दोस्तों क्या आप भी अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं लेकिन आपको WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं मैं आपकी इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए पोस्ट को लिखा हूँ मतलब इस पोस्ट में मैं वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उस ब्लॉग को रैंक भी कर सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और ब्लॉग कैसे बनायें इसके बारे में जानते हैं।
WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें?
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए निचे मैं आपको कुछ Steps बताया हूँ जिसे Follow करके आप बहुत आसानी से WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं…
ब्लॉग टॉपिक चुने
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुने क्योंकि इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग होते हैं उनका कोई न कोई टॉपिक होता है जिसके related वो अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं तो उसी प्रकार से आप भी पहले अपने ब्लॉग के लिए Topic चुने ताकि आप अपने ब्लॉग पर उसी टॉपिक से related पोस्ट को लिखकर अपने ब्लॉग को रैंक कर पायें
ब्लॉग टॉपिक चुनने के लिए निचे कुछ tips बताया हूँ जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक Select कर सकते हैं ब्लॉग टॉपिक को ब्लॉग Niche भी कहा जाता है…
- सबसे पहले आप देखें की आपको किस चीज में ज्यादा Interest है इसके लिए आप Guest करें आप किस Youtube पर किस प्रकार की Videos ज्यादा देखते हैं।
- जिस ये पता करें की किस टॉपिक के बारे में आपको बहुत ज्यादा जानकारी है और आप उस टॉपिक के बारे में किसी भी व्यक्ति को बहुत आसानी से समझा सकते हैं।
- आप उस टॉपिक का आप Monthly Search Valume पता करें क्योंकि जब उस टॉपिक के बारे में लोग सर्च करेंगे तभी आपका ब्लॉग सर्च में रैंक करेगा और आप एक सफल ब्लॉग बना पायेंगे।
- अब आप उस टॉपिक या Niche का Scope चेक करें क्योंकि कुछ ऐसे भी टॉपिक होते हैं जिनका कुछ दिन तक सर्च होता है लेकिन कुछ समय बाद लोग उसके बारे में सर्च नहीं करते हैं तो इसलिए अब अपने niche का Scope चेक करें।
- अब उस Niche का Competition चेक करें क्योंकि जिस टॉपिक में Competition ज्यादा होता है टॉपिक में नए ब्लॉग को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है।
- अब आप उस Niche Related 50 से 60 Long Tail Keyword को Find करें जिससे आपको पता चलेगा की उस Niche से Related किस प्रकार का कंटेंट बना सकते हैं।
इन Steps को Follow करके आप अपने ब्लॉग Niche को चुने लेकिन ध्यान रहे की जिस टॉपिक के बारे में आपको ज्यादा जानकारी हो और उसमे आपकी रूचि हो उसी टॉपिक को आपको Select करना है ताकि आगे चलकर आपको कंटेंट लिखने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े चलिए अब ब्लॉग कैसे बनायें इस स्टेप में आगे बढ़ते हैं।
Domain Name चुने
अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए Domain Name चुने डोमेन नाम आपके ब्लॉग का ही नाम होता है जिसको यूजर सर्च करके आपके ब्लॉग पर पहुँचते हैं सभी ब्लॉग का Domain Name अलग अलग होता है यानि की एक नाम के दो ब्लॉग या वेबसाइट नहीं हो सकते हैं सभी नाम यूनिक होता है बेहतर Domain Name चुनने के लिए आप निचे दिए Steps को Follow करें…
- अपने डोमेन नाम को आप ज्यादा लम्बा न बनाये जितना छोटा Domain Name रहता है उतना ही SEO(Search Engien Optimization) के लिए अच्छा होता है।
- अपने Domain Name में अपने ब्लॉग के टॉपिक या Niche को जरूर Add करें इससे जब कोई यूजर आपके टॉपिक के बारे में गूगल में सर्च करेगा तो आपका ब्लॉग सबसे पहले दिखाई देगा।
- अपने Domain Name में आसान Words का इस्तेमाल करें जिससे किसी को भी आपके ब्लॉग का नाम बहुत जल्दी से याद हो जाये और वो आपके ब्लॉग का नाम लिखकर आपके ब्लॉग तक पहुंच जाये।
- अपने Domain Name में आप Numerical जैसे 123 का इस्तेमाल न करें क्योंकि इस तरह के ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल जल्दी रैंक नहीं करता है।
- अपने ब्लॉग का Domain Name में English Words का इस्तेमाल करें जो SEO के लिए बहुत अच्छा होता है।
तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा Domain Name चुन सकते हैं अब इसके बाद अपने जिस भी Domain Name को Select किया है उस Domain को खरीदें डोमेन नाम खरीदने के लिए आप Godaddy या किसी और कंपनी से खरीद सकते हैं।
Hosting चुने
इतना करने के बाद अब आप एक अच्छी सी Web Hosting चुने होस्टिंग के Server होता है जिसमे आपके ब्लॉग और वेबसाइट का सभी Data Store होता है मतलब जब आप अपने ब्लॉग में कुछ जैसे Text,Images ,Videos आदि का इस्तेमाल करते हैं तो वो आपके ब्लॉग के Hosting Server में Store होता है अच्छा ब्लॉग रैंक करने लिए अच्छी Web Hosting को चुनना बहुत जरूरी होता है अच्छी Web Hosting चुनने के लिए आप इन चीजों को जरूर चेक करें…
- सबसे पहले आप उस होस्टिंग की Storage के चेक करें जीतनी ज्यादा storage रहेगी उतना ही आपके ब्लॉग के लिए अच्छ रहेगा और आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा Data Upload कर पायेंगे।
- होस्टिंग में आप Bandwidth को जरूर चेक करें जितना ज्यादा Bandwidth रहेगी उतना ही आपके ब्लॉग की Loading Speed भी FAst रहेगी
- Down Time और Uptime चेक करें जो होस्टिंग हफ्ते के सातो दिन और 24 घण्टे Uptime रहे आप उसी होस्टिंग को खरीदें इससे कभी किसी time यूजर आपके ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।
- अब आप उसमे Customer Support चेक करें की आप जिस भी Company से Hosting को खरीद रहे हैं उसको Customer Support दे रहा है की नहीं क्योंकि आगे अगर आपको कोई Problem आती है तो आप Customer से बात करके उसको सही कर हैं।
- आप जिस भी होस्टिंग को खरीद रहे हैं उसमे जरूर चेक करें की आपको Free Domain मिल रहा है की नहीं कुछ ऐसे Company होती है जो होस्टिंग खरीदने पर Free Hosting देती हैं।
तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए अच्छी Hosting को चुन सकते हैं अपने ब्लॉग को Create कर सकते हैं अगर आप चाहे तो Bluehost और Hostinger से होस्टिंग को खरीद सकते हैं और बहुत आसानी से अपने ब्लॉग को बना सकते हैं।
Domain और Hosting को जोड़ें
आप अपने होस्टिंग और Domain को जोड़ें तब आप अपने Domain Name और Hosting को एक साथ जोड़ेंगे तभी आपका ब्लॉग बन पायेगा तो अपने ब्लॉग और होस्टिंग को जोड़ने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें….
Step1. सबसे पहले आप अपने Hosting के Cpanel में जायें और उसमे Website वाले Option पर क्लिक करें।
Step2. फिर उसके बाद आप ऊपर Left Corner में Add Website के Option पर क्लिक करके WordPress ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step3. अब इसमें आप जिस भी Type के ब्लॉग बनाना चाहते हैं उसके Select करें।
Step4. फिर आपके सामने एक WordPress का Form दिखेगा उसको Skip करें फिर आपको दो ऑप्शन दिखेगा उसमे अगर आपने दूसरे कंपनी से Domain को ख़रीदा है तो उसमे आप Use an Existing Domain ऑप्शन पर क्लिक करें अगर उस कंपनी से खरीदना चाहते हैं तो Buy A Domain वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने Domain को सर्च करें आपने दूसरे वाले Option पर क्लिक किया है तो तो अब आपके सामने के डोमेन का Option दिखाई देगा उसमे आप अपने Domain Name को डालें।
जब आप Domain Name डालकर Contineue Button पर क्लिक करेंगे तो आपको दो DNS Server दिखेगा आपको इसको Copy करना है औरअपने Domain के Cpanel में जाकर में जाकर DNS Server में Paste में Paste करना है इसके बाद आपकी होस्टिंग कर डोमेन Connect हो जायेंगे।
WordPress Install करें
अब इसके बाद अपने ब्लॉग में WordPress को Install करें क्योंकि जब आप WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना पड़ेगा तभी आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनेगा तो इसलिए आप निचे दिए गए steps को follow करें
- अपने होस्टिंग के Cpanel में जाकर जिस भी Domain को आप Connect किये हैं उस पर क्लिक करें फिर उसके बाद Manage Website पर क्लिक करें
- अब निचे आपको WordPress का Option दिखेगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते हैं आपके सामने के फॉर्म दिखेगा जिससे आप वर्डप्रेस में Login करने के लिए user और Password को Generated करें और Install Button पर क्लिक करें अब इसके बाद आपके ब्लॉग पर WordPress Install हो जायेगा।
ब्लॉग को डिज़ाइन करें
अब आपका ब्लॉग WordPress पर बनकर तैयार हो गया है अब आप अपने इस ब्लॉग को Design करें अपने ब्लॉग को बेहतर User और SEO Friendly Design करने के लिए आप कोई अच्छी सी Theme का इस्तेमाल करें अगर आप चाहते हैं की आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast रहे तो इसके लिए आप Lightweight Theme का इस्तेमाल करें
तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग में Astra और Generatepress Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं मैं अपने ब्लॉग में Generatepress Theme का इस्तेमाल करता हैं क्योंकि यह Lightweight Theme है जिससे ब्लॉग की Loading Speed Fast रहती है और इससे Google Adsense का Aproval जल्दी मिल जाता है।
पोस्ट लिखें
अपने ब्लॉग को पूरा Customize करके के बाद अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखें और उसका SEO(Search Engien Optimization) करें ताकि आप जो भी पोस्ट लिखें वो टॉप पर रैंक करें और जब आप पोस्ट लिखे तो पोस्ट की Quantity पर नहीं बल्कि पोस्ट की Quality पर ध्यान दें अगर आप अपने ब्लॉग में कम पोस्ट लिखेंगे लेकिन आपके ब्लॉग Quality अच्छी रहेगी
तो आपके ब्लॉग को रैंक करने के Chance बढ़ जाता है तो इसलिए आप कंटेंट की Quality पर ध्यान दें भले ही कम पोस्ट लिखें लेकिन High Quality Post लिखें।
Backlinks बनायें
अब अपने ब्लॉग को जल्दी से रैंक करने के लिए और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Backlinks बनायें लेकिन Backlinks बनाते समय आप Relevency का ध्यान जरूर रखें जिससे आपका ब्लॉग को High Quality Backlinks मिलेगा और आपके ब्लॉग की Authority बढ़ेगी और आपका ब्लॉग टॉप पर रैंक करेगा
अगर आप चाहे तो बिना Backlinks के भी अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको बहुत समय लगता है लेकिन जब आप बैकलिंक्स बनाते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक करता है।
- 6 Best WordPress Slider Plugins In Hindi-2024
- Best WordPress Backup Plugins In Hindi -2024
- Best WordPress Related Post Plugins In Hindi -2024
- 4 Best WordPress Page Builder Plugins In Hindi -2023
- 8 Best Wordrpess AMP Plugins In Hindi-2023
- Best WordPress Review Plugins In Hindi-2024
FAQ:(WordPress Par Blog Kaise Banayen)
वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुने फिर उसके बाद आप होस्टिंग और डोमेन चुने फिर वर्डप्रेस को इनस्टॉल करें इस प्रकार से आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं।
WordPress से पैसे कैसे कमाए?
WordPress से पैसे कमाने के लिए आप WordPress पर ब्लॉग बनाये और अपने ब्लॉग को रैंक करके ट्रैफिक लायें और फिर Google Adsense का Ads लगाकर पैसे कमायें।
निष्कर्ष:(WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें?)
उम्मीद है अब आपको WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें इसके बारे में सबकुछ समझ आ गया होगा और अगर कुछ समझ नहीं आया है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं और आपको इस पोस्ट से related कोई सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बतायें
और अगर इस पोस्ट के माध्यम से आपकी WordPress पर ब्लॉग बनाने में हेल्प हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें जिससे मैं और आपके लिए इसी तरह पोस्ट लिख सकूँ।