटवर्क की तरह इसमें आपको Real Time Bidding का ऑप्शन मिलता है। 
  • इसमें आपको Flexible Payement का Option मिलता है। 
  • इसमें भी आपको dadicate support मिलता है। 

Adnow 

Adnow native ads दिखता है आज के समय में इसमें करीब दो लाख यूजर हो गए हैं हिंदी bloggers के लिए यह Ad Network बहुत अच्छा है इसमें CPC Rate करोड़ 1$ से 2$ होता है अगर आप हिंदी में Blogging करते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अगर इसमें 20$ Balance हो जाता है तो आप उसको Widraw कर सकते हैं इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं…. 

  • इससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Native Ads दिखा सकते हैं। 
  • इसमें आपको Content Recommendation का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आपको अच्छा कंटेंट बनाने के लिए Suggest करता है। 
  • इससे आप सभी Country में Ads को दिखा सकते हैं। 
  • इसमें भी आपको Real Time Reporiting दिखता है। 
  • इसमें आपको Customization का ऑप्शन भी मिलता है। 

Propellerads 

Propellerads एक बहुत अच्छा ad network है इसका अप्रूवल बहुत जल्दी मिल जाता है इससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Native Ads दिखा सकते हैं इसमें आपको Ads Customization का भी Option मिलता है और 100$ होने पर  अपने पैसे को आप अपने बैंक में Transfer कर सकते हैं और इसके कुछ बेहरीन Features इस प्रकार हैं… 

  • इसमें आपको Image Videos Text आदि सभी प्रकार के देखने को मिलते हैं जिसे आप अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं। 
  • इसके आपको किसी भी Country में इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको High Fill Rates का Option देखने को मिलता है। 
  • इसमें आप Real Time Reporting भी देख सकते हैं। 
  • इसे आपको Dadicate Support मिलता है। 

Taboola 

Taboola एक बहुत अच्छा Ad Network है यह किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में RPM लगभग 2$ से अधिक होता है लेकिन फिर इसको इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर महीने के 1Million Traffic आना चाहिए सभी आपको इसका अप्रूवल मिलता है इसमें भी अगर 20$ बन जाता है उसको आप अपने बैंक में Transfer कर सकते हैं इसके कुछ Features इस प्रकार हैं.. 

  • यह आपको अच्छा Content बनाने के लिए Recomend करता है। 
  • इससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Native Ads चला सकते हैं। 
  • इसमें भी आपको Ads Customization का Option मिलता है। 
  • इसमें आप Real Time Report देख सकते हैं। 
  • इसमें आपको Dadicate Support भी मिलता है। 

Hilltopads

यह के बहुत CPA,CPM,CPC पर आधारित बहुत अच्छा Ad Network है यह एक ऐसे Ad Network है जिससे आप यूजर को Real Time Track कर सकते हैं अगर आपके ब्लॉग में कम ट्रैफिक है तो भी अगर Hilltopads का इस्तेमाल करते हैं अच्छा पैसा कमा सकते हैं और 50$ हो जाने पर उसको आप अपने बैंक में Transfer भी कर सकते हैं इसके कुछ खास Features इस प्रकार हैं.. 

  • इससे तरह तरह के Ads अपने ब्लॉग में Run कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको User टारगेट का भी ऑप्शन मिलता है। 
  • इससे आप Real Time Reporting भी देख सकते हैं। 
  • इसमें आपको Flexiable Payment Option देखने को मिलते हैं। 
  • इसमें आपको Dadicate Support भी मिलता है। 

FAQ:(Best Ad Network For Blogger In Hindi)

Micro Niche ब्लॉग में किसका Ads लगाना चाहिए?

अगर आप Micro Niche Blogging कर रहे तो आपको Google Adsense का Ads लगाना चाहिए इससे आपकी कमाई ज्यादा होगी। 

एड नेटवर्क पैसे कैसे कमाता है?

जब ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Ads लगाता है तो उस Ads से जीतनी भी कमाई होती है उसमे से कुछ प्रतिशत Ad Network लेता है और कुछ ब्लॉगर को देता है।

निष्कर्ष:(सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है?)

अब मुझे पूरा उम्मीद है की ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है इसके बारे में अच्छी तरह समझ गए होंगे और आपके ब्लॉग पर किस Ad Network का Ads लगाना चाहिए इसके बारे में भी आपको पता चल गया होगा मैं जितने भी Ad Network के बारे में बताया हूँ उसमे से Google Adsense बहुत अच्छा Ad Network हैं इसका इस्तेमाल Begginer भी बहुत आसानी से कर सकते हैं 

अगर इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बतायें और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment