8 Best Wordrpess AMP Plugins In Hindi-2024

जब किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की Load Time कम करने की बात की जाती है तो AMP Plugins का नाम जरूर आता है क्योंकि WordPress ब्लॉग की Loading Speed Fast करने के लिए AMP Plugins की जरूरत होती है इसलिए मैं इस पोस्ट में Best WordPress AMP Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ 

Best Wordrpess AMP Plugins In Hindi

जिससे आप अपने ब्लॉग के अनुसार किसी भी प्लगइन को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट कर सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे अच्छा AMP WordPress Plugin कौन सा है इसके बारे में जानते हैं। 

AMP Plugin क्या होता है?

AMP का पूरा न Acceslerd Mobile Page होता है AMP ऐसे Plugins होते हैं जो हमारे ब्लॉग और वेबसाइट की Mobile Device में Loading Speed Fast करने में मदद करता है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट का SEO(Search Engien Optimization) बेहतर होता है और ब्लॉग का Bouns Rate कम होता है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की सर्च में Ranking बढ़ती है 

और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है क्योंकि ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed किसी भी ब्लॉग के Technical SEO और ON Page SEO का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जितना Fast आपके ब्लॉग की Loading Speed रहेगी उतना ही तेज आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा चलिए अब Best AMP Plugins For WordPress In Hindi के बारे में जानते हैं। 

Best WordPress AMP Plugins Hindi

ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast करने के लिए मैं आपको निचे कुछ Best AMP Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिससे आप भी आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं। 

AMP

जब Best WordPress AMP Plugins की बात की जाती है तो AMP प्लगइन पहले नंबर पर आता है क्योंकि WordPress का यह एक बहुत ही पॉपुलर AMP Plugin है यह गूगल का Official AMP प्लगइन है जिससे आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Improve कर सकते हैं 

amp-best-wordpress-plugin-in-hindi

इस प्लगइन को Install और Activate करने के बाद आपके ब्लॉग के WordPress Dashboard में बहुत से Option दिखने लग जायेंगे जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के HTML और CSS जैसी Languadge को Customize कर सकते हैं 

इसमें आपको Mobile Device के लिए कुछ Templetes मिल जाते हैं जिन्हे आप अपने ब्लॉग पर एक क्लिक में इम्प्लीमेंट कर सकते हैं या फिर चाहे तो आप अपने अनुसार भी कोई Templtes Create कर सकते हैं इसमें आप AMP Page को अलग से बना सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग के अनुसार Customize भी कर सकते हैं 

इससे जब आप कोई AMP Page बनाते हैं या पुरे ब्लॉग पर AMP Enable करते हैं तो जब कोई यूजर आपके ब्लॉग और वेबसाइट को अपने Mobile Device में Open करता है तो Automatic ही आपका ब्लॉग या फिर वो Page AMP Version में Open होता है। 

AMP For WP 

यह एक ऐसा Plugin है जो AMP Page को Customize करने के लिए और Option देता है जिससे आप अपने ब्लॉग के AMP Page को बेहतर Improve कर सकते हैं यह प्लगइन Free और Premium दोनों Version में आता है जिससे अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप इसका Free Version भी Use कर सकते हैं 

amp-for-wp-best-wordpress-amp-plugin-in-hindi

लेकिन अगर  इसका Premium Version लेते हैं तो इसमें आपको 4 AMP Templates Design किये हुए मिलेंगे जिससे आप एक क्लिक में अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं और अगर आप इसका Free Version लेते हैं तो इसमें केवल आपको 1 ही Templates Design किये हुए मिलेंगे 

इस Plugin को आप WordPress के अन्य प्लगइन जैसे Elementer Page Builder, Divi,और Gutenberg Block Editer के साथ इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस प्लगइन के साथ में आपको एक built in drag and drop page builder प्लगइन मिलता है 

जिस प्रकार से आप Rank Math, Youst SEO और Sitekit प्लगइन को आसानी से इनस्टॉल कर लेते हैं उसी प्रकार से आप AMP For WP को भी इनस्टॉल कर सकते हैं।  

AMP WP 

ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast करने के लिए AMP WP बहुत अच्छा प्लगइन है इस Plugin के WordPress में बहुत कम यूजर हैं लेकिन फिर भी यह एक बहुत ही अच्छा AMP Plugin है जिससे आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Fast करके ब्लॉग की Ranking बढ़ा सकते हैं 

wp-amp-best-wordpress-plugins-in-hindi

यह एक Free AMP प्लगइन है जिससे की अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो यह प्लगइन आपके बहुत अच्छा है इसमें आपको किस पोस्ट और पेज पर AMP Version लगाना चाहते हैं ये भी Option आपको इसमें देखने को मिलता हैं जिससे जिस पोस्ट पर चाहे उस पर AMP लगा सकते हैं और जिस पर चाहे उस पर नहीं लगा सकते हैं 

इसके अलावा किस AMP Enable किये गए किस Page के किस Content को दिखाना है और किस कंटेंट को नहीं दिखाना है इसका भी Option मिलता है और इसके साथ में आपको बहुत से Customization के Option मिलते हैं। 

PWA For WP AMP 

अन्य प्लगइन की तरह PWA For WP AMP के एक ऐसा प्लगइन है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed बढ़ा सकते हैं इस प्लगइन को WordPress में इस्तेमाल करना बहुत आसान है जिससे अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो भी इसका सेटअप आप बहुत आसानी से कर सकते हैं और अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed बढ़ा सकते हैं 

pwa-for-wp-amp-plugin-full-details-in-hindi

यह के Free Plugin हैं जिससे की यह नए ब्लॉगर के लिए बहुत फायदे मन्द हो सकता है क्योंकि जब कोई व्यक्ति ब्लॉग्गिंग करता है तो शुरुवात में उसके पास पैसे नहीं होते हैं तो वो इस Plugin की और जा सकते हैं और अपने ब्लॉग की Loading Speed Fast कर सकते हैं 

PWA For WP AMP Offline भी काम करता है जिससे बिना Internet के भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर जब आप इंटरनेट से Connect करते हैं तो आपकी ब्लॉग और Website Update हो जाती है इसलिए अगर Best WordPress AMP Plugins In Hindi की बात की जाती है तो यह के बहुत अच्छा AMP Plugin है। 

Easy AMP 

easy-amp-best-wordpress-plugin-in-hindi

Easy AMP बहुत अच्छा प्लगइन है अगर जब किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast करने की बात की जाती है तो Easy AMP बहुत अच्छा प्लगइन है जैसा की इसका नाम ही Easy AMP है तो इसी से इसका अनुमान लगा सकते हैं की यह प्लगइन ब्लॉगर के लिए कितना आसान साबित हो सकता है 

किस प्लगइन को इनस्टॉल करके आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Google Analytics और SSL से Connect कर सकते हैं और इस प्लगइन के माध्यम से किसी ब्लॉग पोस्ट में Videos को Add किया जा सकता है। 

Jetpack 

jetpack-best-wordpress-amp-plugins-in-hindi

अगर हम Best AMP Plugins For WordPress In Hindi की बात करें तो इसकी लिस्ट में Jetpack Plugin आता है क्योंकि यह भी एक बहुत अच्छा AMP Plugin जो आपकी वेबसाइट की Loading Speed Fast करने में हेल्प करेगा यह प्लगइन Blog और Website की Loading Speed Fast करने के साथ साथ अपने ब्लॉग को Secure भी कर सकते हैं 

इसलिए इसको Security Plugin भी कहा जाता है Jetpack आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Mobile Friendly बनाने के बहुत काम आता है जिससे आपके ब्लॉग सर्च में टॉप पर रैंक करता है इसमें आपको बहुत सरे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं 

जैसे की ब्लॉग का Backup,SEO(Search Engien Optimization)और Marketing आदि कर सकते हैं इसलिए Jetpack किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। 

Schema & Stuctured Data For WP AMP 

schema&structored-wordpress-plugin-in-hindi

इस प्लगइन के नाम से आपको पता चल रहा होगा की इससे आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Fast करने के साथ साथ Mobile Device में आप Schema Data और Stuctured Data लगा सकते हैं जिससे जब कोई यूजर मोबाइल में कोई Keyword Search करता है और उसमे आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक करती है तो आपकी ब्लॉग पोस्ट का अच्छा Feature Snippet दिखता है 

जिससे की आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है जिससे आपके ब्लॉग पर Organic Traffic बहुत ज्यादा आता है इस प्लगइन के माध्यम से आप अलग अलग आर्टिकल के लिए अलग अलग Schema Data लगा सकते हैं 

जैसे Blog Post Schema और News Article Schema इसी तरह के 35 Schema Data का Option दिखता है जिसको आप अपने ब्लॉग के अनुसार लगा सकते हैं और इसी के साथ में AMP(Acceslerd Mobile Page) Enable कर सकते हैं जिससे Mobile Device में आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast हो जायेगी। 

Instantify 

instantify-best-wordpress-amp-plugin-in-hindi

यह एक Premium Plugin है लेकिन किसी भी Pro Blogger के लिए यह बहुत फायदेमंद हो सकता है इस प्लगइन में जल्दी ही Framework और Instant Article जैसे बेहतरीन Feature जोड़े गए हैं जिससे आप अपने ब्लॉग की Mobile Device में Loading Speed Fast करने के साथ साथ इन Option का भी Use कर सकते हैं 

जैसा की मैं इस प्लगइन के Features के बारे में बताया हूँ जिससे आप अगर इस प्लगइन को अपने ब्लॉग में Install करते हैं तो आपको तीन Plugin को Install करने की जरूरत नहीं होती है इस प्लगइन से ही आपका यह तीन काम हो जियेगा। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

AMP Plugins क्यों जरूरी होता है?

 इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद सबसे अच्छा WordPress AMP Plugins कौन सा है इसके बारे में तो आप जान चुके हैं चलिए अब जानते हैं की आखिर किसी ब्लॉग और वेबसाइट लिए लिए AMP Plugins क्यों होता है आज के समय में सभी लोगों के समय बहुत कम रहता है 

जिससे अगर सर्च में आपका ब्लॉग दिखता है तो यूजर के क्लिक करने पर अगर आपका ब्लॉग 3 Second के अंदर Open नहीं होता है तो वो आपके ब्लॉग को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर चले जाते हैं जिससे ब्लॉग और वेबसाइट का Bouns Rate बढ़ता है 

और आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking Down होती है और ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है इसलिए ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast करने के लिए AMP Plugins का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपका ब्लॉग 3 Second के अंदर हो Open हो जाता है 

तो यूजर आपके ब्लॉग को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर नहीं जाता है जिससे आपके ब्लॉग का Bouns Rate कम होता है Search में आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking बढ़ती है। 

AMP Plugins के फायदे 

चलिए अब AMP(Acceslerd Mobile Page) Plugins के फायदे के बारे में जानते हैं इसके कुछ फायदे इस प्रकार हैं 

  • AMP Plugins के माधयम से आपके ब्लॉग का Bouns Rate कम होता है जिससे ब्लॉग की Ranking बढ़ती है। 
  • इससे जब कोई यूजर आपका ब्लॉग Mobile Device में Open करता है तो वो AMP Version में Open होता है। 
  • इससे आपका ब्लॉग और वेबसाइट Mobile Responsive होता है। 
  • Search में आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ती है। 
  • इससे आपकी वेबसाइट Fast Open होती है। 

FAQ(सबसे अच्छा AMP WordPress Plugin कौन सा है?)

क्या AMP प्लगइन से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ती है?

जी हाँ ब्लॉग में AMP प्लगइन को इनस्टॉल करके AMP Mode Enable करने से ब्लॉग की Loading Speed Fast होती है जिससे Search में ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है और ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। 

सबसे अच्छा AMP प्लगइन कौन सा है?

अगर सबसे अच्छा AMP WordPress Plugin की बात करें तो AMP Plugin बहुत अच्छा जिसे Google ने खुद बनाया है तो इससे आप कुछ अनुमान लगा सकते हैं की यह एक बहुत अच्छा AMP Plugin है। 

निष्कर्ष:(Best WordPress AMP Plugins In Hindi)

इसमें AMP बहुत अच्छा प्लगइन है जिसे आप अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed बढ़ा सकते हैं Best WordPress AMP Plugins In Hindi के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ बेहतरीन AMP Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिसे आप अपने अनुसार किसी एक प्लगइन को Select कर सकते हैं 

अगर मेरी यह पोस्ट Best AMP Plugins For WordPress In Hindi अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment