दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आपके ब्लॉग में Broken link Error जरूर दिखाई दिया होगा लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं उनको Broken Links क्या होता है इसके बारे में नहीं पता होता है जिसके कारण वो इसे फिक्स नहीं कर पाते हैं और उनके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है तो अगर आप अपने ब्लॉग में Broken Links को Fix करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
जिससे बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Broken Link को चेक कर पायेंगे और उससे फिक्स कर पाएंगे तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं ब्रोकन लिंक क्या है इसके बारे में जानते हैं।
Broken Links क्या होता है
Broken Links ऐसे लिंक्स होते हैं जिसपर क्लिक करने से Page Not Found और 404 का Error आता है उसे हम Broken Links कहते हैं जब कोई यूजर ब्रोकन लिंक्स पर क्लिक करता है तो उसको वो पेज दिखाई नहीं देता है जिससे User Expiriance ख़राब होता है और आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking भी Down हो जाती है
अगर आसान भासा में कहे तो जब किसी लिंक पर क्लिक करने पर वो पेज Open होने की जगह किसी भी प्रकार का error दिखता है तो उसे Broken Links कहते हैं Broken Links को Dead Links भी कहा जाता है।
Broken Links के उदाहरण
ब्रोकन लिंक्स क्या है इसके बारे में तो आपने जान लिया चलिए अब इसके कुछ उदहारण देखते हैं जो Broken Links पर क्लिक करने से यूजर को दिखाई देते हैं..
- 404 और Page Not Found ये Error यूजर को तब दिखाई देता है जब उस पेज या पोस्ट को Delete कर दिया जाता है या किसी कारण से Delete हो गया रहता है।
- Bad URL जब किसी गलत यूआरएल को Add कर दिया जाता है तब यूजर को Bad URL का Error दिखाई देता है।
- 404 Bad Request जब वो वेबसाइट के Server में किसी भी प्रकार की Problem होती है तो यूजर को ये Error दिखाई देता है।
- Bad Host जब वेबसाइट के DNS(Domain Name Server) में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम होती है तो ये एरर दिखाई देता है।
- Reset जब सर्वर डाउन होते है या नेटवर्क स्लो होता है तो reset error दिखाई देता है।
- Empty जब Server में किसी प्रकार Configuration के कारण ये दिखाई देता है।
Broken Links बनाने के कारण
चलिए अब Broken Links बनाने के कारण के बारे में जानते हैं क्योंकि जब तक आप इसके कारण के बारे में नहीं जानेंगे तब तक Broken Error कैसे फिक्स करें इसके बारे में अच्छे से समझ नहीं पायेंगे तो इसलिए निचे मैं आपको Broken Links बनाने के कुछ कारण को बताया हूँ…
Page और Post Delete होने के कारण
जब आप किसी भी Page या Post को Delete कर देते हैं तो वो पेज व् पोस्ट इंटरनेट पर Exist ही नहीं कर है इसलिए जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो वो पोस्ट Open नहीं होती है जिससे Page Not Found या 404 का Error दिखाई देता है जैसे मान लीजिये आप ने एक पोस्ट लिखा और पोस्ट में किसी और पोस्ट को Link Add करके उसको Publish कर देते हैं
लेकिन कुछ दिन बाद अपने जिस पोस्ट लिंक उसमे Add किया था उसको Delete कर दिया लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की आपने पोस्ट को Delete तो कर दिया लेकिन वह अभी भी उस पोस्ट पड़ा तो ऐसे में लिंक Broken Link बन जायेगा।
URL बदलने से
जब आप किसी भी पेज या पोस्ट के यूआरएल को किसी कारण से बदल देते हैं तो पुराना वाला लिंक Broken Link बन जाता है जैसे मान लीजिये अपने ब्लॉग पोस्ट में किसी दूसरी ब्लॉग पोस्ट को Internal Link किया लेकिन किसी कारण उस ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल बदल दिया तो ऐसे में पुराना वाला लिंक जो अपने Interanl Link किया है वो Broken Links बन जायेगा।
External Links के कारण
External Links के कारण भी ब्लॉग में Broken Links का सामना करना पड़ता जैसे मान लीजिये आपने कोई ब्लॉग लिखा और उसी टॉपिक से Related किसी दूसरे ब्लॉग की पोस्ट का लिंक अपने ब्लॉग में add कर दिया लेकिन कुछ टाइम के बाद जिस भी ब्लॉग पोस्ट लिंक अपने अपनी ब्लॉग पोस्ट में किया है
तो उस ब्लॉग का Owner आपकी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को बदल देता है या फिर उसे Delete कर देता है तो ऐसे में जो लिंक अपने अपनी ब्लॉग पोस्ट में किया था वो Broken link हो जाता है।
Comment के कारण
कमेंट में के कारण में आपके ब्लॉग या वेबसाइट में Broken Links बन जाता है क्योंकि जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर कमेंट है तो उसको Name और Email के साथ साथ Website का भी ऑप्शन होते जिसमे यूजर अपने ब्लॉग का या वेबसाइट का यूआरएल Add कर देता है
तो उसको आपके ब्लॉग से बैकलिंक्स मिल जाता है लेकिन जब वह यूजर अपने ब्लॉग का यूआरएल बदल देता है या उसको Delete कर देता है तो वो लिंक Broken Links बन जाता है।
Hosting को Renew न करने से
कुछ ऐसे भी ब्लॉगर होते हैं जो अपने ब्लॉग पर कुछ दिन तक काम करते हैं लेकिन अगर वो अपने ब्लॉग को सफल नहीं बना पाते हैं तो उसको ऐसे हो छोड़ देते हैं उसका Domain और Hosting Renew नहीं करते हैं जिसके कारण उनकी वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद नहीं होता है और वो किसी ब्लॉग पर अपने ब्लॉग के लिए backlinks बनाये रहते हैं
तो उस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो Broken Links का Error दिखाई देता है।
Broken Links के नुकसान
अब तक तो अपने ब्रोकन लिंक क्या होता है और ब्रोकन लिंक कैसे बनता है इसके बारे में जाना है तो चलिए अब इसके नुकसान के बारे में जान लेते हैं ब्रोकन लिंक के कुछ नुकसान इस प्रकार हैं..
Bad User Experience
ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग या वेबसाइट का User Experience ख़राब होता है क्योंकि जब आपके ब्लॉग पर Broken Links होते हैं तो कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो करता है तो वो पेज Open ही नहीं होता है जिससे User को आपके ब्लॉग से Trust कम होता है तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग का User Experience ख़राब हो जाता है।
Bad SEO
ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग और वेबसाइट के SEO(Search Engien Optimization) पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि Internal Link और External Link अपने ब्लॉग के SEO को Improve करने के लिए किया जाता है लेकिन जिस भी लिंक को अपने ब्लॉग में Add किया है तो लिंक ही सही नहीं रहता है जिसके उस ब्लॉग या वेबसाइट के SEO पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
Traffic Down
जब ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग के SEO(Search Engien Optimization) पर बुरा पभाव पड़ता है तो इसके कारण आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी कम हो जाता है।
Down Authority
जब आपके ब्लॉग में बहुत ज्यादा ब्रोकन लिंक बना जाता है तो आपके ब्लॉग के यूजर Expiriance ख़राब हो जाता है और गूगल को भी आपके ब्लॉग पर Trust नहीं होता है जिसके कारण आपके ब्लॉग की रैंकिंग Down हो जाती है और आपके ब्लॉग की Authority भी Down हो जाती है।
Backlinks Loss
ब्रोकन लिंक के कारण आपके ब्लॉग की Backlinks भी Loss हो जाती है अगर अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Backlinks बनाया है लेकिन जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Delete कर देते हैं या फिर उसके यूआरएल को बदल देते हैं जिससे वो Backlinks Loss हो जाती है।
Broken Links कैसे ढूढें?
चलिए अब ब्रोकन लिंक को कैसे Find करें इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब अपने ब्लॉग में ब्रोकन लिंक को ढूढेंगे तभी उसको आप अपने ब्लॉग में से Remove करेंगे कर और Broken Links Error को फिक्स कर पायेंगे तो मैं आपको बता देता हूँ की आप अपने ब्लॉग से Broken links को दो तरीकों से Find कर सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं..
Online Tools का इस्तेमाल करके
इंटरनेट पर आपको बहुत Broken Link Finder टूल मिल जायेंगे जिसमे आप किसी भी टूल का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ब्रोकन लिंक्स को Find कर सकते हैं टूल का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से Broken Link को ढूढ़ने के लिए आप किसी टूल में जायें और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल Paste करें और Check Broken Links पर क्लिक करें इसके बाद आपके ब्लॉग में जितनी भी ब्रोकन लिंक होंगी सब दिखने लगेंगी
ब्रोकन लिंक चेक करने के लिए तीन पॉपुलर टूल निचे ये हैं जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Broken Link चेक कर सकते हैं
- Broken Links Checker
- Deadlinkchecker
- Drlinkchecker
Plugins का इस्तेमाल करके
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट WordPress पर बना है तो आप Plugins का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में सभी ब्रोकन लिंक को ढूढ़ सकते हैं इसके लिए आप Broken Link checker Plugin को इनस्टॉल करें और Activate करें फिर उसके बाद जीतनी आपके ब्लॉग में ब्रोकन लिंक होगी वो सभी आपके वर्डप्रेस Dashboard में दिखने लगेगी।
Broken Links को कैसे Fix करें?
चलिए अब इस पोस्ट के Main Point की ओर चलते हैं और Broken Link Error कैसे Fix करें इसके बारे में जानते हैं अपने ब्लॉग में आप कई तरीको से ब्रोकन लिंक्स को Fix कर सकते हैं लेकिन दो पॉपुलर तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग में Broken Link Error को फिक्स कर सकते हैं…
301 Redirects करके
आप अपने में 301 Redirect Enable करके ब्रोकन लिंक error को Permanently फिक्स कर सकते हैं इसके लिए आप जिस भी पोस्ट को Delete किये हैं या यूआरएल Change किये हैं उस यूआरएल को उसी टॉपिक से Related किसी पेज के यूआरएल पर Redirect कर दें
इससे जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग के पुराने वाले यूआरएल पर क्लिक करेगा तो वो उस पेज पर Reditect हो जायेगा जिस यूआरएल को अपने Redirect किया है।
Same दूसरा Page बनाकर
अब Same उसी प्रकार से दूसरा पेज बनाकर अपने ब्लॉग में Broken Links को Fix कर सकते हैं इसके लिए जिस पेज या पोस्ट को Delete किये हैं उसी से Related कोई दूसरी पोस्ट या पेज बनायें और उसके यूआरएल उस यूआरएल को डालें जिसको अपने delete किया है तो जब कोई यूजर उस यूआरएल पर क्लिक करेगा तो उस पोस्ट पर चला जायेगा
लेकिन ध्यान रहे जिस ब्लॉग या वेबसाइट से पोस्ट को Delete किये हैं उसी ब्लॉग पर आपको नहीं पोस्ट बनानी है नहीं तो यूआरएल बदल जायेगा।
- Bloggers के लिए सबसे अच्छा SEO टूल कौन सा है
- WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें?
- Blog कितने प्रकार के होते हैं?
- Keyword Research के बाद क्या करें?
- वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ायें?
FAQ:(Broken Links क्या है?)
ब्रोकन लिंक चेकर क्या है?
ब्रोकन लिंक चेकर एक टूल या प्लगइन होता है जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के सभी Broken लिंक को ढूढ़ सकते हैं।
आप टूटे हुए लिंक को कैसे ठीक करते हैं?
ब्रोकन लिंक को फिक्स करने के लिए मैं आपको इस पोस्ट में पूरा से विस्तार से बताया हूँ जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में Broken Link को फिक्स कर सकते हैं।
निष्कर्ष:Broken Links क्या होता है?)
इस पोस्ट के माध्यम से आपको Broken Links क्या होता है और उसको कैसे फिक्स करते हैं इसके बारे में पूरा विस्तार से और एकदम आसान भासा में बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग में Broken Link को फिक्स करके अपने ब्लॉग की Ranking Improve कर सकते हैं
अगर फिर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ सुधार किया जाना चाहिए तो कमेंट में जरूर बतायें और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।