Bloggers के लिए सबसे अच्छा SEO टूल कौन सा है -2024 

जो नए ब्लॉगर होते हैं उनको SEO Tools के बारे में नहीं पता है जिससे आप Keyword Research नहीं कर पाते हैं और अपने ब्लॉग का SEO नहीं कर पाते हैं तो मैं Best SEO Tools For Bloggers In Hindi इस पोस्ट को तैयार किया हूँ जिसको आप अपने Blogging के काम में इस्तेमाल करके आप बहुत जल्दी Blogging में सफल हो सकते हैं 

best-seo-tools-for-bloggers-in-hindi

तो चलिए आप बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे अच्छा SEO टूल कौन सा है इसके बारे में जानते हैं। 

SEO Tools क्या होता है?

SEO Tools एक तरह से सॉफ्टवेयर होता है जो आपके ब्लॉग और वेबसाइट को SEO Improve करने में मदद करता है अगर आप अपने blogging के काम को आगे बढ़ाने के लिए SEO Tools का इस्तेमाल करने लगते हैं तो आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को बहुत कम समय में रैंक कर सकते हैं क्योंकि जब आपको किसी एसईओ टूल का इस्तेमाल करते हैं तो आप घंटो का मिनटों में कर सकते हैं 

इसलिए SEO Tools का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को बहुत कम समय में रैंक कर सकते हैं ऐसा नहीं है की आप अपने बिना SEO Tools का इस्तेमाल किये इन कामों नहीं कर सकते हैं आप कर सकते हैं लेकिन मैन्युअल काम करने में आपको बहुत ज्यादा समय लगा सकता है 

तो चलिए अब सबसे अच्छा SEO टूल कौन सा है इसके बारे में जानते हैं ताकि आप अपने अपने काम को बहुत कम समय में कर सकें। 

Best SEO Tools For Bloggers In Hindi 

निचे मैं आपको कुछ SEO टूल्स के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने blogging journey को सफल बनाने के लिए कर सकते हैं मैं जिन भी टूल्स के बारे में बताया हूँ उनसे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का SEO(Search Engine Optimization) और Keyword Research बहुत आसानी से कर सकते हैं…. 

Google Search Console

तो चलिये सबसे पहले Google Search Console टूल के बारे में जानते हैं यह एक वेब मास्टर टूल जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को गूगल में Index करा सकते हैं और सर्च में रैंक कर सकते हैं इसके लिए आप जिस Gmail से ब्लॉग या वेबसाइट को बनाये हो उस Gmail से इसमें Sign Up करना पड़ेगा फिर उसके बाद अपने ब्लॉग और वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में Add करें 

फिर उसके बाद आप जो भी पोस्ट लिखेंगे उसको आप URL Inspection का इस्तेमाल करके बहुत आसानी से Index कर सकते हैं क्योंकि जब इस टूल का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल के Crawler को Notification जाता है जिससे वो आपके पेज और पोस्ट को क्रॉल करते हैं और फिर उसे Index करते हैं और अगर आप URL Inspection टूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी पोस्ट इंडेक्स हो जायेगी 

इस प्रकार से आपको एक या दो दिन का समय लग सकता है फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Performance आपको गूगल सर्च कंसोल में ही दिख जायेगी मतलब आप अपने ब्लॉग के Impressions ,Click और Ranking Position आदि सब कुछ चेक कर सकते हैं गूगल सर्च कंसोल के कुछ बेहतरीन फीचर्स इस प्रकार हैं.. 

  • इससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Performance को चेक कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको URL Inspection Tool मिलता है जिससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को Fast Index करा सकते हैं। 
  • इसमें आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Sitemap को Add कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Ranking Fast हो जायेगी। 
  • इससे आप अपने वेबसाइट की Mobile Usability को चेक कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Coverage Report मिलता है जिससे आप Indeing Issue को पता कर सकते हैं। 

Google Analytics

अब इसके बाद Google Analytics आता है जिस प्रकार से Google Search Console काम करता है उसी प्रकार से यह भी काम करता है लेकिन GSC(Google Search Console) में आप वेबसाइट की रैंकिंग Performance को Analysis कर सकते हैं और Google Analytics में यूजर के Behavior को Analysis कर सकते हैं 

Google Analytics में आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पेज और पोस्ट में यूजर किस प्रकार का Bahavior कर रहा है इसको बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं मतलब आपकी किस पोस्ट व् पेज कितने लोग Visite कर रहे हैं और वो लोग कितने समय तक आपकी पोस्ट पर रुक रहे हैं और किस पोस्ट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे आदि सबकुछ के बारे में जान सकते हैं इसके कुछ अच्छे Features इस प्रकार हैं.. 

  • यह आपको Real Time Reporting दिखता है जिससे आप 5 मिनट पहले के ट्रैफिक को भी Analysis कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Custom Report का ऑप्शन मिलता है जिससे आप फ़िल्टर लगाकर अलग अलग Parametor को चेक कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Goal Tracking का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप यूजर के goal को सेट कर सकते हैं। 
  • इससे आप वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक को Analysis कर सकते हैं। 
  • User Bahavior को Analysis कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Converson Tracking का भी ऑप्शन मिलता है। 

Google Keyword Planner 

Google Keyword Planner भी एक बहुत अच्छ SEO टूल जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए Keyword Research कर सकते हैं यह एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल हैं जब इससे कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो आपको उस कीवर्ड का Competion,CPC और Search Valume सब कुछ दिखता है जिससे आप इसका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग एक लिए अच्छे Keyword Find कर सकते हैं 

इससे कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे आपको इसमें Account बनाना पड़ेगा जिसके बाद आप Google Keyword Planner में जाकर कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं इसके कुछ खास फीचर निचे इस प्रकार हैं… 

  • इसमें कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको Location का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी एक Country के लिए भी Keyword Research कर सकते हैं। 
  • इसमें आप अलग अलग भासा में कीवर्ड को रिसर्च कर सकते हैं। 
  • इससे बहुत आसानी से किसी भी Keyword का Monthly Search Valume पता कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको किसी भी कीवर्ड का Competition भी दिखाई देता है। 
  • इससे आप Keyword के Trend को भी देख सकते हैं जिससे आपको पता चलेगा की कीवर्ड को लोग किस टाइम ज्यादा सर्च कर रहे हैं। 
  • इससे एक से ज्यादा कीवर्ड की Performance को चेक कर सकते हैं। 

Google Trends 

Google Trends भी एक Keyword Research Tool है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related Trending Topic के बारे में रिसर्च कर सकते हैं फिर उसके बाद उस कीवर्ड पर कंटेंट लिखकर अपने ब्लॉग को रैंक भी कर सकते हैं इस SEO Tool का इस्तेमाल News Blogger बहुत ज्यादा करते हैं क्योंकि उसको Trending Topic के बारे में पता चलता है 

जिसके बारे में लोग उस समय बहुत ज्यादा सर्च कर रहे होते हैं और वो लोग उस टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं जिससे उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहती है इसमें आपको कीवर्ड का Trends Graph के माध्यम से दिखाता है जिससे आपको पता चलता है की किस टाइम लोग किस टॉपिक के बारे में ज्यादा सर्च कर रहे हैं कर इसके अच्छे फीचर निचे इस प्रकार हैं… 

  • इससे आप किसी भी Keyword का Search Valume पता कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको टॉपिक से Related Quory भी दिखाई देती है जिससे आपको कीवर्ड रिसर्च करने में और आसानी होती है। 
  • इसमें आपको सभी कीवर्ड का Real Time Data दिखाता है। 
  • इसमें आपको Category के अनुसार सभी सभी टॉपिक का Trend आपको देखने को मिलता है। 
  • इससे आप एक से ज्यादा कीवर्ड को एक साथ Compare कर सकते हैं। 
  • इससे आपको किस जगह पर क्या ट्रेंड चल रहा है इसके बारे में जान सकते हैं। 

Google Page Insight 

Google Page Insight का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed को चेक कर सकते हैं यह एक फ्री टूल हैं जिसमे आप अपने वेबसाइट की Performance को बहुत आसानी से और फ्री में चेक कर सकते हैं फिर अगर आपको लगता है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Performance अच्छी नहीं है तो फिर उसके बाद आप उसकी Performance को Improve कर सकते हैं 

इसके कुछ बेहतरीन फीचर इस प्रकार हैं… 

  • सबसे पहले तो इससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Performance को चेक कर सकते हैं। 
  • यह टूल आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Performance को सुधरने के लिए Suggestion भी देता है। 
  • इससे आप Mobile Frienldy को भी चेक कर सकते हैं और उसको Mobile Friendly बना सकते हैं। 
  • इसमें आपको Desktop Friendly Analysis करने का ऑप्शन मिलता है। 
  • इससे आप ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Time को Analysis कर सकते हैं। 
  • यह आपके ब्लॉग की Diagnostic Information भी देता है। 

Google Mobile Friendly Checker

इस टूल का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की Mobile Friendly को चेक कर सकते हैं अगर आप आपकी वेबसाइट Mobile Friendly नहीं रहेगी तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट की रैंकिंग नहीं बढ़ेगी तो इसलिए आप इस टूल का इस्तेमाल करके Mobile Friendly चेक कर सकते हैं फिर उसके बाद आप उसको Mobile Friendly बना सकते हैं और उसकी रैंकिंग बढ़ा सकते हैं इस टूल के कुछ और फीचर्स इस प्रकार हैं… 

  • इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed को चेक कर सकते हैं। 
  • यह टूल आपको Usability Issue भी बताता हैं। 
  • आपकी वेबसाइट मोबाइल Device में किस प्रकार दिखाई देती है ये भी देख सकते हैं। 
  • इसमें आपको Viewport Meta Tag Suggestion भी मिलता है। 
  • ये टूल आपको ये भी Suggest करता है की किस प्रकार से अपने वेबसाइट को Mobile Friendly बना सकते हैं। 
  • इससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Mobile Friendly चेक कर सकते हैं।

तो ये रहे गूगल के कुछ Free SEO Tool जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के SEO को सुधार सकते हैं और उसकी Ranking को बढ़ा सकते हैं।  

Bing Webmaster

Bing Webmaster यह भी Google Search Console का ही टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च में इंडेक्स कर सकते हैं और उसे रैंक करा सकते हैं इसमें आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Perpormance को देख सकते हैं क्लिक Impressions के बारे में भी जान सकते हैं लेकिन यह Microsoft का टूल है और Google Search Console गूगल का टूल हैं। 

Ahref 

अब Ahref की तरफ चलते हैं यह एक ऐसा टूल हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए Keyword Research कर सकते हैं और अपने Competitor के ब्लॉग को भी Analysis कर सकते हैं यह फ्री और प्रीमियम दोनों में आता है जिससे आप जिसका चाहे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको Backlinks चेक करने की भी Facility देता है

जिससे आप Backlinks के अनुसार अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Authority भी चेक कर सकते हैं और टूल के और भी काम है जो यह टूल करता है.. 

  • इससे आप अपने पूरी वेबसाइट की Audit कर सकते हैं और SEO(Search Engine Optimization) को चेक कर सकते हैं। 
  •  इससे आप अपने किसी वेबसाइट के Backlinks को Analysis कर सकते हैं। 
  • इससे आप Competitor Analysis कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Content Exploler का ऑप्शन मिलता है जिससे अपने कंटेंट से related कीवर्ड और Trending टॉपिक को Find कर सकते हैं। 
  • किसी भी Keyword पर अपनी पोस्ट की रैंकिंग को track कर सकते हैं। 
  • पोस्ट पर नए हुए Organic Traffic को भी पता कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Site Exploer का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के Backlinks और Traffic आदि के बारे में जान सकते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल करके आप अपने Competitor साथ अपने वेबसाइट के ट्रैफिक के Compare कर सकते हैं। 

Semrush 

यह भी एक Keyword Research टूल हैं लेकिन यह पूरी तरह से Paid है अगर फ्री में इस्तेमाल करना चाहे तो इसका सात दिन का Free Trial आता है जिससे आप सात दिन तक इसको फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके काम की बात करें जो Ahref में होता है वो सभी काम Semrush में होता है इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Audit और Backlinks चेक कर सकते हैं

इससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Low Competition वाले कीवर्ड को रिसर्च कर सकते हैं और अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं इसके कुछ और Features निचे इस प्रकार हैं.. 

  • इससे आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और कीवर्ड का ग्राफ भी देख सकते हैं। 
  • इससे आप Competitor Analysis कर सकते है और अपने कंटेंट को Update करके अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं। 
  • इससे आप Backlinks Analysis भी कर सकते हैं। 
  • इससे आप अपने Site Audit का ऑप्शन मिलता है और जब आपके वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम होती है तो वो आपको Notification भी भेजता है। 
  • इससे आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग को ट्रैक कर सकते हैं और उसकी रैंकिंग डाउन तो उसमे सुधर करके उसकी रैंकिंग बढ़ा सकते हैं। 
  • इससे आप अपने Competitor के Content को Analysis भी कर सकते हैं और फिर उससे अच्छा कंटेंट लिख सकते है। 

Ubbersuggest

Ubbersuggest बिलकुल Ahref और Semrush की तरह है इससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और इसके साथ साथ अपने Competitor की वेबसाइट के साथ Compare कर सकते हैं यह एक फ्री और प्रीमियन दोनों वर्शन में आता है अगर आप इसक फ्री में इस्तेमाल करना चाहे तो इसमें limite होती है 

एक दिन में केवल तीन सर्च आप इससे कर सकते हैं और फिर उसके बाद आपको Premium Version लेना पड़ता है इसके कुछ और फीचर निचे इस प्रकार हैं.. 

  • इसका Chrome Extension आता है जो की बिलकुल फ्री होता है। 
  • इससे आप अपनी वेबसाइट की audit भी कर सकते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से Keyword Research कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Competitor Analysis करने का भी Feature मिलता है। 
  • इससे आप किसी के कीवर्ड पर अपने ब्लॉग की रैंकिंग भी track कर सकते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बहुत आसानी से कंटेंट के लिए Ideas find कर सकते हैं। 
  • इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के Organic Traffic को भी Analysis कर सकते हैं। 
  • इससे आप अपने कंटेंट को SEO Friendly Optimize कर सकते हैं। 

Moz 

Moz एक बहुत ही Powerfull SEO Tool है इसका भी Chrome Extension आता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी वेबसाइट का DA(Domain Authority),PA(Page Authority) और Spam Score चेक कर सकते हैं और इससे आप अपने वेबसाइट में बने सभी बैकलिंक्स को चेक कर सकते हैं जिसमे से Inbound Links को भी Find कर सकते हैं और इसके कुछे Features इस प्रकार हैं.. 

  • इससे आप Keyword Research भी कर सकते हैं। 
  • इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के ट्रैफिक को Analysis कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Site audit का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को audit कर सकते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट का Local SEO भी कर सकते हैं। 
  • Moz आपके ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाने में Suggest भी करता है। 
  • इससे आप अपने ब्लॉग का On Page SEO चेक कर सकते हैं और अपने वेबसाइट के On page SEO कर भी सकते हैं 
  • इसमें आपको Backlinks Analysis करने का भी ऑप्शन मिलता है। 

Website SEO Checker 

जैसा इसके नाम से ही आपको पता चल रहा है ही यह टूल किसी भी वेबसाइट का SEO चेक करने के लिए है इसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट का SEO बहुत अच्छे से analysis कर सकते हैं फिर उसके बाद अपने ब्लॉग और वेबसाइट के SEO(Search Engien Optimization) को सुधार कर सकते हैं और तो और ये आपकी वेबसाइट का Domain Authority, Page Authority,Spam Score आदि सबकुछ चेक कर सकते हैं 

इसके कुछ और बेहतरीन फीचर निचे इस प्रकार है… 

  • इससे आप अपने वेबसाइट का On Page SEO Analysis कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Keyword Analysis करने का भी ऑप्शन मिलता है। 
  • इससे आप Technical SEO Analysis भी कर सकते हैं। 
  • इससे आप अपने वेबसाइट का Backlinks Analysis कर सकते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल करके आप Content Analysis कर सकते हैं। 

Keyword Everywhere 

Keyword Everywhare भी एक बहुत ही अच्छ SEO Tool है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट के लिए Keyword Research कर सकते हैं यह के फ्री और प्रीमियम दोनों Version में आता है इसका एक Chrome Extension भी आता है जिससे जो कीवर्ड आप गूगल में सर्च करेंगे उसका Competiton और Search Valume दिखाई देता है 

इसके कुछ और Features निचे इस प्रकार हैं.. 

  • इससे आप किसी भी Keyword का Search Valume देख सकते हैं। 
  • जिस भी कीवर्ड का CPC(Cost Per Click) देखना चाहे देख सकते हैं। 
  • इससे आप रिलेटेड कीवर्ड यानि की LSI Keyword भी Research कर सकते हैं। 
  • इससे आप किसी Location Keyword का भी Analysis कर सकते हैं। 
  • इससे आप किसी भी Keyword का Trend भी चेक कर सकते हैं। 

Answer The Public 

Answer The Public एक बहुत ही अच्छा Keyword Research टूल है जब इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है केवल अपने टॉपिक को इसमें डालें फिर उसके बाद आपको उससे Related बहुत से Qustion जो लोग गूगल में सर्च कर रहे हैं वो दिख जायेगा जिससे आपको कीवर्ड का आईडिया मिलेगा। 

Keywordtool.io 

यह भी एक बहुत अच्छा Keyword Research Tool है इसमें जब आप कोई कीवर्ड डालते हैं तो उससे Related आपको बहुत से Keyword दिख जाते हैं जिससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए use कर सकते हैं इससे आप Youtube,Amazon आदि सभी के लिए Keyword Research कर सकते हैं। 

KW Finder 

Mongools द्वारा बनाया गया यह एक बहुत अच्छा Keyword Research Tool है इससे आप बहुत आसानी अपने ब्लॉग के लिए Keyword Research कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी Keyword का Search Valume और Competition दिखाई देता है जिससे आपको Ranking Keyword Find करने में आसानी होती है। 

तो रहे कुछ बेहतरीन SEO Tools जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत कम समय में Blogging में सफल बन सकते हैं। 

SEO Tools क्यों जरूरी होता है 

Best SEO Tools In Hindi के बारे में जानने के बाद अब चलिए SEO Tools क्यों जरूरी होता है इसके बारे में जानते हैं अगर आप कीवर्ड रिसर्च करने के लिए किसी टूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो किसी ऐसे कीवर्ड पर पोस्ट लिख देंगे जिसका Competiton बहुत ज्यादा होगा जिससे आपकी पोस्ट रैंक नहीं करेगी इस प्रकार से आप Dmotivate हो जायेंगे 

और हो सकता है की Blogging भी छोड़ सकते हैं तो इसलिए SEO Tools बहुत जरूरी होता है जिससे Ranking Keyword को find करके बहुत कम समय में अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं। 

FAQ:(Best SEO Tools In Hindi)

गूगल का फ्री टूल कौन सा है?

गूगल का Keyword Keyword Planner और Google Trends कीवर्ड रिसर्च करने के लिए फ्री टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। 

SEO टूल्स कितने हैं?

वैसे तो आज के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सरे SEO Tools मिल जायेंगे Free भी होंगे और Paid होंगे और कुछ टूल सही भी होंगे और कुछ टूल सही नहीं होंगे तो मैं इस पोस्ट जितने भी टूल के बारे में बताया हूँ वो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 

निष्कर्ष:(Best SEO Tools For Bloggers In Hindi)

मुझे इनमे से सबसे अच्छा Ahref और Semrush बहुत अच्छा लगता है जिससे आप बहुत आसानी से Low Competiton वाले Keyword को Find कर सकते हैं तो Best SEO Tools For Bloggers In Hindi आपको यह पोस्ट कैसे लगी कमेंट में जरूर बतायें और इस पोस्ट रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में मरूर बताएं 

और अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment