Blogging कैसे शुरू करें – Step By Step Guide
दोस्तों Blogging के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं लेकिग Blogging कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट मैं Blogging Start करने के लिए पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप Blogging शुरू कर सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं।
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Blogging कैसे सीखें इसके बारे में जानते हैं।
Blogging क्या होती है?
Blogging एक ऑनलाइन पैसे कमाने विधि होती है जिसके जरिये लोग ऑनलाइन घर बैठे Blogging करके पैसे कमाते हैं Blogging में एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना होता है और उस पर एक टॉपिक से Related कंटेंट लिखना होता है फिर जब वह ब्लॉग गूगल सर्च में रैंक करता है और उस पर ट्रैफिक आता है तो लोग Google Adsense की Ads लगाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमाते हैं।
जिसको Blogging कहते हैं Blogging में सफल होने के लिए आपको SEO ,Content Writing ,Web Design आदि स्किल आना जरूरी होता है क्योंकि SEO के माध्यम ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जाता है और Content Writing के माध्यम से कंटेंट लिखा जाता है।
Blogging शुरू करने के लिए जरूरी चीजें!
Blogging करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है अगर ये चीजें आपके पास हैं तो आप Blogging शुरू कर सकते हैं हो निचे इस प्रकार हैं।
- मोबाइल या कंप्यूटर
- इंटरनेट
- Adsense Account
- मोबाइल नंबर
ये सब चीजें आपके पास हैं तो आप Blogging करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब Blogging कैसे सीखें या ब्लॉग कैसे शुरू करें इसके बारे में जानते हैं।
Blogging कैसे शुरू करें?
Blogging शुरू करने के लिए निचे मैं आपको कुछ स्टेप बताया हूँ जिसको फॉलो करके आप बहुत आसानी से Blogging शुरू कर सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब सभी स्टेप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#Step1. ब्लॉग Niche चुने
Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले आप ब्लॉग Niche चुने जो ब्लॉग का टॉपिक होता है Blogging में सफल होने के लिए ब्लॉग का सही टॉपिक होना बहुत जरूरी होता है तो अपने ब्लॉग के लिए ऐसा टॉपिक चुने जिसका Competition बहुत कम हो और सर्च बहुत ज्यादा हो तब आपका ब्लॉग बहुत जल्दी गूगल में रैंक करेगा और सर्च ज्यादा होने के कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा।
जो भी टॉपिक आप चुन रहे हैं उस टॉपिक के बारे में आपको गहरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब आपको उस टॉपिक के बारे में जानकारी रहेगी तभी आप उस टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिख पाएंगे निचे मैं आपको कुछ ब्लॉग टॉपिक के बारे में बताया हूँ जिसमे से आप अपने अनुसार किसी भी टॉपिक को चुन सकते हैं।
- Digital Marketing
- Make Money Online
- Finance
- Eduction
- News
- Yojana
- Automobiles
- Loan
- Travel
- Lifestyle
इन टॉपिक के अलावा भी बहुत टॉपिक हैं जिसके लिए आप खुद से रिसर्च कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा टॉपिक चुन सकते हैं।
#Step2. Blogging प्लेटफॉर्म चुने
Blogging Plateform चुने ब्लॉग बनाने के लिए बहुत प्लेटफॉर्म हैं जहाँ लोग अपना ब्लॉग बनाते हैं और कंटेंट लिखते हैं जिसमे कुछ प्लेटफॉर्म फ्री होते हैं जहाँ आप फ्री में ही ब्लॉग बना सकते हैं और कुछ प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको पैसे निवेश करने पड़ते हैं अगर आज के समय में देखा जाय तो सबसे ज्यादा ब्लॉग WordPress पर बने हैं।
क्योंकि WordPress पर बने ब्लॉग या वेबसाइट बहुत जल्दी गूगल में रैंक करते हैं Blogging स्टार्ट करने के लिए निचे मैं आपको कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में बताया हूँ जहाँ आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
- WordPress
- Blogger.com
- Wix
- Medium
- Tumblr
#Step3. Domain और Hosting चुने
मैं आपको ऊपर बताया हूँ की वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग या वेबसाइट गूगल में बहुत जल्दी रैंक करते हैं तो अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं इसके लिए आपको Domain और Hosting खरीदने की जरूरत होती है जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे निवेश करने पड़ते हैं Domain आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है।
और Hosting सर्वर होता है जहाँ आपके ब्लॉग का पूरा डाटा स्टोर होता है ध्यान रहे की डोमेन आपके टॉपिक से Related होना चाहिए जिससे ब्लॉग को रैंक करने में आसान होता है Hosting खरीदते समय आप इन चीजों को देख लें।
- Free Domain
- Free SSL Certificate
- Money Back Guarantee
- Chat Support
- Free Website Migration
- WordPress Installation
अगर किसी होस्टिंग कंपनी द्वारा आपको ये सब चीजे मिल रही हैं तो उस कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते हैं जिससे अगर Future में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है Chat Support के माध्यम से बात करके उसको ठीक करवा सकते हैं।
#Step4. ब्लॉग सेटअप करें
अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग का सेटअप करें अगर आप डोमेन और होस्टिंग अलग अलग कंपनी से लिए हैं DNS Server Change करके डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट करें फिर WordPress इनस्टॉल करें जिसके लिए आप होस्टिंग के Cpanel में जाएँ WordPress इनस्टॉल करें जिसमे WordPress का यूजर और पासवर्ड बनाना होता है।
अब आप अपने ब्लॉग के Dashboard में जाएँ ब्लॉग के लिए अच्छी सी Theme और कुछ जरूरी Plugins इनस्टॉल करें और अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करें जिसके बाद आपके ब्लॉग का सेटअप हो जायेगा।
#Step5. Keyword Research करें
ब्लॉग सेटअप करने के बाद ब्लॉग पर कंटेंट लिखना होता है तभी आपका ब्लॉग गूगल सर्च में दिखता है तो इसके लिए आप अपने टॉपिक से Related Keywords Research करें ध्यान रहे ही आपको उसी Keywords को Find करना है जिसका कम्पटीशन कम और सर्च ज्यादा हो क्योंकि जब उसका कम्पटीशन कम होगा तो आपका ब्लॉग जल्दी गूगल में रैंक करेगा।
और सर्च ज्यादा रहेगा तो आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा तो कीवर्ड रिसर्च करें जिसके लिए आप Semrush और Ahref टूल की सहायता ले सकते हैं।
#Step6. कंटेंट रिसर्च करें
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद कंटेंट रिसर्च करने के बारी आती है क्योंकि जिस कीवर्ड को खोजें हैं उस कीवर्ड पर कंटेंट लिखने के लिए आपको उसके बारे जानकारी होनी चाहिए तभी आप कंटेंट लिख पाएंगे जैसे अगर आप “Blogging Kaise Sikhe” कीवर्ड को खोजे हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी रहेगी तभी आप कंटेंट लिख पाएंगे।
Content रिसर्च करने के लिए आप Quora ,Youtube ,Google ,Facebook आदि की हेल्प सकते हैं जिसमे आपको अपने कीवर्ड को सर्च करना है फिर उससे रिलेटेड आपको बहुत सी जानकारी मिल जाएगी जिसको आप अपने कंटेंट में Include कर सकते हैं।
#Step7. SEO Friendly आर्टिकल लिखें
अब आप आर्टिकल या कंटेंट लिखना शुरू करें आपको ऐसा कंटेंट लिखना है जो SEO Friendly और User Friendly दोनों हो तब आपका कंटेंट सर्च में रैंक भी करेगा और जितने भी यूजर आपके कंटेंट को पढ़ेंगे उनको सही जानकारी मिलेगी जिससे उनकी हेल्प भी होगी जिस भी टॉपिक के बारे में कंटेंट लिख रहे हैं उस टॉपिक के बारे में पूरा Detailed में लिखें।
जिससे यूजर आपको आपका कंटेंट पढ़ने में मजा आएगा और वो आपके कंटेंट को पूरा पड़ेगा जिससे आपका ब्लॉग Search मे और ऊपर रैंक करेगा SEO Friendly आर्टिकल लिखने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट के Tittle ,URL ,Meta description ,First & Last पैराग्राफ में कीवर्ड को जरूर डालें।
#Step8. Google Search Console से जोड़ें
इतना सब कुछ कर लेने के बाद अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console से जोड़ना होता है जहाँ से आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को Monitor कर सकते हैं और ब्लॉग के रैंकिंग कीवर्ड को देख सकते हैं जब तक अपने ब्लॉग को आप Google Search Console से नहीं जोड़ेंगे तब तक आपका ब्लॉग गूगल में Index नहीं होगा और रैंक भी नहीं करेगा।
क्योंकि किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए उसका इंडेक्स होना बहुत जरूरी होता है तो अपने ब्लॉग को आप Google Search Console से जोड़ें और URL Inspection टूल की मदद से अपने सभी ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करें।
#Step9. Ads लगाएं
इतना कर लेने के बाद जब आप अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट लिख लेते हैं और आपके ब्लॉग पर Ogranic Traffic आने लगता है तो अपने ब्लॉग पर ads लगाएं जब आपके ब्लॉग पर Ads चलेंगे तो ब्लॉग से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा आपके ब्लॉग से कमाई होगी।
अपने ब्लॉग मै Ads चलाकर पैसा कमाने के लिए निचे मैं आपको कुछ बेहतरीन Ads Network के बारे में बताया हूँ जिसका अप्रूवल लेकर ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं
- Google Adsense
- Ezoic
- Google ADX
- Media.net
- Propellerads
ब्लॉगर किसे कहते हैं?
जो व्यक्ति Blogging करता है उसको Blogger कहते हैं सफल ब्लॉगर बनाने के लिए आपको मेरे द्वारा बताये गए इन स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके माध्यम से एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – Blogging कैसे शुरू करें?
तो दोस्तों आपको Blogging कैसे शुरू करें इसके बारे जानकारी कैसी लगी अगर आप blogging सीखना चाहते हैं या blogging शुरू करना कहते हैं मेरे द्वारा बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करें अगर आपको इस पोस्ट से हेल्प हुई हो तो इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
FAQ – Blogging Kaise Shuru Kare
Q1. Blog बनाने में कितना खर्च आता है?
अगर आप Hostinger से एक साल की होस्टिंग खरीदते हैं तो करीब 3000 में मिलता है जिसमे एक डोमेन भी फ्री मिलता है।
Q2. अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें?
अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसमे blogging शुरू करने के बारे में पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया हूँ।