Keyword Research के बाद क्या करें?-2024 (Complete Guide)

दोस्तों क्या आप भी ब्लॉगर हैं तो अपने Keyword Research का नाम जरूर सुना होगा जो अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर कंटेंट लिखने के लिए कीवर्ड रिसर्च किया जाता है लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं उनको Keyword Research के बाद क्या करें इसके बारे में पता नहीं होता है अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम से पूरा विस्तार से जान पाएंगे 

Keyword Research के बाद क्या करें

इस पोस्ट में मैं कीवर्ड रिसर्च के बाद क्या करते हैं इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Keyword Research क्या होता है?

Keyword Research एक Technique होती है जिसमे ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Content लिखने के लिए Topic Find करता है तो उसे Keyword Research कहते हैं Keyword Research करने से हमको अपने ब्लॉग के Niche से रिलेटेड Keyword मिलते हैं जिसको Analysis करते हैं जिसके बाद हमको उस Keyword का Search Valume और Competiton पता चलता है 

उससे हम अनुमान लगते हैं की इस Keyword पर हमारा ब्लॉग या वेबसाइट रैंक कर सकता है या नहीं फिर उसके बाद हम उस Keyword को अपने Content में टारगेट करते हैं अब तो आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे में पता चल गया होगा चलिए अब कीवर्ड रिसर्च के बाद क्या करें इसके बारे में जानते हैं। 

Keyword Research के बाद क्या करें?

निचे मैं आपको कुछ Steps बताया हूँ जिसको आप Keyword Research के बाद कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को टॉप रैंक करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और अपने ब्लॉग को पॉपुलर बना सकते हैं.. 

Audiance को समझें 

Keyword Research के बाद सबसे पहले आप उस Keyword को सर्च करने वाली Audiance को समझें उसमे आप Audiance का Gender,Age,आदि को समझें क्योंकि जब आप अपनी Audiance को अच्छे तरीके से समझेंगे उसके बाद ही अच्छा कंटेंट लिख पायेंगे क्योंकि व्यक्ति के आयु के अनुसार उसकी समझने का तरीका भी अलग होता है 

ऐसे में जब आप Audiance के बारे में अच्छी तरह से समझ जायेंगे फिर उसके बाद आप अपने कंटेंट को बेहतर बना पायेंगे और आपका कंटेंट SERP(Search Engien Resulte Page) में टॉप रैंक करेगा तो इसलिए कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आप Audiance को समझें

Target Keyword की Audiance के बारे में सभी प्रकार की जानकारी के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत से टूल मिल जाते हैं जिसमे से आप किसी भी टूल का इस्तेमाल करके अपनी Audiance के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

Intent को समझें 

अब इसके बाद आप अपनी Audiance के Intent को समझें मतलब अगर कोई व्यक्ति उस कीवर्ड को गूगल में सर्च कर रहा है तो किस लिए सर्च कर रहा है अब उसके बारे में समझें क्योंकि जब उस Keyword के Intent को समझ जायेंगे तो उनकी Problem के बारे में आपको पता चलेगा तभी आप उस Problem का Solution अपने कंटेंट के माध्यम से दे पाएंगे

जैसे मान लीजिये अपने (SEO क्या है) एक Keyword Research किया जो तो इस कीवर्ड को जो यूजर सर्च करेगा उसको SEO के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है वो इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहता है इसलिए इस कीवर्ड को सर्च कर रहा है तो जब इस Keyword पर Content लिखेंगे तो आपको अपने कंटेंट में SEO से रिलेटेड सभी जानकारी को देना पड़ेगा 

ताकि जब वो यूजर आपके कंटेंट को पढ़ें तो फिर उसके बाद उसको कोई और पोस्ट पढ़ने की जरूरत ही न हो इस प्रकार जब आप Keyword के Intent को समझ जायेंगे तो इसके अनुसार आप अच्छा कंटेंट लिख पायेंगे और उसे टॉप पर रैंक करा पायेंगे। 

कीवर्ड से Related Keyword Research करें 

अब Keyword Intent को समझने के बाद आप उस Keyword Related कीवर्ड को Find करें जब आपको उससे रिलेटेड कीवर्ड के बारे में पता चलेगा तो उसको अपने कंटेंट में Include करके High Quality Content Create कर पायेंगे जिससे यूजर को उस टॉपिक से Related और भी जानकारी मिलेगी 

जैसा की अपने “SEO क्या है” इस कीवर्ड को रिसर्च किया है तो उससे Related रिलेटेड कीवर्ड निचे कुछ इस प्रकार हैं.. 

( SEO कितने प्रकार के होते हैं ,SEO कैसे करते हैं,SEO क्यों जरूरी होता है ) जब इस प्रकार से अपने कीवर्ड से रिलेटेड Keyword Research करके उसके बारे में अपने कंटेंट में लिखते हैं तो आपके Content की Quality Improve होती है और वो कंटेंट टॉप पर रैंक करता है और यूजर को भी आपका कंटेंट पढ़ने में मजा आता है 

और यूजर आपके कंटेंट को पूरा पढ़ता है जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट का Bouns Rate कम होता है जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट सर्च में टॉप पर रैंक करते हैं और जब आप इस प्रकार से अपने कंटेंट को लिखेंगे तो वो कंटेंट गूगल में Fast Index होगा। 

High Quality Content लिखें 

अब इसके बाद आप High Quality Content लिखें जो SERP(Search Engien Result Page) में टॉप पर रैंक करे अपने कंटेंट को लिखते समय आप आसान भाषा का उपयोग करें जिससे जब कोई यूजर आपके कंटेंट को पढ़े तो बहुत आसानी से उसको समझ जायें क्योंकि जब यूजर आपको कंटेंट में लिखी गयी जानकारी समझ आयेगी 

तभी वो यूजर आपके कंटेंट को पूरा पड़ेगा अगर आप आसान भाषा एक उपयोग नहीं करेंगे तो यूजर को आपका कंटेंट समझ ही नहीं आयेगा तो यूजर आपके कंटेंट को छोड़कर दूसरे कंटेंट कंटेंट को पढ़ने लगेगा जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking Down हो सकती है 

तो इसलिए आप अपने कंटेंट में ऐसे Words का इस्तेमाल करें जिसे हर कोई आसानी से पढ़ सके और समझ सके जब यूजर को आपका कंटेंट अच्छा लगेगा तो यूजर हमेशा आपके ब्लॉग को ही पढ़ेंगे जिससे आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ेगी। 

SEO(Search Engien Optimization) करें 

कंटेंट लिखने के बाद आप अपने कंटेंट का SEO करें क्योंकि आप चाहे जितना अच्छा कंटेंट लिख लें लेकिन जब तक आप उसका SEO(Search Engien Optimization) नहीं करेंगे तब तक गूगल आपके कंटेंट को समझ नहीं पायेगा और Index भी नहीं करेगा और जब तक आपका कंटेंट गूगल में Index नहीं करेगा तब तक आपका कंटेंट सर्च में रैंक भी नहीं करेगा 

तो इसलिए आप कंटेंट को SEO Friendly बनायें आपके कंटेंट को SEO Friendly बनाने के लिए मैं निचे कुछ Steps को बताया हूँ जिसे फॉलो करके आप अपने कंटेंट को SEO Friendly बना सकते हैं… 

  • अपने कंटेंट के First और Last Paragraph में Focus Keyword का इस्तेमाल करें 
  • Heading और Subheading में Focus Keyword का इस्तेमाल करें 
  • Alt Tag में Focus Keyword को डालें 
  • यूआरएल में Focus Keyword का इस्तेमाल करें 
  • Meta Description में Keyword को Add करें 

Note- आपको अपने कंटेंट में Focus Keyword का इस्तेमाल Naturaly करना है ऐसा न लगे की आप Keyword को Stup कर रहे हैं नहीं तो आपका कंटेंट रैंक नहीं करेगा। 

Related Images का इस्तेमाल करें

अब आप उस टॉपिक से Related Images का इस्तेमाल करें क्योंकि कुछ ऐसे भी टॉपिक होते हैं जिसको Images के माध्यम से बहुत आसानी से लोग समझ जाते हैं तो इसलिए आप अपनी Audiance को बेहतर समझने के लिए उस टॉपिक से Related Image का इस्तेमाल करें 

जब आप अपने कंटेंट में Image का इस्तेमाल करते हैं तो आपके कंटेंट का SEO Score बढ़ जाता है जिससे वो कंटेंट बहुत आसानी से सर्च में रैंक कर जाता है वैसे तो इमेज का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं होता है लेकिन जहाँ Image की जरूरत पड़े वहां आप इमेज का इस्तेमाल जरूर करें।  

Related Videos का इस्तेमाल करें 

तो टॉपिक से Related आप वीडियो का इस्तेमाल करें क्योंकि लोग आर्टिकल की तुलना में Videos के माध्यम से बहुत आसानी से समझ जाते हैं तो ऐसे में अगर आप अपने कंटेंट में वीडियो का इस्तेमाल करते हैं तो जिस भी यूजर को समझ नहीं आएगा वो वीडियो के माध्यम से बहुत आसानी से समझ जायेगा और जब कोई यूजर आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर वीडियो को देखता है 

तो वो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर टाइम देता है जिससे आपके ब्लॉग का Bouns Rate कम होता है और आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है तो इसलिए आप अपने कंटेंट में वीडियो का इस्तेमाल जरूर करें। 

Content को Publish करें 

इतना कुछ कर लेने के बाद अब आप अपने कंटेंट को Publish करें जब आप मेरे द्वारा बताये गए Keyword Research Ke Baad Kya Karen इस Steps को फॉलो करते हैं तो आपके कंटेंट को टॉप पर रैंक करने की संभावना ज्यादा होती है। 

Content को Promote करें 

अब आप अपने कंटेंट को Publsh करने के बाद उसको Promote करें जब आप अपने कंटेंट को Promote करते हैं तो गूगल को Notification जाता है जिससे गूगल आपके कंटेंट की Ranking को Improve करता है कंटेंट को Promote करने के लिए आप उसको सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें और backlinks बनायें तो इस प्रकार से अपने कंटेंट को रैंक करा सकते हैं। 

FAQ:(Keyword Research के बाद क्या करें?)

कीवर्ड रिसर्च के बाद क्या करना चाहिए?

कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आप उससे रिलेटेड कीवर्ड को रिसर्च करें उसके इंटेंट को समझें फिर उसके बाद High Quality Content लिखे और उसको अपने ब्लॉग पर Publish करें इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस पोस्ट पूरा पढ़ें।

कीवर्ड क्या होता है?

जब कोई यूजर गूगल में किसी भी प्रकार की Quary को गूगल में सर्च करता है तो उसे कीवर्ड कहते हैं आसान भासा में कहे तो जब कोई यूजर गूगल में कुछ भी सर्च करता है तो उस सर्च किये वाक्य को कीवर्ड कहते हैं। 

निष्कर्ष:(Keyword Research के बाद क्या करें?)

इस पोस्ट में मैंने आपको Keyword Research के बाद क्या करें इसके बारे में पूरा Step By Step बताया हूँ अगर इसे फॉलो करते हैं तो एक Quality Content Create कर सकते हैं उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी अगर लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है  कुछ सुधर करना चाहिए तो कमेंट में जरूर बतायें 

और अगर आपको मेरी इस पोस्ट कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment