Web 2.0 Submission क्या होता है?-2024 (A To Z Guide)

दोस्तों जब कभी किसी ब्लॉग और वेबसाइट का Off Page SEO या Backlinks बनाने की बात की जाय तो Web 2.0 Submission का नाम जरूर आता लेकिन नये ब्लॉगर को इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है अगर आपको भी Web 2.0 Submission क्या होता है इसके बारे में नहीं पता है तो चिंता की कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Web 2.0 Submission के बारे में जान जायेंगे 

web 2.0 submission kya hota hai

अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बना पायेंगे तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं वेब २.० सबमिशन किसे कहते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Web 2.0 Submission क्या होता है?

जब किसी भी बड़ी Website जिसका DA(Domain Authority) और PA(Page Authority) High हो उस वेबसाइट पर अपना Profile Create करके उस पर Article Publish करके Backlinks बनाया जाता है तो उसको Web 2.0 Submission कहते हैं Web 2.0 Submission करके आप High Quality backlinks बना सकते हैं 

और अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking Improve कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे जब आप किसी दूसरी वेबसाइट पर High Quality Article पब्लिश करते हैं तभी आपको उस वेबसाइट से High Quality Backlinks मिलता है अगर आप Low Quality Article किसी वेबसाइट पर Publish करते हैं तो आपको Low Quality Backlinks मिलेगा। 

Web 2.0 Submission कैसे करें?

Web 2.0 Submission करने के लिए सबसे आप Web 2.0 Submission Sites को Find करें फिर उसके बाद आप उस वेबसाइट में Sing Up करें Sing Up करने के बाद उसमे एक ब्लॉग बनायें बनाने के बाद आप उस ब्लॉग को अच्छे से Customize करने जिससे वो ब्लॉग एक Respnosive Blog हो जाये 

फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related कोई Keyword Research करने और उस Keyword पर High Quality Article लिखें और उस Article में अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का Links Add कर दें फिर उस आर्टिकल को उस वेबसाइट पर Publish कर दें जिसके बाद आपके ब्लॉग के लिए लिंक बन जायेगा 

अगर आप Web 2.0 Submission करने के लिए Low Quality Article लिखते हैं तो आपके ब्लॉग का Backlinks बन तो जायेगा लेकिन कुछ दिन बाद Remove हो जायेगा इसलिए अगर आप चाहते हैं की आप जो भी Backlinks बनायें वो हमेशा रहे तो इसके लिए आप High Quality Article लिखें। 

Web 2.0 Submission के फायदे 

Web 2.0 Submission Kya Hota Hai In Hindi इसके बारे में तो अपने जान लिया तो चलिए अब इसके फायदे के बारे में जानते हैं जो जो इस प्रकार हैं.. 

  • जब किसी High DA और PA वाली वेबसाइट पर Web 2.0 Submission करते हैं तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट का भी DA और PA बढ़ता है। 
  • Web 2.0 से आप Do Follow Backlinks भी बना सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग की Crawling और Indexing खराब हो जाती है। 
  • Web 2.0 Submission से आप से फ्री में अपने ब्लॉग का Promotion कर सकते हैं इससे आपका ब्लॉग और Website पॉपुलर हो जाता है। 
  • Web 2.0 Submission से आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। 
  • Web 2.0 Submission करके आप Profile Backlinks भी बना सकते हैं क्योंकि जब किसी वेबसाइट आप Profile Create करते हैं तभी web 2.0 Submission कर पाते हैं। 

Web 2.0 Submission करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

Web 2.0 Submission करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है तभी आप Web 2.0 Submission से High Quality Backlinks बना पाते हैं तो आपको Web 2.0 Submission करने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखा जाता है जो इस प्रकार हैं.. 

  • Web 2.0 Submission Backlinks बनाने के लिए आप ऐसी web 2.0 Submission site को Find करें जिसका DA PA High हो और Spam Score कम हो तभी आपके ब्लॉग का भी DA और PA बढ़ेगा और आप ऐसे वेबसाइट पर Web 2.0 Submission करते हैं जिसका Spam Score ज्यादा हो तो आपके ब्लॉग का भी Spam Score बढ़ जायेगा। 
  • Web Submission करने के लिए आप खुद से Unique और High Quality Article लिखें जिससे आपका आर्टिकल बहुत जल्दी गूगल में Index होगा और आपकी Backlinks भी Index होगी। 
  • Web 2.0 Submission करने के लिए आप जो भी ब्लॉग बनाये उस ब्लॉग में Privacy Policy और About Page आदि जरूर बनायें जिससे आपका ब्लॉग एकदम Professional लगेगा और गूगल उसको Index भी करेगा। 
  • जिस टॉपिक के ब्लॉग के लिए आप Web 2.0 Submission करना चाहते उसी टॉपिक से Related आप ब्लॉग बनाये। 
  • Web 2.0 Submission करने के लिए अपने ब्लॉग के नाम से ही ब्लॉग बनायें जिससे आपके ब्लॉग की Populerty बढ़ेगी। 

Top Web 2.0 Submission Site In Hindi 

Web 2.0 Submission करने के लिए मैं आपको 10 Sites के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे आप बहुत आसानी से ब्लॉग को बना सकते हैं और Web 2.0 Submission कर सकते हैं Best Populer Web 2.0 Submission Sites इस प्रकार हैं…. 

  • Blogger.com 
  • WordPress.com 
  • Medium.com 
  • Tumbler.com 
  • Weebly.com 
  • Wikidot.com 
  • Wix.com 
  • Hubpages.com 
  • Jimbo.com 
  • Quora.com 

ये ऐसी Websites हैं अगर आप एक नए Blogger हो तो भी बहुत आसानी इन Websites पर Web 2.0 Submission कर सकते हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ:(Web 2.0 Submission Kya Hai?)

SEO में वेब 2.0 बैकलिंक्स क्या हैं?

जब किसी बड़ी वेबसाइट जैसे Blogger.com और WordPress.com पर ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल पब्लिश करके Backlinks बनाया जाय तो उसको Web 2.0 Submission कहते हैं। 

वेब 2.0 SEO में कैसे काम करता है?

जब आप अपने ब्लॉग के लिए Web 2.0 Submission करते हैं तो आपके ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks Create होता है जिससे आपके ब्लॉग का Off Page SEO बेहतर होता है और आपके ब्लॉग की Ranking Improve होती है। 

निष्कर्ष:(Web 2.0 Submission क्या होता है?)

मुझे पूरा उम्मीद है की आपको Web 2.0 Submission क्या होता है इसके बारे में पता चल गया होगा Web 2.0 के बारे में मैं आपको एक दम आसान भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ अगर फिर आपको लगाता है की इसमें कुछ छूट गया है या इस पोस्ट में कुछ सुधार करना चाहिए तो आप कमेंट में जरूर बतायें 

और अगर आपको मेरी इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो जिससे आपकी Blogging की Jaurny आपकी हेल्प हुई हो तो आप इस पोस्ट अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें ताकि मैं इसी तरह आपके लिए High Quality कंटेंट लिख सकूँ। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment