किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है?-2024 

आज के समय में लोग Blogging करके लाखों कमा रहे हैं जिसके कारण जब कोई व्यक्ति ब्लॉग बनाने की सोचता है तो उसके मन में ये सवाल जरूर आता है की आखिर किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है ताकि वो भी अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं तो इसलिए मैं इस पोस्ट में इसके बारे में बहुत अच्छे से लिखा हूँ 

kis-blog-se-jyada-paisa-milata-hai

जिससे नया ब्लॉगर एक अच्छा ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसा कमा सकता है और कुछ high CPC Blog Niche के बारे में भी बताया हूँ जिसमे से आप किसी एक Niche को चुन सकते हैं तो चलिए अब इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते हैं। 

ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते हैं?

किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है इसके में जानने से पहले आपको ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते हैं ये जानना पड़ेगा तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे तो चलिए जानते हैं सबसे पहले Advertiser Google Ads के माध्यम से ads के टॉपिक को चुनते हैं और फिर Google Adsense के माध्यम से वो ads ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखते हैं 

और उस Ads पर क्लिक के हिसाब से उस ब्लॉग और वेबसाइट के Owner को पैसे मिलते हैं कुछ Ads के ऐसे टॉपिक होते हैं जिसके लिए Advertiser ज्यादा पैसा देते हैं और कुछ ऐसे भी टॉपिक होते हैं जिसके Advertiser बहुत कम पैसे देते हैं 

और इसके आवला Affiliate Marketing से कमाई होती है जिसमे ब्लॉग या वेबसाइट के Owner अपने ब्लॉग में किसी भी Product का Affiliate Links Add करते हैं और जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके उस उस Product को खरीदता है तो उस ब्लॉग या वेबसाइट के owner को commission मिलता है जिससे Affiliate Marketing कहते हैं

ब्लॉग से कमाई कैसे होती है ये तो अपने जान लिया तो चलिए अब किस ब्लॉग से ज्यादा कमाई होती है इसके बारे में जानते हैं।  

किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है?

जैसा की मैं आपको ऊपर बता चूका हूँ की Advertiser Ads लगाते हैं जिसके लिए वो पैसे देते हैं और वो भी टॉपिक के According होता है मतलब जिस Ads के ज्यादा पैसे Advertiser देंगे और ads आपके वेबसाइट पर चलेगी तो आपके ब्लॉग ज्यादा पैसे मिलेंगे लेकिन इसके लिए आपको उस Ads से Related ब्लॉग का टॉपिक भी होना चाहिए 

यानि के ब्लॉग पर CPC(Cost Per Click) के हिसाब से पैसे मिलते हैं अगर आपके ब्लॉग टॉपिक का CPC ज्यादा होगा तो आप अपने ब्लॉग से ज्यादा कमाई करेंगे और अगर आपके ब्लॉग के टॉपिक का CPC कम होगा तो आप अपने ब्लॉग से कम कमाई करेंगे लेकिन आपका सवाल है की Kis Blog Se Jyada Paisa Milata Hai तो इसलिए लिए मैं कुछ High CPC ब्लॉग टॉपिक को Find किया हूँ 

जिस पर Ads चलने के लिए Advertiser ज्यादा पैसे देते हैं और अगर उस टॉपिक पर अपने ब्लॉग को बनाते हैं तो आपको भी ज्यादा पैसे मिलेंगे। 

Insurance

Isurance एक High CPC Niche है अगर आप इस Niche आपका ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो आपके ब्लॉग पर High CPC की Ads चलेंगी जिसके लिए आपको कम क्लिक के भी ज्यादा पैसे मिलेंगे क्योंकि आज समय में बहुत सी Insurance Company हैं जो अपनी कंपनी की Ads चलाने के लिए ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करती हैं इसलिए इस टॉपिक पर बने ब्लॉग या वेबसाइट बहुत ज्यादा कमाई करते हैं 

Insurance का हिंदी बिमा होता है अगर आप इस टॉपिक पर अपने ब्लॉग को बनाते हैं तो आज के समय में अनेकों प्रकार के बिमा Company देती है जिसके बारे में आपको अपने ब्लॉग में लिखना होगा अगर इस टॉपिक पर आपका ब्लॉग रैंक हो गया तो लाखों में कमाई कर सकते हैं। 

Cryptocurrency 

अब इसके बाद Cryptocurrency ब्लॉग टॉपिक आता है यह भी एक High CPC ब्लॉग Niche है Insurance की तरह इस टॉपिक में भी आपको High CPC मिलता है और इस टॉपिक पर बने ब्लॉग या वेबसाइट ज्यादा पैसे कमाते हैं क्योंकि हर दिन कोई न कोई नयी Cryptocurrency बनती रहती है और उसमे से कुछ चलती है कुछ नहीं चलती है

तो इसलिए नयी Cryptocurrency को पॉपुलर बनाने के लिए लोग Ads चलाते हैं जिसके लिए उस Cryptocurrency का Owner ज्यादा पैसे देते हैं और Ads चलाते हैं जिससे ब्लॉग और वेबसाइट के Owner की ज्यादा कमाई होती है तो अगर High CPC Blog Niche की तलाश कर रहे हैं तो आप इस Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

Health And Fitness

आज के समय में लोग अपनी Health और Fitness का बहुत ज्यासा ध्यान देते हैं और इस niche पर बने ब्लॉग बहुत अच्छी कमाई करते हैं क्योंकि जब आप इस टॉपिक पर अपने ब्लॉग को बनाते हैं Health और Fitness के लिए बहुत से Product होते हैं जिसका आप Affiliate Link Add करके भी पैसे कमा सकते और इस Niche में ज्यादा CPC भी मिलता है 

जिससे इस टॉपिक के ब्लॉग और वेबसाइट पर High CPC Ads चलती है जिससे आप Ads और Affiliate Marketing दोनों से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

Real Estate 

Real Estate एक ऐसा टॉपिक है जिसमे जमीन और नए घरों को खरीदें व बेचने के लिए guide किया जाता है इस ब्लॉग Niche में भी High CPC Ads चलती है क्योंकि बहुत से ब्यक्ति जमीन और घर खरीदने और बेचने का काम करते हैं जिसके लिए वो Ads भी चलाते हैं और इस प्रकार के Ads चलने के लिए ज्यादा पैसे दिया जाता है 

जिससे इस टॉपिक पर बनायें ब्लॉग के Owner बहुत ज्यादा कमाई करते हैं अगर आपको भी इसमें रूचि है तो आप इस प्रकार के ब्लॉग बनाकर का घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और साथ Dealing करके भी कमाई कर सकते हैं। 

Digital Marketing

जब से डिजिटल मार्केटिंग की शुरुवात हुई है तब से लोग ऑनलाइन लाखों रुपये कमा रहे हैं Digital Marketing में कई तरह के काम होते हैं जिसको आप घर बैठे ही Online कर सकते हैं अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी है तो आप इस टॉपिक पर अपने ब्लॉग से ज्यादा कमाई कर सकते हैं क्योंकि Digital Marketing की Field में जब कोई चीच आती है 

तो उसको प्रमोट करने के लिए लोग Ads चलते हैं जिसके लिए वो लोग ज्यादा पैसे देते हैं जिससे इस प्रकार के ब्लॉग या वेबसाइट पर High CPC Ads चलती है जिससे उस ब्लॉग या वेबसाइट के Owner अच्छी कमाई करते हैं अगर आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं आपको नयी नयी चीजों को सीखने का मौका मिलता है। 

Online Learning

Online Learning भी एक बहुत ही अच्छी High CPC Niche है आज के समय में बहुत से लोग Online घर पर पढ़ रहे हैं और Certificate भी ले रहे हैं तो ऐसे आप Online Learning Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिसमे आपको Online Course करने के लिए Guide करना है और जो कोई ब्यक्ति कोई Course करना चाहता है 

तो उसको अच्छा Online Course बताना है ताकि कम पैसे में लोग अच्छा Course पा सकते हैं और आज के समय में बहुत से Online Course बना रहे हैं जिसके बेचने के लिए वो लोग Ads चलाते हैं जिसके लिए वो ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करते हैं जिससे इस टॉपिक पर High CPC मिलता है और इस प्रकार से ब्लॉग और वेबसाइट ज्यादा कमाई करते हैं। 

Personal Finance 

आज के समय में लोग कमाने के साथ साथ इन्वेस्ट भी कर रहे हैं तो इसलिए आप चाहे तो Personal Finance पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और कोई भी व्यक्ति बचत कैसे करें और किस जगह पर पैसे इन्वेस्ट करें जिससे उसको ज्यादा Return मिले इस टॉपिक पर बनाने ब्लॉग या वेबसाइट पर High CPC Ads चलती है जिससे ब्लॉगर की अच्छी कमाई होती है 

क्योंकि बहुत सी कंपनी सोचती है की लोग मेरी कंपनी में इन्वेस्ट करें जिससे मेरी कंपनी आगे बढे जिसके लिए लोग Ads का ज्यादा पैसा देते हैं इस लिए आपको इस टॉपिक के बारे में जानकारी हो तो इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

Online Banking 

Online Banking भी एक बहुत अच्छा टॉपिक है जिसमे अनेकों प्रकार की बैंक महँगी Ads Run कराती है जिससे इस टॉपिक पर बने ब्लॉग या वेबसाइट पर High CPC Ads चलती है और जिससे उस ब्लॉग और वेबसाइट के owner ज्यादा कमाई करते हैं और इस टॉपिक पर जो वेबसाइट ज्यादा पॉपुलर होती है वो बहुत से Company Ads चलने के लिए उनको डायरेक्ट Contact करती हैं 

जिससे उस ads का पूरा पैसा वेबसाइट के Owner को ही मिलता है जिससे और भी ज्यादा कमाई होती है तो इसलिए अगर आप भी चाहे तो Online Banking या Netbanking टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

Automobiles 

आज के समय में हमेश नयी नयी गाड़ियां लांच हो रही हैं जिसको Promote करने के लिए कंपनी बहुत ज्यादा पैसे Invest करती है जिसके कारन इस टॉपिक पर बने ब्लॉग और वेबसाइट पर High CPC Ads चलती है जिसके कारण इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाने से ज्यादा कमाई होती है तो अगर आप इस टॉपिक अपना ब्लॉग बनाना चाहे तो बना सकते हैं

अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं जिसमे आपको नयी नयी गाड़ियों के बारे में आर्टिकल लिखना है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है। 

Make Money Online

Make Money Online भी ज्यादा पैसा कमाने वाला टॉपिक है अगर आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो बहुत जल्दी आपको Google Adsense का Aproval भी मिल जायेगा और High CPC Ads भी चलेंगी जिससे आप अपने ब्लॉग से कम ट्रेफिक पर ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Online पैसे कमाने के लिए बहुत प्लेटफॉर्म हैं 

जिसका वो लोग Ads चलाते हैं और अगर आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आप कई तरीकों से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। 

Blogging 

Blogging करके आज समय में लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं जिसको देखकर बहुत लोग Blogging करने की सोच रहे हैं लेकिन Blogging करने के लिए बहुत सी Skills की जरूरत होती है जो की नए Bloggers को नहीं आती है जिसके कारण वो Blogging में सफल नहीं हो पाते हैं तो आप चाहे तो इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं 

जिसमे Blogging करने के लिए नए ब्लॉगर को अच्छे से गाइड कर सकते हैं जब आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाएंगे तो आपके ब्लॉग ज्यादा महंगी Ads चलेंगी जिससे आप अपने उस ब्लॉग से अच्छी कमाई कर पायेंगे। 

Web Hosting

Web Hosting बहुत अच्छा ब्लॉग टॉपिक अगर आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आप Ads और Affiliate Marketing दोनों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जीतनी भी होस्टिंग कंपनी हैं सभी लोग Affiliate Program का ऑप्शन देती हैं जिससे अगर आप चाहें तो इनका लिंक अपने ब्लॉग में Add कर सकते हैं 

और जब आपके लिंक से होस्टिंग को खरीदता है तो आपको Commission मिलता हैं सभी प्रकार High CPC Ads भी चलती हैं जिससे इस टॉपिक पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

Web Development

जिस प्रकार से इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट बन रही हैं उसी प्रकार से लोग web development के बारे में भी सीखना चाहते हैं तो अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं क्योंकि इस टॉपिक पर भी High CPC Ads चलती है जिससे इस ब्लॉग से कमाई भी ज्यादा होती है। 

FAQ:(किस ब्लॉग में Niche में ज्यादा पैसा मिलता है?)

किस तरह का ब्लॉग ज्यादा पैसा कमाते हैं?

Insurance और Finance टॉपिक पर बने ब्लॉग या वेबसाइट बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं और इसके बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

भारत में ब्लॉगिंग से कोई कितना कमा सकता है?

वो आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि कुछ ऐसे भी ब्लॉगर हैं जो लाखों रुपये कमा रहे हैं और कुछ ऐसे भी ब्लॉगर हैं जो केवल 10000 से 15000 ही काम रहे हैं तो जितना से मेहनत करेंगे उस अच्छा पैसा आप कमा पायेंगे। 

निष्कर्ष:(किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है?)

मैं आपको इस पोस्ट में जितने भी टॉपिक के बारे में बताया हूँ उन सभी टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाकर पैसे तो कमा सकते हैं लेकिन High CPC होने कारण इन सभी टॉपिक पर Competiton भी बहुत ज्यादा है तो इसलिए आप इन्ही टॉपिक पर Micro Niche ब्लॉग बनायें जिससे आप बहुत आसानी से रैंक कर सकते हैं तो अब किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है इसके बारे में पता तो चल ही गया होगा 

अगर आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताएं और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment